Ad

Tag: AAP Arvind kejriwal

भाजपा का कार्यकर्ता बताने वाले एक मुम्बईकर ने “आप”की प्रेस कांफ्रेंस में हंगामा किया और केजरीवाल की तरफ स्याही भी उछाली

[नई दिल्ली]आम आदमी पार्टी[आप] द्वारा पार्टी फंड्स पर स्प्ष्टीकरण देने केलिए बुलाई गई प्रेस कान्फ्रेन्स में आज शाम स्व्यं को भाजपा का समर्पित +फुल टाइम कार्यकर्ता और अन्ना हज़ारे का शिष्य बताने वाले एक मुम्बईकर नचिकेत ने हंगामा कर दिया |प्रेस कांफ्रेंस में अण्णा हज़ारे ज़िंदा बाद के नारे लगाये और आप के लीडर्स पर स्याही भी फैंकी |मीडिया के कैमरे अपनी तरफ मुड़ते ही हंगामा कर रहे व्यक्ति ने दावा किया कि पिछले दो महीने से वोह दिल्ली में इस अवसर की तलाश में थे |
इस हंगामे के बीच अरविन्द केजरीवाल ने अपनी बात भी जारी रखी और अपने स्प्स्तीकरण को पूरा किया
[१]केजरीवाल ने बताया कि अण्णा हज़ारे ने उन्हें १७ नवम्बर को एक पत्र लिखा है जिसमे अण्णा ने अरविन्द केजरीवाल पर भरोसा जताय लेकिन साथ ही यह भी कहा है कि कुछ लोगों के कहने पर उन्होंने यह पत्र लिखा है |अण्णा ने कहा है कि जन लोक पाल बिल तो केंद्र सरकार पास करेगी|इस आपत्ति के जवाब में अकेजरीवाल टीम ने बताया कि दिल्ली प्रदेश में अन्ना वाला लोक पाल बिल पास किया जायेगा और उसके बाद केंद्र में जन लोक पाल कानून बनाने के लिए जनादेश लिया जायेगा |
[२]अण्णा ने यह संदेह जताया है कि पार्टी फंड के लिए कहीं उनके नाम का इस्तेमाल तो नहीं हो रहा इसका स्प्ष्टीकरण देते हुए आप कि टीम ने बताया कि आम आदमी पार्टी द्वारा इकट्ठे कराये जा रहे फंड्स के लिए अण्णा के नाम का कतई प्रयोग नहीं किया जा रहा |
[३]जनलोक पाल आंदोलन के दौरान इकट्ठा कराया गया चन्दा आप पार्टी की चुनावी गतिविधियों के लिए नहीं किया जा रहा
इसके साथ ही केजरीवाल ने यह भी घोषणा की कि यदि जस्टिस हेगड़े अपनी जाँच में जन लोक पाल के फंड्स में कोई हेरा फेरी पाते हैं तो अरविन्द दिल्ली में चुनाव नहीं लड़ेंगे |

“आप” पार्टी ने माया के महा ठगनी स्वरुप को इतनी जल्दी समझ लिया और चुनावी चंदे से तौबा कर ली

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आम आदमी पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाड़ी ईमानदारी!ओये हसाडे सोणे अरविंद केजरीवाल जी ने फरमा दिया है कि भ्रष्टाचार की समाप्ति को दिल्ली में चुनाव लड़ने के लिए हमें जरूरी ओनली २० करोड़ रुपये प्राप्त हो चुके हैं अब हमें दिल्ली में चुनाव लड़ने के लिए और चुनावी चंदे की जरुरत नहीं है|इस पर भी अगर कोई रकम मिलती है तो उसे भविष्य की योजनाओं में लगाया जाएगा |ओये इस वाइट +क्लीन+हार्ड एरंड मनी को भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने के लिए इस्तेमाल किया जायेगा

