Ad

Category: Social Cause

ब्लैक मनी को शाम तक राष्ट्रीय संपत्ति घोषित नहीं किया तो कल से जनक्रांति

योग गुरु बाबा राम देव ने अपने अनशन के चौथे दिन आज नम्रता त्याग कर सीधे सीधे प्रधान मंत्री पर निशाना साध दिया है| ब्लैक मनी को शाम तक राष्ट्रीय संपत्ति घोषित नहीं किया तो कल से बाबा ने जनक्रांति का बिगुल फूंकने का एलान कर दिया है|
बाबा ने ब्लैक मनी के मुद्दे पर सीधे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर हमला बोलते हुए कहा है कि अक्सर सरकार और कांग्रेस पार्टी के लोग कहते हैं कि प्रधानमंत्री ईमानदार हैं, इसलिए हम उन्हें शाम तक की मोहलत देते हैं। रामदेव ने कहा कि अगर आज शाम तक प्रधानमंत्री ब्लैक मनी को राष्ट्रीय संपत्ति घोषित करने की कार्रवाई नहीं करते हैं, तो कल से जनक्रांति होगी।
उन्होंने कहा कि हमने सरकार को पूरा वक्त दिया। अब कोई भी हमारे खिलाफ यह आरोप नहीं लगा सकता है कि हम उसके खिलाफ अभियान चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने घोषणा की थी कि सरकार बनने के 100 दिन के भीतर ब्लैक मनी को वापस लाने की कार्रवाई की जाएगी। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। इस तरह प्रधानमंत्री ने जनता से किया अपना वादा तोड़ा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीयत में खोट है, कहीं विदेशी बैंकों में जमा ब्लैक मनी कांग्रेस के नेताओं की तो नहीं है?
रामदेव ने कहा कि हम किसी पार्टी के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन कांग्रेस ने ज्यादातर समय देश पर शासन किया है इसलिए इस भ्रष्टाचार में उसका हाथ सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा कि शाम तक कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उसके बाद हमारी बारी और पारी शुरू हो जाएगी।

नाम की कमाई से कुकर्मों का अंत =कबीरवाणी

नाम की कमाई से कुकर्मों का अंत
जबहिं नाम ह्रदय धरयो, भयो पाप का नास
जैसे चिनगी आग की, परी पुरारी घास

भावार्थ
संत कबीर दास जी कहते हैं जिस समय हमारे ह्रदय में नाम प्रकट हो जाता है, हमारे कुकर्मों का अंत हो जाता है .
जिस प्रकार घास का बड़े से बड़ा ढेर भी चिंगारी से जलकर राख हो जाता है . इसी प्रकार हम संसारी कितने
भी खोटे कर्म कर चुके हों, नाम की कमाई हमारे सब पापों का नाश कर देती है .
कबीर दास जी नाम का प्रताप इस तरह भी बताते हैं –
नाम जपत कोढ़ी भला, चुइ-चुइ पड़े जिस चाम
कंचन देह किस काम की, जिस मुख नाहीं नाम

अर्थात अगर कोई कोढ़ी भी, जिसके घाव से पानी बह रहा है, परन्तु अंतर में वह नाम से जुड़ा हुआ है तो वह
उस व्यक्ति से कहीं अच्छा है, जो सोने जैसी काया लेकर सांसारिक मोहमाया, विषयभोग में लिप्त है.

