Ad

Tag: PunjabGovt

डी आई जी सुखचैन सिंह को पटिआला का भी अतिरिक्त प्रभार

[चंडीगढ़,पंजाब] डी आई जी सुखचैन सिंह को पटिआला का भी अतिरिक्त प्रभार
पंजाब सरकार द्वारा ,तत्काल प्रभाव से, ३ पुलिस अधिकारीयों का ट्रांसफर किया है |सुखचैन सिंह आईपीएस को डीआईजी क्राइम पंजाब चंडीगढ़ और पटिआला रेंज की कमान सौंपी गई है |पीपीएस भूपिंदर सिंह को ऐ आई जी टास्क फाॅर्स और बिक्रमजीत सिंह को एस पी स्पेशल टास्क फोर्स बनाया गया है

कैप्टेन अमरिंदर ने राहुल के प्रति निष्ठां दर्शाते हुए पीएम पर हमला बोला

[चंडीगढ़,पंजाब] कैप्टेन अमरिंदर ने कांग्रेस के प्रति अपनी निष्ठां दर्शाने को पीएम पर हमला बोला
पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने पीएम को चुनौती देते हुए कहा के मोदी उनकी[कैप्टेन] और कांग्रेस हाई कमांड [राहुल गाँधी] में दरार नहीं पैदा कर सकते |शनिवार को कैप्टेन ने कहा के २०१९ में होने जा रहे चुनावों के मद्देनजर नरेंद्र मोदी की यह टिपण्णी कांग्रेस और कैप्टेन में दरार डालने की साजिश है
कैप्टेन ने चुटकी लेते हुए कहा के मैंने या कांग्रेस हाई कमांड ने मोदी को इसकी शिकायत की थी?
मालूम हो के पिछले दिनों भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था के कांग्रेस,पंजाब के सी एम कैप्टेन अमरिंदर सिंह को अपना सीएम नहीं मानती

पंजाब के मंत्रीगण अपनी आय पर “कर” के रु ३६ लाख का भुगतान स्वयं करेंगे

[चंडीगढ़,पंजाब]पंजाब के सी एम अपने मंत्रीगणों के साथ अपनी आय पर “कर” के रु ३६ लाख का भुगतान स्वयं करेंगे|बीते वीरवार को इसकी घोषणा की गई है |
गौरतलब हे के पंजाब एकमात्र ऐसा प्रदेश हैं जहाँ के मुख्यमंत्री,मंत्री और विधायक अपनी आय पर आयकर का भुगतान भी सरकारी खजाने से ही करवाते आ रहे हैं |प्रदेश के खजाने से रु ११.०८ करोड़ का भुगतान इस मद में किया जाता है जिसमे से रु ३६ लाख रु का आयकर सीएम और उनके मंत्रीगणों के लिए जाता है |अभी विधायकों द्वारा इस विषय में कोई घोषणा नहि की गई है |जाहिर है अगर मार्च तक कोई घोषणा नहीं की गई तो सरकारी खजाने से रु पौने ग्यारह करोड़ का भुगतान किया जाएगा |सी एम् के अनुसार उन्हें कहाजन खाली मिला है
फिलहाल कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने अपने सहयोगियों से सब्सिडी छोड़ने की भी अपील की है

मेनका ने अमरिंदर को कुत्तों की लड़ाई पर लगाए जा रहे सट्टे को बंद करवाने को कहा

[नयी दिल्ली] श्रीमती मेनका संजय गाँधी ने कैप्टेन अमरिंदर सिंह को कुत्तों की लड़ाई पर लगाए जा रहे सट्टे को बंद करवाने को कहा |पंजाब के सीएम कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने इस मामले में जांच का वादा किया और केंद्रीय मंत्री से फंड्स की मांग भी की| पंजाब के सीएम और केंद्रीय मंत्री की बैठक के दौरान पंजाब में आवारा कुत्तों के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने इससे निपटने में केंद्र की मदद मांगी। मेनका गांधी ने पूरे राज्य में ‘सोसाइटी फॉर प्रिवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स’ की इकाइयां स्थापित करने का सुझाव दिया|इस बैठक में कैप्टेन ने पंजाब में चल रही अनेकों कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और
महिला एवं बाल कल्याण के लिया केंद्र से फंड्स की मांग भी की
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कुत्तों की लड़ाई की बढ़ती समस्या के मुद्दे को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के समक्ष उठाया। मालूम हो के खूनखराबे वाले इस खेल में कुत्तों को एकदूसरे पर हमले के लिए उकसाया जाता है।

