Ad

Tag: Aam Aadmi Party

कोयला घोटाले में सी बी आई के हलफनामे से सरकार की मिलीभगत उजागर : इलेक्टोरल रिवोलुशन ही एक मात्र विकल्प:आप पार्टी

, कोयला घोटाले के विषय में,सबमिट किये गए एफिडेविट को लेकर आम आदमी पार्टी [आप]ने भी सी बी आई की कड़ी आलोचना की है|आप ने पुनः सशक्त जन लोक पाल के माध्यम से जनता की शक्ति जनता को सौंपे जाने की मांग की है|पार्टी ने इलेक्टोरल रिवोलुशन ही एक मात्र विकल्प बताया है|
गौरतलब है कि कोयला घोटाला में सी बी आई की रिपोर्ट को सरकार के साथ शेयर किये जाने सम्बन्धी हलफ नामा दिया गया है|इसमें यह तो स्वीकार किया गया है कि सी बी ई कि फाईंडिंग रिपोर्ट को पी एम् ओ+कोयला मंत्रालय+कानून मंत्री के साथ शेयर किया गया है|यह सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के ठीक उलट किया गया है| लेकिन इस रिपोर्ट में केंद्र सरकार द्वार किये गए [यदि]बदलाव के विषयों में कोई जानकारी नही है| इससे पूर्व कोर्ट को गुमराह करने के लिए एटोर्नी जनरल+एडिशनल सोलिसिटर जनरल द्वारा रिपोर्ट शेयरिंग की बात से इनकार किया जा चुका है|आप ने इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से यह भी आरोप लगाया है कि सी बी आई निदेशक रणजीत सिंह द्वारा हलफ नामे पर भीकेंद्रीय मंत्री वी नारायण स्वामी से चर्चा की थी|

आन्दोलनरत आम आदमी पार्टी ने बिजली पानी के बिलों को लेकर अब पत्राचार की ओपचारिकता निभाई

आम आदमी पार्टी [आप]के सर्वोच्च नेता अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली की मुख्य मंत्री शीला दीक्षित को एक पत्र लिख कर बिजली पानी के बिलों को लेकर असहयोगी बने साडे दस लाख लोगों के पत्रों को रिसीव करने के लिए व्यवस्था कराने को कहा है|
गौरतलब है कि दिल्ली में बिजली पानी के बिलों में भ्रष्टाचार को लेकर पार्टी ने घोषणा की है कि २८ अप्रैल को दिल्ली के जंतर मंतर पर साडे दस लाख पत्रों के साथ इकट्ठा होंगे इससे पूर्व इकट्ठा हुए आठ लाख पत्रों को रिसीव कराने के लिए मुख्य मंत्री के निवास की तरफ मार्च किया गया था जिसे पोलिस द्वारा विफल कर दिया गया था |अब सी एम् निवास की तरफ मार्च से पूर्व पत्राचार की ओपचारिकता निभाई गई है|यह एक सकारात्मक कदम है इससे टकराव टाला जा सकेगा|

आम आदमी पार्टी अरुणाचल प्रदेश में चुनाव नही लडेगी और ना ही किसी को बाहर से सपोर्ट ही करेगी

आम आदमी पार्टी ]आप]ने अरुणाचल में एन सी पी के साथ चुनाव लड़ने की तमाम अटकलों को निराधार और भटकाने वाली खबर बता कर उसे डस्ट बिन के हवाले कर दिया है|आप की प्रवक्ता अस्वति मुरलीधरन ने बताया कि मीडिया में खबरें आ रही हैं कि आप और एन सी पी मिल कर अरुणाचल प्रदेश में चुनाव लडेंगे जबकि अभी तक इस विषय में आप और एन सी पी में कोई वार्ता तक नही हुई है| ये सभी खबरें निराधार और भटकाने वाली हैं|आप द्वारा अरुणाचल प्रदेश में होने वाले चुनाव में भागेदारी से इनकार किया गया है|

