Ad

Tag: ch. ajit singh

Akhilesh Succeeds To Get His Father Into Lok Sabha But Jayant Fails

[Lucknow,UP]Akhilesh Succeeds To Get His Father Into Lok Sabha But Jayant Fails
Samajwadi Party founder Mulayam Singh Yadav and his son ExCM Akhilesh Yadav Got Wining Votes For lower house of Parliament
RALOD JAYANT ChoudhryRashtriya Lok Dal[RLD] Supremo Ch Ajit Singh And His Son Jayant Choudhry Both Lost In Their Bastion
Akhilesh won with a comfortable margin of 2,59,874 votes by defeating Bhojpuri star and BJP candidate Dinesh Lal Yadav Nirahua, His father Mulayam Singh Yadav won the Mainpuri seat by a margin of 94,389 votes defeating BJP’s Prem Singh Shakya.
The SP suffered a setback in Kannauj, Badaun and Firozabad, where Akhilesh’s wife Dimple and cousins Dharmendra and Akshay lost to the BJP.
Akhilesh’s Wife Dimple lost by 12,853 votes to BJP’s Subrat Pathak in Kannauj, Dharmendra lost to BJP’s Sanghmitra Maurya by 18,454 votes in Badaun and Akshay lost to BJP’s Chandra Sen Jadon by 28,781 votes in Firozabad.
In Firozabad, Akhilesh’s estranged uncle and founder of Pragatisheel Samajwadi Party Lohia, Shivpal Yadav was relegated to the third spot, securing over 91,000 votes.
The vote share of the SP has also reduced from 22.35 per cent in 2014 to 17.96 per cent this year

Ch Ajit Singh,s Political Bankrupt RLD Is Untouchable For Alliance In UP :BJP

[New Delhi]Ch Ajit Singh,s Political Bankrupt RLD Is Untouchable For Alliance In UP :BJP President Mourya has also denied any Alliance
Maurya Says No alliance with Ajit Singh’s RLD
BJP’s UP president Keshav Prasad Maurya today ruled out any alliance for the state assembly elections, asserting that the party will fight on its own and win two-thirds majority.
The comments of Maurya, who was in the national capital to strategise on the crucial elections with top party leaders, assume significance as there was a buzz that the party was open to an alliance with the Jat leader to consolidate anti-SP and anti-BSP votes.
He suggested that the parties willing to support BJP could contest the election on its lotus symbol.
“We don’t need any alliance. We are going to fight with full strength. We will come to power with a big majority without any alliance.
“Lotus had bloomed in 73 (out of 80) Lok Sabha seats and now I see BJP getting 265 plus seats in the assembly polls.
The UP assembly has 403 seats.
Some reports had said Singh, who joined hands with almost all major parties, including BJP, in the past, was open to going to the polls as an ally of the saffron party.
Singh was also being wooed by Bihar Chief Minister Nitish Kumar, who wanted RLD to merge with JD(U) but the talks are believed to have been stalled.
Maurya, however, insisted that his party was not considering any such an alliance.
Party president Amit Shah had appointed Maurya, a first time Lok Sabha member from an OBC community, as the state chief last month, hoping to revive a social alliance of upper castes and a chunk of backward class voters that kept the party ahead of its rivals for much of the 1990s.
Riding on the ‘Modi wave’, it had swept the Lok Sabha polls in 2014 but ruling SP and Mayawati’s BSP are said to have regained the lost ground, making its job of returning to power in Lucknow after almost 15 years harder
file photo

Jat Leader Ch.Ajit Singh Opposes Deployment Of Army To Handle Jats Stir

[Meerut,UP] Western UP’s Jat Leader Ch.Ajit Singh Opposes Deployment Of Army To Handle Jats Stir
Ch Said Calling in Army to handle Jat stir is dangerous:
Appealing the pro-reservation Jat protesters to suspend their agitation, Rashtriya Lok Dal (RLD) Chief Ajit Singh today said the government’s decision to call out the army to deal with the Jat agitators “can not be justified”.
Terming the move as a “dangerous start” by the BJP government, Singh said if the army is called in to deal with “local political fights” it’s a “very dangerous” thing.
He said Call CRPF, call BSF. And if your chief minister is so useless impose President’s Rule,”
Singh said the government should make rules to ensure those who get reservation in states get it in Central government jobs too.