झल्ला

आप जी के अरविन्द केजरीवाल ने वाकई नेताओं की भीड़ में एक अलग पहचान बनाने की पहल की है |आप लोगों ने २० करोड़ के खजाने पर उठ रहे सवालों का जवाब देने के लिए दिल्ली के चुनावी चाँद एके खाते को बंद करने का फैंसला ले लिया है | वैसे माया को महा ठगनी भी कहा गया है और इस भेद को इतनी जल्दी समझने के लिए बधाई

Top Brass Of “AAP” Party Arvind Kejriwal and Manish Sisodia filed nomination papers

[New Delhi]Top Brass Of Aam Aadmi Party [AAP] Arvind Kejriwal and Manish Sisodia filed Their nomination papers Today
AAP Party’s national convenor Arvind Kejriwal and Manish Sisodia today filed their nominations for the Delhi Assembly elections.
While Arvind Kejriwal filed his nomination at the Jamnagar house on the Shahjahan Road,Whereas Manish Sisodia filed his nomination at the Geeta Colony.
A large number of supporters, wearing AAP caps, accompanied Arvind Kejriwal while he was going to file nomination for the New Delhi constituency.
Prior to filing his nomination, Arvind Kejriwal said AAP’s fight is not for getting power or for becoming the chief minister. He said AAP’s fight is to make every citizen of Delhi ‘chief minister’.
Kejriwal said people of Delhi are tired and frustrated with corruption in both the state government and municipality. He said the real fight is this election not between political parties but between common man and the corrupt political parties.
It said by the party spokesperson Aswathi Muralidharan that AAP candidates have filed nominations from all 70 assembly constituencies. and they are confident that on December 4 people of Delhi will vote for a historical change and December 8 will witness starting of a new era in political system of India.

तौकीर रज़ा खान से हुई मुलाक़ात से कम्युनल कार्ड खेलने के आरोप पर अरविन्द केजरीवाल का स्पष्टिकरण

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने बरेली में तौकीर रज़ा खान से हुई उनकी मुलाक़ात पर उठे विवाद पर स्पष्टिकरण देते हुए कहा है कि,आम आदमी पार्टी किसी हिंसा में यकीन नहीं रखती |अपने ऊपर लगे कम्युनल कार्ड खेलने के आरोप के जवाब में उन्होंने बताया कि “मैं बरेली दरगाह में चादर चढाने गया था, वहीँ पर मेरी मुलाक़ात तौकीर रज़ा खान से हुई| मैं ढेरो मंदिरों में गया, गुरुद्वारों में गया, कई चर्च में गया, कई मस्जिदों में गया. अभी कुछ दिन पहले पुरी के शंकराचार्य आए थे उनसे भी मिला था, श्री श्री रविशंकर जी से भी मिला था. मैं बरेली में चादर चढाने गया था, और दुआ मांगने गया था कि देश भ्रष्टाचार मुक्त हो. तौकीर रजा साहब दरगाह के प्रमुखों में से हैं और बरेली में उनकी इज्जत है. उनसे मैंने अपील की इस वक़्त सब लोगो को एक साथ मिलकर देश को बचाने की जरुरत है, देश बड़े नाजुक दौर से गुजर रहा हैं.”
आम आदमी पार्टी चाहती है कि देश में हिन्दू-मुसलमानों को लड़ाने की राजनीति की जगह सबको एक करने की राजनीति हो| देश में पहली बार किसी पार्टी ने नफरत की राजनीति से ऊपर उठकर सकारात्मक राजनीति की नीव रखी है. इस मुलाकात को लेकर कांग्रेस और बीजेपी जैसी बौखलाई हुई पार्टिया एक नया विवाद पैदा करके, भ्रष्टाचार से मुद्दा भटकाने की कोशिश कर रहे है|
कहा जा रहा है की “आप” कम्युनल कार्ड खेल रही है, ये आरोप गलत है. हम इस देश के मंदिरों में जा रहे हैं, मस्जिदों में जा रहे हैं, सब लोगों से मिल रहे हैं. आज जो लोग जहर की राजनीति कर रहे हैं, उसको प्यार और मोहब्बत की राजनीति से जवाब देने की कोशिश कर रहे है. अगर हम एक ही धर्म के लोगों से मिलता तब ये बात सही होती लेकिन हम हर धर्म के लोगों से मिल रहे है. हम रिलीजियस लीडर्स से मिल रहे है, सोशल लीडर्स से मिल रहे है और कोशिश कर रहे है की सब किस्म के लोगो को साथ में लेकर आये, क्यूंकि ये देश तो १२० करोड़ लोगों का हैं. हम इस देश के सब लोगों के पास जाकर ये कहने की कोशिश कर रहे हैं कि हिंसा इस देश की समस्याओं का समाधान नहीं है. क्यूंकि ये देश तो १२० करोड़ लोगों का हैं. हम इस देश के सब लोगों के पास जाकर ये कहने की कोशिश कर रहे हैं कि हिंसा इस देश की समस्याओं का समाधान नहीं है.
तौकीर रज़ा का समर्थन करते हुए अरविन्द केजरीवाल ने साफ़ कहा कि उनको उस बारे में बिलकुल पता नहीं था. आज फिर जब इस मुद्दे पर तौकीर रज़ा से बात हुई तो उन्होंने बताया के ये आरोप बिलकुल गलत है. जैसे कहा जा रहा है की उन्होंने कुछ फतवा जारी किया है, इसपर उनका कहना था की वो फतवा जारी कर ही नहीं सकते क्यूंकि वो मुफ़्ती नहीं है. फतवा तो मुफ़्ती जारी करते हैं. उन्होंने कहा की उन्होंने आज तक कोई फतवा जारी नहीं किया है.
. तौकीर रज़ा का यही कहना है की वो भी हिंसा की राजनीति में यकीन नहीं करते हैं.
तीसरी चीज आम आदमी पार्टी का तौकीर रजा कि पार्टी से कोई गठबंधन नहीं हो रहा है. आप के नेता जिन भी धार्मिक सामाजिक नेताओं से मिल रही हैं उनसे कोई गठबंधन नहीं करते हे. इन मुलाकातों का मकसद है उनके साथ जुड़े लोगों तक सन्देश पहुंचाना कि देश में हिंसा और बंटवारे की राजनीति की जगह मेलजोल और आपसी मुहब्बत की राजनीति का माहौल बने.

