Ad

Tag: PunjabGovt

सिद्धू ने सरकारी सम्पत्ति पर अनाधिकृत अतिक्रमण की रिपोर्ट तलब की

[चंडीगढ़,पंजाब] सिद्धू ने सरकारी सम्पत्ति पर अनाधिकृत अतिक्रमण की रिपोर्ट तलब की |केबिनेट की सबकमिटि की बैठक में लोकल बॉडी मिनिस्टर नवजोत सिंह सिद्धू ने सभी विभागों से कहा हे के सरकारी सम्पत्ति पर हुए १५ दिनों में अतिक्रमण की रिपोर्ट सब्मिट करें |
यह सबकमिटि लोकल गोवर्नमेंट और पंचायती राज संस्थाओं की भूमि का प्रबंध देखती है |गौरतलब हे के इसी विषय पर जस्टिस कुलदीप सिंह कमीशन की रिपोर्ट आ चुकी है
.

झाखड़ भी हुए कैप्टेन से खफा :सीएम् ने विवाद को मीडिया की उपज बताया

[मोहाली,पंजाब] झाखड़ भी हुए कैप्टेन से खफा :सीएम् ने विवाद को मीडिया की उपज बताया
पंजाब कांग्रेस में मतभेद परत दर परत खुलने शुरू हो गए है| अब बलराम झाखड़ के पुत्र और गुरदास पुर से सांसद मुख्य मंत्री से मिले बगैर ही एक सरकारी समारोह से चले गए|कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने इसे मीडिया की उपज बता कर पल्ला झाड़ने का प्रयास किया है
राज्यसभा सांसद अंबिका सोनी की सांसद निधि से खरीदे गए नौ एम्बुलेंस के बेड़े को हरी झंडी दिखाने आए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उनके और गुरदासपुर सांसद के बीच निश्चित तौर पर कोई समस्या नहीं है ।
कैप्टन ने मीडिया के साथ अनौपचारिक बातचीत में कहा , ‘‘ जाखड़ मुझसे मिले बगैर चले गए । उन्हें कहीं और जाना था । इस छोटी सी घटना को मीडिया के एक धड़े ने जोर शोर से उछाला है । ’’
बुधवार को जाखड मुख्यमंत्री से मिलने गए थे । वहां मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अपना मोबाइल बाहर छोड़ने को कहा । इस पर आवेश में जाखड़ मुख्यमंत्री से मिले बिना वापस हो गए थे ।
तीस साल पुराने रोड रेज मामले में पंजाब सरकार के पर्यटन , संस्कृति एवं स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिद्धू के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में जारी सुनवाई से हटने के बारे में कुछ भी कहने से कैप्टन ने इंकार कर दिया । इस मामले में भी सीएम यू टर्न लेचुके हैं
पिछले हफ्ते फगवाड़ा में बाबा भीम राव रामजी अम्बेडकर संबधी एक बोर्ड टांगने को लेकर हुए दंगों के बारे में पूछे जाने पर कैप्टन ने कहा कि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है

पंजाब के चार मुख्य जिलों में आज भी बंद रहेगा इंटरनेट

[चंडीगढ़,पंजाब] पंजाब के चार जिलों में आज भी बंद रहेगा इंटरनेट |पंजाब सरकार ने १६ अप्रैल तक चार जिलों में इंटरनेट की सेवायें बंद करा दी है|फगवाड़ा में बाबा भीम राव रामजी अमेडकर की मूर्ति को लेकर भड़की हिंसा के मध्यनजर यह निर्णय लिया गया है
इसके अंतर्गत होशियारपुर+कपूरथला+जालंधर+एस बी एस नगर में २ जी +३ जी+४ जी+सी डी एम ऐ +एस एम एस +डोंगल सेवा १६ अप्रैल तक बंद कराई गई है

Revenue Patwari Trapped WithBribe @ Rs 10K

[Chd,Pb] Revenue Patwari Trapped WithBribe @ Rs 10K
Punjab Vigilance Bureau, has nabbed Revenue Patwari red handed while accepting bribe of Rs. 10,000/-.
Yadwinder Singh, Patwari posted at Halqa Pakka Kalan-1 in Bathinda district was nabbed red handed by Vigilance team for accepting bribe of Rs. 10,000 from complainant Darshan Singh of village Pakka Kalan in Bathinda district.
Patwari was demanding Rs. 10,000 to verify his grandfather’s name in a loan waiver case.

