Ad

Tag: President Of India

Pravasi Bharatiya Samman Awards For 15 Pravasi Bharatiya From 11 Different Countries

Pravasi Bharatiya Samman Awards For 15 Pravasi Bharatiya From 11 Different Countries
The President of India has issued the notification for announcing Pravasi Bharatiya Samman Awards For Fifteen Pravasi Bhartiya From Different Eleven Countries for this year and in addition one of awardee who could not accept the award last year, this is Senator Liza Singh from Australia who is also in Gandhinagar to receive the award.
Prime minister Mr Narendra Modi on 8 January has inspired NRIs In Gandhinagar To Organize On Line Universal Competition “Know India” Winners of which would be awarded in next year
The names and the countries of the awardees are as follows:
[1]Ms. Mala Mehta from Australia,
[2]Mr. Esop Ghulam from South Africa,
[3]Mr. Satyanarayan Nadela from USA (this award will be in absentia)
[4]Dr. Kamlesh Lula from the US,
[5]Mr. Mahendra Nanji Mehta from Uganda,
[6]Lord Raj Lumba from the United Kingdom,
[7]Prof. Nathuram Puri from the United Kingdom,
[8]Dr. Sanjay Rajaram from Mexico,
[9]Justice Karunakaran from the Seychelles,
[10]Mr. Rajamal Para from Oman,
[11]Mr. Bharat Kumar Jayantilal Shah from the UAE
[12]Mr. Ashraf Pellarkunnmal from UAE,
[13]Ms. Nandani Tandon from US,
[14]President Donald Ramotar from Guyana and
[15]Mr. Kanwaljit Bakshi from New Zealand.

Prime Minister Of India Wishes a Happy New Year

Prime Minister Of India Wishes a Happy New Year
The Prime Minister Of India Shri Narendra Modi called on the President, Shri Pranab Mukherjee at Rashtrapati Bhavan and wished him Happy New Year, in New Delhi
The P M, Shri Modi, has wished the people a Happy New Year.
Sh Modi Has Tweeted “Wishing you and your family a wonderful 2015! May this year bring immense happiness, peace and prosperity in everyone’s lives,”
Photo Caption
The Prime Minister, Shri Narendra Modi calling on the President, Shri Pranab Mukherjee at Rashtrapati Bhavan and wishing him Happy New Year, in New Delhi on January 01, 2015.

केसरी नाथ त्रिपाठी को प बंगाल के साथ बिहार राज्य के गवर्नर का भी अतिरिक्त प्रभार

[नई दिल्ली]केसरी नाथ त्रिपाठी को प बंगाल के साथ बिहार राज्य के गवर्नर का भी अतिरिक्त प्रभार
केसरी नाथ त्रिपाठी को प बंगाल के साथ बिहार के राजयपाल का भी अतिरिक्त प्रभार राष्ट्रपति ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल श्री केशरी नाथ त्रिपाठी को बिहार का अतिरिक्त प्रभार दिया है। बिहार के राज्यपाल डॉ. डी.वाई. पाटिल का कार्यकाल 26 नवंबर, 2014 को पूरा हो रहा है। नियमित व्यवस्था के होने तक श्री केशरी नाथ त्रिपाठी बिहार के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।

भ्रष्टाचार के विरुद्ध सरकारी विभागों में अब श्री राजीव चलाएंगे “सतर्कता”अभियान सी वी सी

[नई दिल्ली]भ्रष्टाचार के विरुद्ध सरकारी विभागों में अब श्री राजीव चलाएंगे “सतर्कता”अभियान|
सरकार के कार्यालयों में भ्र्ष्टाचार के विरुद्ध सतर्कता अभियान चलाने का दाईत्व श्री राजीव को सौंपा गया |
भारत के राष्ट्रपति ने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त[ Central Vigilance Commission ] का दाईत्व श्री राजीव को सौंपा है |
श्री प्रदीप कुमार का कार्यकाल पूरा होने के फलस्वरूप यह नियुक्ति की गई है|
यह व्यवस्था २९ सितम्बर से नए अायुक्तकी न्युक्ति तक प्रभावी रहेगी | श्री राजीव यूं पी कैडर के १९७५ बैच के आई पी एस अफसर हैं|श्री प्रदीप कुमार द्वारा श्री राजीव को २७ फरवरी २०१४ को सतर्कता आयुक्त की शपथ दिलाई गई थी |अब ९ माह के पश्चात राजीव ने उन्ही प्रदीप कुमार के पद का पदभार ग्रहण किया|
गौरतलब है कि सी वी सी द्वारा २७ अक्टूबर से सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाता है |इस दौरान भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान चलाया जाता है

.

