Ad

Tag: unrest in meerut

रालोद नेता जयंत चौधरी को अपने समर्थकों के अति उत्साह के कारण वकीलों के विरोध का सामना करना पड़ा

[मेरठ]रालोद नेता जयंत चौधरी को अपने समर्थकों के अति उत्साह के कारण विरोध का सामना करना पढ़ा
जनाधार बढ़ाने निकले रालोद नेता जयंत चौधरी को अपने समर्थकों के अति उत्साह के कारण आन्दोलनरत वकीलों के विरोध का सामना करना पढ़ा
उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट की मांग को लेकर अधिवक्ताओं की महापंचायत में आये रालोद के राष्ट्रीय नेता जयंत चौधरी का मंच पर विरोध हो गया।
हंगामे के बीच संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने स्थिति संभाली। पूर्व सांसद जयंत ने भी आनन-फानन में अपना संबोधन पूरा किया।
वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर केन्द्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलन कर रहे वकीलों के द्वारा मेरठ कमिश्नरी पर आहूत सर्वदलीय महापंचायत के मंच पर राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के महासचिव व पूर्व सांसद जयन्त चौधरी अपने दल बल के साथ पहुंच गये। रालोद से जुडे वकीलों ने अपने नेता को मंच पर खडा कराकर उनसे राजनीति रैली की तरफ कार्यकर्ताओं का हाथ उठाकर स्वागत भी करवा दिया | इस पर विरोध जताते हुए अनेको लोगों द्वारा कहा गया कि मंच के नीचे कई राजनीतिक विराजमान है तथा यह मंच अराजनैतिक है इसलिये यह सब ठीक नही है। इसके बाद तो वहां पर हंगामा हो गया
इससे पूर्व आज करीब साढ़े ग्यारह बजे कमिश्नरी पार्क में अधिवक्ताओं की शुरू हुई महापंचायत में सबसे पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट बेंच संघर्ष समिति के संयोजक डीडी शर्मा ने प्रस्ताव रखते हुए कहा कि इस मंच से हम सभी को संकल्प लेना होगा कि जब तक हाईकोर्ट बेंच का गठन नहीं कर दिया जाता वकील अपना आंदोलन और तेजी से जारी रखेंगे। काफी समय तक पदाधिकारी ही मौजूद वकीलों और लोगों को संबोधित करते रहे। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे रालोद नेता जयंत चौधरी कुछ कार्यकर्ताओं के साथ महापंचायत में पहुंचे। जयंत ने सबसे पहले वहां स्थापित अपने दादा और पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद जैसे ही वह मंच पर पहुंचे तो वहां मौजूद मेरठ जिला बार एसोसिएशन के एक पूर्व कोषाध्यक्ष ने समर्थकों के साथ उनका मंच पर आने का विरोध करते हुए हंगामा कर दिया। आरोप लगाया गया कि वर्ष 2001 का बेंच आंदोलन जयंत के पिता और रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह के कारण टूटा था। उस समय कई वकीलों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था।मंच को अराजनैतिक मंच बता कर राजनीतिक जयंत का अपने समर्थकों के साथ मंच पर आना अनेकों को अखरा जिसके चलते जयंत का मंच पर ही विरोध हो गया। अफरा-तफरी के बीच एक अधिवक्ता मंच से गिरकर जख्मी भी हो गया।

चुनावी प्रक्रिया के दौरान जनता ने अपने नेताओं से १५ वी लोक सभा का हिसाब मांगना शुरू किया

