Ad

Tag: Mizoram

Mizoram Hails Jesus “King” With Palm Leaves:Palm Sunday

[Aizawl, Mizoram] Mizoram Hails Christ As a King With Palm Leaves:Palm Sunday
People, irrespective of church denominations, today took out massive procession in urban areas and villages of Mizoram to celebrate Palm Sunday before Easter.
Children and adults joined the processions waving palm leaves+singing hymns+ chanting verses from the Bible to commemorate the entry of Jesus Christ into Jerusalem, a few days before he was crucified.
According to the Bible, Palm Sunday was the only day when Jesus was hailed as a king during his lifetime.
Special praise and worship services were held in all local churches to commemorate the day.

PM Modi Greets Arunachal Pradesh+Mizoram,on Their Statehood Day

[New Delhi]PM Modi Greets Arunachal Pradesh+Mizoram, on Their Statehood Day.
The Prime Minister,Of India Narendra Modi has greeted the people of Arunachal Pradesh and Mizoram, on their Statehood Day.
PM Said
“On Arunachal Pradesh’s Statehood Day, my greetings to people of the state. I pray for the state’s overall development in the coming years.
My best wishes to the new Government of Arunachal Pradesh in fulfilling the expectations and aspirations of the people.
PM Modi Said
Best wishes to the wonderful people of Mizoram on their Statehood Day. May Mizoram scale new heights of progress in the years to come”,

PM Conveys Greetings to People of Mizoram and Arunachal Pradesh on their Statehood Day

[New Delhi]PM conveys greetings to the people of Mizoram and Arunachal Pradesh on their Statehood Day
The Prime Minister Of India , Shri Narendra Modi has conveyed his greetings to the people of Mizoram and Arunachal Pradesh on their Statehood Day. Shri Modi Has Used E Cards Also PM Has Tweeted
“Wishing my sisters and brothers of Mizoram on the State’s Statehood Day. Statehood Day greetings to the people of Arunachal Pradesh.

Dr. Krishan Kant Paul Transferred From Meghalaya , Appointed Governor of Uttarakhand

Dr. Krishan Kant Paul. Transferred From Meghalaya and Appointed as Governor of Uttarakhand
President Of India Has Made Following Appointments
[1] Dr. Aziz Qureshi, Governor of Uttarakhand is transferred and appointed as Governor of Mizoram for the remainder of his term.
2. Dr. Krishan Kant Paul, Governor of Meghalaya is transferred and appointed as Governor of Uttarakhand for the remainder of his term. Dr. Krishan Kant Paul will continue to hold the additional charge of the office of the Governor of Manipur, in addition to his own duties, till further orders.
3. Shri Keshari Nath Tripathi, Governor of West Bengal, will discharge the functions of the Governor of Meghalaya, in addition to his own duties, till further orders.

७बहनों के नाम से विख्यात”अनन्वेषित स्वर्ग”से लोकसभा की२४सीटों के लिए पौने तीनकरोड़ मतदाता वोट डालेंगे