सिद्धू भा जी! रिफ्यूजियों की जमीन ढूंढ लो वारे के न्यारे हो जाने हैं


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

पंजाब कांग्रेसी चेयर लीडर

औए झल्लेया मुबारकां !हसाड़े लोकल बॉडी मिनिस्टर नवजोत सिंह सिद्धू ओनली चैनल पर हँसते ही नहीं रहते वरन प्रदेश की खुशहाली के लिए काम भी कर रहे हैं |हसाड़े सिद्धू ने शहरी और पंचायती जमीनों के सरंक्षण का काम शुरू करा दिया है और ३० अप्रैल तक रिपोर्ट भी मांग ली है |यकीन करो इसके बाद तो पंजाब में चल रही जमीनों की बंदरबांट +लैंड ग्रैबिंग सब बंद होजानि है |सरकारी खजाना भर जाना है|

झल्ला

ओ मेरे भोले बादशाहो ! १९४७ में पंजाब छोड़ कर पकिस्तान गए मुस्लिम परिवारों की जमीने कागजों पर तो आने वाले रिफ्यूजियों के नाम कर दी गई लेकिन उन्हें कब्जा आज तक नहीं मिला है |ग्रामीण और शहरों में ऐसी जमीने ढूंढ निकाले तो हो जाने हैं सबके वारे न्यारे

पंजाब में माइनिंग पर २१ अप्रैल तक फूलप्रूफ पालिसी :सिद्धू

दिल्ली,चंडीगढ़] सिद्धू ने पंजाब में माइनिंग पर नई फूलप्रूफ पालिसी बनाने का आश्वासन दिया |प्राप्तजानकारी के अनुसार पंजाब के लोकल बॉडी मिनिस्टर नवजोत सिंह सिद्धू ने केंद्र सरकार और अनेकों राज्यों में इस विषय पर चर्चा की है \गौरतलब हे के पंजाब में ड्रग और माइनिंग के अवैध कारोबार की मुखालफत करके ही कांग्रेस ने सरकार बनाई है लेकिन एक वर्ष बीतने के पश्चात् भी एक दो छोटी मछलियों को पकड़ने के अलावा कोई काम नहीं हुआ है |ये दोनों घ्रणित व्यवसाय प्रदेश की आत्मा और खजाने को लगातार जख्मी कर रहे हैं| सिद्धू मंत्री होने के साथ ही केबिनेट सब कमिटी के चेयरमैन भी हैं जाहिर है सबसे ज्यादा छीछालेदर इनकी हो रही है

अवैध रेतखनन से पंजाब के घग्गर डेम को खतरा

[चंडीगढ़,पंजाब] अवैध रेतखनन से घग्गर डेम को खतरा |अवैध खनन के प्रति सख्ती की घोषणा के बावजूद प्रदेश में अवैध खनन जारी है
जीरकपुर के समीप खडड़ में बीती रात अवैध खनन का बढ़ा मामला सामने आया |प्राप्त जानकारी के अनुसार यहाँ प्रशासन+पोलिस और राजनीतिको की जानकारी में लगातार सैंड माइनिंग होती है|अनुमान के अनुसार इस छेत्र से बढ़ी बढ़ी पोकलेन आदि से लगभग २५ फीट नीचे तक से रेत और रोड़ी चोरी की जा चुकी है चूँकि यह डेम से जुड़ा एरिया है इस लिए अब डेम को भी स्वाभाविक खतरा पैदा हो सकता है|स्थानीय प्रशासनिक अधिकारीयों से फ़ोन पर सम्पर्क नहीं हो सका

३० साल पुराने केस में नवजोत सिंह सिद्धू भी जायेंगे जेल?

[चंडीगढ़,पंजाब] सलमान के बाद क्या नवजोत सिंह सिद्धू भी जायेंगे जेल |२० साल पुराने केस में सलमान के बाद ३० साल पुराने केस में सिद्धू भी जायेंगे जेल?
बॉलीवुड के टाइगर सलमान खान को २० वर्ष पुराने हिरण के शिकार मामले में ५ अप्रैल को पांच साल की जेल सुनाई गई है
अब तीस वर्ष पुराने हत्या के केस में पूर्व क्रिकेटर और पंजाब के वर्तमान लोकल बॉडी मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू भी घिरते नजर आने लगे हैं|शिकायतकर्ता ने सर्वोच्च अदालत में रजत शर्मा के २०१० में “आप की अदालत” नामक शो की सी डी प्रस्तुत करके बताया हे के सीडी में सिद्धू ने स्वयं हत्या की बात स्वीकारी है |प्राप्त जानकारी के अनुसार सिद्धू के वकीलों द्वारा इससे इंकार तो नहीं किया मगर इस नए सबूत को विलम्भ से लाया गया सबूत बता कर इससे पल्ला झड़ने का प्रयास किया गया है|

