Ad

Tag: PunjabCongress

पंजाब कांग्रेस के #जयकारा दिवस के जवाब में भजपा ने #उपवास रखा

पंजाब कांग्रेस के #जयकारा दिवस के जवाब में भजपा ने #उपवास रखा
#पंजाबभजपा ने पंजाब में कैप्टेन अमरिन्दरसिंह की सरकार पर आरोप लगाते हुएव कहा के मोदी सरकार द्वारा कोरोना संकट के समय पंजाब की जनता के लिए भेजा गया राशन जो 1 करोड़ 40 लाख जरूरतमंद लोगों में बांटा जाना था वो आज तक मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिन्दरसिंह रोके हुए हैं।
पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा जरूरतमंद लोगों को उनके हक से वंचित रखे जाने के विरोध में पंजाब भजपा ने आज उपवास रखा।
इससे पूर्व #पंजाबकांग्रेस के अध्यक्ष #सुनीलझाखड़ ने केंद्र पर पंजाब की उपेक्षा करने का आरोप लगा कर अपने घर की छत से तिरंगा लहराया था
इसके अलावा केंद्र पर दबाब बनाने के लिए प्रदेश में जयकारा दिवस भी मनाया गया

कैप्टेन मिले कांग्रेस की कैप्टेन से और नई समन्वय समिति की घोषणा हो गई

(नयी दिल्ली) पँजांब के कैप्टेन मिले कांग्रेस की कैप्टेन सोनिया से और नई समन्वय समिति की घोषणा हो गई
पंजाब में सरकार और कांग्रेस पार्टी के बीच बेहतर तालमेल सुनिश्चित करने के मकसद से मंगलवार को 11 सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया।
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के मुताबिक कांग्रेस की पंजाब प्रभारी आशा कुमारी की अगुवाई में बनी इस समन्वय समिति ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ और कई अन्य नेता शामिल हैं।
कांग्रेस ने सोमवार को वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम की अगुवाई में पंजाब के लिए पांच सदस्यीय घोषणापत्र क्रियान्वयन समिति गठित की थी।
इसके साथ ही पार्टी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और पुडुचेरी में संगठन और सरकारों के बीच बेहतर तालमेल सुनिश्चित करने तथा चुनावी वादों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए समन्वय समितियां एवं घोषणापत्र क्रियान्वयन समितियां गठित की थीं।

पंजाब में ‘मोदी लहर’ नहीं फिर भी भाजपा ने तीन में से दो सीटें कब्जाई

[चंडीगढ़,पंजाब]पंजाब में ‘मोदी लहर’ नहीं थी फिर भी भाजपा ने तीन में से दो सीटें कब्जाई |सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के हिस्से की १० सीटों में से केवल दो ही झोली में आई| २०१४ के मुकाबिले अकालियों को दो सीटों का घाटा हुआ है|
लेकिन सी एम कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने अपनी कांग्रेस को कुल 13 लोकसभा सीटों में से आठ पर जीत दर्ज कराई है लेकिन पंजाब प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ गुरदासपुर में अपनी सीट नहीं बचा पाए |
साल 2014 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को पंजाब में महज तीन सीटें मिली थीं।
आम आदमी पार्टी को सिर्फ एक सीट मिली है।
पंजाब से शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल,उनकी पत्नी श्रीमती हरसिमरत कौर बादल, बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल, पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी एवं परणीत कौर और रवनीत सिंह बिट्टू उन प्रमुख चेहरों में हैं जिन्हें जीत मिली है।
केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार हरदीप सिंह पुरी, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ और अकाली दल के उम्मीदवार प्रेम सिंह चंदूमाजरा हारने वाले प्रमुख चेहरे हैं।
भाजपा ने होशियारपुर और गुरदासपुर सीटें जीती, लेकिन एक बार फिर अमृतसर सीट नहीं जीत सकी।
पंजाब में ‘आप’ को पिछले आम चुनावों में चार सीटें मिली थीं, लेकिन इस बार उसे सिर्फ एक सीट मिल सकी है। संगरूर सीट पर ‘आप’ उम्मीदवार भगवंत मान जीते हैं।

