Ad

Tag: LawAndOrderInUP

यूपी में होली के बाद भी स्मगल्ड शराब की आमद जारी:गाजियाबाद में १७० पेटी बरामद

[गाजियाबाद,यूपी]होली के बाद भी यूपी में स्मगल्ड शराब की आमद जारी है: गाजियाबाद में १७० पेटी बरामद
गाजियाबाद में तस्करी का तजा मामला सामने आया है जिसमे तस्करी की 170 पेटी शराब बरामद की गई है |
कविनगर पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा जांच के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार कर हरियाणा से तस्करी कर लायी गई 170 पेटी शराब बरामद की गई है। बरामद शराब महेंद्रा पिकअप वाहन में लादकर ले जाई जा रही थी।
थानाध्यक्ष ठाकुर अशोक सिसौदिया के अनुसार बीती रात आबकारी विभाग की सूचना पर पुलिस टीम व आबकारी विभाग की टीम ने आत्माराम स्टील तिराहे के पास एक वाहन को जांच के लिए रोक लिया। वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें 170 पेटी तस्करी की शराब बरामद हुई।
पुलिस ने रजापुर निवासी प्रमोद + अलीगढ़ निवासी राधेश्याम को गिरफ्तार किया है|

सर्राफों के आंदोलन की आड़ में पीएम के पोस्टरों पर कालिख पोतने वाले150के खिलाफ मुकदमा दर्ज

effigies of FM[मेरठ,यूपी] सर्राफों के आंदोलन की आड़ में प्रधानमंत्री+वित्त मंत्री के पोस्टरों पर कालिख पोतने वाले 150 व्यापारियों पर मुकदमा दर्ज
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली के पोस्टरों पर कथित तौर पर कालिख पोतने और अंडे फेंकने के मामले में मेरठ जिले की थाना सदर पुलिस ने करीब डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
इन लोगों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
23 मार्च को होली के दिन मेरठ व्यापार मंडल + कुछ सर्राफा कारोबारियों ने उग्र प्रदर्शन किया था।
इस दौरान मेरठ के कनत प्लेस कहे जाने वाले बेगमपुल पर प्रदर्शनकारियों ने ट्रैफिक जाम करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी + वित्त मंत्री अरुण जेटली के पोस्टरों पर कथित तौर पर कालिख पोती +अंडे फेंके और इनके प्रति अभद्रभाषा का प्रयोग करते हुए इनके पुतले जलाए गए थे।
व्यापारी नेता राजकुमार भारद्वाज तथा सर्वेश कुमार सर्राफ समेत पांच लोगों को नामजद कर शेष करीब 145 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।बताया जा रहा है के कांग्रेस समर्थक कुछ व्यापारियों ने भी उग्र प्रदर्शन में भाग लिया था | इसीलिए
कांग्रेस ने कहा है कि अगर व्यापारियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस नहीं लिये गये तो पार्टी विरोध प्रदर्शन करेगी।

स्मगल्ड शराब के २७० कार्टून्स के साथ २ तस्कर भी पकड़े

[मुज़फ्फरनगर,यूपी] स्मगल्ड शराब के २७० कार्टून्स के साथ शामली में २ तस्कर भी पकड़े |शामली के बिडोली [Bidoli] चेक पोस्ट पर हरियाणा से तस्करी करके लाइ जा रही शराब के २७० कार्टून्स पकड़े गए हैं जिसके साथ दो स्मगलर्स भी हिरासत में लिए गए हैं जिनकी पहचान अरुण कुमार+पंजाब के प्रिंस
के रूप में की गई है |इस शराब की खेप को हरियाणा से एक ट्रक में लाया जा रहा था
फाइल फोटो

Samajvadi Govt Makes RKS Rathore , DIG of Lucknow

[Lucknow,UP]Samajvadi Govt Makes RKS Rathore ,New DIG of Lucknow
Samajvadi Govt Transferd 8 Senior IPS Officers In UP
The Uttar Pradesh government today transferred eight senior IPS officers,
including police chiefs in two districts, and posted a new DIG in Lucknow.
DIG, PAC (Provincial Armed Constabulary) Lucknow RKS Rathore will be the new DIG of Lucknow Range,
The government also transferred SP, Hardoi Anis Ahmed Ansari to 34th PAC Battalion, Varanasi and posted Umesh Kumar Singh who was attached to the DGP office in Lucknow in his place in Hardoi.
SP, Hapur, Yogesh Singh has been shifted to 47th Battalion PAC, Ghaziabad, from where Alankrata Singh comes to Hapur, SP, CB-CID, Lucknow, Pankaj Kumar comes to PTS, Unnao in place of Harish Kumar who has been attached to the DGP office in Lucknow.
The government also posted former DIG, Lucknow, DK Chaudhary to PAC headquarters Lucknow. Chaudhary was removed from Lucknow after he was caught on camera slapping an old street vendor.