भगत कबीर जयंती पर २८ जून को प्रतिबंधित अवकाश:पंजाब सरकार

[चंडीगढ़,पंजाब]भगत कबीर जयंती पर २८ जून को प्रतिबंधित अवकाश:पंजाब सरकार
पंजाब सरकार ने यह स्पष्ट किया है के भगत कबीर जयंती पर २८ जून को ही राज्य में प्रतिबंधित[Restricted] अवकाश रहेगा| मालूम हो के भगत समाज में कबीर जयंती पर होने वाले अवकाश को लेकर असंतोष व्याप्त था |इसी असंतोष को दूर करने के लिए पंजाब सरकार को यह स्पष्टीकरण देना पढ़ा |
सरकारी कैलेंडर के अनुसार राज्य में ३६ प्रतिबंधित अवकाश घोषित किये गए हैं |इनमे से कोई से भी पांच अवकाश लिए जा सकते हैं |लेकिन पिछले दिनों यह खबर फ़ैल गई के भगत कबीर जयंती पर होने वाल अवकाश केंसिल कर दिया है जिसे लेकर समाज में असंतोष व्याप्त हो गया |
गौरतलब हे के भक्ति रस के समाज सुधारक भगत कबीर की वाणी गुरु ग्रन्थ साहिब में भी समाहित की गई है

पंजाब में छोटी मछली पकड़ो,सढ़ी शार्क को तैरने के लिए खुला प्रदूषित तालाब

[चंडीगढ़,पंजाब]पंजाब में छोटी मछली पकड़ो,सढ़ी शार्क को तैरने के लिए खुला प्रदूषित तालाब पंजाब मे आजकल एक आध छोटी मछली को पकड कर भ्रष्टाचार के विरुध युद्ध का दिखावा किया जा रहा है जाहिर है इससे बढ़े शार्क को खुला तालाब मिलना स्वाभाविक है |इस वर्ष के पहले महीने जनवरी में भ्र्ष्टाचार में लिप्त कुछ पकड़ बुक की गई है लेकिन इनमे से अधिकाँश छोटे कर्मी ही रिश्वत दिखाए गए हैं |किसी बढ़ी मछली का जिक्र कहीं नहीं किया जा रहा |आरोप -प्रत्यारोप की राजनीती में मार्च २०१७ में पुनः सत्ता प्राप्त किये २६ वे मुख्य मंत्री कांग्रेस के कैप्टेन अमरिंदर सिंह की सरकार ने ड्रग्स+स्मगलर्स+करप्ट पॉलिटिशंस+ के विरुद्ध कोई विशेष उपलब्धि दर्ज नहीं कराई है|यहाँ तक लुधियाना जैसे इंडस्ट्रियल शहर में क्राइम को नियंत्रित नहीं किया जा सका है |अपने दागी मंत्री राणा गुरमीत को बचने की जुगत में दागी पूर्व अकाली मंत्रियों को भी मानों अभयदान दे दिया गया है|पंजाब में पानी वाली जमीन के मालिकाना हिसाब किताब को ऑनलाइन करना किसी की प्राथमिकता में दिखाई नहीं दे रहा|
जनवरी माह में निम्न भ्र्ष्ट कर्मियों को पकड़ने में जरूर सफलता प्राप्त की गई है |
डिस्ट्रिक्ट फ़ूड सप्लाई कंट्रोलर संगरूर को विजिलेंस विभाग द्वारा ४०००० रु की रिश्वत के साथ गिरफ्तार कराया गया है |यह आपसी व्यवसाईक शत्रुता के चलते सम्भव हुआ है क्योंकि एक लेबर ठेकेदारकी शिकायत पर यह कदम उठाया गया है|
स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने लुधियाना के म्युनिसिपल कारपोरेशन के एक जूनियर तकनीशियन और इलेक्ट्रिक पंप ड्राइवर को ४००० रु की रिश्वत के लिए गिरफ्तार किया|
विजिलेंस ने एक बढ़ी मछली के रूप में पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के डॉ रजनीश अरोरा को अनेकों अनियमितताओं के लिए हिरासत में लिया गया है
पूर्व प्रधान मंत्री इंद्रा कुमार गुजराल यूनिवर्सिटी से मामला जुड़ा हो ने के कारण यह राजनितिक कदम ज्यादा लगता है |क्योंकि गुजराल के पुत्र वर्तमान में राजयसभा के अकाली सांसद हैं| नवजोत सिंह सिद्धू को पूर्व डायरेक्टर नवजोत पाल सिंह रंधावा के विरुद्ध सी बी आई जांच के लिए अपने ही सी एम को पत्र लिख कर औपचारिकता करनी पढ़ी है| स्मार्ट सिटी प्रोजेक्टस के लिए भी अभी उपयुक्त शुरुआत की प्रतीक्षा है
सम्भवत इसी ढिलाई के चलते ,हाल ही में , सी एम की लिकप्रियता को भी झटका लगा है| भरसक प्रयासों के बावजूद
इनके दो खासुलखास पर्सनालिटीज हटाए जा चुके हैं रेत खनन माफिया को सहयोग करने का दंश झेल रहे कांग्रेस के मंत्री राणा गुरजीत सिंह का इस्तीफा हाई कमांड के निर्देश पर स्वीकार करना पढ़ा |इसके आलावा चीफ सेक्रेटरी सुरेश कुमार की नियुक्ति को हाई कोर्ट दुवारा खारिज कर दिया गया है |सुरेश भी कैप्टेन अमरिंदर सिंह के नजदीकी कहे जाते हैं|

