Ad

Tag: PunjabGovt

पंजाब में आंगनवाड़ी वर्करों ने विधानसभा के सामने मोर्चा संभाला

[चंडीगढ़,पंजाब] पंजाब में आंगनवाड़ी वर्करों ने विधानसभा के सामने मोर्चा संभाला,पुलिस ने हिरासत में लिया |
पंजाब के किसान और शिक्षक जो न कर सके वह आज आगनबाड़ी वर्कर्स ने कर दिखाया|पुलिस को चकमा देकर वे लोग बढ़ी संख्या में अति सुरक्षित विधान सभा के सामने पहुंचे और धरना देकर नारे लगाए |पंजाब पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया|मालूम हो के बीते दिन आंदोलनरत शिक्षकों ने भी नेशनल हाई वे को जाम करने के लिए लुधियाना के दाना मंडी से मार्च निकाल था लेकिन उन पर लाठी चार्ज किया गया और एक शिक्षक के धार्मिक चिन्ह पगड़ी की बेअदबी की गई |उससे पूर्व किसान अपनी मांगों को लेकर बार्डर पर धरना प्रदर्शन करते दिखाई दिए हैं |
आंगनबाड़ी वर्कर्स ने आज विधान सभा का घेराव करने की चेतावनी दे रखी थी उन्हें रोकने के लिए पर्याप्त प्रबंध होने के बावजूद बढ़ी संख्या में वर्कर्स वहां पहुँचने में सफल हो गए और धरना दिया और नारे भी लगाए | ये लोग अपनी नौकरियों की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं

कैप्टेन सरकार ने पंजाब के नौकर और प्रोफेशनल्स पर ७ रु प्रतिदिन का एक्स्ट्रा टैक्स लगाया

[चंडीगढ़,पंजाब] कैप्टेन सरकार ने पंजाब के आयकर दाताओं पर ७ रु प्रतिदिन[२०० प्रतिमाह] का अतिरिक्त टैक्स लगाया|
इस प्रावधान से घर में जितने भी सदस्य इनकम टैक्स देते हैं उन सभी को २०० रु महीना यह टैक्स भी देना होगा| पंजाब में कैप्टेन अमरिंदर सिंह की सरकार ने प्रदेश में विकास के नाम पर केंद्र और राज्य के लगभग ३५ लाख वेतनभोगी और प्रोफेशनल्स पर २०० रु प्रति माह टैक्स थोप दिया है |वित्तमंत्री मनप्रीत बादल के अनुसार बैंकों से ८% ब्याज पर कर्ज उठाने के लिए ये टैक्स आवयश्क हैं |आयकर दाताओं पर इस अतिरिक्त बोझ को जायज बताते हुए वित्तमंत्री ने एक टी वी चैनल में दलील दी है के चायपानी पर इतना खर्च किया जाता है और अगर पंजाब में यह टैक्स नहीं लगाया गया तो पंजाब का भविष्य धूमिल हो जाएगा|वैसे इस टैक्स का प्रावधान १९५० से हैं | और वर्तमन में १७ राज्यों में यह टैक्स लगा हुआ है ,और सरकार सालाना २५०० रु तक टैक्स लगा सकती है |

पंजाब सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगा कर अध्यापकों ने रैली निकाली

[लुधियाना,पंजाब] पंजाब सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगा कर अध्यापकों ने रैली निकाली |इंडस्ट्रियल हब लुधियाना के दाना मंडी में आज हजारों अध्यापक जुड़े हैं |एक अनुमान के अनुसार लगभग दस हजार अध्यापक जुड़ चुके हैं | प्रदेश में कांग्रेस के कैप्टेन अमरिंदर सिंह की सरकार ने बात चीत से कोई रास्ता निकालने के बजाय वहां दो बसें भर कर पंजाब पुलिस को भेज दिया है |आक्रोशित अध्यापकों को लगातार धमकी दी जा रही है अगर इन्होने दाना मंडी से बआहर निकल कर रैली निकालने की कोशिश की तो सख्त कार्यवाही की जाएगी |अध्यापकों ने सरकार को बातचीत के लिए एक समय सीमा बताई हुई है जिसके पश्चात् नेशनल हाई वे को जाम करने को मार्च निकाल जाएगा |
मालूम हो के प्रदेश में हजारों अध्यापक कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर कार्यरत हैं ये सभी अपने नियमितीकरण के लिए लम्बे समय से संघर्ष कर रहे हैं |पिछले दिनों कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने हजारों युवाओं को नौकरी देने का दावा किया था लेकिन आज अध्यापकों के आंदोलन ने उस दावे पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है|
अध्यापकों के सरकार द्वारा तीन साल तक रु १०३०० का स्केल देने की पेशकश की हुई है जिसे धरनारत अध्यापकों ने लेने से इंकार कर दिया है

