Ad

Tag: UPPolice

अखिलेश जी! यूपी पोलिस की भांति सैनिकों की शारीरिक दक्षता में भी छूट दोंगे

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

सपाई चेयर लीडर

ओऐ झल्लेया मुबारकां!आये हसाड़े कर्मठ +युवा मुख्य मन्तरी अखिलेश यादव जी ने केबिनेट की मीटिंग में कमाल कर दिया |मृत पोलिस कर्मियों के आश्रितों को पुलिस बल में भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता में छूट दी जाएगी|लंबाई+दौड़+ आदि के लिए निर्धारित मानकों में छूट दीजाएगी

झल्ला

गई भैंस पानी में! यूपी पोलिस की भांति भारतीय सैनिकों की शारीरिक दक्षता में भी छूट दोंगे??ओ मेरे चतुर पहलवान जी!!सोचो अगर ऐसेही मानकों में ढील देकर सीमाओं पर सेना तैनात की जाने लगे तो हसाड़े मुल्क का क्या होगा ???

इंद्रापुरम की ६ आउटपोस्ट एरिया में १७५ वाहन चोरी:एसएसपी ने चेताया

[Ghaziabad] इंद्रापुरम की ६ आउटपोस्ट एरिया में १७५ वाहन चोरी:एसएसपी ने चेताया
पोलिस कप्तान ने गाजियाबाद के लापरवाह पोलिस कर्मियों को वार्निंग दी |गाज़ियाबाद के एसएसपी केएस एम्मानुएल [ K S Emmanuel]ने १६ लापरवाह आउटपोस्ट इन -चार्जेज के एरिया में बढ़ती जा रही वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए स्थानीय नागरिकों से सहयोग लेने को कहा है|
|पोलिस अधिकारी एम्मानुएल ने इन्हें जल्द सुधरने के लिए चेतावनी जारी की है |पोलिसकप्तान ने चेतावनी देते हुए कहा है के अगर अपराध नहीं रुके तो उन्हें प्रभारी पद से हाथ धोना होगा +ट्रांसफर पर जाना होगा और जुरमाना भी अदा करना होगा |
गौरतलब हे के १६ पोलिस आउटपोस्ट एरिया से पिछले मात्र ५० दिनों में ३२० व्हीकल्स चोरी हो चुके हैं
इंद्रापुरम की ६ आउटपोस्ट एरिया से १७५ वाहनों के चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है

अरोरा परिवार ने सूदखोरों के आतंक से आत्महत्या की तो कार्यवाही क्यूँ नहीं ?

