Ad

Tag: Prime Minister

नरेंद्र मोदी ने श्रावण सोमवार में पशुपति नाथ पूजा से धार्मिक पर्यटन बढ़ाया, फ्रेंडशिप डे परHITसे हिट किया

भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल में फ्रेंडशिप डे पर HITसे हिट करने के पश्चात आज सोमवार को भगवान पशुपति नाथ का रुद्राभिषेक करके धार्मिक पर्यटन भी बढ़ाया|विजिटर बुक में मोदी ने पशुपतिनाथ और काशी विश्वनाथ मंदिर को समान बताया| यह पहली बार हुआ है जब किसी पी एम ने यहाँ पूजा की है|इससे जवाहर लाल नेहरू की वोह नीति, जिसके अंतर्गत देश के बाहर कोई पी एम या राष्ट्रपति धार्मिक स्थल में जा कर पूजा नहीं करसकता, भी बदल गई है|
श्री मोदी ने रविवार को फ्रेंडशिप डे पर अपने HITहिट फार्मूले से नेपाल के जन मानस के दिलोदिमाग को हिट करने के पश्चात आज सावन के अंतिम सोमवार को भगवान पशुपति नाथ का रुद्राभिषेक+जलाभिषेक किया और धार्मिक पर्यटन का सन्देश भी दिया |
दो दिन के नेपाल दौरे पर गए श्री मोदी ने आज सावन के आखिरी सोमवार को पशुपतिनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक और जलाभिषेक किया। 108 बटुकों के मंत्रोचारण के बीच मोदी से पूजा संपन्न कराई गई। मोदी ने सांकेतिक रूप से 2501 किलो सफेद चंदन की लकड़ी भी मंदिर प्रशासन को भेंट की।यहाँ उन्हें प्रारम्परिक वाद्य यन्त्र और मंदिर का मॉडल भी भेंट किया गया|
प्रधानमंत्री मोदी ने पांचवीं सदी के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में श्रावण महीने के अंतिम सोमवार के दिन दर्शन किए जिसका धार्मिक तौर पर काफी महत्व है।
श्री मोदी ने 27 हजार रुपए (नेपाली करेंसी में) की रसीद भी कटाई |यह राशि विशेष पूजा के लिए प्रत्येक के लिए मंदिर समिति की ओर से निश्चित की गई है,
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi at the Pashupatinath Temple, in Kathmandu, Nepal on August 04, 2014.

P M Condoles Loss of Lives Of School Children At Unmanned Railway Crossing In Medak

Narendra Modi Condoles Loss of Lives Of School Children in a Accident in Medak District
Prime Minister, Shri Modi, has expressed his deepest condolences to the families of those who lost their lives in the accident in Medak district.The P M prays for the speedy recovery of those injured in the accident.
A Train Rammed into a Bus at an Unmanned Railway Crossing in Masayipet village of Telangana’s Medak district today.
13 people, including 12 school children, were killed +15 other children are seriously injured .
Injured Are Rushed To Nearby Hospital
some of the children are critically injured.
Source: P M O

ParliamentarianTarun Vijay Presents Book,in Chinese Language,to P M Narendra Modi

Parliamentarian Tarun Vijay Presents A Book ,to Indian P M Narendra Modi.This Book Is Written On Modi In Chinese Language
Shri Tarun Vijay, Member of Parliament, today presented a book on Prime Minister Shri Narendra Modi, published in Chinese language, to the Prime Minister. This Book Will Help China To Under stand Narendra Modi And India In Their Own Language .The book was presented in the Central Hall of Parliament, on 22 July 2014.Senior Leader Shri Lal Krishna Advani +Union Ministers Shri Venkaiah Naidu Defence And Finance Minister Shri Arun Jaitley,and other senior leaders Were Also Present
Source: P M O
Photo caption
Shri Tarun Vijay, Member of Parliament, presenting a book on Prime Minister, Shri Narendra Modi, published in Chinese language, to the Prime Minister, Shri Narendra Modi, in Central Hall of Parliament, on 22 July 2014.
S

नरेन्‍द्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष के लिए वैज्ञानिक और मानवीय दृष्टिकोण के महत्व पर बल दिया