गुजरात फेम कमला बेनीवाल से मिजोरम की भी गवर्नरशिप छिनी

आखिरकार मिजोरम की राज्यपाल डॉ. (श्रीमती) कमला बेनीवाल को मिजोरम के राज्यपाल के पद से भी अलग कर दिया गया| बेनीवाल को मिजोरम की गवर्नर शिप छोड़ने के लिए कह दिया गया है |
राष्ट्रपति ने डॉ. (श्रीमती) कमला बेनीवाल को बीती रात मिजोरम के राज्यपाल के पद से मुक्त करने और उनकी जगह इस पद पर मणिपुर के राज्यपाल श्री विनोद कुमार दुग्गल को नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं।
मिजोरम के गवर्नर ऑफिस में नियमित व्यवस्था किए जाने तक श्री विनोद कुमार दुग्गल को मिजोरम के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। मिजोरम की बर्खास्त राज्यपाल बेनीवाल कल संभवत: मिजोरम से जयपुर के लिए रवाना हो सकती हैं। बेनीवाल को उनका कार्यकाल इस वर्ष के नवम्बर तक था |
सर्वविदित है कि गुजरात के राज्यपाल के रूप में उनके और तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी [अब पी एम] के रिश्ते कड़वाहट भरे थे ।बेनीवाल ने लोकायुक्त के पद पर आर ऐ मेहता की नियुक्ति भी मुख्य मंत्री के सुझाव के विपरीत जा कर की थी|इसके अलावा स्थानीय निकायों में महिलाओं को ५०% आरक्षण तथा कुछ अन्य विधेयकों को लेकर भी दोनों के बीच टकराव हुआ था।रविवार की शाम को पहले बेनीवाल को गुजरात से मिजोरम में वक्कोम पुरुषोतमन के स्थान पर .ट्रांसफर किया गया अब बर्खास्त किया गया है| बेनीवाल की ना केवल ह्यूफंग टूरिस्ट रिजॉर्ट की यात्रा को रद्द गया है वरन उनके लिए औपचारिक विदाई भोज का आयोजन भी खटाई में पढ़ा हुआ हैं|
कांग्रेस ने इसे बदले कि भवन से किया गया कार्य बताया है राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने मिजोरम की राज्यपाल डॉ. कमला बेनीवाल की बख्रास्तगी को असंवैधानिक करार देते हुए उन्हें पद से मुक्त किये जाने की कड़े शब्दों में निन्दा की है।जबकि भाजपा के कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने इसे न्याय संगत बतायागौरतलब है कि बेनीवाल पर भ्र्ष्टाचार के आरोप लगे हैं|
.

Indian President Congratulates Medal Winners in C W Games In Glasgow

President Of India Shri Pranab Mukherji

President Of India Shri Pranab Mukherji

President congratulates medal winners in Commonwealth Games .
President of India, Pranab Mukherjee has congratulated Players who won medals on the opening day of the XX Commonwealth Games in Glasgow.
In individual messages to Sanjita Khumukcham, Sukhen Dey, Navjot Chana, Sushila Likmabam, Mirabai Chanu Saikhom, Kalpana Thoudom and Ganesh Mali, the President said, “I would like to extend my congratulations for keeping the country’s flag flying high. My best wishes to you, for further success in the future”.
Performance of Indian Athletes at Commonwealth Games, Glasgow – 2014 on 24th July, 2014
Sl. No.===Name of the Player=====================Discipline===============Event/Category===============Medal Won
1]======Sukhen Dey=========================Weightlifting===============56kg=======================Gold (1)
2]======Sanjita Khumukcham==================Weightlifting===============48kg========================Gold (1)
3]======Mirabai Chanu Saikhom================Weightlifting===============48kg=======================Silver (1)
4]======Navjot Chana========================Judo=====================60kg=======================Silver (1)
5]======Shushila Likmabam===================Judo=====================48kg========================Silver (1)
6]======Ganesh Mali=========================Weightlifting===============56kg========================Bronze (1)
7]======Kalpana Thoudam=====================Judo====================52kg========================Bronze (1)
As per P T I Today
8]==== Abhinav Bindra = Air Rifle 10m Gold [1]
TOTAL=====8
[A] Gold==================3
[B] Silver=================3
[C] Bronze================2