[मेरठ,यूपी,दिल्ली]मेरठ में एक ही परिवार की एक साथ एक ही श्मशान में पांच चिताये जली |इस दुखद घटना ने कुछ ज्वलन्त सवाल उछाल दिए हैं जो शायद हमेशा की तरह समय की धूल में ही दब कर रह जायेंगे |
अंग्रेजों के खिलाफ जंग का एलान करने वाली क्रांतिधरा मेरठ में पुरुषार्थी समाज के पञ्च शवों को शमशान घाट लेजाने के लिये कांधों की कमी पढ़ गई |इस सामाजिक+मानवीय ऋण चुकाने के लिए किराये के कांधों का इंतेजाम किया गया
शुक्रवार को एक ही परिवार के पांच सस्दयों के शव मिलने से इलाके में गम की चादर फैली है|स्थानीय पुलिस द्वारा बताया जा रहा है के परिवार के पाँचों सदस्यों ने सामूहिक आत्महत्या की है| समाज और मीडिया भी इसी लाइन को लेकर चल रहा है|अपराध स्थल के मद्देनजर पोलिस की तफ्तीश पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं |
हँसते खेलते+ खाते पीते परिवार के सभी सदस्यों द्वारा आत्म हत्या का यह पहला मामला नहीं हैं|समाज की उदासीनता का भी यह अंतिम उदाहरण नहीं होगा और ऐसे केसों पर पोलिस की तफ्तीश पर सवाल उठते रहे हैं और उठाये रहेंगे
क्योंकि रविवार को कानपूर की जुडिशल मजिस्ट्रेट प्रतिभा गौतम की लाश एक फंदे से झूलती मिली जिसे प्रथम द्रष्टया आत्म हत्या बताय गया लेकिन पोस्ट मार्टम के पश्चात् अब प्रतिभा के ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का मामला बनाया जा रहा है|सभी ऐसे केस नहीं हो सकते क्योंकि इसी हफ्ते नॉएडा के डॉक्टर के परिवार के सदस्यों के रांची में शव मिले हैं उनके समीप सुसाइड नोट्स भी मिले हैं
इसीलिए किसी निर्णय पर पहुँचने से पूर्व मेरठ के अरोरा परिवार के पाँचों सदस्यों की मृत्यु को लेकर पोलिस की आत्महत्या की थ्योरी को लेकर चलते हैं|पोलिस के अनुसार अरोरा परिवार पर भारी कर्ज था| कर्ज को लेकर पढ़ा लिखा पूरा परिवार आत्महत्या करे यह थ्योरी कुछ हजम नहीं हो रही|कोई भी दादा अपने सामने अपने पोते की मृत्यु के विषय में सोच भी नहीं सकता,इसीलिए पुत्र और पोते से आत्महत्या करवाना सामान्य समझ से पर हैं|
पाँचों ने आत्महत्या की तो सवाल उठता है के इन्होंने क्यूँ आत्महत्या की?कर्ज पर ब्याज की क्या शर्ते थी ??क्या कर्ज लेनदारों ने कोई धमकी दे रखी थी ???या लेनदारों के दबंगों[बाउंसर्स] की दबंगई से ये लोग आतंकित थे ????
शहर में कर्ज पर ब्याज के आतंक से अनेकों सभ्रांत परिवार त्रस्त हैं|ऐसे सूदखोरों के प्रशासन+शासन+मीडिया में रसूख हैं ,जिनके चक्रव्यूह में फंस कर कर्जदार दिवालिया होकर आत्महत्या करने पर मजबूर होजाता है|सम्भवत इसीलिए मीडिया घरानों से लेकर राजनितिक गलयारों से भी सूदखोरों के विरुद्ध कोई आवाज नही उठी |
अगर देखा जाये तो कर्जदारोंको आत्महत्या के लिए मजबूर किया जाना भी एक अक्षम्य गंभीर अपराध है|पोलिस अगर आत्महत्या में दर्ज ऐसे सूदखोरों के नाम उजागर करके उनके विरोध कठोर कार्यवाही करे तो सम्भवत ऐसे अनेकों परिवार असमय कल के गाल में जाने से बच सकेंगे

आईएसआई एजेंट आसिफ अली की दो साल से यूं पी के मेरठ जेल में खातिरदारी

[मेरठ,यूपी]आईएसआई एजेंट आसिफ अली की दो साल से यूं पी के मेरठ जेल में खातिरदारी|
यूंपी के मेरठ में आईएसआई एजेंट आसिफ अली की खातिरदारी चल रही है यह आज अदालत में पेशी से लाये गए अली की बॉडी लैंग्वेज से स्पष्ट दिखाई दिया
आईएसआई एजेंट आसिफ अली १६ अगस्त २०१४ को स्थानीय सुभाष बाजार से गिरफ्तार किया गया था |उस समय अली के कब्जे से पाकिस्तानी बैंकों की पास बुक+डेबिट कार्ड्स आदि बरामद हुए थे |स्वयम अली ने भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के अपराध को स्वीकार कर लिया था लेकिन दुर्भाग्य से बीते दो साल से अपराधी को मेरठ जेल में रख कर अदालतों के चक्कर लगवाये जा रहे हैं| ३० सितंबर को भी अली को अदालत में पेश किया गया और अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख पांच अक्तूबर तय कर दी है|
५२ वर्षिय को उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल ने 16 अगस्त, 2014 को सुभाष बाजार इलाके से गिरफ्तार किया था। वह भारतीय सेना के बारे में सूचनाएं आईएसआई को पहुंचाता था और अन्य स्थानीय आईएसआई एजेंटों को वित्तीय रूप से मदद भी करता था।

