Ad

Tag: प्रधानमंत्री कार्यालय

भारतीय प्रधानमंत्री ने अनंतपुर के दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्‍यक्‍त की

[नई दिल्ली]भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अनंतपुर में घटी एक दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्‍यक्‍त की
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में हुए दुर्भाग्‍यपूर्ण हादसे पर दु:ख व्‍यक्‍त किया है।
श्री मोदी ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की है।
श्री मोदी ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य में जल्‍द ही सुधार की कामना भी की है।
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में आज एक बस के खड्ड में गिर जाने से कम से कम 11 लोग काल के ग्रास बन गए |
इस दुर्घटना में मरने वालों में ज्यादातर छात्र हैं।

प्रधानमंत्री ने सुशासन पर राष्ट्र के नाम सन्देश में गुड गवर्नेंस को देश की प्रगति की कुंजी बताया

[नई दिल्ली]प्रधानमंत्री ने सुशासन पर राष्ट्र के नाम संदेश अपने सन्देश में सुशासन को देश की प्रगति की कुंजी बताया ।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र के नाम सन्देश में कहा कि आम लोगों की बेहतरी और कल्याण के लिए काम करने वाली हमारी सरकार एक पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।आज पूर्व प्रधन मंत्री अटल बिहारी वाजपई का जन्म दिन है इस दिन को सरकार द्वारा गुड गवर्नेंस डे के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है इस अवसर पर पी एम ने राष्ट्र के नाम सन्देश भी दिया \उन्होंने कहा कि “नागरिक-पहले” हमारा मंत्र, हमारा ध्येय और हमारा सिद्धांत है।
पीएम ने बताया कि सरकार को नागरिकों के करीब लाना मेरा सपना रहा है ताकि वे शासन की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदार बन सके। हमारी सरकार पिछले सात महीनों से इस लक्ष्य की दिशा में लगातार काम कर रही है। माय गॉव .इन (मेरी सरकार) और इंटरैक्ट विद पीएम (प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करें) का उद्देश्य इस भागीदारी को सार्थक बनाना है। इन पहलों पर जिस प्रकार से हमें अप्रत्याशित प्रतिक्रिया मिली है उससे हमारे ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी आ गई है और मेरे देशवासियों, मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि हम आपको निराश नहीं करेंगे।
पीएम ने सुशासन की व्याख्या करते हुए बताया कि “सुशासन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम सरकार की प्रक्रियाओं को सरल बनाना है ताकि पूरी प्रणाली को पारदर्शी और तीव्र बनाया जा सके। हलफनामों और सत्यापनों की जगह स्व-सत्यापन की दिशा में कदम बढ़ाना नागरिकों और सरकार के बीच भरोसे के संबंध का एक और संकेतक है।
पुराने और जटिल कानून जिनका अब कोई औचित्य नहीं रह गया है उन्हें खत्म करना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। इन कानूनों को निरस्त किए जाने के अधिनियम की पहले ही पहचान कर ली गई है और दूसरे अन्य कानूनों की भी समीक्षा की जा रही है।हमारी सरकार जन शिकायतों के निपटान को जिम्मेदार प्रशासन का एक महत्वपूर्ण घटक मानती है। मैंने सभी मंत्रालयों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया है कि जन शिकायतों के निपटान को सबसे अधिक प्राथमिकता दी जाए।””हम एक सरल आंतरिक कार्य प्रक्रिया पर भी काम कर रहे हैं जिसे एक ई-लर्निंग मॉड्यूल के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा।”
श्री मोदी ने कहा “मेरा दृढ़ विश्वास है कि टेक्नोलॉजी सरकार और नागरिकों की बीच की खाई को भर सकती है और उसे अनिवार्य रूप से भरना भी चाहिए।”
पी एम ने भरोसा जताया कि “सुशासन के युग में प्रवेश अभी शुरु हुआ है और यह शुरुआत बहुत आशावान तरीके से हुई है। हमने एक उदार और जवाबदेह प्रशासन उपलब्ध कराने का वादा किया था और हम ऐसा करेंगे। आज हमारे प्रिय नेता हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है इस अवसर पर हम इस देश के लोगों को एक पारदर्शी, प्रभावी और जवाबदेह सरकार उपलब्ध कराने की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं। आइए, एक साथ मिलकर सुशासन के लिए इस मिशन की शुरुआत करें।”