****

राष्ट्रपति ने उभरती हुई चुनौतियों का सामना करने के लिए सीपीडब्लूडी को आगाह किया

[नई दिल्ली]राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने सतत शहरी विकास के लिए स्‍थाई परिवास और ऊर्जा संरक्षण की आवश्‍यकता पर बल दिया। महानिदेशक श्री जीएस तवरमलानी को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्‍कार प्रदान किया गया|
देश के प्रमुख इंजीनियरी संगठन (के.लो.नि.वि.), केंद्रीय लोक निर्माण विभाग[ CPWD ]की स्‍थापना के 160 वर्ष पूरे होने के अवसर पर उसके योगदान की सराहना की गई लेकिन प्रतिस्‍पर्धा में बने रहने के लिए उसे आगाह भी किया गया।
राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी और शहरी विकास एवं आवास और गरीबी उन्‍मूलन मंत्री और भाजपा के मुख्य सचेतक श्री एम. वेंकैया नायडू ने के.लो.नि.वि. के योगदान का स्‍मरण करते हुए इस विशाल निर्माण संगठन को आगाह किया कि उसे उभरती हुई चुनौतियों का सामना करने के लिए सजग रहना चाहिए।
आज के.लो.नि.वि. की 160वीं वर्षगांठ समारोह का उदघाटन करते हुए राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने इस संगठन से कहा कि विश्‍व के सर्वोत्‍कृष्‍ट संगठनों के बीच स्‍थान पाने के लिए उसे अधिक चुस्‍त, अधिक गतिशील और अत्‍यंत व्‍यावसायिक संगठन के रूप में विकसित होने के लिए काम करना चाहिए। श्री मुखर्जी ने सुझाव दिया कि के.लो.नि.वि. को उन क्षेत्रों पर ध्‍यान केंद्रित करना चाहिए जहां नवाचार और आधुनिकता की बदौलत आर्थिक विकास में तेजी लाई जा सकती है। उन्‍होंने कहा कि विभाग को ग्रामीण सड़क संचार, स्‍वास्‍थ्‍य और शिक्षा सुविधाओं, जलापूर्ति और स्‍वच्‍छता पर अधिक ध्‍यान देना चाहिए।
उन्‍होंने कहा कि स्‍थाई परिवास आज समय की आवश्‍यकता है और सतत शहरी विकास के लिए ऊर्जा सक्षम भवनों का निर्माण एक महत्‍वपूर्ण कार्यनीति है। उन्‍होंने के.लो.नि.वि. कि उसे निर्माण के लिए नए डिजाइनों और पद्धतियों का इस्‍तेमाल करना चाहिए। श्री मुखर्जी ने परिसंपत्तियों के रख रखाव के लिए अत्‍याधुनिक प्रक्रियाएं अपनाने की आवश्‍यकता पर बल दिया।
राष्‍ट्रपति ने रण का कच्‍छ, थार रेगिस्‍तान, हिमालय के ऊंचाई वाले स्‍थानों, पूर्वोत्‍तर क्षेत्र और विदेश में अफगानिस्‍तान में किए गए निर्माण कार्यों के लिए के.लो.नि.वि. को बधाई दी। उन्‍होंने कहा कि मुझे व्‍यक्तिगत रूप से राष्‍ट्रपति भवन में विभिन्‍न परियोजनाएं कार्यान्वित करने वाली के.लो.नि.वि. की टीम के प्रयासों को देखने का अवसर मिला है।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री नायडू ने कहा कि 160 वर्ष के लंबे और घटनापूर्ण सफर के बाद के.