Civil Aviation Ministry Has Opened Indian Sky For Airbus A-380

Civil Aviation Ministry Has Opened Indian Sky For Airbus A-380

Civil Aviation Ministry Has Opened Indian Sky For Airbus A-380

Civil Aviation Ministry Has Opened Indian Sky For Airbus A-380

The Union Minister for Civil Aviation, Ch.Ajit Singh has decided to remove restrictions on flights of Airbus A-380 to India. Now, flights of A-380 to India will be allowed to airports which are equipped to handle them.
At present only 4 airports, i.e. [1]Delhi,[2] Mumbai,[3] Hyderabad and[4] Bangalore have the required infrastructure for operations of A-380. The decision has been taken after due consultations with the DGCA+ Air India + Airports Authority of India.
The operations of A-380 aircraft would be subject to overall traffic entitlements within the bilateral Air Service Agreements (ASAs) with different countries. It has also been decided that wherever the entitlements are not expressed in terms of seats per week, the same should be rationalized and converted into seats per week before allowing A-380 operations to India from these countries. If any Air Service Agreement (ASA) specifically prohibits operation of A-380 to India, the same will also be required to be amended before A380 operations from that country are allowed. The rationalization of traffic rights from services per week to seats per week shall be done through mutual negotiations through Memorandum of Understanding. Before operations of A-380 are allowed, all the airports shall have to get DGCA certification and make adequate preparation in terms of various services required.
As per available information, [1]Singapore Airline[2] Emirates and[3] Lufthansa are interested in operating A-380 aircrafts in India on various international routes.

Nation Paid HomageToThe Former PM And Farmers Undisputed Leader Late Ch. Charan Singh

Nation Paid Homage To The Former Prime Minister And Farmers Undisputed Leader Late Ch. Charan Singh On His 111th Birth Anniversary Today

111th birth anniversary, at Kisan Ghat, in Delhi on December 23, 2013.

111th birth anniversary, at Kisan Ghat, in Delhi on December 23, 2013.


Prime Minister, Dr. Manmohan Singh paid floral tributes at the portrait of Late Ch. Charan Singh at Parliament House, in New Delhi on December 23, 2013.
Vice President, Mohd. Hamid Ansari and the Union Minister for Civil Aviation, Ajit Singh paid floral tributes to the former Prime Minister, at Kisan Ghat, in Delhi on December 23, 2013
111th birth anniversary, at Parliament House, in New Delhi on December 23, 2013.

111th birth anniversary, at Parliament House, in New Delhi on December 23, 2013.

रालोद द्वारा लोक सभा की चुनावी वैतरणी पार करने के लिए चौधरी चरण सिंह के आदर्शों को पतवार बनाया जाएगा

वृन्दावन में रालोद का दो दिवसीय सम्मलेन

वृन्दावन में रालोद का दो दिवसीय सम्मलेन

[ मथुरा:] राष्ट्रीय लोक दल[रालोद] के [अब]छोटे चौधरी जयंत चौधरी के संसदीय छेत्र मथुरा में आयोजित दो दिवसीय प्रांतीय कार्यकारिणी में बड़े चौधरी पूर्व प्रधान मंत्री [अब स्वर्गीय]चरण सिंह के आदर्शों की पतवार के सहारे चुनावी वैतरणी पार करने का संकल्प लिया गया |
वृंदावन स्थित शांति धाम में मंगलवार से प्रारम्भ हुई रालोद की प्रांतीय कार्यकारिणी में यूं पी के संकट को उभारा गया| बैठक के अंतिम दिन बुधवार को सामाजिक प्रस्ताव पेश किए गए । बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान और संचालन केके त्रिपाठी ने किया। निम्न प्रस्ताव पेश किये गए:
[१] जाट आरक्षण के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी सच्चर कमेटी की सिफारिशें अक्षरश: व शीघ्र लागू करने के लिए संघर्ष छेड़ा जाएगा
[२]ओबीसी व दलित श्रेणियों की व्याख्या नये सिरे से करावा कर अति पिछड़े एवं दलित वर्ग को उनका अधिकार दिलाने को सभी को एक मंच पर लाना होगा
[३] चीनी मिलों पर गन्ना किसानों की बकाया राशि (चार हजार करोड़ रुपये) का भुगतान हो।
[४] प्रदेश में बौद्ध परिपथ, महाभारत परिपथ व ब्रज परिपथ को विश्व स्तरीय किया जाए।
[५]औद्योगिक क्षेत्रों में निवेश को स्पष्ट व दूरदर्शी योजना बने, जिससे प्रदेश के स्वरूप की 2030 या 2040 की कल्पना की जा सके।उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए [६]2017 के विधानसभा चुनाव के लिए सरकार गठन को लेकर रोडमैप तैयार करना होगा एकल खिड़की एवं क्लस्टर एप्रोच योजना।
[७] हरित प्रदेश के निर्माण के लिए पार्टी की राजनीतिक प्रतिबद्धता को दोहराते हुए पूर्वाचल+ हरित प्रदेश + बुंदेलखंड का समर्थन किया गया +तेलंगाना का समर्थन पहले ही किया जा चुका है
[८]वेस्टर्न यूपी में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना।
गौरतलब है रालोद की स्थिति उसक एअपने पुअरने गढ़ में ही कुछ अच्छी नही है|पांच सांसदों में से दो सांसद सासंद बाहर जा चुके हैं इसके अलावा विधायकों की स्थिति भी विधान सभा में शोचनीय[७] स्थिति है| इन तीन सांसदों के आधार पर चौधरी अजित सिंह केंद्र में यूं पी ऐ के की सरकार में महत्वपूर्ण मंत्रालय[सिविल एविएशन] संभाले हुए हैं| सरकार में जेट एतिहाद के समझौते को लेकर उनकी भूमिका को चुनौती मिल रही है ऐसे में पार्टी के सामने अपना प्.उ.प्र में पुराना गढ़ संभालना जरुरी है| इसके लिए सत्ता में रहना जरुरी है संभवत इसीलिए लोक सभा के चुनावों में कांग्रेस से मेल जोल की लगातार बात कही जा रही है|