पीएम ने “विजयदिवस”पर सशस्‍त्र सेनाओं के बलिदान पर गर्व प्रगट किया और १९७१ के युद्ध पर प्राप्त की पुस्तकें

The Union Minister for Defence, Shri Manohar Parrikar and three Services Chiefs tpaying homage to the Martyrs of 1971 War, at Amar Jawan Jyoti, to mark Vijay Diwas, in New Delhi on December 16, 2014.

The Union Minister for Defence, Shri Manohar Parrikar and three Services Chiefs tpaying homage to the Martyrs of 1971 War, at Amar Jawan Jyoti, to mark Vijay Diwas, in New Delhi on December 16, 2014.

[नई दिल्ली]पीएम ने “वीरतादिवस”पर सशस्‍त्र सेनाओं के बलिदान पर गर्व प्रगट किया और १९७१ के युद्ध पर प्राप्त की पुस्तकें भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने १९७१ में पाकिस्तान से युद्ध में सशस्‍त्र सेनाओं के बलिदान और वीरता का स्‍मरण किया|वीरता दिवस पर पीएम को ‘एन ओडिसी इन वार एंड पीस’ और ‘सरेंडर एट ढाका’ नामक पुस्‍तकें भी भेंट की गई |
विजय दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने 1971 के युद्ध में बहादुरी से लड़ने वाली सशस्‍त्र सेनाओं के बलिदान, वीरता और साहस को याद करते हुए कहा कि हम 1971 के युद्ध में बहादुरी से लड़ने वाली अपनी सशस्‍त्र सेनाओं के बलिदान और साहस को स्‍मरण करते हैं। हमें उन पर बहुत गर्व है|
लेफ्टि. जनरल (सेवानिवृत्‍त) जेएफआर जैकब ने आज अपनी पुस्‍तकें ‘एन ओडिसी इन वार एंड पीस: एन ऑटोबायोग्राफी लेफ्टि. जनरल जेएफआर जैकब’ और ‘सरेंडर एट ढाका’ प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी को भेंट की। तीनों सेनाओं के प्रमुख भी इस अवसर पर मौजूद थे।
केंद्रीय रक्षा मंत्री और आर्म्ड फोर्सेज के तीनो प्रमुख ने अमर जवान ज्योति पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
फोटो कैप्शन
The Lt. General (Retd.) JFR Jacob presenting his book “An Odyssey in War & Peace” and “Surrender at Dacca” to the Prime Minister, Shri Narendra Modi, in New Delhi on December 16, 2014.
The Chief of Army Staff, General Dalbir Singh, the Chief of Naval Staff, Admiral R.K. Dhowan and the Chief of the Air Staff, Air Chief Marshal Arup Raha are also seen.

राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री ने प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष में पीएम को पांच करोड़ रुपये दिए

[नई दिल्ली]राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री ने प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष में पीएम को पांच करोड़ रुपये दिए राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री ने प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष [ PMNRF ]के लिए प्रधानमंत्री को पांच करोड़ रुपये का ड्राफ्ट भेंट किया
राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री श्रीमती वसुधरा राजे ने आज प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी को पांच करोड़ रुपये का ड्राफ्ट भेंट किया।
यह राशि राज्‍य से सभी सांसदों और विधायकों द्वारा दिए गए एक महीने के वेतन और अधिकारियों तथा कामगार यूनियनों द्वारा दिए गए एक दिन के वेतन के रूप में एकत्र की गयी थी।
फोटो कैप्शन
The C Mof Raj, Smt. Vasundhara Raje presenting a draft worth Rs. 5 crore to Shri Narendra Modi for the Prime Minister’s National Relief Fund, in New Delhi on December 07, 2014.

