Ad

Tag: SafaikarmiUnrest

“आप”पार्टी की दिल्ली सरकार टकराव या आलोचना के मूड से कब बाहर निकलेगी

[नयी दिल्ली] “आप”पार्टी की दिल्ली सरकार टकराव या आलोचना के मूड से कब बाहर निकलेगी दिल्ली में एस्मा के डंडे के डर से प्रदेश के १५००० डाक्टरों ने अपनी हड़ताल समाप्त करने की घोषणा कर दी है इससे असंतोष की एक और लहर को दूसरी तरफ मोड़ दिया गया है जोकि लगभग सवालाख नागरिकों के लिए राहत की खबर हो सकती है लेकिन डाक्टरों और सरकार में इस टकराव ने अनेको प्रश्न भी खड़े किये हैं जिनका समय रहते समाधान आवश्यक है| यह कहना आवश्यक ही होगा के प्रदेश सरकार की टकराव नीति से बिजली+पानी +सफाई समस्या और चिकित्सा व्यवस्था चरमरा चुकी है|असेम्ब्ली में भी नाम मात्र के विपक्ष पर मार्शल प्रयोग किया जा रहा है | उपराज्यपाल नजीब जंग के माध्यम से केंद्र पर निशाने बाजी आम हो चली है लेकिन आश्चर्यजनक रूप से डाक्टरों पर एस्मा लगाने के लिए फ़ाइल को केंद्र द्वारा नामित गृह सचिव धरम पाल के माध्यम से भेजी गई जबकि अभी तक अरविन्द केजरीवाल अपने सचिव राजेंद्र कुमार को ही गृह सचिव बनाये हुए थे
बिजली+पानी के संकट से जूझ रही दिल्ली ने अभी हाल ही में सफाईकर्मियों के आक्रोश को भी झेला है,उसके तत्काल पश्चात डॉक्टर्स की यह हड़ताल और मरीजों की बेहाली चिंता का विषय है |आम आदमी पार्टी के सवा सौ दिनी शासन में आये दिन एक नई समस्या+एक नई मुसीबत+एक नया झमेला+एक नया आंदोलन क्या किसी अज्ञात नीति के अंतर्गत है?या फिर सरकार की अनुभव हीनता का परिणाम है ?? या फिर कोरी हटधर्मिता ही है ये यक्ष प्रश्न आज जन मानस के मन में तैर रहे हैं|आप पार्टी के विधायकों पर आरोप लगने शुरू हो गए हैं फर्जी डिग्री से लेकर फर्जी एनजीओ की जांच चल रही है यहां तक के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की “कबीर” भी संदेह के घेरे में हैं| सम्भवत इसीलिए सरकार बनाने के पश्चात भी”आप”पार्टी टकराव या आलोचना के मोड़ से बाहर नहीं निकल पाई है| +विपक्ष पर मार्शल का प्रयोग +बिजली +फर्जी डिग्री हो+सफाई कर्मियों का आंदोलन हो सभी का ठीकरा केंद्र सरकार पर ही फोड़ना एक शगल बन चुका है| आश्चर्यजनक रूप से फर्जी डिग्री वाले कानून मंत्री की गिरफ्तार पर असेंबली में बोलते हुए अरविन्द केजरीवाल केंद्र सरकार को ही उपदेश देने में लग गए जिसके फलस्वरूप नाम मात्र के विपक्ष की भूमिका निभा रहे भाजपा के विधायकों ने विरोध किया तो उन्हें मार्शल से बाहर निकलवा दिया गया|
असंतुष्ट डाक्टरों को ट्वीटर के माध्यम से समझाने में नाकाम रहने पर दिल्ली सरकार द्वारा आवश्यक सेवा रखरखाव अधिनियम [एस्मा]लागू करके दमनात्मक कार्यवाही के लिए टकराव का मार्ग खोला जिसके फलस्वरूप राष्ट्रीय राजधानी में डॉक्टरों ने दो दिन से चल रही अपनी हड़ताल रात समाप्त तो कर दी लेकिन उनकी २४ मांगें अभी भी ज़िंदा है जिनके समाधान के लिए सरकार की तरफ से मात्र ट्वीटर पर ही आश्वासन दिए जा रहे हैं ऐसे आश्वासन पहले भी दिए जा चुके हैं| इस हड़ताल की समाप्त की सूचना भी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्वीट करके ही दी है
गौरतलब है के सरकारी अस्पतालों के डाक्टर कार्य स्थल पर सुरक्षा की कमी+जीवन रक्षक दवाओं का अभाव + समय पर वेतन भुगतान न होने की शिकायत के साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे।

