Ad

Tag: प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधान मंत्री ने चार राज्यों के स्थापना दिवस पर प्रगति की कामना के साथ जनता को शुभ कामनाएं दी

प्रधान मंत्री ने चार राज्यों के स्थापना दिवस पर आज जनता को शुभ कामनाएं दी |
हरियाणा +छत्तीस गढ़+मध्य प्रदेश+कन्नड़ का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है इस अवसर पर पी एम नरेंद्र मोदी ने राज्यों की जनता को शुभ कामनाएं प्रेषित की हैं|
[१]हरियाणा
एक ट्वीट में श्री मोदी ने कहा कि ‘‘हरियाणा दिवस के अवसर पर मैं राज्य की जनता को हार्दिक बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि आने वाले वर्षों में राज्य में व्यापक प्रगति होगी।’’
[२] छत्तीसगढ़
]प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘‘स्थापना दिवस के अवसर पर मैं छत्तीसगढ़ की जनता को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि राज्य विकास के मार्ग पर अग्रसर रहेगा।’’
[३]मध्यप्रदेश
प्रधानमंत्री ने
प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर ट्वीट किया ‘‘मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर मैं राज्य की जनता को हार्दिक बधाई देता हूं और यह प्रार्थना करता हूं कि आने वाले वर्षों में मध्यप्रदेश में रिकार्ड प्रगति हो।’
[४]कन्नड राज्योत्सव
प्रधानमंत्री ने कन्नड राज्योत्सव के अवसर पर कर्नाटक के लोगों को अपने बधाई सन्देश में कहा
‘‘कन्नड राज्योत्सव के अवसर पर मैं राज्य की जनता को हार्दिक बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि आने वाले वर्षों में कर्नाटक प्रगति की नई ऊंचाइयां छूए।’’

पीएम ने लोहपुरुष सरदार वल्ल्भभाई पटेल और आयरन लेडी श्रीमती इंदिरा गांधी को श्रद्धां‍जलि अर्पित की

प्रधानमंत्री ने लोह पुरुष सरदार वल्ल्भ भाई पटेल और आयरन लेडी श्रीमती इंदिरा गांधी को श्रद्धां‍जलि अर्पित की|
श्रीमती इंदिरा गांधी की आज पुण्य तिथि है |जबकि सरदार पटेल की आज १३९ वी जयंती है
भारत के १५वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पहले गृह मंत्री सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा
“भारत माँ के महान सपूत, लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शत् शत् नमन।” पी एम ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन गहन साहस, समर्पण और मातृभूमि की सेवा की यात्रा रहा. उन्होंने कहा कि वे सही अर्थों में आधुनिक भारत के निर्माता थे
प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्‍य तिथि‍पर उन्‍हें स्‍मरण करते हुए कहा
”श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्‍य तिथि‍पर उन्‍हें स्‍मरण करने में मैं अपने देश वासियों के साथ हूं.