आटे में नमक ठीक नमक में आटा गलत = शिवपालयादव

थोड़ी चोरी को जायज ठहराने वाले ब्यान से पलट जाने के बावजूद पी डब्लू डी मंत्री शिवपाल यादव का पीछा पूरी तरह से अभी तक छूटा नहीं है की उन्होंने एक नया शोशा छोड़ दिया है इससे उनके अपने भतीजे अखिलेश यादव की सरकार के लिए बार फिर शर्मसार होना पड़ सकता है|
शनिवार को इलाहाबाद में कुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे शिवपाल यादव की जुबान फिर फिसल गई। उन्‍होंने कहा, ‘निर्देश दे दिए हैं…पूरी तरह से… और समय से… और क्वालिटी में कोई समझौता नहीं। कहीं पर भी किसी तरीके का समझौता नहींद…कमीशनखोरी, क्‍वॉलिटी में कहीं पर कोई कमी नहीं आएगी। चाहे सिंचाई विभाग का काम हो, या फिर नलकूपों का काम हो।’
अभी दो दिन पहले ही शिवापल सिंह यादव ने बंद कमरे की एक बैठक में अधिकारियों को चोरी करने की सलाह दे डाली थी। शिवपाल सिंह यादव ने कहा था कि मेहनत से काम करने वाले अधिकारी चोरी कर सकते हैं लेकिन डकैती न डाले। हालांकि बाद में शिवपाल सिंह यादव ने अपने इस बयान के लिए मीडिया को जिम्मेदार ठहराया था।लगता है की मंत्री का इशारा उस कहावत की तरफ था कि आटे में नमक खाते रहो नमक में आटा मत मिलाओ

मुम्बई की हिंसा में दो की मौत

समाचार एजेंसी पी टी आई के हवाले से बताया जा रहा है कि मुम्बई में आज दोपहर भड़की हिंसा में दो लोगों कि मौत हो गई है और लगभग ३०लोग जख्मी हो गए है | हालत काबू में बताये जा रहे हैं|
असाम और म्यांमार में हो रहे दंगो के विरोध में मुम्बई के आज़ाद मैदान में हजारों लोग आज इकट्टा हुए तीन से सवा तीन बजे दोपहर में अचानक भीड़ उग्र हो गई और पथराव शुरू कर दिया|पोलिस+मीडिया के ओ बी वाहन फूकं दिए गए \बी ई एस टी की बसें तोड़ दी गई और निजी वाहनों को भी निशाना बनाया गया |पोलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए लाठी चलाई आंसू गैस के गौले छोड़े और हवाई फायर भी किया तब जाकर हिंसा पर उतारू भीड़ को काबू पाया जा सका |
बताया जा रहा है कि असाम और म्यांमार के दंगों और रिफ्यूजी केम्पों के प्रति मीडिया के उपेक्षा पूर्ण रवैये के प्रति अधिक आक्रोश था |
अधिक समाचार के लिए कृपया ” सुरक्षा की द्रष्टि से मुम्बई में अलर्ट घोषित कर दिया गया है” पर भी जाएँ

सुरक्षा की द्रष्टि से मुम्बई में अलर्ट घोषित कर दिया गया है

मुंबई पोलिस कमिशनर अरूप पटनायक ने अभीअभी मीडिया को संबोधित करते हुए यह भरोसा दिलाया है कि वहां हालत काबू में हैं |उन्होंने कहा कि ईश्वर की कृपा या आप लोगों के सहयोग से या ना मालूम किसके आशीर्वाद से आज मुम्बई बच गई |वरना बड़ा नुक्सान हो सकता था |उन्होंने बताया कि दक्षिण दिल्ली के इस आज़ाद मैदान में २०-२५ हज़ार लोगों के बीच सब कुछ शांति से चल रहा था |अचानक ३ या सवा तीन बजे के बाद एक दम भीड़ हिंसक हो गई लेकिन कमिशनर स्वयम मंच पर पहुँच गए और उग्र हो रहे वक्ताओं से बात करके उन्हें सम्भाला |यदपि कमिषर ने यह दावा किया कि उन्होंने सभी सुरक्षात्मक कदम उठा रखे थे और इसी रण निति के तहत वरिष्ठ अधिकारी वहां थे मगर इसी निति के तहत फ़ोर्स ज्यादा नहीं रखी गई थी उनका यह कहना था कि अगर फ़ोर्स ज्यादा तैनात की जाती तो उग्र भीड़ और हिंसक हो सकती थी
सुरक्षा की द्रष्टि से मुम्बई में अलर्ट घोषित कर दिया गया है
समान समाचार
असाम के दंगों के विरोध में मुम्बईकर भड़के हालत काबू में