नरेन्‍द्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष के कामकाज में वैज्ञानिक और मानवीय दृष्टिकोण को महत्व दिए जाने के आदेश दिए |
प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष के कामकाज की समीक्षा की
सुझाए कई महत्‍वपूर्ण बदलाव
प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष के कामकाज की समीक्षा की और कोष के प्रबंधन को लेकर कई महत्‍वपूर्ण बदलावों का सुझाव दिया।
गुजरात मॉडल की चर्चा करते हुए उन्‍होंने कहा कि लाभ पाने वालों का चुनाव व्‍यापक, वैज्ञानिक और मानवीय आधार पर किया जाना चाहिये। बच्‍चों, गरीबों और सरकारी अस्‍पतालों के मामलों को प्राथमिकता दी जानी चाहिये। प्रधानमंत्री ने कहा कि जानलेवा रोगों को प्राथमिकता देते हुए ऐसे मामलों का निपटारा उनके महत्‍व और जरूरत के मुताबिक किया जाना चाहिए।
श्री नरेन्‍द्र मोदी ने सहायता के लिए आई अपीलों की सुनवाई में लगने वाले समय को कम करने के निर्देश भी दिए। उन्‍होंने कहा कि ऐसे मामलों को चुनने के लिए होने वाले ड्रॉ इस तरह होने चाहिए जिससे कि सहायता पाने के सही हकदारों के मामले छूट न जाएं। यह तय किया गया कि राहत कोषों से सहायता या लाभ पाने वाले ऐसे सभी लोगों को प्रधानमंत्री की ओर से एक पत्र भेजा जाए। जिन लोगों की सहायता पाने की अपील को मंजूरी मिल गई हो, उन्‍हें एसएमएस के जरिये सूचना दी जाएगी।
इस मौके पर श्री मोदी ने प्रधानमंत्री विवेकाधीन कोष, प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय रक्षा कोष, प्रधानमंत्री छात्र सहायता कोष और प्रधानमंत्री लोककला कोष जैसे प्रधानमंत्री के अन्‍य कोषों के कामकाज की समीक्षा भी की।
इस बैठक में प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव श्री नृपेंद्र मिश्रा के अलावा अपर प्रमुख सचिव डॉ. पी.के. मिश्रा और अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया।

नरेंद्र मोदी ने छठे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन को सुरक्षा खतरों से निपटने का मार्ग बताया

नरेंद्र मोदी ने छठे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन को क्षेत्रीय संकट और सुरक्षा खतरों से निपटने का मार्ग बताया| मोदी आज ब्राज़ील रवाना हो गए |
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए ब्राजील जाने से पूर्व कहा कि भारत इस सप्ताह ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में क्षेत्रीय संकट और सुरक्षा खतरों से निपटने के प्रयासों पर विचार विमर्श करेगा ताकि शांति के माहौल को कायम रखते हुए वैश्विक आर्थिक स्थिरता को आगे बढ़ाया जा सके।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान इस प्रकार है:
” मैं छठे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील की राष्ट्रपति डिलमा राउजेफ के निमंत्रण पर आज ब्राजील के लिए रवाना हो रहा हूं जो 15-16 जुलाई, 2014 को फोर्टालेज़ा और ब्रासीलिया में हो रहा है।
भारत आर्थिक वृद्धि, शांति और स्थिरता को प्रोत्साहन देने के लिए ब्रिक्स मंच को बहुत महत्व देता है। पिछले पांच शिखर सम्मेलनों और अनेक मंत्रिस्तरीय एवं आधिकारिक प्रक्रियाओं के दौरान, ब्रिक्स ने इन लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में लंबा सफर तय किया है।
ब्राजील में बैठक ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दूसरे चक्र में प्रवेश करेगी। हम ऐसे दौरे में मिल रहे हैं जब दुनिया के अनेक भागों में राजनीतिक शोरगुल, संघर्ष और मानवीय संकट है और वैश्विक अर्थव्यवस्था में कमजोरी और जोखिम विद्यमान है। अनेक उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं में सुस्ती छाई हुई है जिसने समावेशी और सतत आर्थिक विकास की राह में चुनौतीे बढ़ा दी है।

नरेंद्र मोदी ने जे & के उड़ी केंद्रीय विद्यालय हाई स्कूल[xth]को तत्काल इंटर[ xiith ]तक करने के आदेश दिए

