Ad

Tag: BJP

भाजपा के सियासी बेड़े में रिटायर्ड जनरल हूण और पूर्व विधान परिषद् सदस्य सत्यप्रकाश राणा शामिल हुए

[नई दिल्ली]भारतीय जनता पार्टी[भाजपा]के सियासी बेड़े में रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल हूण और पूर्व विधान परिषद् सदस्य सत्यप्रकाश राणा भी आज शामिल हो गए |भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज नाथ सिंह की उपस्थिति में हूण और राणा को सदस्यता ग्रहण कराई गई |
पी वी एस एम्+ऐ वी एस एम्+एस एम् जनरल पी एन हूण ने भारत की आजादी कि लड़ाई में अहम भूमिका निभाई |३१ अक्टूबर १९८७ में सेना से रिटायर हुए |
श्री राणा १९९० में कांग्रेस के टिकट पर विधान परिषद् के सदस्य बने और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के संयुक्त और महा मंत्री भी रहे |
फ़ोटो कैप्शन
Shri Satyaprakash Rana and Shri P.N Hoon joined BJP in presence of BJP National President Shri Rajnath Singh on December 2, 2013

सिसेरो एसोसिएट्स ने पांचवे स्तर के ओपिनियन पोल सर्वे में “आप” पार्टी को ३८ से ५० सीटें दी

आम आदमी पार्टी[आप]द्वारा अधिकृत [Commissioned ]सिसेरो एसोसिएट्स [ Cicero Associates ]नामक संस्था ने पांचवे स्टेज[ Wave – V ] की ओपिनियन पोल में आप पार्टी को ३५ .६% वोट्स के साथ ३८ -५० सीटों पर विजयी होता दिखाया है कांग्रेस को ८-१४ और भाजपा को ११-१७ सीटें दी गई हैं योगेंदर यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स में यह जानकारी दी |

जम्मू कश्मीर को धारा ३७० की आड़ में भिखारी कहा जा रहा है लेकिन इस खूबसूरत राज्य को बेहतर राज्य बनाना होगा ;मोदी

[जम्मू] [भारतीय जनता पार्टी भाजपा] के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने जम्मू में रैली करके केंद्र और प्रदेश की सरकारों को धारा ३७० को लेकर ललकारते हुए कहा कि जे & के राज्य को सेक्युलरिज्म की आड़ में भिखारी [ Beggar]स्टेट बन दिया गया है अब समय आ गया है कि बेगर राज्य को बेटर[ Better ] राज्य बनाना है | मौलाना आजाद स्टेडियम में गरजते हुए उन्होंने आज फिर कांग्रेस के इतिहास के पन्नो को उलटा और कहा कि जवाहर लाल नेहरू ने कहा था कि यह धारा ३७० कालांतर में घिसती जायेगी लेकिन कांग्रेस अपने अस्तित्व को बचाये रखने के लिए आज भी उसे ज़िंदा रखे हुए हैं| क्‍या केंद्र सरकार नेहरू की यह इच्‍छा पूरा करने के लिए तैयार है। हमें इस वक्‍त इस बात पर विचार करना चाहिए कि धारा 370 की जरूरत है या नहीं। इस पर संसद में बहस होनी चाहिए।’ इसी की ढाल में यहाँ के नागरिकों को लद्दाख+जम्मू+के साथ ही शिया +गुर्जर+आदि में बाँट कर रख दिया गया है|यहांतक की केंद्र की योजनायों को भी लागू नहीं किया जाता| उन्होंने सूबे के दलितों+ आदिवासियों के लिए समान अधिकार की मांग की। उन्‍होंने कहा, ‘महिलाओं और पुरुषों को समान अधिकार मिलने चाहिए। महिलाओं पर होने वाले अत्‍याचार रोके जाने चाहिए। “सेपरेट” [ Seperate ]की जगह “सुपर स्‍टेट”[ SuperState ] का आह्वान करते हुए मोदी ने कहा, ‘मैं हिंदुओं या मुसलमानों के बारे में नहीं बल्कि जे & के के सवा करोड़ हिन्दुस्तानियों की बात कर रहा हूँ | मैं जम्‍मू कश्‍मीर के बारे में बात कर रहा हूं।
विकास वहीं होता है, जहां एकता होती है।’ पंचायती संस्थाओं को उनके अधिकार नहीं दिए जा रहे|उन्होंने राज्य के नागरिकों को मिले अधिकारियों के जरिए राज्य के मुख्यमंत्री पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि पुरुषों के समान महिलाओं को अधिकार नहीं मिल रहे जो अधिकार चीफ मिनिस्टर को हैं वोह अधिकार उनकी बहन को नही हैं| क्योंकि उनकी बहन ने राज्य से बाहर शादी की है इसीलिए उनके अधिकार छीन लिए गए हैं।उन्होंने राज्य सरकार से जानना चाहा कि आखिर केंद्र के बनाए कानून को यहां पर लागू क्यों नहीं करता है। उन्होंने ट्यूरिज्म के नाम पर भी राज्य सरकार और फ़िल्म उद्योग+टेलिकॉम को लेकर केंद्र को भी घेरने की कोशिश की।उन्होंने कहा कि यहाँ अपार प्राकृतिक सम्पदाहै चीन की तरह यहाँ की जड़ी बूटियों को दवायों में उपयोग करने के लिए काम किया जा सकता है चीन हमारे सीमान्त गावों में अपने सिम कार्ड दे कर उन्हें अपने नेटवर्क से जोड़ रहा है लेकिन दिल्ली की सरकार सोती रहती है।
कश्मीर के लिए बलिदान देने वालों को याद करते हुए कहा कि क्या धारा 370 से कश्मीर का भला हुआ? इस पर हम चर्चा क्यों नहीं करते।