कांग्रेस शासित पंजाब और राज में टोल प्लाज़ा पर राजनितिक ,आपराधिक हमला

[जयपुर,लुधियाना]कांग्रेस शासित पंजाब और राज में टोल प्लाज़ा पर राजनितिक ,आपराधिक हमला
हथियारबंद हमलावरों ने राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के एक टोल प्लाजा पर हमला कर नौ लाख रुपये लूट लिए। इस संबंध में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मांडलगढ़ पुलिस के अनुसार रविवार देर रात लगभग दो दर्जन लोगों ने खचरोल स्थित टोल प्लाजा में तोड़फोड़ की।
हथियारों के साथ-साथ लाठियों व सरियों से लैस इन लोगों ने वहां से लगभग नौ लाख रुपये लूट लिए।
सारा घटनाक्रम सीसीटीवी में दर्ज हो गया।
पंजाब में कांग्रेस के सांसद रवनीत बिट्टू +मंत्री भारत भूषण आशु आदि ने लुधियाना के समीप लाडोवाल टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन कर मार्च की टोल वसूली को प्रभावित किया
इन्होने अपना धरना उठाया तो ट्रक ड्राईवरों ने तांडव मचाया
फाइल फोटो :मेरठ का ऍन एच टोल प्लाजा

पंजाब कांग्रेस ने अपने व्हिसल ब्लोअर विधायक जीरा का निलंबन वापस लिया

[चंडीगढ़,पंजाब]पंजाब कांग्रेस ने अपने व्हिसल ब्लोअर विधायक जीरा का निलंबन वापस लिया
पंजाब कांग्रेस ने आज विधायक कुलबीर सिंह जीरा का निलंबन वापस ले लिया। उन्हें १२ जनवरी को नवनिर्वाचित पंच +सरपंचों के शपथ ग्रहण समारोह में सार्वजनिक रूप से नशे बंदी पर सरकार की निष्क्रियता पर टिप्पणी करने के बाद १६ जनवरी को निलंबित कर दिया गया था।
पंजाब कांग्रेस प्रमुख सुनील जाखड़ ने यहां कहा कि पार्टी ने कुलबीर सिंह जीरा का निलंबन वापस ले लिया है।
जीरा ने इस बारे में कहा कि वह मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, जाखड़ और पंजाब कांग्रेस प्रभारी आशा कुमारी के आभारी हैं।
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति तैयार करने के लिए पंजाब के विधायकों, पदाधिकारियों और पार्टी नेताओं की एक बैठक से पहले जीरा का निलंबन रद्द किया गया।विधायक ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र के मुद्दों को उठाना जारी रखेंगे।

पंजाब में अकालियों की सरकार गई तो अब इज्जत पर भी खतरा मंडराया

[चंडीगढ़,पंजाब] पंजाब में अकालियों की सरकार गई तो अब इज्जत भी खतरे में आई
खेमकरण से विधायक अकाली नेता विरसा सिंह वल्टोहा के खिलाफ साढ़े तीन दशक पुराना कत्ल का केस खोले जाने की मांग उठने लगी है
१९८३ के सितम्बर की ३० तारीख को डॉ सुदर्शन कुमार त्रेहन का कत्ल हुआ था जिसमे हरदेव सिंह और बलदेव सिंह के साथ ही वल्टोहा का नाम भी लिया गया था|लेकिन विधायक वल्टोहा बचते आ रहे थे| आरोप है के उन्होंने इस अपराध में संलिप्तता को चुनाव आयोग से भी छुपाया था|कांग्रेसी नेत्री निमिषा मेहता की माने तो वल्टोहा ने स्वयं को आतंकवादी घोषित किया था |मेहता ने वल्टोहा के खिलाफ अदालत में जाने की बात भी कही है|