नरेंद्र मोदी ने जे & के में उड़ी के केंद्रीय विद्यालय के हाई स्कूल[xth]को तत्काल इंटर[ xiith ]तक करने के आदेश दिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्‍मू-कश्‍मीर में उड़ी के छात्रों को राहत देते हुए उड़ी में स्थित हाई स्कूल[xth]को इंटर[ xiith ] तक करने के आदेश दिए|
गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी जे & के के दौरे पर हैं अपने एक भाषण में उन्होंने विकास से जे & के के लोगों का दिल जीतने की बात कही थी और उसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उड़ी के लोगों की यह मांग तत्काल पूरी की|
जम्‍मू-कश्‍मीर में उड़ी के लोगों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सामने बच्‍चों की शिक्षा से संबं‍धित महत्‍वपूर्ण चिंता रखी। पी एम को बताया गया के स्‍थानीय केंद्र विद्यालय केवल 10वीं कक्षा तक है जिसके बाद कक्षा 11वीं और 12वीं की पढ़ाई के लिए स्‍थानीय बच्चों को लगभग तीन घंटे का सफर तय कर श्रीनगर जाना पड़ता है। प्रधानमंत्री को यह सुनकर काफी निराशा हुई और उन्‍होंने तत्‍काल कार्रवाई करते हुए जुलाई से केंद्र विद्यालय को कक्षा 12वीं तक करने के निर्देश दिए। लम्‍बे समय से चली आ रही इस मांग के तीव्र समाधान की राष्‍ट्रीय पनबिजली परियोजना के कर्मचारियों और स्‍थानीय लोगों ने सराहना की।
Photo caption
The Prime Minister, Shri Narendra Modi being received by the Chief Minister of Jammu and Kashmir, Shri Omar Abdullah, on his arrival at Jammu airport, in Jammu and Kashmir on July 04, 2014.

नरेंद्र मोदी ने ,द्वार आये, फेस बुक से माँगा महात्मा गांधी की १५० वीं जयंती और टूरिज्म में सहयोग

फेस बुक आया मोदी के द्वार और नरेंद्र मोदी ने फेस बुक से माँगा महात्मा गांधी की १५० वीं जयंती और टूरिज्म में सहयोग |
फेसबुक की मुख्‍य संचालन अधिकारी सुश्री शेरिल सैंडबर्ग ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात
फेसबुक की मुख्‍य संचालन अधिकारी सुश्री शेरिल सैंडबर्ग ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी से मुलाकात की। अपनी इस मुलाक़ात में उन्‍होंने कहा कि फेसबुक से जुड़े भारतीयों की बड़ी संख्‍या को देखते हुए भारत फेसबुक के लिए एक बहुत महत्‍वपूर्ण देश है।
प्रधानमंत्री ने सरकार और लोगों के बीच बेहतर संवाद और सुशासन के लिए फेसबुक को एक मंच के रूप में इस्‍तेमाल करने के बारे में सुश्री सैंडबर्ग से चर्चा की। उन्‍होंने फेसबुक के माध्‍यम से भारत में और पर्यटकों को आकर्षित करने की संभावनाओं के बारे में भी विचार-विमर्श किया। श्री नरेन्‍द्र मोदी ने सुश्री शेरिल से यह भी पूछा कि महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती को मनाने में और स्‍वच्‍छता पर विशेष जोर देने में फेसबुक किस तरह मदद कर सकती है। बाद में प्रधानमंत्री ने अपने फेसबुक पर निम्‍नलिखित बातें पोस्‍ट कीं।
”सुश्री शेरिल सैंडबर्ग के साथ मुलाकात बहुत फलदायक रही। उन्‍होंने संकेत दिया कि फेसबुक से जुड़े भारतीयों की बड़ी संख्‍या को देखते हुए भारत फेसबुक के लिए एक बहुत महत्‍वपूर्ण देश है।
सोशल मीडिया का स्‍वयं इस्‍तेमाल कर्ता होने के नाते मैंने सुश्री शेरिल सैंडबर्ग से फेसबुक को सरकार और लोगों के बीच बेहतर संवाद और सुशासन का एक मंच के रूप में इस्‍तेमाल करने के बारे में उपाय जानने चाहे। मैंने फेसबुक के माध्‍यम से भारत में और पर्यटकों को आकर्षित करने की संभावनाओं को भी टटोला।
हम स्‍वच्‍छता पर विशेष ध्‍यान देते हुए महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती मनाना चाहते हैं और मैंने सुश्री सैंडबर्ग से यह भी पूछा कि हमारे इस अभियान में फेसबुक किस तरह मददगार साबित हो सकती है।”

