Ad

Tag: Jokes

दिल्ली पुलिस का विरोध करना “आप” की मजबूरी बन गई है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

दिल्ली पुलिस अधिकारी

ओये झल्लेया इतने बुरे दिन देखने पढ़ेंगे हमने कभी सोचा भी नही था|ओये छान तो बोले सो बोले ये”आप”वाले भी बोल रहे हैं जिनके एक तिहाई विधायक दागी हैं और हसाडे रडार पर हैं देख तो जनता की सेवा में मर मिटने वालों को कितनी बेशर्मी से ठुल्ला कहा जाने लगा है |ओये हमने भी इस पाखंडी अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ ऍफ़आईआर दर्ज करवा दी है

झल्ला

ओ मेरे भोले भापा जी ये ही तो सारा रोना है |आप लोग इनके २१ दागी विधायकों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबाब बना रहे हो इसीलिए इनके सिपहसालार जनाब केजरीवाल उस दबाब को काटने के लिए ऐसे पैंतरेबाजी दिखा रहे हैं |वरना दिल्ली में ही एक बिल्डिंग गिरने से अनेकों निर्दोष मर गए लेकिन इन लोगों के कानों तक जूँ भी नहीं रेंगी| बुरा नहीं मानो ये उन बेचारों की मजबूरी है

टैक्स डिपार्टमेंट के नक्शे पर बकायेदारों से टैक्स वसूल लेते तो ज्यादा अच्छा होता

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चेयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां! ओये हसाडे सोणे वित्त मंत्री अरुण जेटली साहब ने अबकी बार एक करोड़ नए अमीरों को ढूंढ कर उनसे इनकम टैक्स वसूल लेना है|ओये अब तो जनता की सेवार्थ खजाना भरे ही भरे

टैक्स डिपार्टमेंट के नक्शे पर बकायेदारों से टैक्स वसूल लेते तो ज्यादा अच्छा होता

टैक्स डिपार्टमेंट के नक्शे पर बकायेदारों से टैक्स वसूल लेते तो ज्यादा अच्छा होता

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी सुनाने में तो ये वाकई बहुत अच्छा रिपीट अच्छा लग रहा है लेकिन झल्लेविचारनुसार जो पहले से ही टैक्स डिपार्टमेंट के नक्शे पर हैं उनसे बकाया टैक्स वसूल लेते तो ज्यादा ,रिपीट ज्यादा, अच्छा होता |मोदी भापे की घोषणा के अनुसार बकायेदारों के घर पर ढोंढ़ी पिटवा देते तो अच्छा होता

दिल्ली में सस्ती कैंटीन खोलने के लिए जमीनार्थ केंद्र को कोसने का”आप”को एक और बहाना मिला

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

आम आदमी पार्टी चेयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ! ओये हसाड़ी तीन महीने दी सरकार ने कमाल कर दिया |ओये दिल्ली के गरीबों के लिए ५ से लेकर १० रुपये में पेट भर खाना देने का निर्णय ले लिया है |ओये अब हसाड़ी सोणी दिल्ली में अब कोई भूखा नहीं सोयेगा

झल्ला

वाकई भापा जी ये कौड़ी है तो कमाल की इससे ५ रुपये की थाली की सलाह देने वाले कांग्रेसी राजबब्बर के आत्मबल +मनोबल में वृद्धि हो जाएगी +लगे हाथों अस्पताल+स्कूल की भांति दिल्ली में लगभग २०० कैंटीन खोलने को आवश्यक जमीन के लिए केंद्र को कोसने का एक और बहाना मिल जाएगा|भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध के साथ जमीन की मांग चलती रहेगी +और हाँ इसके लिए आपजी को विज्ञापन में भी वारे न्यारे करने का मौका भी तो मिल जाएगा

व्यापम घोटाले में व्यापक पैमाने में हुई मौतों के विषय में शक की सूई दूसरी और घूमी