पोस्टर फाड़ कर शाहिद कपूर हिट नहीं हुए, “आप”ने भी अपने पोस्टर बचाने केलिए हाई कोर्ट में फरयाद डाल दी

पोस्टर फाड़ कर निकले बॉलीवुडी शाहिद कपूर बेशक हिट नहीं हुए शायद इसीलिए आम आदमी पार्टी [आप] ने दिल्ली में अपने चुनावी पोस्टर लगाने +बचाने की मुहीम शुरू कर दी है इसके लिए पार्टी ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया है| माननीय कोर्ट ने इस पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली पोलिस+दिल्ली की सरकार और इलेक्शन कमीशन को दो हफ्ते में जवाब देने को कहा है|इस केस की नेक्स्ट हियरिंग के लिए १५ नवम्बर की तारीख लग गई है|
“आप” पार्टी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में निजी सम्पत्तियों पर लगे “आप” पार्टी के पोस्टर फाड़े जा रहे हैं और इन्हें लगाने से मनाही की जा रही है|ऐसा इलेक्शन कमीशन के आदेशों पर हो रहा है| पार्टी ने इसे अभिव्यक्ति कि स्वतंत्रता पर कुठाराघात बताया है|

“आप” ने प्याज की कीमतों को लेकर सरकार के आंसूं निकालने के लिए होर्डिंग रोकने की मांग की

[नई दिल्ली]आम आदमी पार्टी [आप]ने दिल्ली में प्याज कीमतों को लेकर सरकार के आंसूं निकलने के लिए होर्डिंग/ काला बाजारी रोके जाने की मांग की है| आप पार्टी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के उपभोक्ताओं से प्याज के लिए , शेष भारत के मुकाबिले ,३०-४० रुपये अधिक कीमत वसूली जा रही है | इससे जन जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है |आप पार्टी ने प्याज की कीमत १००/= पहुँचने aके कारणों के साथ दिल्ली सरकार की उदासीनता की जाँच की मांग भी की पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने प्याज के लिए १००/= के जी के रेट्स को अप्राकृतिक बढत बताया |