सात बहनों के नाम से विख्यात अनन्वेषित स्वर्ग [ Paradise Unexplored ]की सात स्टेटस से दो करोड़ सत्तर लाख मतदाता कुल २४ सांसदों को चुन कर भेजेंगे[२,७०,००,२ ० ६] दूरस्थ इलाकों में शामिल अरुणाचल प्रदेश+असाम+मेघालय +मणिपुर+मिजोरम+ नगालैंड+त्रिपुरा में मतदान के प्रति पर्याप्त जागरूकता हैयहाँ भारत के कुल छेत्रफल का ७% एरिआ ही है जबकि आबादी केवल ३.७%लगभग है| १५ वी लोक सभा के लिए यहाँ पर ८९.९९% [नगालैंड] तक वोट डाले गए थे| १८ से २५ वर्ष तक की आयु वाले मतदाता भी ३४.६८% [मिजोरम]तक हैं| चार राज्यों में केवल दो दो सीटें हैं और दो राज्यों में तो केवल एक एक सीट ही है असाम में १४ सीटें हैं | महिला मतदाताओं की संख्या ५०.९५%[मणिपुर]तक है| अरुणाचल प्रदेश की दो सीटों के प्रत्याशियों को खर्च सीमा ५४ लाख रुपये प्रति दी गई है जबकि शेष २२ उम्मीदवारों के लिए यह सीमा ७० लाख रुपये हैं |
क्र स .स्टेट कैपिटल === संसदीय छेत्र == मतदान केंद्र ========मतदाता महिलायें ====आयु १८-२५======२००९का मतदान खर्च
[1]अरुणाचल प्रदेश ==ईटानगर======२ ==========२१५८============७३५१९६ ====५०.०९%=====१७% =======६८.१६%==== ५४लाख
[२]असाम=========दिसपुर======14 ===========२४२७५ १८७२२३२५ ४८.२% १६.६% ६९.५३%==== ७०
[३] मेघालय =======शिलोंग ======२============२५६२===========१५५३०२८====५०.४३%======२२.६२%======६४.३८%==== ७०
[४]मणिपुर========इम्फाल ===== २============२६६२============१७३९००५====५०.९५%======१८.८६%======७७.१४%=== ७०
[५]मिजोरम=======ऐज़ौल ====== १==============११२५===========६९६४४८=====५०.७%======३४.६८%=====५१.८%==== =७०
[६]नगालैंड=======कोहिमा===== १============= २०५९============११७४६६३=====५०.६१%=====१५.८७%=====८९.९९%== =७०
[७]त्रिपुरा========अगरतल्ला== २==============[३०९५+=============२३७९५४१== ४९.४%=== १७.९% ====८४.४५%== ==७०
+२२८३] चुनाव आयोग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार अरुणाचल प्रदेश के दो संसदीय क्षेत्रों में 09 अप्रैल 2014 को मतदान होगा। चुनाव केलिए 2158 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। राज्य में 11 फरवरी 2014 तक 7,35,196 मतदाता पंजीकृत हैं। जिसमें से 17 प्रतिशत की आयु 18-25 साल के बीच है। महिला मतदाताओं की संख्या कुल 50.09 प्रतिशत है। राज्य में उम्मीदवार अधिकतम 54 लाख रुपये चुनाव प्रचार के लिए खर्च कर सकते हैं।== 2 सीटों में से में १सीट पर 50%मतदान हुआ|
[2] असम ,[दिसपुर]14 संसदीय चुनाव क्षेत्रों में तीन दिनों यानी अप्रैल 7, 12 और 24 को मतदान होगा। यह मतदान 24,275 मतदान केन्‍द्रों पर होगा जो पूरे राज्‍य में 16,606 स्‍थानों पर स्‍थित होंगे। राज्‍य में 12 फरवरी, 2014 की स्‍थिति के अनुसार कुल 18,722,325 मतदाता हैं जिनमें से 16.6 प्रतिशत 18-25 वर्ष आयु वर्ग के हैं। महिला मतदाताओं की संख्‍या 48.2 प्रतिशत है। सभी चुनाव क्षेत्रों में चुनाव खर्च की सीमा बढ़ाकर रुपए 70 लाख कर दी गई है।
[3] मेघालय ,[शिलोंग ] दो संसदीय चुनाव क्षेत्रों में 09 अप्रैल 2014 को मतदान होगा। यह मतदान 2,562 केंद्रों पर होगा जो 2,165 स्‍थानों पर है। राज्‍य में कुल 15,53,028 मतदाता हैं जिनमें 28 फरवरी 2014 को 22.62 प्रतिशत 18 से 25 आयु-वर्ग से हैं, 50.43 प्रतिशत महिला मतदाता हैं। प्रति उम्मीदवार सभी चुनाव क्षेत्रों में चुनाव खर्च की सीमा 70 लाख रूपये तय है।मेघालय
[4]मणिपुर ,[इम्फाल ]दो संसदीय चुनाव क्षेत्रों में दो दिन वोट डाले जाएंगे। मतदान के दिन हैं 9 अप्रैल और 17 अप्रैल 2014 । ये मतदान 2,662 केंद्रों पर होगा जो 2,057 स्‍थानों पर हैं। राज्‍य में कुल 17,39,005 मतदाता हैं, जिसमें 15 जनवरी 2014, की तरह 18.86 प्रतिशत 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग वाले हैं। महिला मतदाताओं की संख्‍या का अंश 50.95 प्रतिशत है। प्रति उम्‍मीदवार सभी चुनाव क्षेत्रों में चुनाव खर्च की सीमा 70 लाख रूपये तय है।
[5]मिजोरम ,[ ऐज़ौल [एकमात्र] संसदीय क्षेत्र] में 9 अप्रैल, 2014 को मतदान कराया जायेगा। 1,032 मतदान स्‍थलों में स्थित 1,125 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। 20 मार्च, 2014 की स्थिति के अनुसार राज्‍य के कुल 6,96,448 मतदाताओं में से 34.68 प्रतिशत 18-25 आयु वर्ग के हैं, जबकि 50.7 प्रतिशत महिला मतदाता हैं। राज्‍य में प्रत्‍येक उम्‍मीदवार के चुनाव खर्च की सीमा 70 लाख रुपये है।
[6] नागालैंड [कोहिमा ]नगालैंड की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए मतदान 09 अप्रैल 2014 को होगा। इसके लिए मतदान 1,856 मतदान स्थलों पर स्थित 2,059 मतदान केंद्रों पर कराया जाएगा। 10 फरवरी 2014 तक राज्य के कुल 11,74,663 मतदाताओं में से 15.87 प्रतिशत 18-25 आयु वर्ग के हैं और महिलाओं की संख्या 50.61 प्रतिशत है। राज्य में प्रति उम्मीदवार चुनावी खर्च की सीमा अधिकतम 70 लाख रुपये है।
[7]त्रिपुरा [अगरतला ]त्रिपुरा की दो लोकसभा सीटों के लिए मतदान 07 और 12 अप्रैल 2014 को होगा। इनके लिए मतदान क्रमश: 3,095 और 2,283 मतदान केंद्रों पर कराया जाएगा।
07 फरवरी 2014 तक राज्य के कुल 23,79,541 मतदाताओं में से 17.9 प्रतिशत 18-25 आयु वर्ग के हैं और महिलाओं की संख्या 49.04 प्रतिशत है। राज्य में सभी निर्वाचन क्षेत्रों में प्रति उम्मीदवार चुनावी खर्च की सीमा अधिकतम 70 लाख रुपये है
[ब्यूरो]