Ad

Tag: UmarAbdullah

नरेंद्र मोदी ने लेह में उमर अब्दुल्ला के माध्यम से यूं पी ऐ के विकास के दावों को आईना दिखाया

जम्मू कश्मीर के विकास दौरे पर निकले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और वहां के मुख्य मंत्री उमर अब्दुल्ला मेंमंगलवार को सियासी जंग भी देखने को मिली|लेह में विद्युत परियोजनाओं का शिलान्यास करने पहुंचे श्री मोदी ने पूर्व मुख्य मंत्री ने सभा को सम्बोधित किया उन्होंने परियोजनाओं का श्रेय अपनी यूं पी ऐ के पूर्व प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह को दिया और केंद्रीय बिजली मंत्री पियूष गोयल को उलाहना दिया कि यहाँ की खूबसूरती से साथ यहांकी समस्याएं भी विकराल हैं |अब्दुल्ला ने कहा कि बेशक इन परियोजनाओं का शिलान्यास आज हो रहा है मगर इनकी आधारशीला डॉ मन मोहन सिंह के कार्यकाल में रखी गई थी |इस पर मोदी कहाँ चूकने वाले थे अपने स्वभाव के अनुसार मोदी ने अब्दुल्ला को करारा जवाब देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि पूर्व की केंद्र सरकार [जिसमे उमर भी भागीदार थे] से ऍफ़ सी आई के साठ करोड़ रुपयों के ऋण को माफ़ नहीं करा पाये इस ऋण को मोदी ने इसी मंच से माफ़ करने की घोषणा कर दी |इसके आलावा श्री मोदी ने कहा कि प्रदेश में चार हाई वेज़ के निर्माण के लिए प्रोजेक्ट वर्षों से लंबित हैं इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए अतिरिक्त ८ हजार करोड़ रुपयों की जरुरत है जिसके लिए मोदी की सरकार ने कदम बढ़ा दिए हैं | पी एम यहीं नहीं रुके वर्ण उन्होंने अपने ऊर्जा मंत्री गोयल पर किये गए कटाक्ष का जवाब भी देते हुए कहा कि
पूर्व प्रधान मंत्री दस साल तक सत्ता में रहे लेकिन यहाँ एक बार भी नहीं आये जबकि मात्र दो महीनों में मोदी ने यहाँ दो बार विजिट की है |पूर्व में भी उन्होंने इस छेत्र का अनेकों बार अध्ययन दौरा किया है|यहाँ की समस्यायों से भली भांति परिचित हैं लेकिन इसके साथ यहाँ कि शक्ति से भी भली भांति परिचित हैं और उस शक्ति का उपयोग राष्ट्रीय निर्माण में किया जाएगा |अलग थलग रखे गए इस खूबसूरत छेत्र के सुन्दर पर्यावरण और भरपूर प्रकाश से पर्यटन को मजबूत किया जाएगा
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi dedicating the 45MW capacity Nimmo-Bazgo hydropower project to the Nation, in Leh on August 12, 2014.
The Governor of Jammu and Kashmir, Shri N.N. Vohra, the Chief Minister of Jammu and Kashmir, Shri Omar Abdullah and other dignitaries are also seen.