२५ लाख की स्मगल्ड शराब तो की जब्त मगर हमेशा की तरह तस्कर हुआ फरार

[मुजफ्फरनगर,यूपी ]तस्करी की शराब तो की जब्त मगर हमेशा की तरह तस्कर हुआ फरार|
मुजफ्फर नगर पुलिस ने तस्करी की जा रही शराब के 530 डिब्बों को शामली जिले से जब्त किया है। इसकी कीमत 25 लाख रूपए है।
हरियाणा की ओर से शराब तस्करी दिनों दिन बढ़ती जा रही है|एक आध केस में पोलिस को सफलता मिल जाती है मगर तस्कर के भाग जाने से यह सफलता भी अधूरी रह जाती है
ट्रक जिसमें तस्करी की जा रही शराब थी उसे तितोली नाके पर रोका गया था । इसके बाद पुलिस ने वाहन की तलाशी ली और शराब के 530 डिब्बों को जब्त किया ।
स्थनीय पोलिस के अनुसार ट्रक का चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया था

नेस्ले की मैगी नूडल्स के नमूने बाराबंकी में फिर हुए फेल

[बाराबंकी,यूपी]नेस्ले की मैगी नूडल्स के नमूने बाराबंकी में फिर हुए फेल|५ फरवरी को भरे गए नमूनो की रिपोर्ट २६ फरवरी को जारी की गई है |
अपनी गुणवत्ता को लेकर पूर्व में सवालों से घिरी रही नेस्ले मैगी ताजा जांच में एक बार फिर नाकाम हो गयी है।
खाद्य +औषधि प्रशासन ने जिले में एक अभियान के तहत गत पांच फरवरी को बाराबंकी के सफेदाबाद कस्बे में एक जनरल स्टोर से मैगी नूडल्स के नमूने लिये थे।
प्राप्त जानकरी के अनुसार
मैगी मसाले की राख की मात्रा 1% के बजाय 1.85 % पायी गयी ।
इस मामले में पांच लाख रूपये तक का जुर्माना किया जा सकता है।
गौरतलब है कि पिछले साल बाराबंकी में ही लिये गये मैगी के नमूनों में स्वास्थ्य के प्रति हानिकारक तत्व पाये गये थे। उसके बाद नेस्ले के इस उत्पाद की बिक्री रोक दी गयी थी

जश्न फाइरिंग से त्रस्त यूपी में बेटी की शादी में पिता की मौत

[मैनपुरी,यूपी]जश्न फाइरिंग से त्रस्त यूपी में बेटी की शादी में पिता की मौत|
जश्न में की गई फाइरिंग से मैनपुरी में एक पुलिसकर्मी की मौत का समाचार है
उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के भोगांव क्षेत्र में अपनी बेटी की शादी की खुशी में चलाई गई गोली लगने से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बदायूं जिले में तैनात कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह [४५]की बेटी की कल शादी थी। इसी दौरान किसी ने खुशी में गोली चला दी जो सिंह को जा लगी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।
समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

UnionMinister Katheria Accuses BSP Supremo Mayawati of Exploiting Dalit Votes

[Agra,UP] UnionMinister Katheria Accuses BSP Supremo Mayawati of Exploiting Dalit Votes
Union Minister Ramshankar Katheria .Speaking to reporters accused the former Uttar Pradesh chief minister of “exploiting” Dalits and “using the community for her personal gains.”
He said “The social consciousness awakened by Kanshi Ram and Dr Bhim Rao Ambedkar has been finished by Mayawati. She is nothing but a merchant of Dalit votes,” Charging Katheria, is Union Minister of State for Human Resource Development
“She calls herself the messiah of Dalits. If that was so, why did she not go to mourn the demise of Arun Mahour (a Dalit VHP leader who was shot dead last week). But, when I went there to condole his death, she raised objections to my visit,” Katheria said.
The Union minister also hit out at Chief Minister Akhilesh Singh over the law and order situation in UP.
“The number of killings is on the rise in the state. If he (Yadav) is unable to control the law and order situation, he should resign,” Katheria said.