पी एम ने राष्ट्र के जीर्णोद्धारके लिए जनसहयोग माँगा

[मुंबई ,दिल्ली ]पी एम ने राष्ट्र के जीर्णोद्धारके लिए जनसहयोग माँगा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के जीर्णोद्धार के प्रति सकारात्मक सोच व्यक्त करते हुए कहा कि एच एन अस्पताल के जीर्णोद्धार की तरह राष्ट्र का भी जीर्णोद्धार हो सकता है|
प्रधानमंत्री मुम्बई में सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन और अनुसंधान केंद्र के कार्यक्रम में बोल रहे थे |उन्होंने सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन और अनुसंधान केंद्र राष्ट्र को पुनःसमर्पित किया। इस अवसर पर पी एम ने योग के माध्यम से इलाज को आगे बढ़ाने को प्रेरित किया इसके साथ ही उन्होंने चिकित्सा उपकरण भारत में बनाने पर भी जोर दिया
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा है कि भारत 125 करोड़ लोगों के प्रयासों से अपना जीर्णोद्धार करेगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह 90 वर्ष पुराने अस्पताल का जीर्णोद्धार किया गया है, वैसे ही भारत का भी कायाकल्प किया जा सकता है।
पी एम ने भारत के स्वास्थ्य सूचकांकों, जैसे शिशु मृत्युदर और प्रसूती मृत्युदर, में कमी पर चिंता प्रकट की। उन्होंने कहा कि यदि एक बच्चा बोरवैल में गिर जाता है तो समूचे राष्ट्र को चिंता होती है, लेकिन हमें हजारों उन बच्चों के प्रति भी जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता है जो प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं की वजह से मौत के मुंह में चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि समाज और सरकार को मिल कर सबसे निर्धन लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उचित लागत पर उपलब्ध कराने को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रिलाएंस फाउंडेशन अस्पताल इसी दिशा में एक कदम है।
प्रधानमंत्री ने निवारक स्वास्थ्य देखभाल पर नए सिरे से बल देने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि उपचार महंगा है जबकि निवारक उपायों पर लागत कम आती है। उन्होंने कहा कि सभी के लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना निवारक स्वास्थ्य देखभाल का सबसे बड़ा स्रोत है। उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार को हाथ धोने का अभियान चलाने के लिए बधाई दी।
उन्होंने पास पड़ोस में स्वास्थ्य देखभाल पर ध्यान देने के लिए रिलाएंस फाउंडेशन की सराहना की। श्रीमती कोकिलाबेन अम्बानी ने प्रधानमंत्री को एक स्मृति चिन्ह भेंट किया।
रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती नीता अम्बानी ने स्वागत भाषण दिया और अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। श्री मुकेश अम्बानी ने आभार व्यक्त किया। दिया। महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री सी, विद्यासागर राव, श्री अमिताभ बच्चन, श्री सचिन तेंदुलकर, राज्यसभा सांसद श्री परिमल नाथवानी शाहरुख़ खान+ सैफअली खान और कई अन्य सम्मानित मेहमान और अम्बानी परिवार के सदस्य भी मौजूद थे।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi rededicating Sir H.N. Reliance Foundation Hospital and Research Centre to the Nation, in Mumbai on October 25, 2014.
The Governor of Maharashtra, Shri C. Vidyasagar Rao is also seen.

चिकित्‍सकों को कॉलेज से डिग्री लेकर खुलीसोच के साथ समाजरूपी खुली कक्षा की तरफ जाना है:पी एम

[नई दिल्ली]चिकित्‍सकों कों कॉलेज से डिग्री लेकर खुली सोच के साथ खुली कक्षा की तरफ जाना है क्योंकि छात्रों के सोचने के तरीके जीवनभर उन्‍हें ऊर्जावान बनाये रखते हैं:पी एम
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्‍स) [ AIIMS ]के 42वें दीक्षांत समारोह में चिकित्‍सा स्‍नातकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह आपके सीखने का अंत नहीं है और अब आप बंद कक्षा से एक खुली कक्षा की तरफ जा रहे हैं। उन्होंने वैश्विक प्रतिस्पर्धा के युग में रिसर्च के महत्व पर भी प्रकाश डाला
पी एम ने कहा कि छात्रों को अपनी सोच के तरीकों को हमेशा जीवंत रखना चाहिए ताकि वे अपने व्‍यवसाय की अधिकतम उचाइयों को छू सके। उन्‍होंने चिकित्‍सा स्‍नातकों से आग्रह किया कि चिकित्‍सा के क्षेत्र में बुलंदियां हासिल करने वाले जिन मशहूर चिकित्‍सकों को आज जीवन पर्यन्‍त उपलब्धि पुरस्‍कारों से सम्‍मानित किया गया वे उनसे कुछ सीख लें। प्रधानमंत्री ने कहा कि छात्रों के सोचने के तरीके जीवनभर उन्‍हें ऊर्जावान बनाये रखते हैं।
प्रधानमंत्री ने छात्रों के जीवन में दीक्षांत समारोह के महत्‍व का उल्‍लेख करते हुए कहा कि दीक्षांत शब्‍द का प्रथम उल्‍लेख तैत्रिया उपनिषद में मिलता है। उन्‍होंने कहा कि एक डॉक्‍टर की एक छोटी सी गतिविधि या फिर मरीज के साथ एक अल्‍पकालीन संवाद उस व्‍यक्ति को जिन्‍दगी दे सकता है क्‍योंकि समाज डॉक्‍टरों पर बहुत अधिक भरोसा करता है। उन्‍होंने छात्रों से इस विचार को अपने प्रतिदिन के कार्यों के दौरान प्रयुक्‍त करने का आग्रह किया। उन्‍होंने कहा कि कुछ डॉक्‍टर इसलिए प्रसिद्ध हो जाते हैं क्‍योंकि वे अपने मरीजों के साथ एक प्रकार का रिश्‍ता बनाकर रखते हैं, जिससे मरीजों को आत्‍मविश्‍वास मिलता है तथा रोगों से लड़ने में उन्‍हें आंतरिक शक्ति मिलती है। प्रधानमंत्री ने छात्रों को कई उदाहरण दिये जिनमें ऐसे लोगों या समाज के बारे में बताया गया जिन्‍होंने डॉक्‍टर बनने के लिए विभिन्‍न तरह के त्‍याग किये।