Sports Colony

Sports Colony

१६ वीं लोक सभा के लिए चुनाव प्रक्रिया प्रगति पर है ऐसे में जनता ने अपने उम्मीदवारों से १५ वीं लोक सभा का हिसाब मांगना शुरू कर दिया है | ई इस हिसाब किताब में स्थानीय मुद्दे उभर कर आ रहे हैं इसी कड़ी में मेरठ वासियों ने भी अपनी नाराजगी जाहिर करनी शुरू कर दी है |व्यवस्था और प्रतिनिधियों से ऊब चुके छेत्र वासियों ने कलोई के बाहर एक बैनर टांग दिया है जिस पर निम्न समस्याएं लिखी गई हैं और प्रतिनिधियों की पार्टी का नाम भी लिखा है |इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि चुनाव के समय लम्बे लम्बे वायदे किये जाते हैं लेकिन चुनावों के बाद कोई नेता दर्शन भी नहीं देता| इसीकारण लगभग चार दशक पूर्व की समस्याएं भी ज्यों की त्यों खड़ी है| इस व्यवस्था से क्षुब्ध होकर लिखा गया है कि सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से अनुरोध है कि कृपया चुनाव प्रचार करने +वोट मांगने के लिए इस कालोनी में आने का कष्ट नहीं करें
मेरठ के सूरजकुंड मार्ग पर स्पोर्ट्स कालोनी है इस कालोनी में अधिकतर देश विभाजन में विस्थापित परिवार रहते हैं|इस विषय में जब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ वाजपई से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वोह इसे जल्द दिखवाते हैं|
सूरज कुंड स्पोर्ट्स कालोनी रेजिडेंट एसोसिएशन की शिकायतें निम्न हैं
[१]इस छोटी सी कालोनी में गड्ढों में सड़क है+
[२]इस आवासीय कालोनी के पीछे गन्दा नाला बहता है
[३]जिसकी सफाई दशकों से नहीं हुई+
[४]नाले के किनारे कच्चे हैं
[५]नाले की दिवार भी नहीं है
Condition Of Roads In Colonies

Condition Of Roads In Colonies


[६] जिसके फलस्वरूप नाले का गंदा पानी बिना बरसात के भी घरों में प्रवेश करता है
आश्चर्यजनक रूप से इस छेत्र के सभासद राजकुमार + मेयर हरिकांत अहलूवालिआ+ विधायक डॉ लक्ष्मी कान्त वाजपाई +सांसद राजेन्द्र अग्रावल और यहाँ तक की पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ वाजपई एक ही पार्टी “भाजपा” के हैं यहाँ का वोट बैंक भी भाजपा का ही माना जाता है

उत्तर प्रदेश और केद्र की सरकारों को वोटों की राजनीती नामक बीमारी है जिसका ईलाज है एक विधान+संविधान+एक झंडा और एक निशान

भारतीय जनता पार्टी[भाजपा]के चिकित्सा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक विधायक डॉ महेश शर्मा ने प्रदेश और केद्र की सरकारों को वोटों की राजनीती नामक बीमारी है और इसका ईलाज है एक विधान+संविधान+एक झंडा और एक निशान|
डॉ शर्मा मेरठ के मगल पांडे नगर में चल रहे भाजपा के धरना प्रदर्शन में भाग लेने आये थे|यह धरना सपा सरकार की तुष्ठी करण की नीति के विरुद्ध है| धरने कि अध्यक्षता श्री चाँद शर्मा और सञ्चालन जय करण गुप्ता ने किया |
आज नोयडा +गाजिआबाद+कार्यकर्त्ता भी शामिल हुए| उन्होंने सपा +बसपा और कांग्रेस तालमेल पर टिपण्णी करते हुए बताया कि पहले इन्हें सी बी आई सेघेर कर अपने साथ मिलाया और अब इन दोनों को ही दोष मुक्त करार दे दिया|
महेश अग्रवाल+संजीव सिक्का+अशोक नागर+विकास गुप्ता+पवन गोएल+विमला +ने भी संबोधित किया|अरविन्द भारती+बिजेंद्र नागर+सुशील+अजित सिंह+सूर्य प्रकाश +अशोक महेश्वरी+सुरेश जैन ऋतू राज+मनोज+प्रवेश त्यागी+नितिन+नरेश+ओ पी सिंह+रविन्द्र+सरला+ॐ त्यागी+संदीप+आदि धरने में उपस्थित थे
डॉ महेश शर्मा +अशोक कटारिया+अमित अग्रवाल+आदि को आई जी कार्यालय जाते समय गिरफ्तार करके पोलिस लाइन ले जाया गया | धरने आज आज छटा दिन हैअलोक सिशोदिया के अनुसार बुधवार को
सहारन पुर+गाजिआबाद+सरधना के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे|