अमरिंदर सिंह राजा ने हनुमान चालीसा की बेअदबी को जायज ठहराया

[चंडीगढ़,पंजाब] अमरिंदर सिंह राजा ने हनुमान चालीसा की बेअदबीको जायज ठहराया
पंजाब कांग्रेस के विधायक और युथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा “राजा वडिंग” ने अपनी हटधर्मी दिखाते हुए हनुमान चालीसा के अपमान वाली पोस्ट अपने वेरिफाइड ट्विटर पेज से हटाने के बजाय एक और ट्वीट करके उसे जायज बताया है|
राजा वड़िंग ने ट्वीट करके स्वयं को हनुमान भक्त और खुद को राजनीतिक प्रतिद्वंदता का शिकार बताया |
राजा ने ट्वीट किया
“मैं हनुमान भक्त हूँ।
कुछ लोग राजनीतिक प्रतिद्वंदता मे बजरंग बली का सहारा ले मेरे ख़िलाफ़ दुष्प्रचार कर रहे है।
राम जी पर राजनीति करने वाले उनके सबसे बड़े भक्त को भी नही बख़्श रहे।
मेरा ट्वीट उन सबका असली चेहरा बेनक़ाब कर रहा है जो भगवान के नाम पर देश को बाँटते है
जय बजरंग बली”
विवादों में घिरे विधायक राजा ने अपनी पूर्व की पोस्ट में एक और विवाद उतपन्न कर दिया था|इससे ब्राह्मण समाज में आक्रोश व्याप्त है और राजा के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की मांग उठ रही है |सूत्रों की माने तो सांसद सुनील जाखड़ ने राजा को संयम बरतने की हिदायत दी है |इस सबके बावजूद पोस्ट अभी भी हटाई नहीं गई है |
“जय हनुमान दलित वनवासी।
जोगी तुम्हरे जात निकासी॥
रामदूत अतुलित बलधामा।
जाटपुत्र पवनसुत नामा॥
महावीर मुस्लिम बजरंगी।
भक्त तुम्हारो बुक्कल संघी॥
कंचन वरण विराज सुकेसा।
जैन धरम में किये प्रवेसा॥
विद्यावान गुनी अति चातुर।
ब्राह्मण कभौ कभौ तुम ठाकुर”

कांग्रेसी गीदड़सिंघी से लेस विधायक अमरिंदर सिंह राजा ने “हनुमान चालीसा” की बेअदबी की

[चंडीगढ़,पंजाब ] पंजाब कांग्रेसी गीदड़सिंघी से लेस विधायक अमरिंदर सिंह राजा ने हनुमान चालीसा की बेअदबी की| गुरु ग्रन्थ साहब की बेअदबी को लेकर सरकार में आई कांग्रेस अभी तक इस मामले को लेकर लगातार शिरोमणि अक़्ली दल पर हमलावर रही है लेकिन अब कांग्रेस के ही विधायक ने हनुमान चालीसा की बेअदबी करते हुए इस पवित्र चालीसा को तोड़ मोड़ कर सोशल मीडिया पर अपलोड करके नए विवाद को जन्म दे दिया है|
राजा वड्डिंग के नाम से प्रसिद्द मुख्य मंत्री के हमनाम गिदड़बाहा से कांग्रेस के इस विधायक ने पहले भी स्थानीय निकायों के चुनावों में दबंगई दिखा कर विपक्ष को बोलने का अवसर दिया है |
इससे पूर्व भी राम भक्त हनुमान पर योगी आदित्यनाथ,बुक्कल नवाब आदि अनेकों नेताओं द्वारा टिप्पणियां की चुकी हैं | इस आपत्तिजनक चालीसा को ४५९ बार रीट्वीट किया जा चूका है इसे १९३४ लाइक्स मिले हैं
राजा द्वारा ट्विटर पर व्हाट्सप्प के माध्यम से २३ दिसंबर को अपलोड की गई आपत्तिजनक हनुमान चालीसा निम्न है
“जय हनुमान दलित वनवासी।
जोगी तुम्हरे जात निकासी॥
रामदूत अतुलित बलधामा।
जाटपुत्र पवनसुत नामा॥
महावीर मुस्लिम बजरंगी।
भक्त तुम्हारो बुक्कल संघी॥
कंचन वरण विराज सुकेसा।
जैन धरम में किये प्रवेसा॥
विद्यावान गुनी अति चातुर।
ब्राह्मण कभौ कभौ तुम ठाकुर॥”

