Ad

Tag: PranabMukherjee

नेहरू “चिराग”के तले भी कई अँधेरे हैं जिन्हें हिस्टोरिकल इंजीनियरिंग से हटाया नहीं जा सकता

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया अब बोल ओये अब तो हसाडे सयाने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी कह दिया है कि भारत के लिए जवाहर लाल नेहरू जी की सेवाएं अथाह हैं| भारत आज एक जीवंत लोकतंत्र उन्ही कि वजह से है | अगर भारत को आज दुनिया के तकनीकी रूप से उन्नत देशों के बीच गिना जाता है, तो इसकी वजह यह है कि नेहरू जी ने वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देते हुए देश भर में वैज्ञानिक अनुसंधान प्रयोगशालाओं की श्रृंखलाओं का निर्माण किया था ।ओये आज हम जिस उभरती हुई अर्थव्‍यवस्‍था के दौर में है उसे यहाँ तक लाने में हसाडे नेहरू जी ने महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है।और ये भाजपाई ओनली सरदार पटेल की दुहाई देते फिर रहे हैं

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी नेहरू चिराग के नीचे भी कई अँधेरे हैं जिन्हें हिस्टोरिकल इंजीनियरिंग से हटाया नहीं जा सकता|
भापा जी ये तो १००% सत्य है कि आधुनिक भारत की मजबूत नीवं नेहरू जी ने ही रखी थी कुछ कर गुजरने का उनका जज्बा आज हसाडे काम आ रहा लेकिन आप जी को यह नहीं भूलना चाहिए कि हर रौशन चिराग के नीचे अन्धेरा होता है और ये नेहरू चिराग भी उसके अपवाद नहीं है |देश विभाजन के जख्म अभी भरे नहीं है|चीन से पराजय अभी लोग भूले नहीं है| इसीलिए सटीक हिस्टोरिकल इंजीनियरिंग करो तो फायदे में रहोगे

चाय वाले नरेन्द्र मोदी ने भव्य समारोह में देश के 15वें प्रधानमंत्री के पद+गोपनीयता की शपथ ग्रहण की

[नई दिल्ली] चाय बेचने वाले नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य समारोह में देश के 15वें प्रधानमंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की| सम्भवत पहली बार राष्ट्रपति भवन में मोदी मोदी के नारे भी लगे|
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज एक भव्य समारोह में सांय लगभग ६.११ बजे नरेन्द्र मोदी को देश के 15वें प्रधानमंत्री के पद की शपथ दिलाई।उनके साथ ४५ सांसदों ने भी शपथ ग्रहण की |
इस अवसर पर[१]पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ[२]अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हा​मिद करजई,[३]श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे[४]मारिशॅस के प्रधानमंत्री नवीन चंद्र रामगुलाम [५] भूटान के त्शेरिंग तोबगे उपस्थित थें।
शपथ लेने से पहले नरेंद्र मोदी ने सुबह राजघाट पर महात्‍मा गांधी की समाधि‍ पर श्रद्धांजलि‍ अर्पि‍त की|
साध्वी उमा भारती को गंगा सफाई की कमान भी सौंपी गई है गौरतलब है कि बनारस से चुनाव लड़ कर मोदी ने स्वयं को गंगा से भी जोड़ा था और गंगा की सफाई के लिए विशेष प्रयास करने का आश्वासन दिया था इसके अलावा साध्वी उमा भारती भी गंगा सफाई अभियान से जुडी रही हैं|
फोटो कैप्शन
, Shri Narendra Modi paying homage at the Samadhi of Mahatma Gandhi, at Rajghat, in Delhi on May 26, 2014.
:

112 हेलीकाप्टर यूनिट को स्‍टेंडर्ड तथा भारतीय वायु सेना के 4 बीआरडी को ध्‍वज मिला

राष्‍ट्रपति ने 112 हेलीकाप्‍टर यूनिट को स्‍टेंडर्ड तथा भारतीय वायु सेना के 4 बीआरडी को ध्‍वज प्रदान किया
राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आज कानपुर (उत्‍तर प्रदेश) में 112 हेलीकाप्टर यूनिट को स्‍टेंडर्ड तथा भारतीय वायु सेना के 4 बीआरडी को ध्‍वज प्रदान किया।
इस अवसर पर राष्‍ट्रपति ने कहा कि 112 हेलीकाप्टर यूनिट को स्‍टेंडर्ड तथा भारतीय वायु सेना के 4 बीआरडी को ध्‍वज पिछले वर्षों में उनके द्वारा की गई उत्‍कृष्‍ट सेवा के प्रतीक के रूप में प्रदान किया है। राष्ट्रपति ने यह विश्‍वास जताया कि ये इकाइयां आने वाले वर्षों में राष्‍ट्र की सेवा निस्‍वार्थ एवं पेशेवर उत्‍साह व उत्‍कृष्‍टता के साथ जारी रखेंगी।s2014031153371 उन्‍होंने सभी वायुसैनिकों, नागरिकों एवं 112 एचयू एवं 4 बीआरडी के परिवारों को उनकी निष्‍ठा तथा समर्पण के लिए सराहना की।
राष्‍ट्रपति ने बताया कि भारतीय वायुसेना भारतीय आकाश की सुरक्षा तथा हमारे राष्‍ट्र की सम्‍प्रभुता की संरक्षा के अधिदेश का पूरी तरह पालन कर रहा है। विभिन्‍न प्राकृतिक आपदाओं के दौरान हमारे नागरिकों को राहत तथा सहायता पहुंचाने में यह सदैव आगे रहा है।
फ़ोटो कैप्शन
[१] The President, Shri Pranab Mukherjee presenting the Standard to 112 Helicopter Unit (HU) of Indian Air Force, at Kanpur (Uttar Pradesh) on March 11, 2014.