Ad

Tag: DrSubramaniumSwami

RaGa In His Reply On Dual Citizenship Challenges Swami To Produce Documents

[New Delhi] Rahul Gandhi In His Reply On Dual Citizenship Challenges Complainant “Swamy”To Produce Relevant Documents
Rahul Gandhi files reply,Before Lok Sabha Panel
Congress Vice President Rahul Gandhi has replied to the notice of a Lok Sabha panel on the issue of his alleged “dual citizenship”, questioning its decision of taking cognizance of a “complaint that is not in order” and daring BJP leader Subramanian Swamy to make public his British passport number and other relevant documents.
In his reply to the notice issued by the Ethics Committee headed by BJP patriarch L K Advani, the Congress vice president also said the complainant has “wantonly misled” on the issue.
He added ” I have never at any stage sought or acquired British citizenship. My identity is that of an Indian,”
Gandhi in his reply to the panel secretariat on March 23.demanded that the complainant produce evidence to substantiate his allegation and file an affidavit in support of his contention.
LKAdvaniThe Congress leader was issued a notice in the second week of March by Advani-led panel seeking his response to allegations that he declared himself a British citizen to occupy the post of the Director of a company there.

केजरीवाल पर वेट टैक्स में भ्रष्टाचार का आरोप लगा कर स्वामी ने मुकदद्मे की मांगी इजाजत

[नयी दिल्ली]केजरीवाल पर वेट टैक्स में भ्रष्टाचार का आरोप लगा कर स्वामी ने मुकदद्मे की मांगी इजाजत
स्वामी ने आज एल जी नजीब जंग से केजरीवाल पर मुकदमा चलाने की इजाजत मांगी|
भाजपा नेता सुब्रमणियन स्वामी ने उपराज्यपाल नजीब जंग से दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मुकदमा चलाने की इजाजत मांगी। शिकायतकर्ता के अनुसार केजरीवाल ने मुख्यमंत्री के तौर पर अपने पहले कार्यकाल के दौरान एक निजी कंपनी से चंदा हासिल करने में आम आदमी पार्टी की सहायता की और इसके बदले में उसे गैरकानूनी फायदे पहुंचाए।
पत्र में स्वामी ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर भी मुकदमा चलाने की इजाजत मांगी है। उन्होंने दावा किया है कि सिसोदिया ने पहली आप सरकार के वित्त मंत्री के तौर पर वैट की उल्लंघनकर्ता निजी फर्म मैसर्स एस के एन एसोसिएट्स लिमिटेड को लाभ पहुंचाया।
स्वामी के इन आरोपों के बारे में दिल्ली सरकार की तरफ से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
आरोप है कि कंपनी का नाम मूल्य वर्धित कर के उल्लंघनकर्ताओं की सूची में था, जो 28 दिसंबर 2013 को केजरीवाल के सत्ता संभालने से 10 दिन पहले जारी की गई थी।
स्वामी का आरोप है कि केजरीवाल और सिसोदिया ने सरकारी खजाने के लिए इस कंपनी से वसूली करने की बजाय इससे आम आदमी पार्टी के लिए चंदा मांगना शुरू कर दिया।
, स्वामी ने आरोप लगाया कि फर्म को बिजली के उपकरण, एयरकंडिशनर और एलपीजी तथा सीएनजी सामग्री की आपूर्ति सहित विभिन्न अनुबंध दिए गए।

जयललिता की जमानत याचिका में डॉ सुब्रामनियम स्वामी ने कोर्ट में जुबान नहीं चलाई और दिवाली हो गई

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

अन्नाद्रमुक चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये हसाड़ी सोणी अम्मा सुप्रीमो जयललिता जो को माननीय सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे ही दी ओये अब मनेगी हसाड़ी दिवाली शानदार और दमदार|ओये ख़वाहमख़ाह अम्मा पर आय से अधिक दहन रखने का आरोप लगाय जा रहा है |ओये अम्मा तो हर साल लोगों को दान करती हैं वसूली नहीं इसीलिए इन्हें तमिलनाडु में सभी अम्मा कह कर बुलाते हैं |

झल्ला

ओये मेरे चतुर सुजान एक बात बता कि सुब्रामनियम स्वामी कल तक आपजी की अम्मा को जेल भिजवाने के लिए दंड पेल रहे थेआज उन्होंने खुद के द्वारा दायर मुकदद्मे में जय ललिता को जमानत के लिए चल रही बहस में जुबान नहीं चलाई और अम्मा कि दिवाली हो गई फली एस नरीमन की दलील पर ही नए नए बने प्रधान न्यायाधीश एच एल दत्तू साहब ने झट अम्मा जी को जमानत दे दी|जरा बताओ के ये भाजपाई सुब्रमनियम स्वामी आज सुप्रीम कोर्ट में चुप क्यूँ रहे?

