Ad

Tag: BanarasElections

भाजपा की बनारस में अवैधप्रचार सामग्री जब्त करने के कुछ समय पश्चात केस क्लोज भी हो गया

मतदान के अंतिम चरण से एक दिन पहले आज उत्तर प्रदेश पुलिस और चुनाव आयोग के अधिकारियों ने शहर स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर छापा मारा और प्रचार सामग्री जब्त की लेकिन कुछ समय पश्चात यूं टर्न लेते हुए प्रचार सामग्री वापिस करने की घोषणा भी कर दी गई :
आज प्रातः उत्तर प्रदेश पोलिस और इलेक्शन कमीशन के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से टेम्पल टाउन स्थित भाजपा के छेत्रिय कार्यालय पर छापा मारा और प्रचार सामग्री के अनेको बंडलों को कब्जे में ले लिया |भाजपाई कार्यकर्ताओं के जबरदस्त विरोध के कुछ समय पश्चात केस को क्लोज़ करने की घोषणा कर दी गईछपे के समर्थन में दलील दी गई की प्रचार समय सीमा समाप्त होने के बावजूद यह प्रचार सामग्री शहर में बांटने के लिए लाइ गई थी|

नरेंद्र मोदी के नामांकन में पग पग पर मोदी+ हर नर मोदी+घर घर मोदी से दृश्य

बनारस के तीन किलोमीटर के पग पग पर मोदी+ हर नर मोदी+घर घर मोदी जैसे नारों और दृश्यों के बीच से गुजरते हुए भाजपा के नरेंद्र मोदी ने २४ अप्रैल को लोक सभा के लिए अपना नामंकन भरा |एक कुशल गुजराती व्यापारीऔर राजनेता की भांति यहाँ मोदी ने प्रतीक +शब्दों के साथ बॉडी लैंग्वेज का भी भरपूर इस्तेमाल किया और सम्भत इसी के फलस्वरूप मंदिरों की नगरी काशी एक प्रकार से मोदी के मोह पाश में बंधी दिखाई दी | इसीके फलस्वरूप मलदहिया चौक से लेकर मिंट हाउस तक की यात्रा को पार करने में मोदी के विजय रथ को तीन घंटे लग गए |महामना मदन मोहन मालवीय+ सरदार वल्ल्भ भाई पटेल+स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की|इन स्थानों पर उन्होंने बॉडी लैंग्वेज का सटीक इस्तेमाल करते हुए चारों दिशाओं की तरफ घूम कर ९० डिग्री झुक कर जनता का अभिवादन स्वीकार किया|भाजपा की परम्परा के अनुसार शंख+घड़ियाल+ ढोल आदि वाद्य यंत्रों की ध्वनि गूंजती रही
नरेंद्र मोदी के प्रस्तावकों के चयन तक कुशल प्रबंधन दिखाई दिया [१]छन्नूलाल मिश्र अर्थार्त बनारस गायिकी का जाना माना नाम[२]महामना मालवीय के परिवार से उनके पौत्र गिरधर मालवीय[३]बुनकर समाज से अशोक कुमार और गंगा पार लगाने के लिए निषाद समाज से वीरभद्र प्रसाद निषाद को चुना गया |नामांकन भरने के पश्चात मोदी ने छन्नू लाल मिश्रा और जिधर मालवीय के पैर छू कर आशीर्वाद लिया| पत्रकारों से मुखातिब होते हुए मोदी ने स्थानीय समस्यायों के निवारण के लिए प्रतीकों का ही चयन किया | गंगा की सफाई+बनारस को धार्मिक राजधानी बनाने से लेकर हथकरघा+पतंग उद्योग को विश्वस्तरीय बनाने का वादा किया मोदी ने तीन वी VVVऔर बी BBBबखूबी प्रयोग किया|अपने निवास स्थान वडगार +कर्मस्थली वड़ोदरा और वाराणसी से भावानात्मक रिश्तों को
उजागर किया| महात्मा बुद्ध और बाबा भीम राओ आंबेडकर से भी स्वयं को जोड़ा
पग पग पर मोदी+ हर नर मोदी+घर घर मोदी के इन दृश्यों से बोखलाए आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट अरविन्द केजरीवाल अस्सी घाट पर मौन व्रत धारण करके बैठ गए जबकि कांग्रेस ने इसे चुनावी संहिता का उल्लंघन बताया |प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने देश में मोदी की लहर मानने से इंकार किया है

ठगी में विश्व प्रसिद्द बनारस के भाग्य में तो ठन ठन गोपाल ही आना है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

आम आदमी पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया हसाडे सोणे अरविन्द जी केजरीवाल साहब जी ने बनारस में झोली फैला कर खुल्लम खुल्ला फर्मा दिया है कि अगर बनारस में भाजपाई नरेंद्र मोदी को जितवा दिया तो बनारसियों को मिलेगा ठन ठन गोपाल | 16 मई को नतीजे आते ही मोदी वडोदरा रवाना हो जाएंगे और बनारस के लोगों को मिलेगा एक महीने के भीतर दूसरा चुनाव और अगर बनारस के लोगों ने मोदी को चुनाव हरा दिया तो राजनैतिक भूचाल तो आ ही जाएगा।

झल्ला

अरे मेरे चतुर सुजाण जी मोदी या आप अगर चुनाव जीत गए तो दोनों दिल्ली की तरफ का रुख ही करेंगे और ठगी में विश्व प्रसिद्द बनारसियों के भाग्य में तो ठन ठन गोपाल ही आएगा| हाँ आपके जीतने से “आप” की पोलिटिकल हैसियत में क्रान्ति कारी उछाल लुभाव में आ जाएगा |

राशिद साहब को इस बहाने टिकट तो मिलेगा,इलेक्शन लड़ने के लिए ७० लाख रुपया भी मिल ही जायेगा

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया हसाडे सूरमाओं का जिगरा देखा !ओये भाजपाई नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक के बाद एक हसाडे कांग्रेसी सूरमा ताल ठोंक रहे हैं |अब जनाब राशिद अल्वी साहब ने भी हसाड़ी हाई कमान को चिट्टी लिख कर मोदी के खिलाफ बनारस से टिकट मांग लिया है| सेक्युलर भारत के सपने को साकार करने के लिए मोदी को सेक्युलरिजम का पाठ पढ़ाना बेहद जरुरी हो गया है

झल्ला

चलो खुड्डे लाइन लगे हुए राशिद साहब को इस बहाने टिकट तो मिलेगा |इलेक्शन लड़ने के लिए ७० लाख रुपया भी मिलेगा| घटघट का पानी पिए राशिद साहब के लिए और कुछ मिले या न मिले इन ७० लाख में से बनारस में थोडा बहुत रस तो बन ही जायेगा