विपक्षी”खेरा”ने सीएम”कैप्टेन”के फेसबुक को विशेषाधिकार का उल्लंघन बताया

विपक्षी “खेरा” ने सीएम “कैप्टेन” के फेसबुक पर ऐतराज उठाते हुए इसे विशेषाधिकार का उल्लंघन बताया | पंजाबमें आप पार्टी के एम एल ऐ सुखपाल सिंह खेरा ने पंजाब के सीएम के खिलाफ विशाधिकार के हनन का नोटिस जारी करने के लिए पंजाब असेम्ब्ली के स्पीकर राणा कंवरपाल सिंह से आग्रह किया है | खेरा के अनुसार सी एम असेंबली की कार्यवाही को अपने फेसबुक पेज पर साँझा करते हैं|उनके अनुसार कैप्टेन ने बजट सेशन की २७मार्च]दो कार्यवाहिओं को फेसबुक पर डाला है | मालूम हो के लोक इंसाफ पार्टी के विधायक विधायक सिमरजीत सिंह बैंस के खिलाफ भी ऐसा ही मामला चल रहा है|

दलित उत्पीडन के नाम पर असंवैधानिक विरोध प्रदर्शन

BharatBand

BharatBand

[दिल्ली,चंडीगढ़]दलित उत्पीडन के नाम पर जो असंवैधानिक विरोध प्रदर्शन हो रहा है उससे ना केवल खुफिया तंत्र की कमी वरन राजनितिक दलों में मौके को भुनाने की वासना भी बेहद खल रही है|
भारत बंद के मद्देनजर केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों से सुरक्षात्मक कदम उठाने, सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने और लोगों के जीवन तथा संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा जरूर है लेकिन इसके बावजूद देश भर में हिंसा को तांडव हुआ उससे न केवल आंदोलन की भावना परप्रश्न चिन्ह लगा वरन सरकारी और जन साधारण की संपत्ति के स्वाह होने बहुमूल्य ९ जीवन नष्ट किये जाने पर भी राजनितिक दलों द्वारा एक दूसरे पर दोषारोपण की अग्नि प्रज्वलित करके हाथ सेंकने से उनकी निष्ठां भी घेरे में आ गई है|
एस/एसटी अधिनियम मुद्दे पर बंद के आह्वान के मध्यनजर हुई हिंसा के प्रति सुरक्षात्मक उपाय कराने में खुफिया तंत्र फेल साबित हुआ है ,चूँकि जो बची खूची सीआईडी +सीबीआई +आर्मी एंतेलिजेंस हे उससे राजनितिक आंकडे सही कीए ज़ाते है
जिम्मेदार कांग्रेस और वाम दलों ने भी हिंसा को रोकने में गाँधीवादी कदम उठाने के बजाय केवल आरोप प्रत्यारोप के आसान मार्ग को ही चुना |
मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पंजाब ने ही केंद्र से केन्द्रीय बलों की मांग जरूर की और केंद्र सरकार के अनुसार उन्हें वह मुहैय्या भी करवाई गई इसके बावजूद भाजपा शासित मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में भारी जानमान का नुकसान हुआ | शायद यहां भी योगी सरकार राज्य सभा में मिली जीत से अतिउत्साह में भारत बंद की गंभीरता को भांपने में सफल नहीं हुई |
पंजाब में जरूर एक दिन पूर्व ही सतर्कता बरतते हुए बस एवं मोबाइल सेवाएं निलंबित कर दी गई शिक्षण संस्थाओं को बंद करा दिया गया |यहाँ तक के CBSE के पेपर भी स्थगित करवा दिए गए |बेशक कांग्रे शासित इस राज्य में अपने केंद्रीय न्रेतत्व के भारत बंद के आह्वाहन को सफल बनाने को यह कदम उठाया गया लेकिन यह कारगार साबित हुआ |
सुरक्षा बलों ने एहतियात के तौर पर राज्य के कुछ हिस्सों में फ्लैग मार्च निकाला।