दिल्ली पोलिस के कितने चेहरे हैं


झल्ले दी झाल्लियाँ गल्लां

आम आदमी पार्टी का नया नया नेता

ओये झल्लेया ये हसाडी सोणी दिल्ली को बचाने वाली पोलिस के कितने चेहरे हैं ?एक पोलिस अधिकारी ऍफ़ आई आर दर्ज करने के बजाय बलात्कार की पीडिता बच्ची के इलाज के लिए २००० रुपये दे कर मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया | हसाडी पार्टी ने मुख्य मंत्री शीला दीक्षित को पत्र लिखने के साथ ही जब अस्पताल के सामने पीडिता गुडियाको न्याय के लिए प्रदर्शन किया तो एक पोलिस आफिसर ने हसाडी एक कार्यकर्ता के कान प़र थप्पड़ मार कर घायल कर दिया||ओये सरकार एक तरफ तो कड़े बिल पास करने का दावा कर रही है लेकिन दूसरी तरफ जमीन पर अपराध लगातार बढते जा रहे हैं| निर्भया काण्ड के बाद बलात्कार के केस कई गुना बढ गए|ओये यहाँ सरकार है भी के नहीं?

झल्ला

ओ सोणेयों बात तो आपकी अक्षरह सत्य है लेकिन ये तो आप भी मानोगे कि ये पोलिस भी तो हमारी बिगड़ती जा रही सोसाईटी का ही हिस्सा है इसीलिए इन्हें आर्मी की तर्ज़ पर सुधाराजाना जरुरी है |इसके लिए केवल कानून बनाने से कुछ नहीं होगा वरन करने से ही नतीजे मिलेंगे | अब समय आ गया है जब केवल लाईसेंस दिखाने से अपराध कम नही होंगे बल्कि गन उठाने और ना केवल उठाने वरन उसे दिखाने का भी समय आ गया है| जहाँ तक सरकार का सवाल है तो भई सरकार का दावा है कि सरकार के पास पूर्ण बहुमत है और सरकार को कोई खतरा नहीं है|

आम आदमी पार्टी [आप]ने कोल गेट स्कैम में प्रधान मंत्री का इस्तीफा माँगा

आम आदमी पार्टी [आप]ने आज कोयला कांड में प्रधान मंत्री के इस्तीफे के साथ एस आई टी द्वारा जाँच की मांग की है|
मीडिया में छापी खबरों के हवाले से कहा गया है कि सी बी आई द्वारा तैयार की गई कोल गेट स्कैम की रिपोर्ट को सुप्रीम कोर्ट में पेश करने से पहले पी एम् ओ कार्यालय द्वारा इसमें छेड़ छाड़ की गई है|सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करते हुए सी बी आई की जांच रिपोर्ट को पी एम् ओ के साथ शेयर किया गया है| अंग्रेजी के अखबार इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के हवाले से कहा गया है के केंद्रीय कानून मंत्री और पी एम् ओ ने ना केवल सी बी आई की जांच रिपोर्ट को देखा है वरन उनके द्वारा रिपोर्ट में फेर बदल भी की गई है| इसके लिए पहले भूमिका तैयार करने के लिए सी बी आई के जाँच अधिकारी डी आई जी रविकांत को ट्रांसफर कर दिया गया |
आप का आरोप है के जब कोल गेट स्कैम में अनेकों मंत्री और पी एम् तक शामिल हैं और उन्हें बचाने के लिए जांच प्रभावित की जा रही है ऐसे में जन लोक पाल की बेहद जरुरत है और जन लोक पाल के बगैर निष्पक्ष जांच और दोषियों को सजा की कल्पना भी नहीं की जा सकती

गरीबों के आशियानों को बचाने के लिए अनशनकारी मेधा पाटेकर की सपोर्ट में अनेकों संस्थाए आई

सोश्लाईट मेधा पाटेकर के एन जी ओ= एन ऐ पी एम् द्वारा छेड़ी गई गरीबों के आशियानों को बचाने की मुहीम को समाज के विभिन्न भागों से समर्थन मिल रहा है|आम आदमी पार्टी [आप]ने भी आज मेधा पाटेकर के घर बचाओ घर बनाओ आन्दोलन को समर्थन जारी करते हुए आन्दोलन कारियों के समाज सेवा के इस कार्य में साथ रहने का आश्वासन दिया है|इसके अलावा विभिन्न छेत्रो से जुड़े निम्न बुद्धि जीवियों ने भी महाराष्ट्रा के मुख्य मंत्री को पत्र लिख कर छह दिन से चल रहे इस आन्दोलन के प्रति सरकार के असंवेदन शील व्यवहार पर अपनी नाराजगी जाहिर की है|और बीते छह दिन से अनशन पर बैठी[आज सातवा दिन] मेधा पाटेकर के गिरते स्वास्थ्य की ध्यान आकर्षित करते हुए सरकार को आन्दोलन कारियों से तत्काल डायलाग स्थापित करने को कहा गया है| गरीबों के आशियानों को तोड़ने की कार्यवाही बिल्डरों को फायदा पहुंचाने के लिए की जा रही है इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है|

