Ad

Tag: SheeZinping

शी जिनपिंग ने खादी पहना+चरखा चलाया और साबरमती आश्रम+रिवरफ्रंट का सपत्नीक भ्रमण किया

[अहमदाबाद ]
चीन के राष्‍ट्रपति श्री शी जिनपिंग ने खादी पहना+साबरमती आश्रम और साबरमती रिवरफ्रंट का सपत्नीक भ्रमण किया
उनके साथ भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी थे |
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्‍ट्रपति श्री शी जिनपिंग आज अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम देखने गए। यहाँ पी एम ने मेहमान राष्ट्रपति को चीनी भाषा में गीता भेंट की
राष्‍ट्रपति जिनपिंग ने खादी की जैकेट पहन रखी थी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सुबह सफेद रंग की यह जैकेट राष्‍ट्रपति जिनपिंग को भेंट में दी थी।
दोनों नेताओं ने आश्रम के हृदय कुंज में कुछ मिनट बिताए|आश्रम में मेहमान राष्‍ट्रपति जिनपिंग ने चरखा भी चलाया।
चीन के राष्‍ट्रपति श्री शी जिनपिंग और प्रथम महिला इसके बाद प्रधानमंत्री श्री मोदी के साथ अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट देखने गए। उन्‍होंने गुजराती संस्‍कृति की झलक भी देखी।

The Prime Minister, Shri Narendra Modi sharing the rich heritage of Sabarmati Ashram with the Chinese President, Mr. Xi Jinping, in Ahmedabad, Gujarat

The Prime Minister, Shri Narendra Modi sharing the rich heritage of Sabarmati Ashram with the Chinese President, Mr. Xi Jinping, in Ahmedabad, Gujarat

दोनों नेताओं ने कुछ क्षणों तक एक झूले का भी आनंद उठाया।
राष्‍ट्रपति जिनपिंग और प्रथम महिला रिवरफ्रंट पर प्रधानमंत्री के
साथ एक निजी डिनर के लिए रवाना होने से पहले एक
परंपरागत खाट पर भी बैठे।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi and the Chinese President, Mr. Xi Jinping at Sabarmati Waterfront, in Ahmedabad, Gujarat on September 17, 2014.

प्रधानमंत्री ने जे&के त्रासदी से आहत होकर अपना जन्म दिन नहीं मनाने की करी भावुक अपील

[नई दिल्ली]प्रधानमंत्री ने जे&के त्रासदी से आहत होकर अपना जन्म दिन ना मनाने की करी भावुक अपील|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना जन्म दिन ना मनाने की भावुक अपील मित्रों और शुभचिंतकों से की है,
प्रधानमंत्री ने उनका जन्म दिन मनाने के बजाय जम्मू-कश्मीर में जारी राहत कार्यों में जुटने को कहा है |
प्रधानमंत्री श्री
प्रधानमंत्री ने कहा है, ‘मुझे विभिन्न स्थानों से यह जानकारी मिली है कि मित्र और शुभचिंतक मेरा जन्मदिन बनाने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का मन बना रहे हैं।
मेरा विनम्र निवेदन है- मेरा जन्मदिन न मनाएं।इसके बजाय अपना समय और संसाधन लगाते हुए जम्मू-कश्मीर में जारी राहत कार्यों में पूरी तरह से जुट जाएं। यह वक्त जम्मू-कश्मीर के भाई-बहनों के साथ खड़े होने का है।
17 सितम्बर को राष्ट्रपति शी जिनपिंग गुजरात में होंगे।
हम गर्मजोशी के साथ उनकी अगवानी करने की तैयारी में हैं,
लेकिन जन्मदिन पर कोई आयोजन नहीं होगा।’

मोदी भापे,शी जिनपिंग से पहले अपने घर+गावं को देखने को टिकटलगवाने के लिए गुजरात सी एम को करो ट्वीट

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया हसाडे सोणे नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी की क़ाबलियत का लोहा तो चीन भी मानने लग गया |ये कांग्रेसी बेफालतू में गुजरात को गालियां देते रहते हैं और विश्व के सबसे बढे मुल्क चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अगले महीने मोदी जी के गुजरात के गावं और घर को भी देखने की इच्छा जताई है

झल्ला

मोदी भापे फ़ौरन से पेश्तर आनंदी बेन पटेल को ट्वीट करके अपने गावं और घर को देखने के लिए टिकट लगवा दो दो पैसे बन जाया करेंगे|