यूपी में रेत माफिया के हौंसले बुलंद:छह पोलिस कर्मी घायल किये

[मुजफ्फरनगर,यूपी] यूपी में रेत माफिया के हौंसले बुलंद:छह पोलिस कर्मी घायल किये लखनऊ में समाजवादी सरकार की ढुलमुल निर्णय नीति के चलते रेत माफिया का हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं और पुलिस असहाय दिखाई देने लगी है |
रेत माफिया ने छह पुलिसकर्मियों को घायल किया|प्रदेश सरकार सेंड माफिया के हाथों मजबूर दिखाई देने लगी है |पहले इनके दबाब में एक महिला प्रशासक को हटाया और अब इसी अपराध में लिप्त एक मंत्री की भी बर्खास्तगी वापिस लेने की खबरें आने लगी हैं |पारिवारिक कलह के चलते ढुलमुल नीति शासन और प्रशासन पर हावी होने लगी है| शायद इसीलिए रेतमाफिया के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं |
ऐसे ही एक घटना क्रम में शामली जिले के गंदराव गांव में रेत माफिया द्वारा किए गए हमले में दो अधिकारियों समेत छह पुलिसकर्मी घायल हो गए ।
पुलिस के अनुसार घटना कल उस वक्त हुई जब पुलिस के एक दल ने रेत से भरी सात ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर लिया ।
उप निरीक्षक आदेश कुमार और बच्चू सिंह और कांस्टेबल अंकित, विकास, शहजाद और दीपांशु हमले में घायल हो गए। उन्हें एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस ने 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और प्राथमिकी में 19 लोगों के नाम दर्ज किए हैं। सभी आरोपी फरार हैं

उत्तर प्रदेश में ५ माह में हजार बलात्कार और ४५२० महिलाओं का उत्पीडन

[लखनऊ,यूपी]उत्तर प्रदेश में पांच माह में एक हजार बलात्कार और साढ़े चार हजार महिलाओं का उत्पीडन
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते पांच माह में १०१२ महिलाओं के साथ बलात्कार जैसा घिनोना अपराध हुआ जबकि ४५२० महिलाओं का उत्पीडन दर्ज कराया गया |१५ मार्च २०१६ से १८ अगस्त तक १३८६ लूट और ८६ डकैती दर्ज की गई है|असेंबली में भाजपा के सतीश महाना द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी उपलब्ध कराई गई|

यूपी में समाजवादी सरकार ने ८ आईपीएस अधिकारियों को हटाया :रिशफ़्फ़ल:

[लखनऊ,यूपी] यूपी में समाजवादी सरकार ने ८ आई पी एस अधिकारियों को हटाया
उत्तर प्रदेश सरकार ने आज डिस्ट्रिक्ट पोलिस चीफ सहित ८ आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया
झाँसी के एसएसपी मनोज तिवारी को सहारनपुर भेजा गया है
तिवारी के स्थान पर बाराबंकी से एसपी अब्दुल हमीद को लाया गया है|
सहारनपुर से प्रदीप यादव को क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो भेजा गया है|
यादव के स्थान पर ३० पी ऐ सी कमांडेंट राजू बाबु सिंह को तैनात किया गया है
देवरिया के एस पी प्रभाकर चौधरी को बलिया ट्रांसफर किया
जबकि मो .इमरान को देवरिया लाया गया है|
विजय कुमार गर्ग को डी आई जी पर्सनेल बनाए गया है

