Ad

Tag: PMO

दिल्ली के सियासतदांओं में बाढ़ पीड़ित कश्मीरियों के लिए हमदर्दी जगी

दिल्ली में सियासी दल विशेष रूप से भाजपा और “आप “में दूसरे से आगे निकलने की होड़ मची हुई है| भ्र्ष्टाचार+लोकपाल+हॉर्स ट्रेडिंग आदि को लेकर एक दूसरे पर आरोपों के बाण चलाये जा रहे हैं|इस आपाधापी मेंएक बात अच्छी हो रही है कि राष्ट्रीय आपदा घोषित किये जाने के पश्चात राहत कार्यों में भी दोनों दलों में होड़ लग गई है आप पार्टी के सभी विधायकों ने ५.४० करोड़ रुपये कश्मीर राहत के लिए देने की घोषणा की है जबकि भाजपा के विधायक+स्थानीय निकायों के सदस्यों ने एक माह का वेतन डोनेट करने की घोषणा की है |
अब चूंकि ये सियासी दल हैं इसीलिए इनके प्रत्येक कार्य में सियासत देखि जाती है जोकि देखी भी जानी चाहिए |सो पहले बढे दल सत्ता रूड भाजपा की बात कर ली जाये |अभीतक भाजपा के दिल्ली के ही विधायकों ने दरियादिली से यह सहानुभूति दिखाई हैलेकिन आश्चर्जनक रूप से इस की सूचना पार्टी की वेबसाइट पर लोड नहीं की गई है |इसे समाचार एजेंसी के माध्यम से प्रकाशित करवाया गया है| भाजपा के वर्तमान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी इलेक्ट्रॉनिक्स माध्यमो के साथ सोशल मीडिया के भी बढे हिमायती हैं|इसीलिए मंत्रालयों द्वारा अपनी वेबसाइट/पोर्टल बनाये जा रहे हैं लेकिन इनकी अपनी राष्ट्रीय पार्टी की वेबसाइट अपडेट करनेपर प्रश्न चिन्ह लग रहा है इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी भावुक अपील में सभी भारतीयों से जम्मू-कश्मीर में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में खुले दिल से दान करने को कहा है|जिसे प्रिंट मीडिया में भी विज्ञापन के रूप में प्रकाशित किया जा रहा है इसके उत्तर में काम से काम भाजपा के नेताओं को तो आगे आना ही है|इसीलिए दिल्ली के प्रतिनिधियों ने एक माह का वेतन देने की स्वाभाविक घोषणा की है ।अब सवाल यह उठता है कि जो विधायक सांसद बन गए और मंत्री बन गए उनके कॉन्ट्रिब्यूशन का कहीं उल्लेख नहीं है |
अब बात ज़रा आम आदमी पार्टी [आप]की भी कर ली जाये|इस पार्टी के सभी २७ विधायकों ने प्रति विधायक २० लाख रुपये देने की घोषणा की हैलेकिन यह दरियादिली दिल्ली के विधायक विकास फण्ड से दिया जाना है यानि “माल यारों का और मशहूरी कम्पनी की”इसी पार्टी के चार सांसद पंजाब से जीत कर आये हैं ऐसी डोनेशन उनकी तरफ से घोषित नहीं की गई है|
इस पार्टी ने दान प्राप्तकर्ता को उजागर नहीं किया है|
ऐसा प्रतीत होते हैं कि यह पार्टी स्वयं जम्मू कश्मीर जा कर राहत कैंप चला सकती है|
यहाँ पी एम ओ के कार्मिकों का उल्लेख करना भी जरूरी है जिन्होंने अपने एक दिन के वेतन को प्रधान मंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है इसकी तारीफ़ इसीलिए की जनि चाहिए क्योंकि यह राशि उनकी अपने जेब से जाएगी और दिल्ली जैसे मांगे शहर में एक दिन का वेतन निकालना वाकई सराहनीय है

