Ad

Tag: HaryanaNews

हरियाणा के दलित के जख्मों की संक्रमणता की परवाह किये बगैर नेताओं का आवागमन जारी

[फरीदाबाद,हरियाणा] सुनपेड गांव के दलित परिवार पर हुए अत्याचार पर सियासत इस हद तक गरमा गई है के नेताओं की भीड़ द्वारा पीड़ित के संक्रमणता के खतरे को भी नजर अंदाज किया जा रहा है|बीते दिन पूर्व मुख्य मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने समर्थकों के साथ दौरा किया तो आज सुबह लेफ्टिस्ट वृंदा करात ने यह ओपचारिकता निभाई जिसके पश्चात कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने भरी भरकम लश्कर के साथ पीड़ित के मकान में प्रवेश किया |गनीमत रही के दस लाख की सहायता राशि की घोषणा करने वाले मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपना प्रस्तावित दौरा फिलहाल स्थगित कर दिया|दबंगों के हमले में अपने दो बच्चों को खोने वाले एक दलित परिवार से मिलने यहां आए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर+भाजपा+राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर गरीबों को‘दबाने की राजनीति’’ करने के आरोप जम कर लगाये
गांधी ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री, राज्य के मुख्यमंत्री और पूरी भाजपा और संघ का यही रूख है। उनका रूख है कि यदि कोई कमजोर है तो उसे दबाया जा सकता है। आपने जो देखा है वह इसी रूख का परिणाम है।’इसके अलावा कांग्रेसी नेता ने एकत्र हुए ग्रामीणों और पीड़ितों के परिवार से मुलाकात की।
गौरतलब है के दबंगों ने कल तड़के एक दलित परिवार के घर में आग लगा दी थी जिससे दो बच्चों की जलने से मौत हो गई थी।महिला गंभीर रूप से घायल हैजिसका इलाज अस्पताल में हो रहा है जबकि घायल पुरुष को घर पर ही रखा गया है|यहाँ राजनीतिज्ञों का आवागमन जारी है |चिकित्सकों के अनुसार जलने वाले व्यक्ति को आइसोलेशन में रखा जाना चाहिए क्योंकि लोगों के सम्पर्क में आने से मरीज को संक्रमण का खतरा बना रहता है
मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने आज सुनपेड गांव का अपना दौरा रद्द कर दिया |इस बीच,एक अदालत ने चारों आरोपियों..बलवंत+धर्म सिंह+संजय +करतार को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है ।पीड़ितों के लिए दस लाख की सहायता राशि की घोषणा की जा चुकी है
फरीदाबाद के उपायुक्त अमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि सुनपेड के पीड़ित परिवार से मुलाकात के लिए आने वाले मुख्यमंत्री के निर्धारित दौरे को एक दिन के लिए टाल दिया गया है।
इस बीच, पुलिस ने लिंक हाईवे को खाली करवाने के लिए प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों पर मामूली लाठी चार्ज किया।
बच्चों के शवों को भी सड़क से हटा लिया गया। परिवार बच्चों का अंतिम संस्कार करने को राजी हो गया जिनकी मौत 20 अक्तूबर को आग लगने के कारण हुई थी।

अनिलविज ने गौवंश हत्या में सीधे दखल देते हुए”गाय”को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग उठाई

[चंडीगढ़]अनिलविज ने गौवंश हत्या में सीधे दखल देते हुए”गाय”को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग उठाई पहले छापामारी और अब अपने तीखे बयानों से लगातार चर्चा का विषय बने हुए अनिल विज ने आज गौमाता को राष्ट्रीय पशु घोषित किये जाने की मांग कर दी है|हरियाणा के हेल्थ मिनिस्टर अनिलविज ने इस विषय में ट्वीट करके गौवंश हत्या विवाद में सीधा दखल दे दिया है|
इस ज्वलंत विवाद में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए अम्बाला से इस दबंग विधायक अनिल विज ने ट्वीट किया है के “रॉयल बंगाल टाइगर के स्थान पर गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाना चाहिए” इससे पूर्व श्री विज ने डेंगू त्रासदी को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता सुरजेवाला को सीधे सीधे चुनौती दे डाली थी