पंजाब के ९ लाख युवाओं को “वोटर” नहीं बनाया जा सका

[चंडीगढ़,पंजाब] पंजाब के ९ लाख युवाओं को वोटर नहीं बनाया जा सका ,जिसके कारण मतदान का प्रतिशत गिरता है | पंजाब के चीफ इलेक्टोरल अफसर डॉ.एस .करुणा राजू ने मतदाता बनाये जाने के लिए शिक्षण संस्थाओं का आह्वान किया है | श्री राजू के अनुसार मतदाता पहचान पत्र नागरिक की पहचान का महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है |उनके अनुसार पंजाब में १८ वर्ष की आयु से ऊपर के ९ लाख युवाओं का वोट नहीं बना है| इसके फलस्वरूप हाल ही में हुए चुनावों में मतप्रतिशत बेहद कम रहा है|शिक्षण संस्थाओं को इसके लिए अपने युवाओं को प्रेरित करना चाहिए

कैप्टेन का मास्टर स्ट्रोक ,श्री दरबार साहब में लंगर पर जीएसटी समाप्त की

[चंडीगढ़,पंजाब] कैप्टेन का मास्टर स्ट्रोक | लंगर पर जीएसटी समाप्त की | अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल -श्री दरबार साहिब में वर्ताए जाने वाले अटूट लंगर पर पंजाब सरकार ने अपने हिस्से का जीएसटी माफ़ कर दिया है |पंजाब विधान सभा में िका भरोसा देते हुए सीएम कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने कहा के श्री दरबार साहिब में वर्ताए जाने वाले अटूट लंगर पर लगाने वाले जी एस टी का राज्य का भाग ,जोकि ५०% है ,को अब नहीं लिया जाएगा|कैप्टेन ने ट्वीटर पर कहा के फ़िलहाल ५०% जी एस टी माफ़ किया गया है लेकिन शतप्रतिशत जी एस टी को माफ़ कराने के लिए केंद्र सरकार पारा लगातार दबाब बनाया जाता रहेगा |तब तक ५०% जी एस टी का रिफंड चालू रहेगा

केजरी का नया”माफ़ी दावं”,नशा के विरुद्ध लड़ाई को पंजाब कांग्रेस पर आएगा दबाब

[चंडीगढ़,पंजाब]केजरी का नया”माफ़ी दावं”,नशा के विरुद्ध लड़ाई को पंजाब कांग्रेस पर आएगा दबाब|
केजरीवाल ने मजीठिया से कोर्ट में माफ़ी मांग कर पंजाब का मान भंग कर दिया | इसके फलस्वरूप सांसद “भगवंत मान” ने पार्टी की प्रधानी छोड़ दी |उधर कांग्रेस के लोकल बॉडी मिनिस्टर नवजोत सिंह सिद्धू ने केजरीवाल को कायर तक कह डाला |दिल्ली के सीएम और “आप” पार्टी के सर्वेसर्वा अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब के पूर्व मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया के विरुद्ध मान हानि के एक मुकद्दमे में माफीनामा जमा करवाया है |इसके पश्चात् से पंजाब सियासत में भूंचाल आ गया है |संगरूर से सांसद भगवंत मान ने “आप” पार्टी के चीफ की पदवी त्याग दी है | अनेक नेताओं ने केजरीवाल के माफीनामाँ को पंजाब की जनता यहाँ के युवाओं के साथ धोखा बताया है| चुनावों के दौरान कांग्रेस और “आप” द्वारा मजीठिया को चिट्टा किंग के नाम से बदनाम किया गया | मजीठिया के बहनोई और प्रदेश के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री पर भी निशाने लगाए गए | कांग्रेस की सरकार में यह मुद्दा हल्का होने लग गया|
सी एम कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने मजीठिया के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की |एसटीएफ की रिपोर्ट जरूर आई है जिसमे मजीठिया को कठघरे में खड़ा किया गया है |पंजाब से आप के राज्यसभा में सांसद संजय सिंह अभी भी मजीठिया पर इल्जाम लगाते दिखाई दे रहे हैं |
इसके अलावा पिछले दिनों आप के प्रवक्ता और दिल्ली में मंत्री आशीष खेतान द्वारा अनेकों दिनों तक मजीठिया के खिलाफ सबूत लेकर घुमने का भी दावा किया जाता रहा है |
इसके बावजूद केजरीवाल का माफीनामा आने से सियासत का गरमाना लाजमी है| इससे “आप” के प्रदेश में निर्वाचित विधायक और सांसदों पर भी दबाब पढ़ना लाजमी है|
फाइल सिंबॉलिक फोटो

आईएएस धरमपाल को बरनाला का उपायुक्त बनाया

[चंडीगढ़,पंजाब] आईएएस धरमपाल को बरनाला का उपायुक्त बनाया
पंजाब में धरम पल सहित नौ आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है
आईएएस अधिकारी धरमपाल को बरनाला का उपायुक्त बनाया गया है जबकि
बलविंदर सिंह धालीवाल को मानसा का उपायुक्त बनाया गया है।
संजय पोपली को अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग विभाग कल्याण का विशेष सचिव और
अरविंद पाल सिंह संधु को गृह मामलों, न्याय एवं जेल का विशेष सचिव बनाया गया है।
घनश्याम थोरी को संगरूर का उपायुक्त और
एमके अरविंद कुमार को पंजाब राज्य परिवहन का अतिरिक्त आयुक्त बनाया गया है।