असाम के दंगों के विरोध में मुम्बईकर भड़के हालत काबू में

मुम्बई में असाम दंगों के विरोध में भड़की हिंसा को काबू पा लिया गया है|दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में हजारों लोग जुटे थे। वे असम और म्‍यांमार में हुई हिंसा का विरोध कर रहे थे। लेकिन उनमें से कुछ लोग अचानक हिंसक हो गए। उन्‍होंने मीडिया और पुलिस की गाडि़यों में आग लगा दी दिल्‍ली में जहां योग गुरु बाबा रामदेव के नेतृत्‍व में रामलीला मैदान में लोग शांतिपूर्वक विरोध कर रहे थे, वहीं मुंबई में सरकार विरोधी भीड़ हिंसक हो गई। बाबा ने मुम्बईकर से शान्ति और सयम की अपील की है|
गृह मंत्रालय ने भी अतिरिक्त सुरक्षा बलों की आवश्यकता के विषय में पूछा है|
दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में करीब 50000 लोग जुटे थे। वे असम और म्‍यांमार में हुई हिंसा का विरोध कर रहे थे। लेकिन उनमें से कुछ लोग अचानक हिंसक हो गए। उन्‍होंने मीडिया और पुलिस की गाडि़यों में आग लगा दी।भीड़ ने मैदान से बाहर निकलकर पहले रास्ता रोकने की कोशिश की और उसके बाद कई गाड़ियों को आग लगा दी। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया। मुंबई पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय बलों के जवानों को भी बुलाया गया। पुलिस ने हालात काबू में करने के लिए फायरिंग भी की। फिलहाल स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में कर लिया गया है।
भीड़ ने न्‍यूज चैनलों के दो ओवी वैन जला दिए। तीन फोटो जर्नालिस्ट गंभीर रूप से घायल हुए हैं। कुछ रिपोर्टर भी घायल हैं। फिलहाल मुंबई के आजाद मैदान के आसपास के इलाकों में हालात तनावपू्र्ण बने हुए हैं।टी वी चेनलों पर लगातार शान्ति बनाए रखने की अपील की जा रही है \
मुंबई पुलिस कमिश्‍नर देवेंद्र भाटी ने इसमें कुछ शरारती तत्वोंका हाथ बताते हुए मीडिया के माध्यम से लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है

बाबा रामदेव के पास २२५ सांसदों का समर्थन

योग गुरु बाबा रामदेव ने अज अपने उपवास के तीसरे दिन यह दावा किया है कि उनको 225 सासदों का समर्थन हासिल है।
असम, आध्र, गोवा, गुजरात आदि प्रदेशों के काग्रेस सासदों ने भी उन्हें लिखित में उनके मुद्दों पर समर्थन दिया है। रामदेव ने कहा कि वह सासदों का यह समर्थन पत्र राष्ट्रपति को सौंपेंगे। इस बीच, रामदेव ने दूसरे राजनीतिक दलों से से भी चुप्पी तोड़ने और अपना रुख साफ करने को कहा।
उन्होंने शुक्रवार को ही साफ कर दिया था कि यदि सरकार इन तीन दिनों में कोई बड़ा फैसला नहीं करती है तो वह अपना आदोलन 14 अगस्त तक आगे बढ़ा देंगे। लेकिन अभी तक उन्होंने अपनी रणनीति का खुलासा नहीं किया है। यदि सरकार अपने रुख पर अडिग रही तो 14 अगस्त के बाद उनका विरोध प्रदर्शन तेज हो जाएगा।और महाक्रांति होगी |
रामदेव ने कहा कि सरकार के पास उन लोगों के नामों की सूची है जिन्होंने विदेश में काला धन जमा कर रखा है। लेकिन सरकार अपने अड़ियल रवैये से उन लोगों को बचाने में लगी हुई है।
सरकार ने भी काला धन निकासी के लिए किये जा रहे दो साल के प्रयासों के विषय में जानकारी रिलीज की है
भाजपा भी बाबा के आन्दोलन के साथ खड़ी नज़र आने लगी है|