तहलकाई तरुण तेजपाल भाजपाई सरकार के खिलाफ स्टिंग करने ही तो गोआ जेल में गए होंगे ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

उत्साहित भाजपाई

ओये झल्लेया देखा बेगुनाह बंगारू लक्षमण को फंसाने वाले तहलकाई तेजपाल अब खुद ही फंस गए ओये अपनी मातहत जर्नलिस्ट के साथ दुष्कर्म के आरोप में बारह के भाव चले गए जेल| ओये हसाडे बंगारू की बद्दुआएँ असर ले आई हैं |बंगारू जी को फंसा कर करोड़ों कमाने वाले इस दुष्कर्मी तहलकाई को गोआ की खुशनुमा मद मस्त करदेने वाली हवा ही ले डूबी | तरुण तेजपाल को पहली रात पणजी पुलिस हेडक्वॉर्टर के लॉकअप में हत्यारोपियों के साथ गुजारनी पड़ी है ।अब तो इनसे अपनी ही मीडिया बिरादरी के सवालों के जवाब देते भी नहीं बन रहा|इनके अपने कांग्रेसी भी किनारा करने लग गए हैं उलटे ये हम पर ही फंसाने का आरोप मड़ रहे हैं कोई इनसे पूछे कि क्या हमने इनके जिस्म में बलात्कारी रूह का प्रवेश कराया था

झल्ला

अरे भापा जी आप भी कभी कभी बच्चों जैसी बातें करने लगते हो !अरे तरुण तेजपाल प्रतिष्ठित खोजी पत्रकार हैं अपने स्टिंग ऑपरेशन से दुनिआ में तहलका मचानेके तमगे लिए हुए हैं |अब गोआ में आप जी की भाजपाई सरकार ही तो है और भाजपाई सरकार के खिलाफ स्टिंग करने के लिए जेल से उपयुक्त स्थान और दूसरा कौन सा होगा |अरे सेठ जी तेजपाल जेल में स्टिंग करने गएँ हैं

“ना गिण ते न घाटा पा”कहावत का पालन करते हुए ही कांग्रेसी अपनी करनी का हिसाब नहीं दे रहे होंगे

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

देहलियाईट भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये कांग्रेसियों ने क्या गंद घोला हुआ है? ओये जनता पिछले साढ़े चार साल का हिसाब मांग रही है और इसके ‘घमंडी नेता जनता को अपने कुशासन का हिसाब नहीं दे रहे हैं उलटे हसाडे करिश्माई नरेंदर भाई मोदी की टांग खींचने में लगे हुए हैं महंगाई + विकास+भ्रष्टाचार+बेरोजगारी+अपराध+सीमा की समस्यायों पर सवाल करने पर गुजरात को लेकर मोदी जी को बदनाम करने की सारी तिकड़में लगाने में लगे हुए हैं |और तो और दिल्ली में मोदी जी की रैली को बदनाम करने के लिए इन्होने बेनामी पर्चे बंटवा दिए

झल्ला

भापा जी पुराणी कहावत है “ना गिण ते न घाटा पा” व्यापारी अगर जाम पूंजी गिनने लगता है तो व्यापार में घाटा होने लगता है इसीलिए कांग्रेसी बंधू अपने कर्मों का हिसाब देने से बच रहे होंगे|