नागरि‍क उड्डयन मंत्रालय ने हवाई जहाज से सफर करने वालों की समस्यायों को दूर करने का बीड़ा उठाया

हवाई जहाज से सफर करने वाले यात्रियों की समस्यायों को दूर करने के लिए नागरि‍क उड्डयन मंत्रालय द्वारा कुछ मसलों की पहचान कर ली गई है | इन समस्यायों को दूर करने का अब बीड़ा उठाया गया है|
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई पहल के अनुरूप नागरि‍क उड्डयन मंत्रालय ने यात्रि‍यों से संबंधि‍त कुछ बड़े मसलों की पहचान की है और उसे पूर्ण करने का बीड़ा उठाया है।
नागरिकुडडयां मंत्रालय द्वारा बताया गया है के इससे यात्रि‍यों को बेहतर सुवि‍धा मि‍लेगी और लोगों के अनुरूप तंत्र बन सकेगा।
इन पहल में शामि‍ल है:
1]सभी भारतीय और वि‍देशी एयरलाइनों तथा एयरपोर्ट ऑपरेटरों से कहा गया है कि‍ वे खासकर वरि‍ष्‍ठ नागरि‍कों गर्भवती महि‍लाओं और अशक्‍त यात्रि‍यों की सुवि‍धा के लि‍ए वि‍शेष सुवि‍धाएं जैसे ऑटोमेटि‍क गाड़ि‍यों और छोटे हैंड बैगेज टॉली की व्‍यवस्‍था करे। इसके लि‍ए कोई शुल्‍क नहीं लि‍या जाय।
2]देश के सभी ऑपरेशनल हवाई अड्डों पर सीआईएसएफ/ सुरक्षा हेल्‍पडेस्‍क बनाने का नि‍र्णय लि‍या गया है।
3]एयर इंडि‍या को कहा गया है कि‍ वह इंटरनेट से कराए जाने वाली बुकिंग की प्रक्रि‍या सरल करें और रि‍फंड और खो गए बैगेज के दामों का तेजी से समाधान हो सके।
4]श्री अमरनाथ जी यात्रा के लि‍ए हेलीकॉप्‍टर सेवा प्रदान करने वाले से कहा गया है कि‍ वह श्रद्धालुओं के लि‍ए हेलीपेड पर कुछ बुनि‍यादी सुवि‍धा जैसे पीने का पानी, चाय कॉफी और मूंगफली और सूखे मैवे जैसे स्‍नैक्‍स की व्‍यवस्‍था नि‍:शुल्‍क करे। यह यात्रा 28 जून से शुरू हो गई है।
5]डीजीसीए हर शुक्रवार को दोपहर बाद 2:00 बजे से 5:00 बजे तक जन्‍म मि‍त्र दि‍वस का अयोजन करेगा, जि‍समें कोई भी व्‍यक्‍ति‍ बि‍ना पूर्वानुमति‍ के डीजीसीए के अधि‍कारि‍यों से मि‍ल सकेंगे।
[६]डी जी सी ऐ को “अपने अधिकार पहचानो” नमक पोर्टल शुरू करने के निर्देश जारी किये गए हैं|
इसके अलावा भी कुछ व्‍यवस्‍था की गई है जो कि‍ भारतीय वि‍मानपत्‍तन प्राधि‍करण और महानि‍देशक नागरि‍क उड्डयन (डीजीसीए) से संबंधि‍त है।

आंध्र प्रदेश गेल रिफायनरी की पाइप लाइन में आग से १४ की मौत :पी एम ने शोक व्यक्त किया, राहत राशि दी