हरियाणा के सरकारी अस्पतालों के उद्धार के लिए दानवीरों से स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की अपील

[चंडीगढ़]हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सा व्यवस्था में सुधार के लिए दानवीरों से दान की गुहार लगाईं है|गौरतलब हे के हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज द्वारा लगातार छापे मारने के पश्चात भी सरकारी अस्पतालों की दशा में कोई विशेष सुधर नही हुआ है|हरियाणा के सभी २१ जिलों में स्थित सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त चिकित्सा व्यवस्था का सर्वथा अभाव है ,जिसकी आये दिन आलोचना भी होती रहती है|सरकारी अस्पतालों में पूर्ण आईसीयूं तक नही हैं| चिकित्सकों का भी अभाव भी आलोचना का सबब बना हुआ है|सम्भवत इसीलिए स्वास्थ्य मंत्री ने दानवीरों से यह अपील की है |सोशल साइट ट्विटर पर अनिल विज ने ट्वीट करते हुए लिखा है
“जरूरत है ऐसे 21 दानवीरों की जों हरियाणा के प्रत्येक जिले में एक सरकारी हस्पताल में सुविधाओं से पूर्ण ICU बनवादें ऐसा CSR के तहत भी कर सकतेहै”

H M Anil Vij Continues Complete Ban on Sale of Tobacco Products In Haryana

[Haryana,Chandigarh] Health Minister Anil Vij Continues Complete Ban on Sale of Tobacco Products In Haryana
Health Minister Of Haryana Anil Vij today said that the manufacturing, storage, distribution and sale of tobacco products including gutka, pan masala,flavored or scented tobacco and kharra would continue to be completely banned in the state.
Vij said that the step has been taken keeping in view of health of the people. He further said that other products containing tobacco which are available in market are also included in it.
The Food and Drugs Administration (FDA) has issued a notification in this regard, under which, sale and purchase of tobacco products have been prohibited for one year from September 3, 2015 in the interest of public health, he said,
He said that it also includes mix of other ingredients such as heavy metals, anticaking agents except to the extent of specifically permitted as ingredients, silver leaf,binders, flavours, scents, fragrances, prohibited chemicals or any one of these ingredients.
“Nicotine has been added in the list of 19 types of poisons notified under Haryana Poison Possession and Sales Rules, 1966. After addition of nicotine poison in the list, their number has increased to 20. Now those selling Nicotine would have to follow the same rules which were applicable on those indulged in possession and sales of already notified poisons.
Nicotine means Nicotine in extracted form; Nicotine in any form as an additive and/or its derivatives,” he said,
Vij said that Acetic acid, Acetic Anhydride, Sulphuric Acid, Hydrochloric Acid, Phosphoric Acid, Hydrofluoric acid, Perchloric acid, Formic acid, Hydrocyanic acid, Nitric Acid, Oxylic Acid, perchloride of mercury, potassium hydroxide, sodium hydroxide, hydrogen peroxide, Formaldehyde, phenol and sodium hypochlorite were already in the list.

P M Connected [Politically Neglected]Faridabad With Delhi On Metro Train

modi in metro[Faridabad] P M Connected [Political Neglected]Faridabad With National Capital On Metro Train
P M Narendra Modi Today launched Delhi Metro’s Faridabad corridor
Prime Minister Modi today inaugurated the much-awaited Badarpur-Faridabad Metro that will connect the national capital with the satellite town and hoped that it would give impetus to economic growth in the region.
Modi, who himself took a train of the Metro’s Violet Line (Line 6) from Janpath station in Delhi to reach Bata Chowk station said the new section could help boost employment opportunities in this key industrial hub.
“Haryana has the biggest potential to attract tourists from Delhi,” he said, adding that people could use the Metro especially for weekend excursions which would provide livelihood opportunities for the youth here.
Modi also highlighted how the newly built section is using clean energy in the form of solar power to generate around 2 Megawatts (peak) to help run its operations.
He said “In the coming days, how clean and environment-friendly railway stations can be created….is the direction in which the Metro is running a sucessful campaign,”
He said that at a time when the entire world is worried about global warming, Delhi Metro is making its contribution to the green movement.PM Interacted With Young Commuters Also And a Craze Of Selfie Was Also Seen
Photo Caption
The Prime Minister, Shri Narendra Modi interacting with the co-passengers while travelling by the Delhi Metro to Faridabad on September 06, 2015.