भाजपा कार्यकर्ताओं ने “तहलका”की ‘शोमा चौधरी’ के दिल्ली निवास के नामपट्ट पर काली स्याही से लिखा “आरोपी”

भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज”तहलका”की शोमा चौधरी के दिल्ली निवास के सामने तहलका मचाया और पत्रकार के नामपट्ट पर काली स्याही से आरोपी लिखा |
भारतीय जनता पार्टी [भाजपा] के कार्यकर्ताओं ने आज तहलका की [अब पूर्व] प्रबंध संपादक शोमा चौधरी के घर के बाहर प्रदर्शन किया।उनके नाम पट्ट पर काली स्याही से “आरोपी”[ accused] लिख कर अपना विरोध जताया | कार्यकर्ताओं ने शोमा पर सहयोगी महिला पत्रकार की शिकायत को दबाने और तहलका के संस्थापक संपादक तरूण तेजपाल को यौन उत्पीड़न के आरोप में बचाने का आरोप लगाया | और तरुण तेजपाल के खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न की शिकायत को कथित तौर पर दबाने की कोशिश के आरोप में फौरन शोमा को गिरफ्तार करने की मांग की।
शोमा और तेजपाल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भाजपा के कई कार्यकर्ताओं ने दक्षिण दिल्ली के साकेत में उनके घर के बाहर धरना दिया। दिल्ली में भाजपा के नेता विजय जॉली ने स्थानीय पोलिस की मौजूदगी में काली स्याही का प्रयोग किया |

गोआ पोलिस,अधीनस्थ पत्रकार का बलात्कार करने के मुख्य आरोपी तहलकाई तेजपाल को टच किये बगैर ही टहल गई

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आक्रोशित कांग्रेसी एनजीओ

ओये झल्लेया ये मुल्क में कनून कि कैसी धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं देख तो गोआ में भाजपाई सरकार ने पोलिस भेजी और महिला पत्रकार के बलात्कार की सारी जाँच पड़ताल करने के बावजूद अधीनस्थ पत्रकार का बलात्कार करने के मुख्य आरोपी तहलकाई तेजपाल को टच किये बगैर ही टहल गई|अरे भई तहलका की शोमा चौधरी से पोलिस ने बंद कमरे में ८ घंटे की पूछ ताछ की तो उस दौरान मात्र पत्रकारिता के गुर का आदान प्रदान ही हुआ था क्या?

झल्ला

अरे चतुर सुजाण जी ये भाजपाई भी लगता है आप ही के रास्ते पर चल निकले हैं| लॉन्ग रोप पा कर आप जी के तरुण तेजपाल गलतियां करने लग गए हैं |पहले पीड़िता अकी माँ को धमकाया जब बात नहीं बनी तो अपना ही ब्यान बदल डाला अब अग्रिम जमानत की अर्जी लगा कर भाजपा को षड्यंत्रकारी बताया |इससे लगता है कि श्रीमान जी की महिमा तार तार होनी शुरू हो गई है इनके मातहत पत्रकार तहलका से तौबा करने लग गए हैं |कपिल सिब्बल जैसे धुरंधर केंद्रीय मंत्री भी पीछे हटने लग गए हैं|इसके अलावा माननीय जी ये गोआ पोलिस वाले तहलका से हार्ड और न जाने कौन कौन सी डिस्कें ले गए हैं अब इनमे से भी सांप /बिच्छू तो निकलेंगे ही इससे हो सकता है शोमा जो तरुण का बचावकरती फिर रही हैं उसका सच्चा कारण भी उजागर हो जाये

भाजपा को “तहलका” के तरूण तेजपाल से पुराने स्कोर सेटल करने का अवसर मिला :सम्पादक की गिरफ्तारी की मांग की