The P M, Shri Modi delivering the Convocation Address In AIIMS

The P M, Shri Modi delivering the Convocation Address In AIIMS

उन्‍होंने इन चिकित्‍सा स्‍नातकों से कहा कि वे भविष्‍य में अपने मरीजों के साथ इस प्रकार की भावना से काम करें ताकि मरीज एक प्रकार से उनपर अपना हक जता सकें। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के अनेक डॉक्‍टरों ने अपने उल्‍लेखनीय कार्यों से विश्‍व में अपनी पहचान बनाई है और बदलते वैश्विक परिदृश्‍य के साथ चलने के लिए भारत को अपने चिकित्‍सा शोध के क्षेत्र में और अधिक प्रयास करने की जरूरत है इसलिए उन्‍होंने इन युवा डॉक्‍टरों से आग्रह किया कि कई विशेष क्षेत्रों में वे मरीजों से जुड़ी केस हिस्‍ट्री के रिकॉर्ड को संभाल कर रखें ताकि भविष्‍य में यह उनके पेशे में काम आये। उन्‍होंने यह आग्रह भी किया कि वे वैज्ञानिक शोध पत्रिकाओं में अपने अधिक से अधिक लेख भेजने अथवा उन्‍हें प्रकाशित करने की दिशा में भी कार्य करें। प्रधानमंत्री ने युवा डॉक्‍टरों से कहा कि वे जीवन के प्रति एक सकारात्‍मक और जीवंत नज़रिया रखें क्‍योंकि उन्‍हें सभी तरह की परिस्थितियों में डॉक्‍टरों और पेशेवर चिकित्‍सकों के रूप में अपनी जिम्‍मेदारियां निभानी पड़ती हैं।
प्रधानमंत्री ने यह सुझाव भी दिया कि इस तरह के दीक्षांत कार्यक्रमों में आसपास के स्‍कूलों के गरीब छात्रों को मुख्‍य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जा सकता है और इस तरह के आयोजनों से उनमें एक विशिष्‍ट प्रोत्‍साहन की भावना का विकास हो सकेगा।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर चिकित्‍सा क्षेत्र में उल्‍लेखनीय योगदान देने वाले कई चिकित्‍सकों को जीवन पर्यन्‍त उपलब्धि पुरस्‍कारों से नवाजा तथा प्रतिभावान छात्रों को सम्‍मानित किया।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi arrives at the 42nd AIIMS Convocation, in New Delhi on October 20, 2014.
The Union Minister for Health and Family Welfare, Dr. Harsh Vardhan is also seen.

पी एम ने महाराष्ट्र से लौटते ही अधिकारियों को हुद हुद की तबाही के बाद राहत के लिए राज्यों से मिल कर काम करने का निर्देश दिया

[नई दिल्ली]प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र से लौटते ही चक्रवाती तूफान ‘हुदहुद’ द्वारा मचाई गई तबाही के बाद जारी राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की| उन्होंने अपनी सरकार के शीर्ष अधिकारियों को तूफान प्रभावित राज्‍यों के अधिकारियों के साथ मिलकर काम लगातार जारी रखने का निर्देश दिया| १४ अक्टूबर को स्वयं तूफ़ान प्रभावित राज्यों में जायेंगे |
प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने चक्रवाती तूफान ‘हुदहुद’ से प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों की ताजा स्थिति की समीक्षा के लिए आज शाम महाराष्‍ट्र से लौटने के तत्‍काल बाद उच्‍चस्‍तरीय बैठक की अध्‍यक्षता की।
प्रधानमंत्री कल विशाखापत्‍तनम का दौरा कर वहां के हालात का जायजा लेंगे।
प्रधानमंत्री ओडिशा के तूफान प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे।
प्रधानमंत्री को बैठक के दौरान तूफान से इन राज्‍यों में सड़कों+रेल लाइनों+इमारतों+बिजली + संचार व्‍यवस्‍था जैसी ढांचागत सुविधाओं को हुए भारी नुकसान के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही प्रधानमंत्री को वहां जारी राहत एवं बचाव कार्यों के अलावा आवश्‍यक चीजों जैसे खाद्य पदार्थ+पेयजल +ईंधन की आपूर्ति सु‍निश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों से भी अवगत कराया गया। प्रधानमंत्री को यह जानकारी दी गई कि तूफान के चलते खेतों में खड़ी फसलों को हुए वास्‍तविक नुकसान का आकलन अगले कुछ दिनों में कर लिया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने इस तूफान से सबक सीखने और सभी पक्षों के साथ मिलकर उन क्षेत्रों के लिए और ज्‍यादा सटीक आपदा प्रबंधन योजनाएं तैयार करने की जरूरत पर बल दिया है, जहां इस तरह की आपदाओं का खतरा बना रहता है।
फोटो कैप्शन
A view of Cyclone Hudhud with heavy rain fall inside the Naval Harbour, North of Visakhapatnam on October 12, 2014.

