Ad

Tag: झल्ले डी गल्लां

राज नाथ सिंह को भाजपा की प्रधानी मिली :माला माल पर भी पहनने वाले का नाम लिखा होता है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्ला

एक भाजपाई चीयर लीडर

ओये झाल्लेया मुबारकां देखा हसाडे लोह पुरुष लाल कृषण आडवानी ने पार्टी की छवि सुधारते हुए राजनाथ सिंह को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनवा कर कांग्रेस की बोलती बंद कर दी | हसाड़े अध्यक्ष नितिन गडकरी को चोर कहते फिरते थे|कांग्रेस की दबंगई तो देखो अब गडकरी के पीछे एन चुनाव के समय आयकर विभाग को लगा दिया |लेकिन हमने भी कच्ची गोलियां नहीं खेली|अगर कांग्रेस वाले डाल डाल हैं तो हम भी पात पात हैं|अब राज नाथ सिंह के बारे कोई कुछ बोल के तो दिखाए| अब बीजेपी में किसी अनैतिक कार्य से किसी तरह का समझौता नहीं होनेपायेगा| सुशासन के लिए समर्पित अनैतिक आचरण से समझौता नहीं किया जायेगा |.ओये हसाड़े अडवानी जी ने कहा है ” राजनाथ सिंह 2014 की लड़ाई जितवाएंगे”.भाई राज नाथ जी यूं पी के मुख्य मंत्री रहे हैं और वहां लोक सभा की ८० सीटें हैंऔरकेंद्र में सरकार बनवाने में यूं पी की हमेशा मुख्य भूमिका रही है| एन डी ऐ के घटक दलों ने भी राजनाथ सिंह की ताज पोशी पर हामी भर दी है| अब एन डी ऐ भी मजबूत होकर उभरेगा| ठाकुर साहेब नेहिन्दुओं के खिलाफ बोलने वाले गृह मंत्री शिंदे पर शिकंजा कसते हुए कह दिया है “शिंदे पूरे देश की हवा में जहर घोलना चाहते हैं और इस बयान के विरोध में पार्टी ने कल से सारे देश में आंदोलन चलाने का फैसला किया है”

राज नाथ सिंह को भाजपा की प्रधानी मिली

झल्ला

खैर मुबारक जी राज नाथ जी की इस अप्रत्याशित +अघोषित+ दोबारा[ निर्विरोध] ताज पोशी ने यह एक बार फिर साबित कर दिया है “दाने दाने पर खाने वाले का नाम तोलिखा होता ही है मगर माला माला पर पहनने वाले गले का और फ्लावर बुके लेने के लिए हाथों का नाम भी लिखा होता है| गडकरी को रोक कर अपने गुट के किसी को अध्यक्ष नहीं बनवा पाने और और राज नाथ सिंह की नजदीकी आपके आर एस एस के साथ होने से यह भी साबित हो गया “भाजपा में होइय्ये वोहे जो संघ रची राखा ”

ड्रीम लाईनर को हैंग कर दिया अब बोइंग से हर्जाना भी वसूलेंगे


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

सिविल एविएशन चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या गला फाड़ फाड़ कर बोइंग के ६ ड्रीम लाइनर की खराबियों के बारे में चिल्लाता जा रहा हैकभी कहता है लिथियम बैटरीमें आग लग गई+कभी कहता है कोक पिट का शीशा चटक गया +फिर बोलता है कि तेल रिसाव हो गया| ओये देख हसाड़े मंत्री चौधरी अजित सिंह ने एयर इंडिया से कह दिया है कि ऐ टी ऍफ़ की बचत कराने वाले छहों ड्रीम लाईनर विमानों के परों को बाँध कर इन्हें हैंगर्स में ही तब हैंग करके रख दिया जाये जब तक अमेरिका की ऍफ़ ऐ ऐ यानि फ़ेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन [फा] क्लियरेंस नहीं दे देती |ओये इससे एक कदम आगे बढ़ाते हुए हसाड़े चौधरी ने ड्रीम लाईनर के निर्माता बोइंग से उनके जहाज़ों को ना उड़ा पाने से होने वाले नुकसान का हर्जाना भी वसूलने की बात कह दी है|