पंजाब में कैप्टेन सरकार को झटका:प्रिंसिपल सेक्रेटरी सुरेश कुमार की नियुक्ति खारिज

[चंडीगढ़,पंजाब] पंजाब सरकार को झटका :प्रिंसिपल सेक्रेटरी सुरेश कुमार की नियुक्ति खारिज
पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने आज प्रिंसिपल सेक्रेटरी सुरेश कुमार की नियुक्ति को खारिज कर दिया | १९८३ बैच के आई ऐ एस अधिकारी पंजाब में सी एम कैप्टेन अमरिंदर सिंह के नजदीकी सुरेश पहले प्रिंसिपल सेक्रेटरी होते |गुजरात की देखा देखि पंजाब में यह पोस्ट निकाली गई थी||

आलोचनाओं से घिरे कैप्टेन ने ३१ जनवरी तक रु ५८० करोड़ के कर्ज माफ़ी की घोषणा की

[चंडीगढ़,पंजाब]आलोचनाओं से घिरे कैप्टेन ने रु ५८० करोड़ के कर्ज माफ़ी की घोषणा की
पंजाब में कांग्रेस की सरकार के सीएम कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने एक ३१ जनवरी तक लाख पंद्रह हजार लोगों के ५८० करोड़ रु का लोन माफ़ करने की घोषणा की है| इसके साथ ही सीएम ने तकनिकी खामियों को दूर करने के आदेश भी दिए हैं |
पिछले दिनों सी एम अमरिंदर सिंह ने मनसा में समारोह पूर्वक फार्म डेब्ट वेवर स्कीम की शुरुआत की थी|
मनसा+, बठिंडा+, फरीदकोट+, मुक्तसर+ मोगा .[पांच जिलों] के १० कर्जदारों को कर्ज माफ़ी के विशाल सर्टिफिकेट बांटे गए थे
अनेकों किसान यूनियन और विपक्षी आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल ने इसकी जम कर आलोचना करते हुए केवल चुने हुए लोगों तक ही इस स्कीम पहुँचाने के आरोप लगाए हैं जिसके कारण जरूरतमंद कर्जदार आत्महत्या करने को मजबूर किया जा रहा है |
केवल चार जिलों के किसानों तक ही लाभ पहुँचाने के आरोप लगाए जा रहे हैं
बरनाला के किसान द्वारा आत्महत्या के फलस्वरूप इस महत्वकांक्षी स्कीम को लेकर सीएम को लगातार कठघरे में खड़ा किया जा रहा है

Akalis Demand Probe Against Kejriwal For Sacrilege of Holy”Gutka”at Lambi

[Chandigarh,Pb]Akalis Lodges Complaint Against Kejriwal For Sacrilege of Holy Book”GutkaSahib” at Muktsar&Lambi:Akalis Bounce Back
The ruling Shiromani Akali Dal wrote to the Punjab Chief Electoral Officer seeking registration of a case against Aam Aadmi Party convener Arvind Kejriwal for alleged sacrilege of holy book at Muktsar and Lambi, spreading communal hatred and hobnobbing with terrorist outfits.
In a letter, party secretary and Education Minister Daljeet Singh Cheema said immediately after Kejriwal stayed for the night at the house of dreaded Khalistan Commando Force militant Gurinder Singh in Moga, pages of Gutka were found scattered at Muktsar and Lambi.
on 29 January few torn pages of a religious book were found in front of a shop in Lambi constituency where Punjab Chief Minister Parkash Singh Badal is among the poll candidates.
Cheema alleged there had been several incidents of planned sacrileges since AAP entered Punjab.
He said the matter needed to be seriously probed and all the persons who have met Kejriwal and his associates in these meetings need to be identified and interrogated.
Notably, sacrilege incidents have become a major issue in the high-stakes assembly polls with both AAP and Congress vowing to arrest the culprits, if voted to power.

लांबी में फैंका जूता मुख्यमंत्री बादल की पगड़ी से छू कर निकल गया

[लांबी :मुक्तसर,पंजाब]लांबी में फैंका जूता मुख्यमंत्री बादल की पगड़ी से छू कर निकल गया
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर रत्ता खेड़ा गांव में चुनाव प्रचार के दौरान एक कट्टरपंथी सिख नेता के एक रिश्तेदार ने जूता फेंक दिया।
गुरबचन सिंह ने बादल की ओर जूता फेंका,
सुरक्षा में तैनात सुरक्षा अधिकारी ने अपने हाथ से जूता रोकने की कोशिश की। सुरक्षाकर्मी को लगने के बाद जूता मुख्यमंत्री की पगड़ी को छू गया।
बादल यहां अपने चुनाव प्रचार के दौरान एक जन सभा में व्यस्त थे।
गुरबचन कट्टरपंथी सिख नेता अमरीक सिंह अजनाला के भाई हैं।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले लोगों के एक समूह ने उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के काफिले पर फजीलका जिला स्थित उनके जलालाबाद क्षेत्र में पथराव किया था जिसके लिए आप के भगवंत मान पर आरोप लगाए गए थे