सेवा निवृत जस्टिस राजिंदर सच्चर+ पूर्व सांसद कुलदीप नैय्यर +स्वामी अग्निवेश+ सुप्रीम कोर्ट के एडवो. प्रशांत भूषण+संजय पारिख+ एडिटर मेन स्ट्रीम सुमित चक्रवर्ती+सुहास बोरकर+प्रो. के बी सक्सेना+प्रो. मनोरंजन मोहंती+पूर्व आई ऍफ़ एस एम् भादुरी+डा. बी डी शर्मा

आनंद पटवर्धन+ फिल्म मेकर चन्द्र शेखर+आर्कि. सुनीति एस आर ने भी अनशन स्थल पर पहुँच कर समर्थन दिया+इसके साथ ही आज एम् के एस एस अरुणा रॉय ने भी महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री पृथ्वी राज चव्हाण को पत्र लिख कर गरीबों के घरों को गैर कानूनी ढंग से तोड़े जाने के सरकारी मुहीम को रुकवाने को कहा है|

गरीबों के आशियानों को बचाने के लिए अनशनकारी मेधा पाटेकर की सपोर्ट में अनेकों संस्थाए आई

गरीबों के आशियानों को बचाने के लिए अनशनकारी मेधा पाटेकर की सपोर्ट में अनेकों संस्थाए आई

हेल्थ बुलेटिन

अनशन कारी मेधा पाटेकर के गोलीबार मुम्बई से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार स्वास्थ्य में गिरावट जारी है लेकिन अभी स्थिर हैं| उलटी +बदन दर्द+ और कमर की शिकायतों के बावजूद अनशनकारी ने सरकारी चिकित्सकों की सेवायें लेने से इंकार किया है|मेधा के साथ अनशन कर रही माधुरी शिवकर का स्वास्थ्य स्थिर बताया जा रहा है|
आन्दोलन के प्रेस प्रवक्ता ने बताया के एन एच आर सी ने महाराष्ट्रा के चीफ सेक्रेट्री से दो सप्ताह में स्पष्टीकरण माँगा है|
इसके अलावा केन्द्रीय मंत्री अजय माकन द्वारा इस मामले में दखल देने के उपरान्त भी ४३ माकन तोड़ डाले गए शेष पर तलवार लटक रही है|
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में विकास के नाम पर कुछ बिल्डरों को फायदा पहुंचाने के लिए स्लम तोड़े जा रहे है कहा जा रहा है कि यह इनके पुनर्वास यौजना का हिस्सा है इस कार्यवाही के फलस्वरूप वहां गरीब मजदूर घरं से बेघर कर दिए गए हैं और खुले में जीवन कि घड़ियाँ गिनने को अभिशिप्त हैं|इन पीड़ितों को राहत और न्याय दिलाने के लिए विश्व प्रसिद्द सोशलाईट मेघा पाटेकर के एन जी ओ ने आन्दोलन छेड़ा मेधा पाटेकर स्वयम अनिश्चित कालीन अनशन पर हैं उनके अनशन का आज सातवाँ दिन है|

राजीव गाँधी की स्वीडिश कंपनी के साथ सांठ गाँठ के विक्लिक्स के खुलासे की प्रभावी जाँच नहीं होगी :मनीष शिशोदिया ;कांग्रेस ने खंडन किया

सनसनी खेज ख़बरों को लीक करने में माहिर हो चुके विकिलीक्स ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी[स्वर्गीय]पर स्वीडिश कम्पनी के लिए