कचरे से बिजली की योजना परवान भी नही चढ़ी कि नेताओं ने कचरे से राजनीती रौशन करनी शुरू कर दी

[नयी दिल्ली] दिल्ली में कचरे से बिजली बनाने की योजना अभी परवान भी नही चढ़ी कि नेताओं ने कचरे से अपनी राजनीती रौशन करनी शुरू कर दी हैजिसके फलस्वरूप ये लोग आजकल मीडिया के फ़्लैशलाइट में आ गए हैं |लगभग पंद्रह हजार सफाई कर्मी परिवार सहित १२ दिनों से हड़ताल पर हैं जिसके फलस्वरूप राजधानी में यत्र तत्र सर्वत्र लगे कूड़े के ढेर बदबू मारने लगे हैं |लेकिन दुर्भाग्य से समस्या को सुलझाने के बजाये बयानों से इसे और उलझने का प्रयास किया जाता रहा है |भाजपा और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर दोषारोपण करने में लगे हुए हैं तो कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हड़ताली कर्मियों के बीच बैठ कर आज खूब वाहवाही बटोरी|कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि केंद्र और “आप” सरकार दोनों एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं।राहुल गांधी ने सफाई कर्मियों को सेना के सिपाही की संज्ञा देते हुए उन्हें अपने हक के लिए संघर्ष करने को भी कहा |आज के इस घटना क्रम के पश्चात
उपराज्यपाल नजीब जंग द्वारा 493 करोड़ रूपए वेतन के लिए जारी किए जाने की घोषणा करने के बाद सफाई कर्मियों ने अपनी 12 दिन से जारी हड़ताल समाप्त कर दी|
शहर में खासकर पूर्वी दिल्ली में सड़कों पर कूड़े का ढेर लगा हुए हैं और उससे होने वाली दुर्गंध ने लोगों को परेशान कर रखा है । सड़कों पर कूड़े के सड़ने से स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधी चिंताएं भी हो गयी हैं । इससे परेशान लोगों ने अधिकारियों के खिलाफ अपनी नाराजगी का इजहार किया। पूर्वी दिल्ली नगर निगम के प्रवक्ता के अनुसार औसतन प्रति दिन 2000 से 2000 मीट्रिक टन कूड़ा पैदा होता है।

दिल्ली के सफाईकर्मी वेतन के लिए केजरीवाल सरकार के खिलाफ आज रोड पर तो कल कोर्ट जायेंगे

[नई दिल्ली] दिल्ली के सफाईकर्मी वेतन के लिए केजरीवाल सरकार के खिलाफ आज रोड पर तो कल कोर्ट जायेंगे
दिल्ली की जनता ने आज भी गर्मी में आँखें खोली अब तक गरमी ४३ डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंची है तो दूसरी तरफ सफाई कर्मियों का पारा भी आसमान पर हैं | अपने वेतन के लिए दिल्ली के हजारों सफाई कर्मियों ने सीएम अरविन्द केजरीवाल के निवास के बाहर धरना प्रदर्शन किया और कोर्ट जाने की भी चुनौती दी है।इस सबके बीच गन्दगी चारों तरफ पसरी है बीमारी के साथ साथ आतंकवाद को भी न्यौता दे रही है क्योंकि संवेदशील स्थानों पर अक्सर कूड़े के ढेर में विस्फोटक मिलते रहे हैं आज वाराणसी के सिगरा सिंचाई विभाग के गेट पर लगे कूड़े के एक ढेर में विस्फोट की खबर आई है fमौसम के साथ साथ सियासत की इस गर्मी से दिल्ली की जनता को निजात क्या मिलेगी हाँ कांग्रेस ने अपनी रोटियां जरूर सेंकनी शुरू कर दी है