विश्वासपात्र पन्नीरसेल्वम ने तमिल नाडू की सत्ता संभाली,जयललिता ने जमानत के लिए हाई कोर्ट का रुख किया

विश्वासपात्र पन्नीरसेल्वम ने तमिल नाडू की सत्ता संभाली,जयललिता ने जमानत के लिए हाई कोर्ट का रुख किया|
जेल में बंद बीते जमाने की हिरोईन और तमिल नाडू की शक्तिशाली मुख्य मंत्री जयललिता जयराम ने आज [लालू प्रसाद यादव की तर्ज पर] कर्नाटक उच्च न्यायालय में एक याचिका दाखिल कर अपनी दोषसिद्धी को चुनौती दी है और अपने खिलाफ आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के मामले में जमानत मांगी है
वरिष्ठ नागरिक का रुतबा हासिल कर चुकी |जयललिता को विशेष अदालत ने दो दिन पूर्व ही चार साल कैद की सजा सुनाई इसीके फलस्वरूप जयललिता को विधानसभा की सदस्यता और मुख्यमंत्री पद गंवाना पड़ा है |लेकिन जयललिता ने भी लालू प्रसाद यादव और नितीश कुमार की भांति राज्य की सत्ता अपने विश्वास पात्र को सौंप दी है |ओम प्रकाश चौटाला जमानत पर बाहर आकर अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने में जुटे हैं |लालू प्रसाद यादव पहले ही अपनी पत्नी के माध्यम से राज्य में स्थापित हैं | इसी कढ़ी को आगे बढ़ाते हुए ओ पन्नीरसेल्वम [O Panneerselvam]ने भी आज मुख्य मंत्री पद की शपथ ग्रहण की शपथ ग्रहण करते समय नए सी एम ने दो बार आंसू बहा कर अपनी नेत्री के प्रति लोयल्टी का प्रदर्शन भी किया |गौरतलब है तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को 18 वर्ष पुराने आय के ज्ञात स्रोत से अधिक [६६.६५ करोड़] संपत्ति रखने के मामले में दोषी करार दिए जाने से ,वर्तमान में भाजपा के नेता, डॉ सुब्रमणियम स्वामी खुश तो बहुत हुए हैं क्योंकि यह केस १४ जून १९९६ में उन्होंने ही दर्ज कराया था|इसीलिए अब उन्होंने विजेता की भांति कांग्रेस के शीर्ष न्रेतत्व की तरफ आँखे कर ली है, लेकिन लालू प्रसाद यादव+ओम प्रकाश चौटाला+रशीद मसूद+++को देख कर नहीं लगता के चार साल की सजा और १०० करोड़ का जुर्माना भी नेताओं की गतिविधियों में कोई सुधार ला पायेगा |
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को आय से अधिक संपत्ति के मामले में चार साल की कैद और 100 करोड़ रपये के जुर्माने की सजा दी गयी।तीन अन्य आरोपियों में प्रत्येक पर 10-10 करोड रुपये के जुर्माना लगाया गया है।
चूंकि आज कल बॉलीवुड में १०० करोड़ रुपयों वाले क्लब का ज्यादा बोलबाला है |१०० करोड़ रुपयों के आंकड़े वाले हीरो/हिरोईन को सफल माना जा रहा है| सलमान खान+अक्षय कुमार+शाहरुख़ खान+अजय देवगन के बाद अब बीते जमाने की हिरोईन और वर्तमान में चेन्नई की शक्तिशाली मुख्य मंत्री+अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता जयराम भी इस १०० करोड़ रुपयों के क्लब में आ गई हैं| अंतर केवल इतना है कि जय ललिता को कमाई के बजाय १०० करोड़ का दंड देना होगा|शायद इसीलिए १० -१० करोड़ वाले दत्तक पुत्र वी इन सुधाकरन+आदि पात्रों का कोई विशेष जिक्र नहीं है|सब तरफ १०० करोड़ वाली जयललिता का ही बोल बाला है | १८ साल पुराने कथानक की पटकथा में थोड़ी रोचकता इस आर्थिक दंड से आ गई है |
जयललिता की कहानी में लालू प्रसाद यादव और रशीद मसूद के कथानक का रिपीटीशन हैक्योंकि इन्हे जेल की सजा भी सुनाई गई है| जेल के कारण इनके हाथो की सत्ता भी जाती रही है| अपने पूर्वर्ती नेताओं की भांति जयललिता ने भी हाई कोर्ट में जमानत की अर्जी डाल दी है |अपने विरुद्ध सजा के विरोध में अपील भी हो गई है|मुकदद्मा कुछ और सालों तक आगे चल सकता है लेकिन ३९ सांसदों वाली अन्ना द्रमुक पार्टी में इनकी हुकूमत चलती रहेगी |