रेप की घटनाओं से आलोचनाओ में घिरी यूपी पोलिस ने ‘लखनऊ में आपरेशन विश्वास’चलाया

[लखनऊ ,यूपी]बलात्कार की घटनाओं से आलोचनाओ में घिरी यूपी की त्रस्त पोलिस ने ‘लखनऊ में आपरेशन विश्वास’चलाया
उत्तर प्रदेश में बलात्कार की बढ़ती वारदात के मद्देनजर महिलाओं में अपनी सुरक्षा के प्रति विश्वास पैदा करने के लिये लखनउ पुलिस जोन में आज ‘आपरेशन विश्वास’ की शुरआत की गयी।
पुलिस महानिरीक्षक ए. सतीश गणेश के अनुसार ‘आपरेशन विश्वास’ में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में मुस्तैदी से कार्रवाई करके समाज में कड़ा और सकारात्मक संदेश दिया जाएगा, ताकि अपराधियों में कानून के प्रति डर पैदा हो।
उन्होंने बताया कि महिलाओं के प्रति अपराध करने वालों के खिलाफ गुण्डा एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।
लखनउ जोन के सभी जिलों में ऐसे आपराधिक तत्वों की सूची तैयार करायी जा रही है। साथ ही बलात्कार या छेड़खानी की घटनाओं में गिरफ्तारी के बाद जमानत पर छूटे ऐसे अपराधियों की गतिविधियों पर पैनी निगाह रखी जा रही है जिनके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया जा चुका है।
महिला सुरक्षा की दिशा में पुलिस द्वारा किये गये प्रयासों को और गति देने के लिये ‘आपरेशन विश्वास’ चलाने की तैयारी की गयी है।
साथ ही लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण पर खास जोर देते हुए चिह्नित 1200 पर गुण्डा एक्ट लगाने की तैयारी की गयी है।

ऑटो रिक्शा+बाइकर्स के आतंक से नॉएडा का ट्रैफिक चरमरा रहा है

traffic hazard[नोएडा,ऍनसीआर ,यूपी]ऑटो रिक्शा और बाइकर्स के आतंक से जूझने में असमर्थ ट्रैफिक कंट्रोलर्स के चलते नॉएडा का ट्रैफिक चरमरा रहा है ||सडकों के किनारे, ठेलों+बिडिंग मेटेरियल+वाहनों के अतिक्रमण के आलावा ट्रैफिक सिग्नल्स की खराबी से लगभग रोजाना ही मात्र पांच मिनट की ड्राइव के लिए भी आधा घंटा बर्बाद हो रहा है |स्पाइस माल+सेक्टर ६२ से ६५ और सेक्टर १०-,१२,६६ में व्यवस्था चरमरा रही है| सेक्टर ६२ के ममूरा चौक से लेकर सेक्टर ६५ से मात्र तीन कट की दूरी तय करने में चारसे पांच बार गाडी को जाम के कारण बंद करना पड़ता है|Traffic Hazard In Noida
ममूरा चौक पर तैनात ट्रैफिक कर्मी हाथों में सूआं नुमा हथियार लेकर धमकाते तो दीखते हैं लेकिन ऑटो रिक्शा और बाइकर्स के आतंक के सामने बौने ही साबित हो रहे हैं| अनेकों बार ट्रैफिक सिग्नल के काम करने के बावजूद चौराहे पर खड़ा वर्दीधारी ट्रैफिक को कंट्रोल करने लगते हैं|एक साइड के वाहनों की बीच सड़क में होने के बावजूद दूसरी साइड को जाने का सिग्नल दे दिया जाता है |जिसके फल स्वरुप बीच सड़क में एक दूसरे पर खीज उतरना आम बात हो चली है

यूपी पोलिस के हेड कांस्टेबल के विरुद्ध पुत्र सहित धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज

[मुज़फ्फरनगर,यूपी]यूपी पोलिस के हेड कांस्टेबल विरुद्ध पुत्र सहित धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज
उत्तरप्रदेश पोलिस का हेड कांस्टेबल पुत्र सहित धोखाधड़ी के आरोप में बुक्ड|
हेड कांस्टेबल रति राम और उसके पुत्र अरुण कुमार पर आय से सम्बंधित फर्जी दस्तावेज तैयार करके स्कालरशिप हथियाने के आरोप लगाए गए हैं
इन्होने अल्पाय के लिए निर्धारित स्कालरशिप हथियाने के लिए स्वयं को रिटायर्ड दर्शाया |इनके विरुद्ध १३ मई को एफ आई आर दर्ज कराई गई है