[नई दिल्ली]भाजपा को तहलका के संपादक तरूण तेजपाल से पुराने स्कोर सेटल करने का अवसर मिल गया है |तरुण अपनी सहयोगी के साथ सेक्सुअल असॉल्ट के आरोपों में घिर गए हैं जिसे लेकर भाजपा ने तरूण तेजपाल की गिरफ्तारी की मांग की है और केंद्र सरकार + प्रेस कौंसिल आफ इंडिया और एन सी पी पर भी सवाल उठाये हैं |
भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कहा, ‘‘मैं गृह मंत्री से मांग करती हूं कि वह एफआईआर दर्ज कराना और तेजपाल की तुरंत गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।’’ उन्होंने मीडिया के रुख पर भी सवाल उठाये |उन्होंने कहा कि गुजरात में एक युवती को प्रोटेक्शन दिए जाने के मामले को मीडिया ने दूसरा रंग देते हुए जबरदस्त उछाल दिया लेकिन यहाँ तरुण तेजपाल को बचने का प्रयास किया जा रहा है|केंद्र सरकार+ + एन सी पी+प्रेस कौंसिल ऑफ़ इंडिया आगे नहीं आ रही हैं
गोवा में भाजपा सरकार ने अपनी ओर से शुरुआती जाँच कराने का आदेश दे दिया है और पुलिस ने प्रारम्भिक जाँच शुरू कर दी है |
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बताया, “शुरुआती जाँच के लिए किसी की ओर से किसी तरह की शिकायत की ज़रूरत नहीं होती है|मामले की जाँच करना हमारी ज़िम्मेदारी है |
लेकिन साथ ही भाजपा के मुख्य मंत्री पर्रिकर ने ये भी कहा कि जाँच इस बात पर निर्भर करेगी कि पीड़िता शिकायत करती है या नहीं|केंद्र ने उस महिला पत्रकार के मामले में स्वयं को खींचे जाने से इनकार कर दिया है जिसने तहलका के संपादक तरूण तेजपाल के खिलाफ ‘‘र्दुव्‍यवहार’’ के आरोप लगाये हैं।
गौरतलब है कि तहलका मेगजीन के संस्थापक एडिटर तरुण तेजपाल पर उनकी संस्था की ही एक जर्नलिस्ट ने सेक्सुअल असॉल्ट का आरोप लगाया है जिसके जवाब में तरुण ने छह महीने के लिए सवयम को पत्रिका से दूर करने की घोषणा की है | मालूम हो कि तरुण तेजपाल के “तहलका” ने भाजपा के खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन किये थे जिसका लाभ कांग्रेस को मिला था [१]फर्जी आर्म्स डीलर भेज कर भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष ”बंगारू लक्ष्मण ”का स्टिंग किया था
[२]गुजरात के दंगो के आरोपी बजरंगी का स्टिंग आपरेशन किया था|.

अरविंद केजरीवाल की पी सी में छाये स्याही कांड की निंदा करते हुए भाजपा ने नचिकेत से पल्ला झाड़ा

अरविंद केजरीवाल की पी सी में छाये स्याही कांड की निंदा करते हुए भाजपा ने नचिकेत से पल्ला झाड़ा अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में छाये स्याही कांड की निंदा करते हुए भाजपा ने नचिकेत [ Nachiketa’ ] से पल्ला झाड़ लिया है भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमति मीनाक्षी लेखी ने आज प्रेस स्टेटमेंट जारी किया उन्होंने बताया कि नचिकेत ३ साल पहले भाजपा के आई टी सेल में था उसके बाद उसने अन्ना आंदोलन और फिर इंडिया अगेंस्ट करप्शन ज्वाइन कर लिया |वोह अन्ना हज़ारे कि तहसील से हैतथा उसने भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ इलेक्शन भी लड़ाहै |भाजपा की लोक सभा में नेत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने कहा है कि अगर वोह भाजपा का कार्यकर्त्ता होता तो एना हज़ारे जिन्दा बाद नहीं कहता | गौरतलब है कि आज अरविंद केजरीवाल टीम ने प्रेस कोन्फेरेंस बुलाई थी जिस दौरान नचिकेत नामक युवक ने आप के नेताओ पर स्याही उड़ेल दी और एना हज़ारे जिंदाबाद के नारे भी लगाये नचिकेत सवयम को मुम्बई भाजपा का समर्पित और एक्टिव कार्यकर्त्ता बता रहा था

.

अब तो भापा दिमाग हुआ हसाडा चक्कर घिन्नी है एक वोट उसी को देणा जो दिखेगा सच्ची गिन्नी है

जित्थे वेखो हमाम है जिनमे सभी हैं नंगे।
दूरबीन लगा कर भी नहीं विखे बन्दे चंगे ।।
राहुल गांधी आये और नई परिभाषाएंलाये ।
नरेंदर मोदी गुजरात की नई बोलियां सुनाएं ॥
मुख्य चुनाव आयोग ने कर दिया सब बंटा धार ।
एक को थमाया नोटिस तो दूसरे को फटकार ॥
“आप” पार्टी ने भी दिल्ली में घुमाया लंगर नया ।
कांग्रेस ने झाड़ू में दिखा दी विदेशी सीकें अपार||
अब तो भापा दिमाग हुआ हसाडा चक्कर घिन्नी है|
एक वोट उसी को देणा जो दिखेगा सच्ची गिन्नी है||