लो.नि.वि. को भविष्‍य में आगे बढ़ने के लिए आत्‍ममंथन करने की आवश्‍यकता है। मंत्री महोदय ने हाल ही में निर्माण भवन में रख रखाव कार्यों का निरीक्षण किया था। उन्‍होंने के.लो.नि.वि. से कहा कि उसे एक ऐसे कार्य वातावरण पर ध्‍यान केंद्रित करना चाहिए जिसमें कार्य सक्षमता उजागर हो। उन्‍होंने कहा कि के.लो.नि.वि. को धारणा, प्रतिस्‍पर्धा और संपूर्णता को लक्ष्‍य बनाते हुए कौशल, आकार और गति को कार्यनीति का हिस्‍सा बनाना चाहिए।
श्री नायडू ने के.लो.नि.वि. के महानिदेशक श्री जीएस तवरमलानी को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्‍कार प्रदान किया। उन्‍हें के.लो.नि.वि. के विभिन्‍न पहलुओं में योगदान के लिए सम्‍मानित किया गया। संगठन में बेहतर योगदान करने वाले अन्‍य अधिकारियों को भी महानिदेशक के पदक और प्रशंसा प्रमाणपत्रों से सम्‍मानित किया गया।
इस अवसर पर सुश्री अनीता अग्निहोत्री, सचिव (आवास एवं शहरी गरीबी उन्‍मूलन तथा शहरी विकास विभाग), श्री वी के गुप्‍ता, महा निदेशक, के.लो.नि.वि., वरिष्‍ठ अधिकारी और के.लो.नि.वि. के कई पूर्व महानिदेशक भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि सीपीडब्‍ल्‍यूडी की स्‍थापना 12 जुलाई 1854 को की गई थी। इस विभाग को देश की आजादी के बाद बीसवीं शताब्‍दी के प्रारंभ में अन्‍य भारी निर्माण कार्यों के अलावा राष्‍ट्रपति भवन, नार्थ और साउथ ब्‍लॉक, संसद भवन, लुटियंस दिल्‍ली जैसे प्रतिष्ठित भवनों को बनाने का श्रेय प्राप्‍त है। वर्ष 2013-14 में सीपीडब्‍ल्‍यूडी ने 10,000 करोड़ रुपए की लागत से कार्य संपन्‍न कराए। गांधीनगर, भुवनेश्‍वर, मंडी, पटना, जोधपुर में भारतीय तकनीकी संस्‍थान (आईआईटी), विभिन्‍न राज्‍यों में केंद्रीय विश्‍वविद्यालयों, नई दिल्‍ली में संसद एनेक्‍सी भवन और सुप्रीम कोर्ट भवन का विस्‍तार इत्‍यादि बड़े निर्माण कार्य प्रगतिशील स्थिति में हैं।
सीपीडब्‍ल्‍यूडी के सभी निर्माण कार्यों में ‘ग्रीन फीचर्स’ को अपनाया जा रहा है।
वर्तमान में सीपीडब्‍ल्‍यूडी में कुल 32,000 कर्मचारी कार्यरत हैं। इसमें 5,400 सिविल इंजीनियर, 2,100 इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियर, 360 वास्‍तुविद और 170 उद्यान विशेषज्ञ शामिल हैं।
फोटो कैप्शन
The President, Shri Pranab Mukherjee and the Union Minister for Urban Development, Housing and Urban Poverty Alleviation and Parliamentary Affairs, Shri M. Venkaiah Naidu releasing a book at the 160th Annual Day of Central Public Works Department (CPWD), in New Delhi on July 12, 2014.