इन साइडर

का काम करने का आरोप लगाया है| विक्लिक्स ने दावा किया है कि इंडियन एयरलाइन्स में काम करते हुए राजीव गांधी स्वीडन की एक कंपनी के लिए एजेंट का काम भी करते थे| इस पर टिपण्णी करते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा है कि जन लोक पाल के नहीं होने से इस आरोप की भी जांच की खाना पूरी करके इसे भी ठन्डे बसते में डाल दिया जाएगा|
आप के वरिष्ठ नेता मनीष शिशोदिया के अनुसार जांच एजेंसियों में न्युक्तियों में सांठ गाँठ हो रहे है इसी लिए जांच एजेंसियां सरकार में बैठे प्रभावी नेताओं के हितो की रक्षा में लगी हुई हैं | प्रभावी जन लोक पाल नहें होने से कोई भी प्रभावी जांच नहीं हो पायेगी|
गौरतलब है कि एक अंग्रेजी अखबार ‘द हिंदू’ ने विक्लिक्स के हावाले से खबर छापी है कि स्वीडन की साब स्कानिया कंपनी के साथ राजीव गांधी जुड़े हुए थे. हालांकि राजीव के प्रयासों के बावजूद भी वोह सौदा नहीं हो सका था. विमान खरीद कि उस रेस में ब्रिटिश कंपनी जुगआर ने बाजी मार ली थी.

जार्ज फर्नाडीज

विकिलीक्स ने सीआईए से पैसे लेने पर भी समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडिस को भी लपेटा है| श्री मति इंदिरा गांधी के आपात काल[इमरजेंसी] से लड़ने के लिए जॉर्ज फर्नांडिस ने फ्रांसीसी सरकार [सी आई ऐ]से भी मदद मांगीथी|.

कांग्रेस ने किया खुलासे का खंडन

विकिलीक्स द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर किए गए खुलासे को कांग्रेस पार्टी ने खारिज कर दिया है. कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा है कि विकिलीक्स के आरोपों में कोई दम नहीं है. जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि आज एक प्रतिष्ठित अखबार ने अजीब सी खबर छापी है. मैं इसे लेकर निराश हूं. उन्होंने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि इसी रिपोर्ट में नीचे की पंक्तियों में लिखा है कि इन दावों की पुष्टि करने वाला कोई नहीं था तो यह खबर यहीं आधारहीन हो जाती है|

आम आदमी पार्टी ने सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दूसरे चरण के पहले दिन में बिजली, पानी के ५०० कनेक्शन जोड़े

आम आदमी पार्टी[आप]ने सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दूसरे चरण में बिजली पानी के ५०० कनेक्शन जोड़े| ६ अप्रैल को पूर्व घोषणा के अनुसार आप के लगभग १५ऒ कार्यकर्ताओं ने दिल्ली की ७० विधान सभाओं में बिजली पानी के काटे गए ५०० कनेक्शनों को जोड़ कर महात्मा गांधी के दांडी मार्च का अनुसरण किया| गौरतलब है कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान महात्मा मोहन दास करम चंद गांधी ने ६ अप्रैल १९३० को अंग्रेजों के काले नमक कानून को तोड़ने के लिए दांडी मार्च निकाला था | युग प्रवर्तक इस घटना से प्रेरणा लेकर आप के नेताओं ने भी दिल्ली में बिजली +पानी कनेक्शनों को जोड़ा|
दिल्ली में बिजली +पानी के बिलों में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में आम आदमी पार्टी के उपवासी नेता अरविन्द केजरीवाल ने सुन्दर नगरी में १५ तक उपवास किया और उसके पश्चात यह कनेक्शन जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई|

आम आदमी पार्टी ने सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दूसरे चरण के पहले दिन में बिजली, पानी के ५०० कनेक्शन जोड़े

आम आदमी पार्टी ने सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दूसरे चरण के पहले दिन में बिजली, पानी के ५०० कनेक्शन जोड़े


आप के वरिष्ठ नेता मनीष शिशोदिया ने २३ मार्च से चालाये जा रहे इस आन्दोलन की प्रग्रती पर संतोष व्यक्त किया है और इस आन्दोलन के प्रति दूसरे राजनीतिक दलों की भूमिका पर यह कहते हुए टिपण्णी करने से इन्कार कर दिया कि कांग्रेस और भाजपा से पहले से ही किसी सहयोग या समर्थन की उम्मीद नहीं है| भावी रणनीति पर बोलते हुए म्रदु भाषी मनीष शिशोदिया ने कहा कि २८ अप्रैल को साडे दस लाख प्रोटेस्ट लेटर्स डिलीवर किये जाने हैं इसके लिए कार्य किये जा रहे हैं|दिल्ली वासिओं को बिजली +पानी के बिलों में भ्रष्टाचार के प्रति जागरूकता अभियान जारी रहेगा|