कैप्टेन को 9 का आंकड़ा रास नहीं आ रहा तभी 5प्यारे[विधायक]नाराज

[चंडीगढ़,पंजाब]कैप्टेन को नौ का आंकड़ा रास नहीं आ रहा तभी पांच प्यारे[विधायक] नाराज हो गए |
कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने अपनी सरकार के बहुप्रतीक्षित विस्तार को अंजाम देते हुए नौ नए मंत्री बनाये हैं |इसी से अनुशासित पार्टी के विधायक अपना संयम खोने लगे हैं |बेशक इन्होने अभी बगावत का बिगुल नहीं बजाया लेकिन असंतोष का धुंआ उठना शुरू हो गया है
दस विधायक शपथ समारोह ग्रहण में शामिल नहीं हुए जबकि तीन विधायक पार्टी के सम्मानित पदों से इस्तीफा दे चुके हैं| विस्तार अभियान में दोआबा छेत्र की पूर्णतया उपेक्षा की गई है वरिष्ठ नेता अपनी उपेक्षा भी पचा नहीं पा रहे|
[१]संगत सिंह गिलजियां [पिछड़े वर्ग से हैं]
[२] सुरजीत सिंह धीमान
[३] नाथू राम ,
[४] गुरकीरत सिंह कोटली[स्वर्गीय बेअंत सिंह के वारिस]
[५] नवतेज सिंह चीमा आदि खुल कर अपनी नाराजगी दिखा चुके हैं
पंजाब में धर्म और समाज में पांच का विशेष महत्व है

पंजाब केबिनेट विस्तारीकरण में बेअंतसिंह के वारिस को स्थान नहीं

[नयी दिल्ली]पंजाब केबिनेट विस्तारीकरण में बेअंत सिंह के वारिस को स्थान नहीं
पंजाब में कल नए नौ मंत्री शपथ लेंगे लेकिन खन्ना के विधायक गुरकीरत सिंह [कोटली ]को इसमें शामिल नहीं किया गया है| गौरतलब हे के गुरकीरत सिंह कांग्रेस के बढे नेता और पंजाब के धाकड़ सी एम् रहे स्वर्गीय बेअंत सिंह के पोते हैं |विधायक को श्रीमती सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी का नजदीकी माना जाता है तभी ऐ आई सी सी में शामिल किया गया है |छेत्र के लोगों द्वारा बेअंत सिंह को सम्मान देने के लिए गुरकीरत को मंत्री मंडल में शामिल किये जाने की मांग की जाती रही है|बीते दिनों सांसद और स्वर्गीय बलराम के पुत्र सुनील झाखड़ ने भी एक कार्यक्रम में इसका समर्थन और आश्वासन दिया था | मालूम होक आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में बेअंत सिंह ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था |
लेकिन अबनिम्न नामों को स्वीकृति प्रदान की गई है ।
सुखजिंदर सिंह रंधावा ,
सुखबिंदर सिंह सरकारिया ,
विजय इंदर सिंहला ,
भारत भूषण आशू ,
श्याम सुंदर अरोड़ा ,
ओपी सोनी ,
राणा गुरमीत सिंह सोढी ,
गुरप्रीत सिंह कांगर और
बलबीर सिद्धू को मंत्री बनाया जा रहा है।