प्रधानमंत्री कार्यालय के कार्मिकों ने कश्मीरियों की सहायतार्थ एक दिन का वेतन दिया

प्रधानमंत्री कार्यालय के कार्मिकों ने बाढ़ पीड़ित कश्मीरियों की सहायतार्थ एक दिन का वेतन दिया
भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय के सभी कार्मिकों ने कुदरत के कहर से कश्मीर बचाने के लिए एक दिन का वेतन दिया
प्रधानमंत्री कार्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री के राष्‍ट्रीय राहत कोष में अपना एक दिन का वेतन अपनी इच्‍छा से दिया है। यह कार्रवाई उन्‍होंने जम्‍मू एवं कश्‍मीर के बाढ़ पीडि़तों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए की है।
फोटो कैप्शन
The National Disaster Response Force (NDRF) rescue operations in flood-hit areas of Jammu & Kashmir on September 11, 2014.

पी एम ने आतंकवाद के खात्मे के लिए स्‍वामी विवेकानंद के विश्‍व बंधुत्‍व के संदेश का स्‍मरण कराया

भारत के प्रधान मंत्री ने आतंकवाद के खात्मे के लिए स्‍वामी विवेकानंद के विश्‍व बंधुत्‍व के संदेश का स्‍मरण कराया |
भारत के १५ वें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में आतंकवाद के खात्मे के लिए स्‍वामी विवेकानंद द्वारा १२१ वर्ष पूर्व दिए विश्‍व बंधुत्‍व के संदेश का स्‍मरण कराया |
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा” अगर हमने स्‍वामी विवेकानंद जी के संदेश का अनुसरण किया होता, तो इतिहास में वैसी कायरतापूर्ण घटना कभी घटित नहीं होती जैसी 11 सितंबर, 2001 में आतंकी हमले में दिखाई दी थी”
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आज स्‍वामी विवेकानंद के विश्‍व बंधुत्‍व के संदेश की याद दिलायी है।
आज ही के दिन 11 सितंबर, 1893 को स्‍वामी जी ने शिकागो में विश्‍व सर्वधर्म सम्‍मेलन में सबको चकित कर देने वाला भाषण दिया था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘’स्‍वामी विवेकानंद ने अपने संबोधन के जरिए दुनिया भर का ध्‍यान हमारे राष्‍ट्र के समृद्ध इतिहास और गहरी सांस्‍कृतिक नींव की ओर आकर्षित किया था।

Swami [Rock]Viveka Nand

Swami [Rock]Viveka Nand

‘अमरीका के भाइयों और बहनों’ …, इन शब्‍दों के साथ स्‍वामी वि‍वेकानंद ने भारत का विश्‍व बंधुत्‍व का संदेश दुनिया तक पहुंचाया और सारे संसार में उसकी गूंज सुनायी दी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 11 सितंबर की दो छवियां हैं – एक तो 2001 में ध्‍वंस के निशान और दूसरी १२१ वर्ष पूर्व 1893 में स्‍वामी विवेकानंद का शिकागो में संदेश। अगर हमने स्‍वामी जी के संदेश का अनुसरण किया होता, तो इतिहास में वैसी कायरतापूर्ण घटना कभी घटित नहीं होती जैसी 11 सितंबर, 2001 में अमरीका में दिखाई पड़ी थी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आइये हम सब स्‍वामी विवेकानंद के शब्‍दों स्‍मरण करे और उनके एकता, विश्‍व बंधुत्‍व और शांति संदेश के प्रसार के लिए काम करें।
World Trade Centre Attack On 9/11

World Trade Centre Attack On 9/11


प्रधानमंत्री ने स्‍वामी विवेकानंद के जिस भाषण का जिक्र किया है वह निम्‍नलिखित लिंक पर उपलब्‍ध है:-
http://www.belurmath.org/swamivivekananda_works.htm