नव गठित आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के नगरम गावं में गेल रिफायनरी की पाइप लाइन में आग लगने से १४ लोगों की मौत और १६ जख्मी हो गए हैं अनेकों मकान भी जल गए हैं | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के लिए शोक व्‍यक्‍त किया और मृतकों के आश्रितों को २ लाख और गंभीर घायलों के लिए ५० हजार रुपयों की सहायता राशि की घोषणा की |यह राशि पेट्रोलियम मंत्रालय+राज्य द्वारा जारी राशि से अतिरिक्त होगी |
आग लगाने के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं|
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज सुबह आंध्रप्रदेश के गेल पाइपलाइन अग्निकांड में मृतकों के लिए शोक व्‍यक्‍त किया। उन्‍होंने पेट्रोलियम मंत्री, कैबिनेट सचिव और गेल के अध्‍यक्ष से बात की और उन्‍हें यह सुनिश्चित करने को कहा कि दुर्घटनास्‍थल पर राहत कार्य सुचारू रूप से चले।
प्रधानमंत्री का ट्वीट :
”मेरी सहानुभूति उन परिवारों के साथ है, जिनके सदस्‍य गेल पाइपलाइन अग्निकांड में अपनी जान गंवा बैठे हैं, घायल व्‍यक्तियों के लिए मेरी प्रार्थना।
मैंने पेट्रोलियम मंत्री, कैबिनेट सचिव और गेल के अध्‍यक्ष के साथ बात की है और उन्‍हें दुर्घटनास्‍थल पर राहतकार्य सुनिश्चित करने को कहा है।”

नरेंद्र मोदी ने अपनी ३० दिन की सरकार के आलोचकों को ब्लॉग में जवाब दिया:राष्ट्रहित में प्रत्येक फैंसला

नरेंद्र मोदी ने १६ वी लोक सभा के लिए देश से ६० महीनो के लिए जनादेश माँगा था लेकिन मात्र एक महीने में ही मोदी सरकार की उपलब्धियों का पोस्ट मार्टम होने लग गया हैजिससे व्यथित १५वे प्रधानमंत्री मोदी ने ब्‍लॉग लिख कर अपने आलोचकों को जवाब देते हुए अपने प्रत्येक फैंसले को राष्ट्रहित में लिया गया फैंसला बताया है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी सरकार का एक महीना पूरा होने के मौके पर एक ब्लॉग लिखा है। उन्होनें कहा कि लोगों का भरपूर प्यार और समर्थन मिला है जिससे उन्हें और कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा मिली है।
उन्होंने कहा कि हर फैसला देश हित को ध्यान में रखकर लिया गया है।
प्रधानमंत्री ने लिखा है “26 जून मेरे लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। इस दिन लोगों की इच्छाएं पूरी करने की दिशा में हमारी यात्रा का एक माह पूरा हुआ है। इस दिन का एक और भी महत्व है। 1975 में मैं उस दौर का गवाह रहा हूं जिसने मुझे एक जीवंत लोकतंत्र के महत्व का पाठ पढ़ाया। 26 जून वह दिन था जब इमरजेंसी शुरू हुई थी, जिसे एक दिन पहले ही लागू किया गया था।
मोदी ने अपनी व्यथा व्यक्त करते हुए आलोचकों को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि पिछली सरकारों के 67 वर्षों के कार्यकाल की तुलना में उनकी सरकार का एक माह कुछ भी नहीं है। लेकिन पिछले माह में हमारी पूरी टीम ने लोगों की भलाई के लिए हर पल कार्य किया है। हमने जो भी निर्णय लिए वे पूरी तरह से राष्ट्रहित से अनुप्रेरित है।
श्री मोदी ने आशा व्यक्त करते हुए कहा “एक माह पूर्व जब हमने कार्यभार ग्रहण किया तो मेरी यह सोच थी कि इस स्थान पर मैं नया हूँ और कुछ लोगों की यह धारणा थी कि केन्द्र सरकार की कार्यप्रणाली की जटिलताओं को सीखने में मुझे एक साल अथवा दो साल लगेंगे। सौभाग्यवश, एक माह के बाद मुझे ऐसा नहीं लगता है। मेरा विश्वास और दृढ़संकल्प लगातार बढ़ता रहा और इसका श्रेय कुछ मैं अपने मंत्रालय के सहयोगियों के सामूहिक अनुभव और बुद्धिमत्ता को देता हूँ”