PM Came Out Of Silent Mode ,Assuring Honor In OROP,Slammed Opposition

[Faridabad]PM Came Out Of Silent Mode And Attacking Opposition,Assured Honor In OROP
PM Narendra Modi Today slammed those trying to ‘mislead’ armed forces on OROP
Prime Minister Narendra Modi today slammed people trying to “mislead” the armed forces over the government’s OROP decision and made a veiled attack on Congress saying the party has no right to raise questions since it did nothing in 4 Decades
A day after the government announced implementation of one rank-one pension (OROP) which will have a recurring expense of around Rs 8,000 to Rs 10,000 crore, Modi said it was a “difficult” decision which could have ramifications which are yet to be ascertained.
PM said some people are trying to “mislead” the armed forces, particularly on the issue of premature retirement and the setting up of a commission as proposed in the decision.
“Jawans in the army have to retire after 15-17 years of service. A few people think they will not get OROP….they are misleading you by terming it as VRS (voluntary retirement scheme)….
“But if anybody gets OROP jawans will be the first….
Those injured, those who had to compulsarily leave they will get OROP. And the Prime Minister who loves the army cannot even think of depriving such people of OROP benefits,” he said at a rally
Noting that around 85 per cent of the army constituted of jawans, he said that those who have to compulsarily retire after 15-17 years will benefit the most from this decision.
“There is no need to be misled.”
Referring to the commission proposed to be set up, he again said that the armed forces should not be misled on the issue also as this is not any pay commission.
“This commission is there to address any shortcomings, if any, to see if any small changes are needed,” he said, adding the commission is proposed to be set-up as the issue is complex.
“Even those who proposed Rs 500 crore for OROP could not understand the issue,” he said in an apprent reference to the previous government.
In an apparent attack on Congress, he said, “Those who did nothing for 40-42 years, do they have any right to ask questions? They only misled you and committed sins. They want to score political points….Oneupmanship will not help the nation,” he said.
“There’s a new fashion that when the government takes a good decision it is questioned by those who do not want development,” defence forces

Californian VVDN’s Top Brass[To WidenTechnology] Met Haryana Industries Minister

[Chandigarh] Californian Company VVDN’s CEO[To Widen Their Technology] Met Haryana Minister
A delegation of California-based company called on Haryana Industries Minister Captain Abhimanyu,
The Industries Minister briefed the top brass of VVDN Technologies on the highlights of the new industrial policy implemented by the state government,
With a view to attracting more industries and investment, the state government has formulated industrial policy which would not only help in bringing large-scale investments but would also provide more employment opportunities,
Bhupender Saharan, President and CEO, VVDN Technologies, hailed the meeting and said that the company, located in San Jose, has its corporate office in Gurgaon.
“We are interested in investing in electronics and manufacturing sector in Haryana,” Saharan was quoted in the release as saying.
The meeting was attended by Devender Singh, Principal Secretary, Industry, and members of delegation of VVDN Technologies, including Vikas Chaudhary, Vivek Bansal, Puneet Aggarwal and other members of the board of directors.

संतोष यादव बने हरियाणा असेंबली के डिप्टी स्पीकर

[चंडीगढ़]संतोष यादव बने हरियाणा असेंबली के डिप्टी स्पीकर
भाजपा विधायक संतोष यादव को हरियाणा असेंबली का डिप्टी स्पीकर चुना गया |श्री यादव महेंद्र गढ़ के अटेली को रिप्रेजेंट करते हैं
मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा प्रस्तावित श्री यादव के नाम को पार्लियामेंट्री अफेयर्स मिनिस्टर राम बिलास शर्मा ने सेकंड किया

खट्टर सरकार ने हरियाणवी बहनों को रक्षाबंधन के त्यौहार पर २१ महिला पोलिस थानों का उपहार दिया