अरविन्द केजरीवाल सुन्दर नगरी में अपना १५ दिन का उपवास अपराह्न चार बजे तोड़ेंगे

आम आदमी पार्टी के उपवासी नेता आज चार बजे अपना उपवास तोड़ेंगे|पहले उपवास तोड़ने का समय पांच बजे दिया गया था| इस संशोधन की सूचना देते हुए पार्टी प्रवक्ता अस्वति मुरलीधरन ने बताया कि सुन्दर नगरी स्थित उपवास स्थल पर ३ से ५ बजे तक मुख्य कार्यक्रम होगा| चार बजे उपवास समाप्त कराया जाएगा|इसके साथ ही बिजली पानी के काटे गए कनेक्शनों को जोड़ने का अभियान चलाया जाएगा|गौर तलब है किबिजली पानी के बिलों में भ्रष्टाचार के विरोध में २३ मार्च से अरविन्द केजरीवाल उपवास पर हैं|कल उन्होंने घोषणा की थी कि ६ अप्रैल सांय पांच बजे अपना उपवास तोड़ेंगे लेकिन उसके बाद पार्टी से यह संशोधन आया है|इससे पहले अन्ना हजारे का अनशन १२ दिन चला था
गोपाल राय को जनता कालोनी के टैंट वाला स्कूल के समीप मकान संख्या ३८९ में कनेक्शन जोड़ने के जिम्मेदारी दी गई है|
मनीष शिशोदिया और कुमार विशवास प्रात साडे आठ बजे त्रिलोक पूरी और साडे नो बजे इंदिरा चौक जायेंगे|[ब्लाक १२ +कोड्ली] साडे दस बजे संजय मयूर विहार के नजफ़ गढ़ तोदर मल जायेंगे|इसी प्रकार जनक पूरी+द्वारका+हरी नगर+मोदीपुर+विकास पूरी में भी कनेक्शन जोड़ने का अभियान चलाया जाएगा|

उपवासी नेता अरविन्द केजरीवाल अपने अनिश्चितकालीन उपवास को ६ अप्रैल सांय पांच बजे समाप्त करेंगे

आम आदमी पार्टी [आप ]के सर्वोच्च नेता अरविन्द केजरीवाल ने २३ मार्च से जारी अपने उपवास को ६ अप्रैल सांय पांच बजे समाप्त करने की घोषण कर दी है|
उन्होंने सुन्दर नगरी स्थित उपवास स्थल पर ए समर्थकों को संबोधितकरते हुए कहा कि बेशक उनका उपवास समाप्त होगा लेकिन भ्रष्टाचार के विरुद्ध आन्दोलन जारी रहेगा| |इस अवसर पर एक नई ऊर्जा के साथ उन्होंने कहा कि बिजली पानी के बिलों में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध १० लाख ५२ हज़ार दिल्ली वासियों ने हस्ताक्षर किये है|इनके परिवार के सदस्यों को अगर मिला लिया जाए तो यह आंकड़ा दिल्ली कि मुख्य मंत्री श्री मति शीला दीक्षित को मिली वोटों से कही जयादा होगा|ऐसे में श्री मति दीक्षित को बिजली पानी पर निर्णय बदल लेना चाहिए|उन्होंने इस पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि साडे दस लाख में से ४०% भी लोग बिजली +पानी के अनाधिकृत बिल नहीं देते हैं तो यह आन्दोलन सफल आन्दोलन होगा लोगों के दिलों से सरकार का दर खत्म होगा और यही इस आन्दोलन का उद्देश्य भी है|
उपवासी नेता ने बताया कि उनकी इच्छा थी कि अन्ना बाबू राव हजारे के हाथों से जूस पी कर उपवास को समाप्त करता लेकिन व्यस्त रहने के कारण अन्ना का आना मुश्किल हो गया है लेकिन उनका आशीर्वाद मिल गया है|
इस अवसर पर अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि कल ६ अप्रैल को महात्मा मोहन दास करम चंद गांधी ने नमक कानून को तोड़ा था उनसे प्रेरणा लेकर कल से बिजली पानी के काटे गए केंक्ष्नों को जोड़ा जाएगा|उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को कहा कि कल अपने वार्ड में घूम घूम कर लोगों कि मदद से कनेक्शन जोड़े जाएँ