केजरीवाल ने कांग्रेस पर दबाब बनाने को सार्वजानिक स्थल पर बहस के लिए शीला दीक्षित को पुनः आमत्रण भेजा

केजरीवाल ने कांग्रेस पर दबाब बनाने के लिए सार्वजानिक स्थल पर बहस के लिए शीला दीक्षित को पुनः आमत्रण भेजा
अरविन्द केजरीवाल ने कांग्रेस पर दबाब बनाने के लिए सार्वजानिक रूप से बहस के लिए दिल्ली की मुख्य मंत्री श्रीमति शीला दीक्षित को पुनः आमत्रण भेजा |
आम आदमी पार्टी [आप]के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने २३ अक्टूबर को साधारण कागज़ पर यह आमत्रण भेजा है|पार्टी के लैटर पैड का इस्तेमाल नहीं करने के विषय में आप की प्रवक्ता अस्वति मुरलीधरन ने बताया कि अरविन्द केजरीवाल ने यह आमत्रण निजी तौर पर भेजा है| मुख्य मंत्री कार्यालय में फोन करने पर इस पत्र कि प्राप्ति कन्फर्म हुई लेकिन इस पर अभी तक कोई टिपण्णी किये जाने का निर्णय नहीं लिया जा सका है|
इस पत्र में अरविन्द केजरीवाल ने लिखा है कि इससे पूर्व भी सार्वजानिक चर्चा के लिए मेरे अनुरोधों को आपके द्वारा ठुकराया जा चुका है अब मीडिया के द्वारा ज्ञात हुआ है कि आपको ओपचारिक रूप से निमंत्रण नही भेजा गया है इसीलिए जनतंत्र की मजबूती के लिए सार्वजानिक स्थल पर चर्चा के लिए अब ओपचारिक पत्र लिख रहा हू|
इसके साथ ही भाजपा के डॉ हर्ष वर्धन को भी आमंत्रित करने का सुझाव दिया गया है|

अरविन्द केजरीवाल ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय के प्रस्ताव पर उत्तर प्रदेश से पुलिस सुरक्षा लेने से मना किया

अरविन्द केजरीवाल ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय के प्रस्ताव पर उत्तर प्रदेश से पुलिस सुरक्षा लेने से मना किया|
आम आदमी पार्टी[आप] के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने पुलिस सुरक्षा लेने से मना कर दिया है| अरविन्द केजरीवाल ने लालबत्तियों की गाड़ियोंके प्रयोग और सुरक्षाकर्मियों का उपयोग नहीं करने के पार्टी के संकल्प को दोहराया |
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश को एक पत्र लिखकर सूचना दी है कि अरविन्द केजरीवाल की जान को खतरा हो सकता है और इसलिए उन्हें सुरक्षा दी जानी चाहिए|आज गाजियाबाद के एल. आई. यू. के अधिकारियों ने अरविन्द केजरीवाल से संपर्क कर सुरक्षा लेने का अनुरोध किया था. अधिकारियों के मुताबिक उन्हें गृह मंत्रालय- दिल्ली से इस बाबत आदेश प्राप्त थे. लेकिन अरविन्द केजरीवाल ने यह कहते हुए सुरक्षा लेने से मना कर दिया कि देश के करोड़ों लोगों की सुरक्षा खतरे में है. ऐसे में कोई एक नेता सुरक्षा के धेरे में सुरक्षित रखने की सोच भी कैसे सकता है.
आम आदमी पार्टी का संकल्प है कि दिल्ली सरकार बनने के बाद भी सरकार के मुख्यमंत्री अथवा मंत्री न तो लालबत्तियों की गाड़ियों में चलेंगे और न ही सुरक्षा का तामझाम लेकर चलेंगे