भारतीय पीएम ने क्‍वीन्‍सलैंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में कृषि तकनीक ज्ञान लिया

[ब्रिस्बेन,ऑस्ट्रेलिया] भारतीय पीएम ने आस्ट्रेलिया के क्‍वीन्‍सलैंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में कृषि तकनीक ज्ञान प्राप्त किया |
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में क्‍वीन्‍सलैंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का भ्रमण किया |
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आज ब्रिस्बेन में क्‍वीन्‍सलैंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का दौरा किया। प्रधानमंत्री ने वहां कृषि और जैव-विज्ञान के क्षेत्र से जुड़े वैज्ञानियों से बातचीत की। उन्‍होंने वहां के युवा छात्रों के साथ भी बात की।
प्रधानमंत्री को एक विशेष रोबोट ‘’एगबोट’’[AgBot] भेंट किया गया जिसमें कृषि से जुड़ी एप्‍लीकेशन्‍स हैं। एगबोट के बारे में लिखते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अनुसंधान विकास की जननी है और इसका मानवता की यात्रा के विकास से सहज संबंध है। उन्होंने कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी से कृषि को लाभ मिलेगा। उन्होंने विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों को बधाई+शुभकामनाएं दी।
प्रधानमंत्री को समेकित जैव-ईंधन परियोजना के बारे में एक प्रस्तुति दी गयी जिसके अंतर्गत ऑस्ट्रेलिया-भारत रणनीतिक अनुसंधान कोष मुख्य चुनौती पहल के रूप में विकास के साथ सहयोगपूर्ण अनुसंधान किया जा रहा है। प्रधानमंत्री विश्वविद्यालय के उस ग्लास हाउस को भी देखने गए जहां आयरन युक्त केला विकसित किया जाता है जो उन विकासशील देशों के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है जहां बड़ी संख्या में लोग आयरन की कमी से प्रभावित हैं।उन्होंने एक छात्र की भांति सभी व्यवस्थाओं और तकनिकी विकास के विषय में सुना
प्रधानमंत्री ने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि भारत के पहले प्रधानमंत्री श्री जवाहरलाल नेहरू के 125वें जन्मदिन पर उन्हें यहां आने का अवसर मिला है।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi writing on the Agro Robot, at Queensland University of Technology, in Brisbane, Australia on November 14, 2014.

15th PM Of India Paid TributesTo Ist PM On His125th Anniversary

[New Delhi]Prime Minister Of India Shri Narendra Modi today, paid Rich Tributes to Pt. Jawaharlal Nehru on his 125th Birth Anniversary.
Sh.Modi, is on a visit to Australia.
Remembering 1St PM Sh.Nehru Sh. modi [15th PM ] Tweeted
“Today we mark the 125th birth anniversary of our first Prime Minister Pandit Jawaharlal Nehru. My tributes to him,”
We remember Pandit Nehru`s efforts during the freedom struggle and his role as the first Prime Minister of India”,
Photo Caption
The Prime Minister, Shri Narendra Modi with the children at Queensland University of Technology, in Brisbane, Australia on November 14, 2014.

छत्तीस गढ़ में नसबंदी कराने वाली ८३ महिलाओं को प्राणों का संकट:११महिलाओं की मृत्यु