[चंडीगढ़] खट्टर सरकार ने हरियाणवी बहनों को रक्षाबंधन के त्यौहार पर २१ महिला पोलिस थानों का उपहार दिया |
पंचकुला में स्वयं सीएम मनोहर लाल खट्टर ने महिला थाने का उदघाटन किया और सलामी ली |इस अवसर पर अपने सम्बोधन में सीएम खट्टर ने भाई बहन के पवित्र रिश्ते के महत्व को भी रेखांकित किया जिसके समर्थन में उन्होंने भारतीय संस्कृति+स्वामी विवेकानंद का शिकागो भाषण और गुजरात समाज का उदहारण भी दिया |उन्होंने बताया कि भारतीय संस्कृति में नारी को पूज्य कहा गया है+स्वामी विवेकानंद ने १२० साल पहले शिकागों में अपने भाषण में भाई बहन से सम्बोधित करके अमेरिकियों का दिल जीत लिया था|गुजरात में भी नाम से पहले भाई और बहन लगाया जाता है|सी एम ने महिलाओं को आश्वस्त करते हुए बताया कि अब मनचले मजनूओं की खेर नही |इन्हें पकड़ कर थाने लाया जाएगा और इनकी पिटाई तो होगी और बहुत कुछ भी होगा | उन्होंने विपक्ष के आरोपों को निराधार बताते हुए बताया कि ये थाने खाली नहीं रहेंगे |प्रत्येक थाने में आज से ही ३० महिलायें तैनात की जा रही हैजिनमे कांस्टेबिल+इंस्पेक्टर और उच्च अधिकारी भी होंगें| इसके साथ ही १००० महिला कांस्टेबिल भर्ती करने की भी उन्होंने घोषणा की
गौरतलब है कि हरियाणा में रक्षाबंधन से एक दिन पहले आज से सरकार ने सभी २१ जिलों में महिला पुलिस थानों की शुभारंभ किया है।
इन थानों में टेलीफोन की सुविधा+ महिला हैल्पलाइन 1091 की सुविधा भी रहेगी।

हरियाणा के सभी जिलों में खुलेंगे महिला पोलिस थाना:रक्षा बंधन से होगी शुरुआत

[चंडीगढ़,हरियाणा]हरियाणा के सभी जिलों में खुलेंगे महिला पोलिस थाना:रक्षा बंधन से शुरुआत
हरियाणा सरकार ने आज घोषणा की है कि वह प्रदेश के सभी 21 जिलों में एक-एक महिला थाना खोलेगी और इनकी शुरूआत शुक्रवार को ‘रक्षाबंधन’ की पूर्व संध्या पर की जाएगी।
इन थानों की स्थापना, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उनमें सुरक्षा तथा विश्वास की भावना जगाने के लक्ष्य से की जाएगी। ये शनिवार सुबह ‘रक्षाबंधन’ के दिन से काम करने लगेंगे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर स्वयं पंचकुला के मनसा देवी कॉम्प्लेक्स स्थित महिला पुलिस थाने का उद्घाटन करेंगे।
अन्य जिलों के महिला थानों का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्रियों+राज्य के कैनिबेट मंत्रियों+राज्य मंत्रियों और मुख्य संसदीय सचिवों द्वारा किया जाना है।
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, हरियाणा के पुलिस महानिदेशक वाई.पी.सिंघल ने कहा कि इन थानों के खुलने के बाद प्रदेश में महिलाएं एक नयी तरह की सुरक्षा प्रणाली तक पहुंच सकेंगी। ऐसी सुरक्षा प्रणाली जो उन्हें बिना डरे शिकायत करने और उनके खिलाफ हुए अपराधों की महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा संवेदनशील जांच के वातावरण का वादा करती है।
सिंघल ने कहा, ‘‘सभी 21 थानों में नियुक्त की जाने वाली महिला कर्मियों को पूर्ण प्रशिक्षण दिया गया है और उन्हें इस संबंध में सीआरपीसी के तहत अधिकारों के उपयोग की शक्ति दी गयी है।’’