रेतखनन माफिया में सिद्धू आग लगाएंगे और कैप्टेन उनका धुंआ निकाल देंगे

[जालंधर,पंजाब] सिद्धू रेतखनन माफिया में आग लगाएंगे और कैप्टेन उनका धुंआ निकाल देंगे
पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया के एक महीने में रेतमाफिआ का काला चिट्ठा खोल कर रख देंगे|सर्किट हाउस में चुनिंदा पत्रकारों से बात करते हुए |कपिल शर्मा के शो के लाफिंग जट्ट ,सिद्धू के अनुसार इस मामले के तह तक जाने के लिए तीन मंत्रियों की एक कमिटी बनाई गई है जिसमे उनके अलावा मनप्रीत बादल और तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा भी शामिल है|यह कमिटी एक महीने में अपनी रिपोर्ट मुख्य मंत्री को सौंपेगी| गौरतलब हे के पंजाब में अवैध रेतखनन में सी एम् और पूर्व सी एम् के परिवार के सदस्यों का नाम आ रहा है |एक मंत्री को इस्तीफा तक देना पढ़ा है|इसीलिए मुद्दा गर्माया हुआ है |
फाइल सिम्बॉलिक फोटो

कैप्टेन ने हवा में मोबाइल से वार कर धरती पर रेत खनन माफिआ पर गाजगिराई

[चंडीगढ़,पंजाब] कैप्टेन ने हवा में मोबाइल से वार किया और धरती पर रेत खनन माफिआ पर गाज गिरी| मंगलवार का दिन पंजाब के रेत खनन माफिआ
पर भारी पढ़ा |नवांशहर डिस्ट्रिक्ट और पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन ने
21 पोकलैन मशीन
५ जे सी बी और ३० टिपर +ट्रेक्टर ट्राली जब्त किये ,लेकिन इस कार्यमे संलिप्त “बढ़ा” नाम अभी तक सामने नहीं लाया जा सका है |
ये कढ़ी कार्यवाही सी एम कैप्टेन अमरिंदर सिंह के निर्देशों पर हुई |मंगलवार को पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह एक करतारपुर में कार्यक्रम में सम्मलित होने हेलीकाप्टर से जा रहे थे | दावे के अनुसार तभी सतलुज रिवर में बढ़ी मात्रा में खुले आम हो रहे अवैध खनन पर नजर पढ़ी |तत्काल उन्होंने कार्यवाही के आदेश दिए जिस पर कार्यवाही करते हुए वाहन जब्त कर लिए गए|इसे पूर्व भी कैप्टेन और लोकल गोवर्नमेंट मिनिस्टर नवजोत सिंह सिद्धू अवैध खनन पर रोष प्रगट कर चुके हैं

जंगे आजादी यादगार में विभाजन के शरणार्थियों के रिकॉर्ड भी सहेजो

[करतारपुर,जालंधर,पंजाब] कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने जंगे आजादी यादगार के दूसरे चरण का उद्घाटन किया ,तीसरे की घोषणा मगर ,आजादी के कारण हुए देश के विभाजन के पीड़ितों और उनकी जमीनों के रिकॉर्ड की बात नहीं की गई |यह स्मारक जंगे आजादी में शहीद हुए लोगों को एक श्रद्धांजलि है जो पिछली सरकार द्वारा शुरू कराया गया था |इसे अब पूरा किया जा सका है |करतारपुर लकड़ी के काम के लिए प्रसिद्द है |यहां यह कहना तर्क सगत ही होगा के आजादी के साथ ही देश का विभाजन करा दिया गया जिसके फलस्वरूप लाखों बेकसूर लोग दोनों तरफ से बेघर होकर शरणार्थी बन गए | इनके द्वारा छोड़ी गई जमीन आने वालों की दी जानी थी और भारत में अनेकों को यह जमीन आल्लोट भी की गई इसके बावजूद हजारों की संख्या में शरणार्थियों को मुआवजा नहीं दिया गया |इसमें जबरदस्त भ्र्ष्टाचार हुआ| आज भी सैंकड़ो पीड़ित अपने हक के लिए अदालतों+पीएमओ +सीएम ओ+ के चक्कर लगा रहे हैं |
कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने करतारपुर में जंगे आजादी यादगार के दूसरे चरण का उद्घाटन अवसर पर कहा के यह स्मारक राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देगा|
२५ करोड़ रु की लागत से बनाने वाले इस स्मारक में छह गैलरियां हैं|इसके लिए अभी साढ़े ९ करोड़ रु रिलीज किये जाने शेष हैं जिन्हे जल्द रिलीज करने का आश्वासन दिया गया है |असंतुष्ट आँगनबाड़ी कार्यकर्तियों ने सीएम् के इस कार्यक्रम का विरोध भी किया |