High Court of Punjab & Haryana Gets New Judge And 2 Additional Judges

High Court of Punjab & Haryana Gets New Judge And 2 Additional Judges
Shri Justice Ashutosh Mohunta, Judge of the High Court of Telangana and Aandhra Pradesh has been transferred to the High Court of Punjab & Haryana.
The President,Of India after consultation with the Chief Justice of India has directed Shri Justice Ashutosh Mohunta to assume charge of his office in the Punjab & Haryana High Court on or before 30th June, 2014.
President has also appointed (i) Smt. Rekha Mittal and, (ii) Shri Inderjit Singh to be Additional Judges of the High Court of Punjab and Haryana for a period of two years with effect from 15th June, 2014.

President Appoints And Administers Oaths Narendra Modi And His First Team Of 45 Ministers

President Pranab Mkherji appointed And Administered Oaths To 23 Cabinet Ministers, 10 Ministers of State (Independent Charge) and 12 Ministers of State.
The President of India has appointed Shri Narendra Damodardas Modi as the Prime Minister of India. Further, as advised by the Prime Minister, the President has appointed the following as members of the Council of Ministers:-
CABINET MINISTERS
1]Shri Raj Nath Singh
2]Smt. Sushma Swaraj
3]Shri Arun Jaitley
4]Shri M. Venkaiah Naidu
5]Shri Nitin Jairam Gadkari
6]Shri D.V. Sadananda Gowda
7]Sushri Uma Bharati
8]Dr. Najma A. Heptulla
9]Shri Gopinathrao Munde
10]Shri Ramvilas Paswan
11]Shri Kalraj Mishra
12]Smt. Maneka Sanjay Gandhi
13]Shri Ananthkumar
14]Shri Ravi Shankar Prasad
15]Shri Ashok Gajapathi Raju Pusapati
16]Shri Anant Geete
17]Smt. Harsimrat Kaur Badal
18]Shri Narendra Singh Tomar
19]Shri Jual Oram
20]Shri Radha Mohan Singh
21]Shri Thaawar Chand Gehlot
22]Smt. Smriti Zubin Irani
23]Dr. Harsh Vardhan
MINISTERS OF STATE (INDEPENDENT CHARGE)
1. General V.K. Singh
2. Shri Inderjit Singh Rao
3. Shri Santosh Kumar Gangwar
4. Shri Shripad Yesso Naik
5. Shri Dharmendra Pradhan
6. Shri Sarbananda Sonowal
7. Shri Prakash Javadekar
8. Shri Piyush Goyal
9. Dr. Jitendra Singh
10. Smt. Nirmala Sitharaman
MINISTERS OF STATE
1]Shri G.M. Siddeshwara
2]Shri Manoj Sinha
3]Shri Nihalchand
4]Shri Upendra Kushwaha
5]Shri Radhakrishnan P
6]Shri Kiren Rijiju
7]Shri Krishan Pal
8] Dr. Sanjeev Kumar Balyan
9] Shri Mansukhbhai Dhanjibhai Vasava
10] Shri Raosaheb Dadarao Danve
11] Shri Vishnu Deo Sai
12] Shri Sudarshan Bhagat
The President administered the oaths of office and secrecy to the above members of the Council of Ministers at a ceremony held in the Rashtrapati Bhavan, today.
Photo Caption
The President, Shri Pranab Mukherjee and the Vice President, Shri Mohd. Hamid Ansari with the Prime Minister, Shri Narendra Modi and the other members of Council of Ministers after the Swearing-in Ceremony, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on May 26, 2014.

प्रौद्योगिकी में आ रहे बदलाव के साथ चलने के लिए कौशल को उन्नत करते रहने की जरुरत है :राष्ट्रपति

राष्ट्रपति ने भारतीय सूचना सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों को प्रौद्योगिकी में क्रांतिकारी बदलाव के साथ कदमताल मिलाने के लिए अपने कौशल को निरंतर उन्नत करते रहने का उपदेश दिया |ने राष्ट्रपति से मुलाकात की
भारतीय सूचना सेवा के 2011, 2012 और 2013 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों के समूह ने आज 12 अप्रैल, 2014 को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की।

The Principal Director General (M&C), Press Information Bureau, Smt. Neelam Kapur addressing Officer Trainees of Indian Information Service (IIS), as they call-on the President, Shri Pranab Mukherjee , at Rashtrapati Bhawan, in New Delhi on April 12, 2014.

The Principal Director General (M&C), Press Information Bureau, Smt. Neelam Kapur addressing Officer Trainees of Indian Information Service (IIS), as they call-on the President, Shri Pranab Mukherjee , at Rashtrapati Bhawan, in New Delhi on April 12, 2014.


इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि ज्ञान शक्ति है और सूचना ज्ञान का आधार है। उन्होंने कहा कि भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी लोगों तक सरकारी नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में सूचना प्रसार-प्रचार के जरिए जनता और सरकार के बीच महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम करते हैं। उन्होंने कहा कि सूचना के निर्बाध प्रवाह के इस युग में भारतीय सूचना सेवा के अधिकारियों को नीति निर्माताओं तक पहुंचने से पहले सूचना का विश्लेषण और महत्वपूर्ण समीक्षा करनी चाहिए ताकि वह नीति निर्माण के महत्वपूर्ण घटक के रूप में कार्य कर सके। उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी और सोशल मीडिया के क्षेत्र में बदलाव की गति आश्चर्यजनक है। इसलिए अधिकारियों को प्रौद्योगिकी में क्रांतिकारी बदलाव के साथ कदमताल मिलाने के लिए अपने कौशल को निरंतर उन्नत करते रहने की जरूरत है ताकि राष्ट्र सेवा में उनका बेहतर उपयोग किया जा सके।
फोटो कैप्शन
2011, 2012 + 2013 बैचके भारतीय सूचना सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी राष्ट्रपति भवन में प्रेजिडेंट श्री प्रणब मुख़र्जी से मुलाकात करते हुए
साथ में प्रिंसिपल डायरेक्टर जनरल (M&C), प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो , श्रीमती नीलम कपूर