डॉ.नहीद आबिदी ने फारसी को संस्कृत में किये अनुवाद पी एम को भेंट किये

[नई दिल्ली] वाराणसी की प्रसिद्द संस्कृत विद्वान डॉ.नहीद आबिदी ने फारसी को संस्कृत में किये अनुवाद की पुस्तकें पी एम को भेंट की प्रसिद्ध संस्‍कृत विद्वान डॉ. नहीद आबिदी ने प्रधानमंत्री को पुस्तकें भेंट की|
प्रसिद्ध संस्‍कृत विद्वान डॉ. नहीद आबिदी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और अपनी स्वयं की लिखी दो पुस्तकें भेंट की|
डॉ. नहीद आबिदी वाराणसी की प्रतिष्ठित संस्‍कृत विद्वान हैं|
डॉ. नहीद आबिदी ने देश के लोगों को फारसी में हुए कार्य के ज्ञान से रूबरू कराने के उद्देश्‍य से फारसी विद्वानों की कुछ पुस्‍तकों का हिन्‍दी और संस्‍कृत में अनुवाद किया है। प्रधानमंत्री ने उनके इस कार्य की प्रशंसा की है।

Rs 1000 Crore For J&K Flood Victims And Control Room

Declaring J& K floods as “national level disaster” P M Narendra Modi today announced Rs 1,000 crore And Control Room .Indian P M also extended helping hand for P O K also .
Rs 1,000 crore is special assistance for rehabilitation of flood victims of J&K And Control Rooms are for Assistance
Pertaining to J&K Floods
Declaring the Jammu and Kashmir floods as “national level disaster”, Prime Minister Narendra Modi today announced Rs 1,000 crore as special assistance for rehabilitation .Anybody seeking help regarding assistance pertaining to flood situation in Jammu and Kashmir may approach Control Room, Ministry of Home Affairs (MHA), New Delhi. MHA Control Room telephone Nos. are:
23093054, 23092763, 23093564, 23092923, 23092885, 23093566, 23093563. Flood Control Room numbers are:
Delhi J&K House: 011-24611210 and 24611108.
while sharing the pain and anguish of the people of the state.In a humanitarian gesture, PM Narendra Modi today offered all possible help to Pakistan for carrying out relief operations in the flood- ravaged Pakistan-Occupied Kashmir. also
Photo Caption
The Prime Minister, Shri Narendra Modi giving statement to media, after reviewing the situation of flood affected areas in Jammu and Kashmir on September 07, 2014.
The Governor of Jammu and Kashmir, Shri N.N. Vohra, the Chief Minister of Jammu and Kashmir, Shri Omar Abdullah and the Minister of State for Science and Technology (Independent Charge), Earth Sciences (Independent Charge), Prime Minister Office, Personnel, Public Grievances & Pensions, Department of Atomic Energy and Department of Space, Dr. Jitendra Singh are also seen.

Narendra Modi Prays For His Staunch Opponent Lalu P Yadav

Narendra Modi Prays For His Staunch Opponent Lalu P Yadav
Prime Minister Narendra Modi wishes His staunch Opponent Shri Lalu Prasad Yadav a speedy recovery
Shri Modi has expressed concern over the health of Shri Lalu Prasad Yadav who is currently undergoing two major heart surgeries in Mumbai.
“I wish Lalu ji a speedy recovery and pray for his good health,” the Prime Minister said.

केंद्रीय सरकार के मंत्रियों का दुर्भावनापूर्ण चरित्रहनन करने वाले देश द्रोही:पी एम ओ

[नई दिल्ली]भारत के प्रधान मंत्री ने केंद्रीय सरकार के मंत्रियों का दुर्भावनापूर्ण चरित्रहनन करने वालों को देश द्रोही करार दिया |
मीडिया में आ रही ख़बरों का पी एम ओ ने करारा जवाब दिया है |केन्द्र सरकार के कुछ मंत्रियों के व्यवहार और केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह के पुत्र के खिलाफ कदाचार के आरोपों के बारे में मीडिया के एक वर्ग में पिछले कई सप्ताहों से रिपोर्ट्स आ रही हैं इस पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी करके ऐसी रिर्पोटों का दृढ़ता से खण्डन किया |
पी एम ओ के अनुसार ये रिपोर्ट्स पूरी तरह से झूठी+प्रायोजित हैं। ये रिपोर्टें किसी व्यक्ति के चरित्रहनन का दुर्भावनापूर्ण प्रयास है तथा सरकार की छवि को धूमिल करने वाली हैं। जो लोग इस तरह की अफवाहें फैलाने के काम में लगे है, वें देश हित को हानि पहुंचा रहे है।