भाजपा ने दिल्ली विधानसभा के लिए डॉ. हर्षवर्धन को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बना ही दिया

भारतीय जनता पार्टी [भाजपा] ने डॉ. हर्षवर्धन को दिल्ली विधानसभा के लिए चार दिसंबर को होने वाले चुनावों में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया|
डॉ. हर्षवर्धन को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के फ़ैसले की घोषणा करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि पार्टी ने यह फैसला सर्वसम्मति से किया है और इसमें दिल्ली भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल की सहमति शामिल है|
इससे पहले विजय गोएल को प्रबल उम्मीद वार माना जा रहा था ये खबरें भी आ रही थी कि गोयल हर्षवर्धन की उम्मीदवारी को लेकर नाराज़ चल रहे हैं. डॉ. हर्षवर्धन के नाम की घोषणा के बाद संवाददाताओं से विजय गोयल ने कहा, इसका खंडन भी कर दिया |इसके अलावा दौड़ में पिछड़ने वाले गोयल ने कहा कि पार्टी के संसदीय बोर्ड का फैसला अंतिम है और वो इस फैसले से निराश नहीं हैं| उन्होंने अपने सभी समर्थकों से अपील की कि वो हर्षवर्धन का साथ दें.
डॉ हर्षवर्धन पेशे से नाक कान गला विशेषज्ञ हैं और आम कार्यकर्ताओं के बीच अपनी इमानदारी के लिए लोकप्रिय भी है. इस घोषणा के साथ ही उन्हें अब शीला दीक्षित की अगुवाई वाली कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी के रूप में अरविंद केजरीवाल से मिल रही चुनौतियों के अलावा प्याज सहित दूसरी खाद्य वस्तुओं की कीमतों में भारी तेजी का सामना भी करना पड़ेगा|

Meeting Of Central Board Of B J P

Meeting Of Central Board Of B J P


लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि, “भाजपा की विजय यात्रा का आरंभ दिल्ली से हुआ था. पहली लोकसभा की सीट हमने दिल्ली में नई दिल्ली की सीट जीती थी.”
“भाजपा की विजय यात्रा का आरंभ दिल्ली से हुआ था. पहली लोकसभा की सीट हमने दिल्ली में नई दिल्ली की सीट जीती थी”
आडवाणी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों से लेकर अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा की ही जीत होगी.
उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो फैसला किया है, इसके कल्याणकारी परिणाम देखने को मिलेंगे.
इस बीच आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने तत्काल टिपण्णी करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी के दबाब के कारण दिल्ली का चुनाव ईमानदारी के मुद्दे पर लड़ा जाएगा|
. इसी कारण चुनाव से एक महीने पहले भाजपा को भ्रष्ट नेता बदलना पड़ा है.
उन्होंने हर्षवर्धन को भाजपा का मनमोहन सिंह बताया

“आप”ने दिल्ली में अपने राजनीतिक झाड़ू के लिए समर्थन की सींके बटोरने की मुहीम तेज की

दिल्ली की विधान सभा के चुनावों के लिए काउंट डाउन शुरू हो गया है |आम आदमी पार्टी[आप]ने अपने चुनावी चिन्ह झाडू को मोटा और मजबूत करने के लिए समर्थन की सींके इकट्ठा करने की मुहीम भी तेज कर दी है | नरेला में रैली की और पुराणी दिल्ली में पद यात्रा की
आप पार्टी के नॅशनल कन्वीनर अरविन्द केजरीवाल ने नरेला विधान सभा छेत्र में उम्मीदवार बलजीत सिंह मानं के समर्थन में जन संपर्क अभियान शुरू किया मेट्रो विहार में विशाल रैली को भी संबोधित कियाउन्होंने बिजली और पानी से सम्बंधित ज्वलंत मुद्दों को हल करने का आश्वासन दिया अरविन्द केजरीवाल ने वाटर टैंक माफिया को समाप्त करने का भी भरोसा दिलाया|
[फाइल फोटो]
.