ड्रीम लाईनर को हैंग कर दिया अब बोइंग से हर्जाना भी वसूलेंगे

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी झल्लेविचारानुसार बड़ी दुर्घटना होने की आंशंका होने पर एडवांस में छोटा मोटा नुकसान बर्दाश्त कर लेना दानिशमंदी कहलाता है|अब जब फा ने ही ५० ड्रीम लाईनर को जमीन पर खड़ा रखने के आदेश दे दिए हैं तो आप जी के पास कोई और विकल्प नहीं बचता |हाँ क्योंकि उड़ान पर पाबंदी उनकी तरफ से लगाई गई है तो हर्जाना देना भी उनका दाईत्व हैलेकिन इतिहास गवाह है आप जी अभी तक अपने २७ ड्रीम लाइनर के आर्डर की सप्लाई समय पर नहीं ले पा रहे|इस डिलीवरी में हो रही देरी के लिए हो रहे नुकसान का हर्जाना भी वसूलने में सफल नही हो रहे|आप कहते हो कि फा के साथ डी जी सी ऐ भी प्रमाण पात्र देगी तभी मानोगे और इस डी जी सी ऐ पर जर्मन फायनेंसर डीवी बी आरोप लगाने से पीछे नहीं हट रहा ऐसे में नए हर्जाने की मांग के लिए कितना जोर लगाओगे यह समझा जा सकता है|चतुर सुजाण जी दरअसल इन अमेरिकियों को पता है कि आप के यहाँ पानी का ढलान किस और है और ये लोग उस ढलान का उपयोग करने में माहिर हैं|

सोणी मनमोहनी सरकार ठाठ से कभी साईकिल और कभी हाथी की सवारी का आनंद लेती जा रही है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या लोक तंत्र का संसद में खुले आम मखौल उड़ाया जा रहा है ? एक तरफ तो ऍफ़ डी आई के विरोध में बंद कराते हैं|संसद में गला फाड़ते हैं और वोट देने के नाम पर ऍफ़ डी आई को जितवा देते हैं| पहले लोक सभा में बहस करने के बावजूद वोटिंग के टाईम पर बेहद बचकाना बहाना बना कर बाहर निकल गए फिर राज्यसभा में तो हद ही हो गई | इन्होने उच्च सदन में सी बी आई बनाम भाजपा बनाने का प्रयास कर दिया| यहाँ तक की उच्च सदन की मर्याद को तार तार करते हुए सदन की कार्यवाही को बेशक दस दस मिनट्स के लिए ही सही मगर दो बार स्थगित करवा दिया| एन सी पी ने भी ऍफ़ डी आई का विरोध का संकेत देकर महाराष्ट्र में दोबारा अपना उप मुख्यमंत्री बनवा लिया| इन सभी ने साबित कर दिया है दिया है की सारी बातें मत्थे मगर पतनाला वहीं गिरेगा|खैर ये डाल डाल तो हम भी पात पात|हमने भी इन्हें यूं पी में बेनकाब करके इन्हें कांग्रेस की गोद में बैठा साबित कर ही दिया |अबदेखेंगे की ये चुनावों में कांग्रेस की मुखालफत कैसे करते हैं|

सोणी मनमोहनी सरकार कभी साईकिल और कभी हाथी की सवारी का आनंद लेती जा रही है

झल्ला

ओ भोले सेठ जी बड़ी पुराणी कहावत है की रब्ब नेड़े[नजदीक]या घुसन्न[घूँसा]|जिस बेचारे को हर समय घूंसा दिखाई देता हो तो उसको रब्ब की परवाह नहीं रहती|एक पार्टी के मुख्यमंत्री ने तो सरे आम यह स्वीकार भी कर लिया की उनकी पार्टी ने हमेशा यूं पी ऐ को बचाया है मगर वक्त पड़ने पर उन्हें कौन बचाएगा?इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी सी बी आई को फटकार लगाई जा चुकी है| सेठ जी वास्तव इन दोनों संकट मौचक पार्टियों की गर्दन सरकार के हाथ में हैं| इसीलिए हसाड़ी सोणी मनमोहनी सरकार ठाठ से घड़ी घड़ी साईकिल और हाथी की सवारी का आनंद लेती जा रही है|