पी एम ने खजाना खोला+शूरवीरों ने ट्रिगर दबाकर पाकिस्तानी हमलों से सीमावर्ती ग्रामीणों को राहत पहुंचाई

पी एम ने खजाना खोला+शूरवीरों ने ट्रिगर दबाकर पाकिस्तानी हमलों से सीमावर्ती लोगों को राहत पहुंचाई प्रधानमंत्री ने जम्मू और कश्मीर के सीमावर्ती गांवों से विस्थापित हुए लोगों को मुआवजा देने का निर्देश दिया
भारतीय शूरवीरों ने जहाँ बन्दूक का ट्रिगर दबा कर जहां सीमावर्ती लोगों को राहत पहँचाई वही पी एम नरेंद्र मोदी ने भी पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी के कारण जम्मू और कश्मीर के सीमावर्ती गांवों से विस्थापित हुए लोगों को मुआवजा देने का निर्देश दिया|
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी के कारण जम्मू और कश्मीर के सीमावर्ती गांवों से विस्थापित हुए लोगों को उचित मुआवजा दिए जाने का निर्देश दिया है।
मुआवजे से संबंधित विवरण की घोषणा अभी नहीं की गई है

लोक सभा सचिवालय के कर्मियों ने एक दिन का वेतन पी एम राहतकोष में दान किया

लोक सभा सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन दान किया
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में दिया एक दिन का वेतन
लोक सभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
उन्होंने प्रधानमंत्री को लोक सभा सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों की तरफ से 14 लाख रुपये का चेक भेंट किया।

गोरखपुर के निकट रेल दुर्घटना के पीड़ितों के लिए अनुग्रहित राशि की घोषणा

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने गोरखपुर के निकट हुई रेल दुर्घटना पर शोक व्‍यक्‍त किया और पीड़ितों के लिए अनुग्रहित राशि की घोषणा की |
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में बरौनी एक्सप्रेस के पटरी से उतरे डिब्बों को बगल की पटरी से गुजर रही कृषक एक्सप्रेस के इंजन ने टक्कर मार दी
जिससे कम से कम 12 यात्रियों की मौत हो गयी तथा 45 अन्य जख्मी हो गये।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कृषक एक्‍सप्रेस और बरौनी एक्‍सप्रेस के बीच हुई टक्‍कर में मरने वालों और गंभीर रूप से घायल लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की है। प्रधानमंत्री ने दुर्घटना में मरने वाले प्रत्‍येक व्‍यक्ति के निकट संबंधी को प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रूपये और गंभीर रूप से घायल प्रत्‍येक व्‍यक्ति को 50-50 हजार रूपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

शी जिनपिंग ने खादी पहना+चरखा चलाया और साबरमती आश्रम+रिवरफ्रंट का सपत्नीक भ्रमण किया