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे थप्पड़ खा खा कर इन भाजपाइयों ने आखिर कार व्यापम की जांच सीबीआई को सौंप ही दी|ओये इससे अब व्यापम घोटाला करने वालों की मौतों पर भी लगाम लग गई है |जब से जांच सी बी आइए को सौंपी गई है तब से इस मामले से जुड़े एक भी व्यक्ति की मौत नही हुई है |ओये अगर थप्पड़ खाए बगैर ही व्यापम की जाँच सीबीआई को सौंप दी गई होती तो “व्यापम”के लोग मरते ही नहीं

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी शायद आप ये कहना चाह रहे हो के अगर सीबीआई की जांच नहीं होती तो लोग ऐसे ही मरते रहते |मेरा तो इसमें कुछ नही इसीलिए मेरी मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि लेकिन आप जी तो ये कह कर इन मौतों के विषय में शक की सूई अपनी और ही घुमा रहे हो

मोदी भापे!रूस में जरा चलना सम्भल संभल के क्योंकि यहीं हमने लालबहादुर”शास्त्री”जी को खोया था

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चेयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां !ओये हसाडे सोणे पीएम नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी जी ने अब रूस फतह करने के लिए ताशकंद में पैर डाल दिए हैं यहाँ से सेंट्रल एशिया में भी सामरिक+आर्थिक +उर्जा संबंधों का डंका बज जाएगा|ओये अब तो हसाडे मुल्क की सब तरफ धूमां मच रही हैं

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी दिखने में तो ये वाकई हरा ही हरा दिख रहा है,लेकिन यहीं हमने अपने लाल बहादुर शास्त्री जी को खोया था और अभी हाल ही विदेश से लौटते समय मोदी जी के ऐ वन हवाई जहाज को भी निशाने पर लेने के मंसूबों का पर्दाफाश हो चूका है ऐसे में जरा सम्भल कर

सीएम के बिजली बिल से “आम”मुखौटा तो उतर चुका अब ६७ विधायकों के वेतन मान भी बढ़वा ही लो

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

आम आदमी पार्टी चेयर लीडर

ओये झल्लेया चार सालों से हसाडे विधायकों के वेतन एक ही स्थान पर स्टेग्नेट हुए पढ़े हैं ओये हसाडे इलाके की जनता के घरों में आयोजित होने वाले समारोहों में इन बेचारों को शिरकत करनी होती है ऐसे में ओनली ८८००० में गुजारा नहीं होता है| जिसके लिए हसाडे ६७ विधायकों की तनख्वाह डबल कर दी जानी चाहिए

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान गाल सुनो खोल के दोनों कान |आप जी के सीएम की बिजली के बिल+और पार्टी के पदाधिकारियों को मोटी तनख्वाह वाले पद आवंटन से आपका आम आदमी वाला मुखौटा तो उतर चूका है अब इस बहाने अपने ६७ विधायकों के वेतन मान भी बढ़वा लो

मैगी विदेशों में निर्यात करने के लिए सुरक्षित है तो भारत में ३२० करोड़ का स्टॉक क्यूँ बर्बाद कराया

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

मैगी प्रशंसक

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है? ओये नेस्ले की मैगी नूडल्स को यूं के+विएतनाम+आस्ट्रेलिया+सिंगापुर आदि के फ़ूड नियामकों ने हानिरहित बता दिया है यहां तक कि हसाडे मुल्क के न्यायधीशों द्वारा भी इसके एक्सपोर्ट की परमिशन दे दी गई है| ऐसे में भारत के ऍफ़एसएसऐआई द्वारा आम उपभोक्ता को इस सस्ती और जल्द बनने वाली नूडल्स से वंचित रखना कहां की दानिश मंदी है?