थम्बीदुरई निर्विरोध चुन लिए गए लोक सभा के उपाध्‍यक्ष ,प्रधानमंत्री ने दी बधाई

थम्बीदुरई निर्विरोध चुन लिए गए लोक सभा के उपाध्‍यक्ष, प्रधानमंत्री ने दी बधाई|
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने श्री थम्बीदुरई को लोक सभा उपाध्‍यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई दी।
पी एम ने श्री थम्बीदुरई के निर्विरोध निर्वाचित किए जाने पर सहमति के लिए सदन के सभी वर्गों को धन्‍यवाद दिया।
उपाध्‍यक्ष श्री थम्बीदुरई की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने उन्‍हें एक अति अनुभवी और सक्रिय सांसद बताया। उन्‍होंने कहा कि श्री थम्बीदुरई उपाध्‍यक्ष भी रह चुके हैं। प्रधानमंत्री ने उन्‍हें एक शिक्षाविद+ सक्रिय कार्यकर्ता + कृषिवेत्‍ता भी कहा।
प्रधानमंत्री ने श्री थम्बीदुरई को आश्‍वासन दिया कि सदन के संचालन में उन्‍हें पूरा सहयोग दिया जाएगा। उन्‍होंने भरोसा जाहिर किया कि श्री थम्बीदुरई के उपाध्‍यक्ष चुने जाने से संवाद की भावना बढ़ेगी जो संसद के मौजूदा सत्र पर लागू रही है।

सचिव नेहचल संधू ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया:पी एम ने स्वीकार किया

नेहचल संधू ने व्यक्तिगत कारणों से आज अपने पद से इस्तीफा दिया| श्री संधु राष्ट्रीय सुरक्षा उप सलाहकार और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में सचिव के पद पर कार्यरत थे इनका कार्यकाल १२/१५ तक बढ़ाया गया था|
राष्ट्रीय सुरक्षा उप सलाहकार और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में सचिव नेहचल संधू ने व्यक्तिगत कारणों से आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। प्रधानमंत्री ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया और श्री संधू की उल्लेखनीय सेवाओं की सराहना की।
श्री संधू अपने 40 वर्ष के करियर के दौरान पुलिस अधिकारी, गुप्तचर ब्यूरो में निदेशक और राष्ट्रीय सुरक्षा उप सलाहकार रहे

नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई और भारतीय एथलीटों को जीत के लिए शुभकामनाएं दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को जीत के लिए बधाई और भारतीय एथलीटों को जीत के लिए शुभकामनाएं दी
प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के विरुद्ध 95 रन की ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी है। श्री मोदी ने भारतीय टीम की जीत पर कहा – लॉर्ड्स में जीत पर बधाई, अच्छे खेल का प्रदर्शन। इस शानदार प्रदर्शन पर हमें बहुत गर्व और खुशी है।
इसके अलावा अपना खेल प्रेम दर्शाते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कल से ग्लासगो में शुरू हो रहे 20वें राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने वाले भारतीय दल को शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन है कि वे देश का नाम रोशन करेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों को चमकने का अवसर प्रदान करने के अलावा राष्ट्रमंडल खेल विभिन्न देशों के बीच एकता और भाईचारे की भावना पैदा करते हैं।
राष्ट्रमंडल खेल 2014 के दौरान आने वाले दिनों में हमें निश्चित तौर पर खेलों और खेल भावनाओं का जश्न देखने को मिलेगा।
सोर्स प म ओ