[अहमदाबाद ]
चीन के राष्‍ट्रपति श्री शी जिनपिंग ने खादी पहना+साबरमती आश्रम और साबरमती रिवरफ्रंट का सपत्नीक भ्रमण किया
उनके साथ भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी थे |
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्‍ट्रपति श्री शी जिनपिंग आज अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम देखने गए। यहाँ पी एम ने मेहमान राष्ट्रपति को चीनी भाषा में गीता भेंट की
राष्‍ट्रपति जिनपिंग ने खादी की जैकेट पहन रखी थी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सुबह सफेद रंग की यह जैकेट राष्‍ट्रपति जिनपिंग को भेंट में दी थी।
दोनों नेताओं ने आश्रम के हृदय कुंज में कुछ मिनट बिताए|आश्रम में मेहमान राष्‍ट्रपति जिनपिंग ने चरखा भी चलाया।
चीन के राष्‍ट्रपति श्री शी जिनपिंग और प्रथम महिला इसके बाद प्रधानमंत्री श्री मोदी के साथ अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट देखने गए। उन्‍होंने गुजराती संस्‍कृति की झलक भी देखी।

The Prime Minister, Shri Narendra Modi sharing the rich heritage of Sabarmati Ashram with the Chinese President, Mr. Xi Jinping, in Ahmedabad, Gujarat

The Prime Minister, Shri Narendra Modi sharing the rich heritage of Sabarmati Ashram with the Chinese President, Mr. Xi Jinping, in Ahmedabad, Gujarat

दोनों नेताओं ने कुछ क्षणों तक एक झूले का भी आनंद उठाया।
राष्‍ट्रपति जिनपिंग और प्रथम महिला रिवरफ्रंट पर प्रधानमंत्री के
साथ एक निजी डिनर के लिए रवाना होने से पहले एक
परंपरागत खाट पर भी बैठे।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi and the Chinese President, Mr. Xi Jinping at Sabarmati Waterfront, in Ahmedabad, Gujarat on September 17, 2014.

स्वावलंबन[२]स्वश्रेय[३]स्वाभिमान को श्रमेव जयते”भावना से अपनाएं:गुजरात में पी एम का सन्देश

स्वावलंबन[२]स्वश्रेय[३]स्वाभिमान को श्रमेव जयते”भावना से अपनाएं:गुजरात में पी एम का सन्देश
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात सरकार की ११ नई गरीब हितकारी पहल-स्वावलंबन अभियान का शुभारंभ किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गांधीनगर के महात्मा मंदिर में गुजरात सरकार की 11 नई गरीब हितकारी पहलों-स्वावलंबन अभियान का आज शुभारंभ किया।
इस अवसर पर एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश भर में 17 सितंबर विश्वकर्मा दिवस के तौर पर मनाया जाता है और विश्वकर्मा सभी श्रमयोगियों के लिए पूजनीय रहे हैं। राज्य सरकार को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि राज्य सरकार ने ‘स्वावलंबन’ पहलों की शुरूआत के लिए आज का दिन चुना।
प्रधानमंत्री ने कहा कि श्रमयोगी के लिए तीन बातें महत्वपूर्ण हैः स्वावलंबन, स्वश्रेय और स्वाभिमान। उन्होंने कहा कि कोई भी “श्रमयोगी” निर्भर रहना पसंद नहीं करता। उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार ने श्रमयोगियों, खासतौर पर महिलाओं और युवाओं के लाभ के लिए इन गरीब हितकारी पहलों की शुरूआत की है, ताकि वे गरीबी से लड़ने में सक्षम हो सकें। उन्होंने कहा कि इसे “श्रमेव जयते” की भावना के साथ अपनाना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात में महिलाएं पशुपालन और दुग्ध उत्पादन में आगे हैं। उन्हें इस योजना के माध्यम से लाभांवित और सशक्त बनाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-आईटीआई सरल कौशल विकास पर ध्यान दे रहे हैं, ताकि छात्र अपने कौशल और योग्यताओं को सामने ला सकें।
श्री मोदी ने कहा कि मां-वात्सल्य योजना की स्वावलंबन पहल के माध्यम से नया मध्यम वर्ग भी सुरक्षा प्राप्त करेगा।
इस अवसर पर गुजरात के राज्यपाल श्री ओ.पी. कोहली, गुजरात की मुख्यमंत्री श्रीमती आनंदीबेन पटेल और कई राज्यमंत्री भी उपस्थित थे।
आज प्रधान मंत्री का जन्म दिन हैं उन्होंने अपनी माँ से आशीर्वाद भी प्राप्त किया
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi handing over cheque to beneficiaries of Swavlamban Abhiyaan – new pro-poor initiatives of the Gujarat Government, at the Mahatma Mandir, in Gandhinagar, Gujarat on September 17, 2014.
The Chief Minister of Gujarat, Smt. Anandiben Patel is also seen.