झल्ला

वाकई भापा जी मैगी मर्दन में माहिरों के लिए ज्वलंत प्रश्न है कि ऐसे सुरक्षित+तुरंत बनने वाली गरीब आदमी का पेट भरने वाली मैगी का ३२० करोड़ का स्टॉक मात्र दो मिनट्स में बर्बाद क्यूँ कराया गया

मोदी भापे!डिजिटल इंडिया की कामयाबी के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों का उत्पादन किस गति से होगा ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चेयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां!ओये हसाडे सोणे पीएम नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी जी ने डिजिटल इंडिया सप्ताह लांच क्या कर ही दिया कि ये कांग्रेस वाले कैसा फड़फड़ा रहे हैं |ओये एक तरफ विश्व में रक्तहीन क्रान्ति का खतरा मंडरा रहा है ,ऐसे में ये कांग्रेसी इस महत्वपूर्ण योजना को भी दबाये बैठे रहे |ओये अब तो देश में गरीब अमीर का अंतर मिट जाएगा+लाखों नौकरियां बरसेंगी+अरबों का विदेशी निवेश आएगा+हसाड़ा मुल्क फिर से कहलायेगा “सोने की चिड़िया”

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी !खैर मुबारक जी! डिजिटल इंडिया से तो वाकई बहु आयामी विकास का मार्ग प्रशस्त होगा लेकिन झल्लेविचारानुसार वर्तमान में इस योजना के लिए आवश्यक उपकरण विदेशों से ही आयात होने हैं ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों के लिए “मेक इन इंडिया” को प्राथमिकता से आगे नहीं बढ़ाया गया तो समझ लेना कि ये भैंस भी गई पानी में

केजरीवाल अब”आम”नहीं रहे बल्कि”ख़ास”सीएम हैं ऐसे में ९१०००/= बिजली का बिल तो बनता ही है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

दिल्ली का आम नागरिक

ओये झल्लेया ये आम आदमी पार्टी वालों के खाने के असली दांत दिखाई देनेलग गए ओये इनके मुख्यमंत्री जनाब अरविन्द केजरीवाल के सरकारी निवास के लिए हसाडे टैक्स से ९१ हजार रुपयों का बिलभुगताया गया है| ये तो भला हो आई टी आई एक्टिविस्ट विवेक गर्ग का जिन्होंने दिल्ली गवर्नमेंट के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट में दबी इस जानकरी को निकलवा कर हसाड़ी आँखें खोल दी |ओये अभी तो इनके मंत्रियों संतरियों के खर्चों की डिटेल आनी बाकी है पता नहीं उन्होंने क्या गुल खिलाये होंगें

झल्ला

ओह हो !मेरे भोले भापा जी आप भी अजब गजब गलां करने लग जाते होचुनाव से पहले हर आदमी आम आदमी होता है लेकिन उसकेअपने विकास के लिए उसका चुनाव जीतना और फिर मंत्री जरूरी हो जाता है और फिर केजरीवाल तो मुख्य मंत्री बन गए हैं ऐसे में पुराने एक जासूसी नावल के एक पात्र का एक मशहूर डायलाग याद कराना चाहता हूँ”जितना बढ़ा जूता होगा उतनी ज्यादा पोलिश लगेगी” अर्थार्त अरविन्द केजरीवाल अब आम नहीं हैं बल्कि ख़ास सीएम है ऐसे में ९१ हजार रुपये का बिजली बिल तो बनता ही है जहां तक बात उपदेश की है तो भापा जी आपजी ने भी सुना होगा कि पर उपदेश चतुर बहुतेरे

भारतीय टीम से ड्राप किये गए रहाणे को ही ज़िम्बाबवे के लिए कप्तानी सौंप दी गई:तौबा तौबा

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

उत्साही क्रिकेटर

ओये झल्लेया मुबारकां !ओये ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए चुनी गई टीम इंडिया में नया खून ठाठे मार रहा है| संदीप पाटिल और अनुराग ठाकुर के अनुसार पुराने धोनी+कोहली+अश्विन को आराम देकर अजिंकय रहाणे को कमान दे दी गई है|

झल्ला

ओ मेरे भोले भापा जी ये कैसा चयन हुआ ,ऐतिहासिक हो चला हरभजन सिंह टीम में ले लिया गया और ये कैसी ठकुराई हुई के हाल ही में टीम से ड्राप किये गए रहाणे को अब विदेशी दौरे की कप्तानी सौंप दी गई