प्रधानमंत्री ने विदेशी दौरे के दौरान बिलासपुर की दुर्भाग्‍यपूर्ण त्रासदी पर संवेदना प्रगट करते हुए छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री से स्थिति की जानकरी प्राप्त की | गौरतलब है के नसबंदी परिवार कल्याण विभाग का एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है और इसमें बरती गई कोताही के कारण नसबंदी करने वाली ८३ महिलाओं के जान पर बन आई है|११ महिलाओं की मृत्यु हो चुकी है |
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने बिलासपुर की दुर्भाग्‍यपूर्ण त्रासदी पर छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री डॉ. रमन सिंह से बातचीत की।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक ट्वीट में कहा है, ‘प्रधानमंत्री ने बिलासपुर में हुई दु:खद घटना पर छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री डॉ. रमन सिंह से बातचीत की। प्रधानमंत्री ने इस त्रासदी पर चिंता जताई। प्रधानमंत्री ने डॉ. रमन सिंह से पूरे मामले की व्‍यापक जांच और कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है।
गौरतलब है के भाजपा शासित राज्य छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक साथ ८३ नसबन्दियों के बाद तबीयत बिगड़ने पर इलाज के दौरान महिलाओं की मौतों का सिलसिला जारी है।समाचार लिखे जाने तक मृतकों की संख्या 11 हो गई है |
प्रदेश सरकार ने आनन फानन में चार चिकित्सकों को निलंबित कर दिया जबकि स्वास्थ्य सेवा निदेशक का मात्र स्थानांतरण ही किया गया है|
डॉ डेथ का नाम पा चुके डाक्टर गुप्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सकरी (पेंडारी) गांव में शनिवार को एक निजी अस्पताल में शासकीय परिवार कल्याण स्वास्थ्य शिविर में 83 महिलाओं का आपरेशन किया गया था। बाद में महिलाओं ने उल्टी और सिरदर्द की शिकायत की तब उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। अभी तक इस घटना में 11 महिलाओं की मौत हो गई है।जबकि इसके चार गुना महिलाओं की स्थिति नाजुक है
हमेशा की तरह सरकारी खजाना खोलते हुए स्वास्थ्य विभाग ने प्रत्येक मृत महिला के परिवार के लिए चार-चार लाख रुपए की सहायता देने का निर्णय लिया है जबकि अस्वस्थ महिलाओं को नि:शुल्क इलाज के साथ-साथ प्रति मरीज 50-50 हजार रुपए की सहायता दी जानी है |

मोदी भापे,आयुर्वेद और”योग”के मिश्रण से महंगे असाध्य रोग भी”सस्ते”में दूर हो सकते हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये हसाडे सोणे नरेंद्र भाई दामोदर मोदी जी ने आयुर्वेद कांग्रेस में सबको खरी खरी सुनाते हुए आयुर्वेद पर भरोसा करने की नसीहत दे डाली है|पीएम ने कह डाला है कि आयुर्वेद को सबसे बड़ी चुनौती उन लोगों से मिल रही है जिन्‍होंने अपना जीवन इसे समर्पित कर दिया है।मोदी जी ने इन्हें आईना दिखाते हुए निशुल्क सलाह दी है कि इन्हें महज एक पेशे के तौर पर नहीं, बल्‍कि मानव जाति की सेवा के लिए आयुर्वेद के प्रति स‍मर्पित होना चाहिए

झल्ला

ओ मोदी देयो ,आँखें खोलो एलोपैथी के ,एनसीआर में ही ,अधिकाँश प्रैक्टीशनर्स बिना रसीद दिए एक हजार रुपये तक की फीस वसूल रहे हैं|
शायद इसीलिए आयुर्वेद को बढ़ावा देनेकी महज बात करने वाले दिल्ली के डॉ हर्षवर्धन से स्वास्थ्य मंत्रालय छीन लिया गया है अब हरियाणा में उत्साही अनिल विज का नंबर लगवाओगे |ओ मेरे चतुर सुजान !जी मोदी भापे ने यूंएन में अंतराष्ट्रीय स्तर पर “योग” दिवस मनाये जाने की मांग उठाई थी जिसे पड़ोसी मुल्कों ने समर्थन भी दे दिया है |इसीलिए इस दिशा में अपने देश में या फिर भाजपा शासित प्रदेशों में ही “योगदिवस” शुरू करवा लो क्योंकि झल्लेविचारनुसार आयुर्वेद और योग के मिश्रण से महंगे असाध्य रोग भी सस्ते में दूर हो सकते हैं|

पीएम ने गंगाघाट पर सफाई अभियान चलाया,नौ सफाई रत्न नॉमिनेट किये:काशी कर्ज चुकाना शुरू