पृथ्वी की गोलाई नापने का मेरठ में प्रयोग

अर्जन्टीना में मनाये जा रहे महोत्सव के लिए पृथ्वी की गोलाई नापने का प्रयोग किया जा रहा है
उसमे भारत उसका सहयोगी है प्रयोग को पूरा करने के लिए भारत में यह प्रयोग मेरठ,बागपत और यमुनानगर में आयोजित किया जा रहा है.
मेरठ में यह प्रयोग प्रगति विज्ञानं संस्था की विज्ञानं क्लब इकाई बलराम ब्रिजभुसन सरस्वती शिशु मंदिर ,शास्त्री नगर ,मेरठ में किया गया .
दोनोदेशो का डाटाआने पर १३ अगस्त को शाम ५.३० पर वेदेओकोन्फ़्रेन्सिन्ग होगी जिसमे बालक अपने प्रयोग पर चर्चा करेंगे और फ़्रांस के मिस्टर एरिक इसका सञ्चालन करेंगे.
यह जानकारी दीपक शर्मा नेशनल कोर्डिनेटर द्वारा दी गई है|

संत भी सामर्थ्यवान हैं परमात्मा ने उसे समर्थता दी है=नीरज मणि ऋषि

इस जगत में दो ही साधनवान और सामर्थ्यवान हैं – एक तो सर्वशक्तिमान परमेश्वर और दूसरा संत , जिसे परमात्मा ने समर्थता दी है . अपनी स्वार्थी बुद्धि के कारण हम मनुष्य अपने जीवन की डोर जगत के हाथ में दे देते हैं . जगत डूबता है, डुबाता है और संत तरता है, तारता है . जब हम संत की शरण में जाते हैं , संत हमें नाम की नौका में बिठाकर भवसागर से पार कर देता है . वह इस लोक को भी सुधरता है और परलोक को भी सफल बनाता है . आध्यात्मिक मार्ग समर्पण का मार्ग है . समर्पण ह्रदय से होता है , मन से होता है . समर्पण में प्रीति है , त्याग है .
मीराबाई ने अपने आपको कृष्ण भगवान को समर्पित किया , उनसे प्यार किया, महलों के सुख – चैन का त्याग किया, मीरा के जीवन में कितनी भी बाधाएं आयीं, जगत वैरी बन गया परन्तु उसने कृष्ण भगवान से प्रीति तथा उनकी आराधना नहीं छोड़ी. अंततः परमात्मा ने उसे अपनी शरण में ले लिया .
कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर श्री शक्ति धाम मंदिर , लाल कुर्ती , मेरठ में भगत श्री नीरज मणि ऋषि जी द्वारा दिए गए प्रवचन का एक अंश

बाबा राम देव ने आज पैनी की जबान की धार

इसे बुझते दीपक की लौ की आख़री चमक कहना अभी जल्दबाजी होगा मगर भ्रष्टाचार और कालेधन के मुद्दे पर आंदोलन कर रहे बाबा रामदेव ने आज अपने इशारों की धार भी पैनी करनी शुरू कर दी है|आज सुबह बाबा ने पहली बार इशारों-इशारों में प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है।
आंदोलन के आज तीसरे दिन रामदेव ने कहा कि 15 अगस्त को लालकिले पर तिरंगा फहराया जाएगा लेकिन ये तिरंगा जब ईमानदार हाथों से फहराया जाता है तो इसका सम्मान बढ़ता है लेकिन जब ये तिरंगा बुरे हाथों में जाता है तो इसका अपमान होता है।
मालूम हो कि बाबा रामदेव के आंदोलन का पहला चरण आज शाम को पूरा होगा और आज शाम को वो आगे की रणनीति का ऐलान करेंगे। लेकिन इससे पहले ही रामदेव ने पीएम पर हमला बोलकर संकेत दे दिए हैं कि वो आगे और तेज हल्ला बोलेंगे
गौरतलब है की बाबा राम देव ने यौग सिखाते सिखाते काले धन के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ मौर्चा खोला हुआ है इनके सहयोगी आचार्य बाल कृष्ण को पासपोर्ट मामले में जेल में डाल दिया गया है |इससे पूर्व भी बाबा के ऐसे ही एक आन्दोलन को पोलिस लाठी चार्ज से कुचल दिया गया था