राष्ट्रीय लोक दल ने आज अपने ४०% बागी सांसदों के स्थगन को निष्कासन में परिवर्तित करने की ओपचारिकता पूरी की

राष्ट्रीय लोक दल[ रालोद] ने आज अपने ४०% सांसदों के स्थगन को निष्कासन में परिवर्तित करने की ओपचारिकता पूरी की|
राष्‍ट्रीय लोकदल अध्‍यक्ष चौधरी अजित सिंह ने सांसद देवेन्‍द्र नागपाल तथा सारिका सिंह बघेल को राष्‍ट्रीय लोकदल से निष्‍कासित किया।
अमरोहा के लोकसभा सांसद देवेन्‍द्र नागपाल तथा हाथरस से लोकसभा सांसद श्रीमती सारिका सिंह बघेल को पार्टी से निष्‍कासित कर दिया गया है तथा इनके विरुद्ध पार्टी ने अब लोकसभा में इनकी सदस्‍यता समाप्‍त करने की प्रक्रिया शुरु कर दी है।
18 जुलाई, 2013 को चौधरी अजित सिंह ने दोनों सदस्‍यों को पार्टी से निलंबित कर, उन्‍हें अपना स्‍पष्‍टीकरण देने के लिए एक सप्‍ताह का समय दिया था। श्रीमती बघेल ने कोई जवाब नहीं दिया जबकि श्री नागपाल ने दो महीने का समय मांगा जिसे ओचित्यहीन समझा गया जिसके फलस्वरूप दोनों को तत्‍काल प्रभाव से निष्‍कासित किया गया | इसके अलावा दल-बदल कानून के तहत इनकी लोकसभा की सदस्‍यता समाप्‍त कराने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।

रालोद ने सुप्रीम कोर्ट के ,जातिगत रैलियों पर रोक, फैसले का स्वागत किया और यूं पी में बढ़ते अपराधों पर चिंता व्यक्त की

राष्ट्रीय लोकदल ने आज नई दिल्ली में फिरोजशाह रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। दिनांक 30-31 जुलाई को वृन्दावन में आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी बैठक की तैयारियों की समीक्षा की।
]राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष एवं केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री चौ. अजित सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में निम्न मुख्य मुद्दों पर चर्चा हुई:

 Ralod President Ch Ajit Singh

Ralod President Ch Ajit Singh

[१] सुप्रीम कोर्ट द्वारा राजनीतिक पार्टियों की जातिगत रैलियों पर लगाई गई रोक
[२]संगठन की मजबूती
[३] उत्तर प्रदेश में बढ़ते हुए अपराधों पर रालोद के सभी पदाधिकारियों ने चिन्ता व्यक्त की।
[४]प्रदेश में गन्ना किसानों के हजारों करोड़ रुपया बकाये के भुगतान के लिए मुखर आन्दोलन चलाना
[५] रालोद ने सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले की सराहना की जिसमें राजनीतिक अपराधीकरण पर अंकुश लगाया है तथा सदस्यता समाप्त करने की बात कही गई है। [६]सुप्रीम कोर्ट के राजनीतिक दलों द्वारा जातिगत रैलियों पर रोक के फैसले का रालोद ने स्वागत किया है।
बैठक में रालोद के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद श्री जयन्त चौधरी के अलावा श्री मुन्ना सिंह चौहान, श्री सत्यवीर त्यागी, श्री गिरीश कुमार चौधरी, बाबा हरदेव आदि वरिष्ठ नेतागण भी उपस्थित थे।