[बनारस]पीएम ने गंगाघाट पर सफाई अभियान चलाया,नौ सफाई रत्न नॉमिनेट किये:काशी कर्ज चुकाना शुरू नरेंद्रमोदी ने पी एम बनने के पश्चात अपना चुनावी वायदा निभाते हुए काशी का कर्ज चुकाने के लिए गंगा की स्वच्छता के लिए स्वयं फावड़ा चलाया और इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए मुख्य मंत्री सहित नौ सफाई रत्नों को नॉमिनेट किया |मोदी ने ब्याज चुकाने के लिए बीते दिन काशी की पुरातन धरोहर की नीवं पर विकास का ताना बाना भी शुरू किया
पीएम आज स्वच्छता अभियान की शुरुआत करने के साथ स्वयं अस्सी घाट पर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत श्रमदान में शामिल हुए|प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी अपने चुनावी छेत्र काशी में कल से दो दिवसीय दौरे पर हैं|
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आज अस्सी घाट में गंगा नदी के घाटों से गंदगी हटाने के लिए आयोजित श्रमदान में शामिल होकर स्वच्छ गंगा अभियान की शुऱुआत की और इस काम को आगे बढ़ाने के लिए ९ जानेमाने व्यक्तियों को नामित किया।श्री मोदी ने कहा कि वाराणसी के सामाजिक संगठनों ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि एक महीने में यह काम पूरा कर लिया जाएगा।
इससे पहले श्री मोदी ने गंगा के विश्व प्रसिद्द अस्सी घाट पर आयोजित आरती पूजन में शामिल होकर वहां पूजा-अर्चना की।
वाराणसी के अस्सी घाट पर स्‍वच्‍छता अभियान के शुभारंभ के बाद प्रधानमंत्री ने बताया कि
“आज यह घाट की सफाई का मैंने काम प्रारंभ किया है। यहां के सामाजिक संगठनों ने मुझे विश्‍वास दिलाया है कि एक महीने के भीतर-भीतर ये पूरा घाट वे साफ कर देंगे। मैं समझता हूं कि कई वर्षों के बाद यह अपने आप में एक बहुत ही अच्‍छी सौगात सफाई के माध्‍यम से होगी। मैं आज जब वाराणसी अपने संसदीय क्षेत्र में इस सफाई अभियन को मैंने आगे बढ़ाया है तो मैंने 9 लोगों को नॉमिनेट करने का जो हमारा कार्यक्रम है, हर व्‍यक्ति सफाई करने के बाद नौ व्‍यक्तियों को नॉमिनेट करता है। जब मैंने दिल्‍ली में सफाई की थी तब नौ लोगों को नॉमिनेट किया था।” आज उत्‍तर प्रदेश से जुड़े हुए जिन नौ लोगों को नॉमिनेट किया गया उनके नाम निम्न हैं :
एक हैं,
[१]उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्रीमान अखिलेश यादव,
[२]चित्रकूट में हैंडीकैप्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर जगत गुरू स्‍वामी रामभद्राचार्य
[३]भोजपुरी संगीत में माहिर और भाजपा के सांसद मनोज तिवारी
[४]कृष्‍ण की आत्‍मकथा के कारण साहित्यिक जगत में अपना स्‍थान बनाने वाले वयोवृद्ध मनु शर्मा
[५]क्रिकेटर मोहम्‍मद कैफ, और
[६] सुरेश रैना
[७]पदमश्री और संस्‍कृत के विद्वान प्रोफेसर देवीप्रसाद द्विवेदी
[८] टीवी +फ़िल्मी कलाकार + हास्‍य में विशेष स्‍थान पाने वाले राजू श्रीवास्‍तव
[९]मशहूर गायक कैलाश खैर।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi participates in Shramdaan as part of Swachhta Abhiyaan at AssiGhat, in Varanasi on November 08, 2014.

भारत के १५ वें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी १४ वें पीएम डॉ. मनमोहन सिंह को बधाई दी

[नई दिल्ली ]भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बधाई दी
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने डॉ. मनमोहन सिंह को जापान का सर्वोच्‍च नागरिक पुरस्‍कार ग्रैन्‍ड कॉर्डन ऑफ द ऑर्डर ऑफ द पालोवनिया फ्लावर्स प्राप्‍त करने पर बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘‘यह गर्व और खुशी का विषय है कि जापान ने डॉ. मनमोहन सिंह को ग्रैन्‍ड कॉर्डन ऑफ द ऑर्डर ऑफ द पालोवनिया फ्लावर्स पुरस्‍कार से नवाजा है। उन्‍हें मैं बधाई देता हूं।’’