छावनी के मार्गों को खुलवाने के लिए भाजपा ने छावनी परिषद् पर चढ़ाई की

 छावनी के मार्गों को खुलवाने के लिए भाजपा ने छावनी परिषद् पर चढ़ाई की

छावनी के मार्गों को खुलवाने के लिए भाजपा ने छावनी परिषद् पर चढ़ाई की

[मेरठ]सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने छावनी छेत्र के मार्गों को सिविलियंस के लिए खुलवाने के लिए छावनी परिषद् के सैन्य अधिकारियों पर चडाई कर दी|सांसद ने मामले को रक्षा मंत्रालय में ले जाने की बात भी कही है| सांसद के साथ छावनी विधायक और महापौर के अलावा बड़ी संख्या में भाजपाई उपस्थित थे|
सब एरिया कमांडर + जी ओ सी + मेजर जनरल वी के यादव ने इस दबाब में आ कर स्थिति की पुनः समीक्षा का आश्वासन दिया है|गौरतलब है कि सेना द्वारा पिछले पांच दिन से कैंट के अधिकांश मार्गों को संवेदनशील बताते हुए सिविलियंस के लिए बंद कर दिए गए है|इसके लिए सुरक्षा कारण बताया जा रहा है|जब सांसद को सुरक्षा का हवाला दिया गया तो सांसद ने कहा कि कोई भी नागरिक सुरक्षा से समझौता नहीं चाहता लेकिन इसकी आड़ में सिविलियंस का उत्पीडन बर्दाश्त नही किया जाएगा|उन्होंने समस्या के समाधान के लिए नागरिक प्रशासन+जन प्रतिनिधि+सेना द्वारा संयुक्त रूप से कदम उठाने चाहिए|इसके लिए कमिश्नर से भी बात की गई है |सांसद ने भरोसा दिलाया है कि आगामी दो -तीन दिन में समस्या का समाधान कर लिया जाएगा|
गौरतलब है कि सिविलियन्स के लिए मार्ग बंद किये जाने से जनता में बेहद आक्रोश है और भाजपा ने इस आक्रोश को आज सैन्य प्रशासन तक पहुंचाया |वैस एमामले की गूँज दिल्ली और लखनऊ तक पहुँच चुकी है|

हाउस टैक्स की अनाप शनाप प्रणाली से त्रस्त शहर वासिओं ने सर्वे टीम को लौटाया

हाउस टैक्स के निर्धारण में धांधली से त्रस्त नगर वासियों ने आज, हाउस टैक्स का सर्वे करने आई टीम को घेर कर, अपना विरोध प्रकट किया| भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और शहर विधायक डा. लक्ष्मी कान्त वाजपई के छेत्र में आज प्रात विभाग द्वारा हाउस टैक्स का सर्वे प्रारम्भ किया गया |सर्वे टीम जब बुढ़ाना गेट पहुंची तब उन्होंने हाउस टैक्स के निर्धारण के लिए दोबारा प्रक्रिया को जरुरी बताया|यह सुनते ही पहले से हे त्रस्त छेत्र वासियों ने सर्वे टीम के साथ सहयोग करने से इकार कर दिया |टीम के कागजात नष्ट करवा दिए गए और टीम के विरुद्ध नारे भी लगाए गए|इस विरोध का सामना करने में अक्षम सर्वे टीम लौट गई|
गौरतलब है कि शहर के विभिन्न हिस्सों में हाउस टैक्स की निर्धारण प्रक्रिया में धाधली के आरोप लगते आ रहे हैं|एक ही गली मोहल्ले में एक से भवनों के लिए अलग अलग टैक्स निर्धारण की शिकायतें आम हो चली है|इसी के चलते आज यह विरोध झेलना पडा आज प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के हीरो मंगल पांडे की शहादत का दिन है और इस छेत्र में शहीद मंगल पांडे की मूर्ति भी लगी है संभवत इसी से प्रेरणा लेकर छेत्र वासियों ने हाउस टैक्स निर्धारण टीम को दौड़ा लिया