यूं पी में दो सम्प्रदायों के झगड़े में एक की मौत और चार घायल होने की खबर

[मुज़फ्फरनगर,यूपी] दो सम्प्रदायों के झगड़े में एक की मौत और चार घायल होने की खबर है| चितोड़[ Chitoda village] गावं में हुए इस झगड़े में हसन अब्बास[२५] की मृत्यु हो गई जबकि दोनों सम्प्रदायों के चार लोग घायल हो गए हैं |एस पी क्राइम राकेश जॉली के अनुसार झगड़े में तेजधार हथियारों के साथ लाठियां भी चलाई गई|८ लोगों के विरुद्ध जानसठ पोलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है|छेत्र में एक्स्ट्रा पोलिस फ़ोर्स तैनात कर दी गई है

यूपी में सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना करके जनोपयोगी योजनाओ मे भ्रष्टाचार :ट्रैप

[अलीगढ,यूपी ] सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना करके जनोपयोगी योजनाओ मे भ्रष्टाचार :ट्रैप सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की फ़ूड सिक्योरिटी संबंधी प्रोग्राम की १६ साल बाद भी अवहेलना का आरोप लगाते हुए यूपी में नौकरशाही पर निरंकुश की मांग की गई है| आर टी आई एक्टिविस्ट्स की संस्था ट्रैप के सरंक्षक बिमल कुमार खेमानी ने रजिस्ट्रार ,सर्वोच्च न्यायालय ,नई दिल्ली को लिखे पत्र में यह आरोप लगाये हैं |जनोपयोगी योजनाओ मे जम कर धांधली तथा भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है|
श्री खेमानी ने आरोप लगाया है के सुप्रीम कोर्ट के रीट पिटीशन 196/2001 दिनांक 8 मई 2002 आदेश के परिपेक्ष्य मे हमने सूचना कानून के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के न्याय विभाग से निम्न सूचना दिनांक 30-09-2013 को मांगी
१]सर्वोच्च न्यायालय के उपरोक्त आदेश के परिपेक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा PDS, MDM, ICDS के सामाजिक ऑडिट हेतु जारी किये गए शासनादेश एवं नियामावली की सत्यापित प्रतिलिपि प्रदान करे
२]उपरोक्त आदेश के परिपेक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में दाखिल की गई compliance report की सत्यापित प्रतिलिपि प्रदान करे
३] सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में अलीगढ जिले में की गई PDS, MDM, ICDS की सामाजिक आडिट रिपोर्ट सन २००३ से २०१२ की सत्यापित प्रतिलिपि प्रदान करे
श्री खेमानी ने बताया के उनके आवेदन के पश्चात काफी हिल हवाली करते हुवे , माननीय राज्य सूचना आयोग के आदेश के उपरांत सूचना उत्तर प्रदेश शासन के खाद्य एवम रसद अनुभाग -6 के पत्रांक संख्या सु अ 21/29-6-2016-31 सु अ /14(2) दिनांक 21 जनवरी 2016 के माध्यम से प्राप्त हुई
जिसके अनुसार उत्तरप्रदेश सरकार ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के क्रम मे एक प्रारूप “ उत्तर प्रदेश खाद्य सुरक्षा नियमावली 2015 “ बनाकर असाधारण सरकारी गज़ट मे प्रकाशित करवाई है
खेमानी ने आरोप लगाया के इस नियमावली को पारित करते हुवे अंतिम रूप देने की कोई भी कार्यवाही नहीं की गई
माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 8 मई 2002 के अनुपालन मे नियमावली बनाने का काम 14 वर्षो तक भी पूर्ण नहीं हो पाया है , अतः PDS, MDM, ICDS के सामाजिक ऑडिट करवाने का कही प्रश्न ही पैदा नहीं होता , और आज भी प्रदेश की नौकर शाही , उनको संविधान द्वारा प्रदत्त सुरक्षा कवच का सहारा लेते हुवे, इन जनोपयोगी योजनाओ मे जम कर धांधली तथा भ्रष्टाचार करने मे लिप्त है ।
रजिस्ट्रार से हस्तक्षेप की मांग करते हुए खेमानी ने कहा
हमारा संगठन TRAP विशुद्ध रूप से गैर राजनैतिक , सेवा निवृत्त जागरूक नागरिकों को गैर पंजीकृत संगठन है जो कि स्वयं के आर्थिक अंशदान से संचालित है , अतः उक्त मामले मे अवमानना कि कोई कार्यवाही करने मे असमर्थ है हम आपसे अनुरोध करते है कि हमारे इसी पत्र को आधार बनाकर उत्तरप्रदेश सरकार के विरुद्ध अपेक्षित न्यायिक प्रक्रिया करने कि कृपा करे , जिससे इस बेलगाम नौकरशाही पर कुछ तो अंकुश लग सके एवम जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारियो का सही से निर्वहन कर सके ।
धन्यवाद सहित ,भवदीय ,