रालोद ने लोक सभा चुनावों की तैय्यारी शुरू करके प. उ. प्र. की इकाई भंग की :सत्य वीर त्यागी को कमान सौंपी

राष्ट्रीय लोक दल [रालोद]ने २०१४ में होने वाले लोक सभा चुनावों की तैय्यारियाँ शुरू कर दी हैं इसकी कड़ी में आज पार्टी की पश्चिमी उत्तर प्रदेश शाखा को भंग कर दिया गया है|पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सत्यवीर त्यागी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कमान सौंपी गई है|
रालोद के प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान ने आज बताया के मुंशी राम पाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उनके स्थान पर सत्य वीर त्यागी को प्.उ.प्र. का अध्यक्ष बनाया गया है|
इस बदलाव के कारण पूछे जाने पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया के पश्चिमी उत्तर प्रदेश में टीम को सदस्यता अभियान चलने के निर्देश दिए गए थे इस राष्ट्रीय न्रेत्तव के आदेश के प्रति प. उ. प्र. की इकाई ने कोई विशेष रूचि नही ली यहाँ तक के पा. उ. प्र. प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद श्री पाल स्वयम भी सदस्यता फ़ार्म नही भर पाए| इसी शिथिलता के चलते उन्हें हठा कर श्री त्यागी को प. उ. प्र.की कमान सौंपी गई है|शेष पदाधिकारियों की घोषणा अगले माह तक किये जाने की संभावना है|
प्रदेश अध्यक्ष ने बेशक इस बदलाव के लिए सदस्यता अभियान में शिथिलता को एक कारण बताया है लेकिन सूत्रों की माने तो लोक सभा के चुनावों के मध्यनज़र पार्टी के ढीले पुर्जे बदलने की कवायद शुरू हो गई है|
गौरतलब है के पिछले चुनावों में पार्टी ने पांच सीटों पर चुनाव जीते थे और वर्तमान में उनमे से केवल तीन सांसद ही पार्टी के झंडे के साथ हैं|और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह केंद्र सरकार में भरी भरकम सिविल एविएशन मंत्रालय में मंत्री हैं|

सरकार की अवधि कम हो रही है तो हवाई यात्रियों को जारी सुविधाओं में भी कटौती शुरू:हवाई यात्रा महंगी होगी

जैसे जैसे केंद्र सरकार की अवधि कम होती जा रही है वैसे वैसे आम जनता को दी जा रही सुविधाओं में कटौती की जाने लगी है|अब हवाई यात्रा करने वालों को मनपसंद सीट,के अलावा चेक-इन बैगेज+ खाना+स्नैक्स +ड्रिंक+एयर लाइन्स लाउंज आदि के लिए अतिरिक्त भुगतान करना होगा| इसके लिए परिचालन लागत पर नियंत्रण और विमानन कंपनी चलाने के लिए सेवाओं को अलग करना आवश्यक बताया जा रहा है |यह निर्णय एक स्वतंत्र कंसल्टेंट की सिफारिशों पर लिया गया है
एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नागरिक विमानन मंत्री चौधरी अजित सिंह[रालोद] ने एयरलाइंस को कुछ सेवाओं को अलग कर उनके लिए शुल्क वसूलने की इजाजत दे दी है। देसी विमानन कंपनियों ने एक बार पहले भी इस तरह की पहल की थी लेकिन नागर विमानन महानिदेशालय के आदेश के बाद उन्हें तरजीही सीट आवंटन और पेयजल पर शुल्क वापस लेना पड़ा था।मंत्रालय का यह फैसला मलेशिया की किफायती विमानन कंपनी एयर एशिया द्वारा देसी सेवाएं शुरू करने के आवेदन के कुछ दिन बाद ही आया है। यदपि अभी यह स्पष्ट नही है के यह आदेश किन रूट्स और कंपनियों पर लागू होंगे|यदि लाभ वाली कंपनियों को लाभ वाले रूट्स के लिए यह लाभ दिया जाता है तो इस पर अनेकों प्रश्न चिन्ह खड़े हो सकते हैं|