फेस बुक पर देवी देवताओं की अश्लील फोटो अपलोड करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए भाजपा नेता डीएम् और एस एस पी से मिले

सोशल साईट फेस बुक पर हिन्दू देवी देवताओं की अश्लील फोटो डालने को लेकर मचे बवाल और कुछ युवाओं के उत्पीडन के विरोध में आज भाजपा के नेताओं ने आज उच्च प्रशासनिक अधिकारिओं के समक्ष अपना विरोध जताया और बवाल को एक रिएक्शन के तौर पर देखने के साथ फोटो अपलोड करने वाले दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की|

 फेस बुक पर देवी देवताओं की अश्लील फोटो अपलोड करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए भाजपा नेता डीएम् और एस एस पी से मिले

फेस बुक पर देवी देवताओं की अश्लील फोटो अपलोड करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए भाजपा नेता डीएम् और एस एस पी से मिले

गौरतलब है कि सोशल नेटवर्किंग साईट फेस बुक पर हिन्दू देवी देवताओं की अश्लील फोटोज अपलोड की गई हैं|जिसके विरोध में ४ अप्रैल को कुछ युवकों ने अपने आक्रोश को व्यक्त किया| शाम को शारदा रोड पर प्रदर्शन किया गया |इससे जाम लग गया|यह सिलसिला रात तक चलता रहा|कुछ वाहनों पर पथराव हुआ और दो लोग घायल भी हुए| वाहनों पर पथराव के आरोप में १०-११ युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया|थाना ब्रह्म पूरी में [फोटो अपलोड करने वाले अज्ञात लोगों के विरुद्ध] ऍफ़ आई आर भी दर्ज़ कराई गई है |
इसी मामले को लेकर आज भाजपा के सांसद राजेंद्र अग्रवाल+ कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल+पूर्व विधायक अमित अग्रवाल+सुरेश जैन ऋतू राज +हर्ष आदि अपने समर्थकों के साथ डी एम् +एस एस पी से मिले और फेस बुक पर अश्लील फोटोज डालने वालों को गिरफ्तार करने के लिए दबाब बनाया और गिरफ्तार युवकों के साथ नरमी बरतने को कहा|इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्+हिन्दू युवा वाहिनी+विश्व हिन्दू युवा संघ आदि हिन्दू संगठनों ने भी असामाजिक तत्वों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जल्द गिरतार करने की मांग उठाई है|सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि कल का बवाल केवल फेस बुक पर अश्लील फोटोज अपलोड किये जाने की एक प्रतिक्रिया मात्र था और उसे इसी रूप में देखा जाना चाहिए|

मीट कारोबार आज पूर्णतया ठप्प रहा: भाजपा और मेयर के खिलाफ नारे लगे

मीट कारोबार आज पूर्णतया ठप्प रहा: भाजपा और मेयर के खिलाफ नारे लगे

मीट कारोबार आज पूर्णतया ठप्प रहा: भाजपा और मेयर के खिलाफ नारे लगे

[मेरठ]मीट कारोबार आज पूर्णतया ठप्प रहा|व्यपारियों की दुकानों पर विरोध स्वरुप ताले लगे रहे औरआल इंडिया जमीयते कुरैश के अहवाह्न पर पशु वध शालाओं में निरीह पशुओं का लहू भी नहीं बहा|मीट कारोबारियों ने भाजपा और भाजपा के ही मेयर हरिकांत अहलुवालिया के विरुद्ध जम कर नारे लगाये|कुरैशी बिरादरी के सम्मानित नेता हाजी याकूब कुरेशी और उनके भाई हाजी युसूफ कुरैशी ने नगर निगम और मेयर पर मन मानी के आरोप लगाये|

हाजी याकूब कुरैशी ने तो मेयर और भाजपा को देख लेने की धमकी तक दे डाली

उन्होंने कहा कि शहर के मीट कारोबारियों के हितों के लिए लड़ाई जारी रहेगी|और कल शनिवार से घोसी पुर के कमले में कटान जारी करने का एलान भी कर दिया|