नरेंद्र मोदी ने पहली श्री वैष्णोदेवी कटरा-उधमपुर रेल को भारत माता की जय उद्घोष से रवाना किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माता वैष्णोदेवी कटरा-उधमपुर रेल लाइन राष्ट्र को समर्पित की| कटरा से उधमपुर के लिए इस पहली रेल सेवा से केवल जे & के ही नहीं बल्कि देश भर से आने वाले माँ वैष्णो के करोड़ों भक्तों को राहत मिलेगी |
पी एम ने इस दिवस को जम्मू और कश्मीर के विकास में गति और ऊर्जा लाने वाला दिवस बताया
प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने आज श्री माता वैष्णोदेवी कटरा-उधमपुर रेल लाइन राष्ट्र को समर्पित की। प्रधानमंत्री कटरा रेलवे स्टेशन से उधमपुर के लिए पहली रेल सेवा को हरी झंडी दिखाई और रेल में यात्रा करने वाले विद्यालय के छात्र-छात्राओं और स्टाफ से बातचीत की। इस रेल को बच्चों के “भारत माता की जय” उद्घोष के साथ रवाना किया गया।
प्रधानमंत्री ने रेलवे स्टेशन का भी दौरा किया और स्टेशन की ऊर्जा आवश्यकताओं को सौर ऊर्जा के माध्यम से पूरा किये जाने पर बल दिया |
श्री मोदी ने कहा कि कटरा रेलवे स्टेशन को पर्यावरण अनुकूल और लोगों के अनुकूल रेलवे स्टेशन बनाया जाना चाहिए। जिससे सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहन मिलेगा।
इस मौके पर, कटरा में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्तमान में जारी अमरनाथ यात्रा और रमज़ान का पवित्र महीना तथा अब श्री माता वैष्णोदेवी के भक्तों को उनके करीब लाने वाली इस नई रेल लाइन के समागम से एक बेहद पवित्र अवसर बन गया है। श्री मोदी ने कहा कि यह रेलवे लाइन सिर्फ जम्मू और कश्मीर राज्य के लिए ही नही, बल्कि पवित्र वैष्णोदेवी की गुफा की यात्रा के इच्छुक 125 करोड़ भारतीयों और सम्पूर्ण देश के लिए एक उपहार है और उन्हें इस उपहार को देते हुए गर्व का अनुभव हो रहा है। श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने रेल मंत्री को सुझाव दिया है कि इस रेल का नाम श्री शक्ति एक्सप्रेस होना चाहिए। उन्होंने श्रद्धालुओं के लाभ के लिए रेलवे स्टेशन पर उपयोग की जाने वाली सुविधाओं और बेहतर तकनीकों के लिए माता वैष्णोदेवी गुफा बोर्ड को भी शुभकामनाएं दी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू और कश्मीर का विकास बिना बाधा के जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कटरा में नए रेलवे स्टेशन के साथ राज्य में और अधिक शानदार विकास किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार जम्मू-कश्मीर से पूर्वोत्तर तक के हिमालयी राज्यों के लिए समान विकास मॉडल की दिशा में काम करेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कटरा अब जम्मू और कश्मीर के विकास में केन्द्र बिन्दु बन चुका है और यह राज्य के विकास की गति का इंजन बनेगा। श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार बनिहाल तक रेल सेवा के विस्तार के माध्यम से श्री वाजपेयी के स्वप्न को पूर्ण करने की दिशा में कार्य करेगी।
श्री मोदी ने इस तथ्य का भी उल्लेख किया कि रेल और बस संपर्क को पहली बार जोड़ा जा चुका है। इस सुविधा के माध्यम से यात्री एक ही टिकट के माध्यम से रेल अथवा बस दोनों से यात्रा कर सकेगा। उन्होंने इस सुविधा को एक मिश्रित मॉडल का नाम दिया। उन्होंने कहा कि कटरा को देशभर से 6 युगल रेलों के माध्यम से भी जोड़ा जा रहा ह। प्रधानमंत्री ने भारत के लोगों को विश्वास दिलाया कि बड़े शहरों और जम्मू जैसे महत्वपूर्ण स्थलों का आधुनिकीकरण उनकी सरकार की प्राथमिकता है।
इस दिवस के महत्व पर अपने संबोधन में श्री मोदी ने कहा कि इस रेल के माध्यम से जम्मू-कश्मीर के विकास को गति और उड़ी-2 पनबिजली परियोजना के माध्यम से ऊर्जा मिली है, जिसका वह दिन में उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि वह माता वैष्णोदेवी के आशीवार्द से देश की विकास यात्रा की शुरूआत कर रहें है। श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार इस विकास यात्रा को आगे ले जाएगी, नए आयाम स्थापित करेगी और आम आदमी के लाभ की दिशा में कार्य करेगी।
श्री मोदी ने कहा कि उनका उद्देश्य विकास और समग्र लाभ के माध्यम से जम्मू और कश्मीर के लोगों का दिल जीतना है। श्री मोदी ने कहा कि उनकी मंशा किसी राजनीतिक जीत या हार की नही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर ने, कठिन समय गुजारा है, सत्ता में हों या न हों उनकी यह इच्छा और दायित्व है कि लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाया जा सके, उनकी आकांक्षाओं को पूरा किया जा सके, युवाओं को रोजगार और हर स्तर के व्यक्ति तक पहुंच बनाई जा सके।
इस अवसर पर अपने संबोधन में सी एम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि राज्य में रेल लाने का श्रेय सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दिया जाना चाहिए। उन्होंने राज्य में रेल नेटवर्क के आगे विस्तार तथा जम्मू रेलवे स्टेशन का उन्नयन किए जाने की भी अपील की।
रेल मंत्री श्री संदानंद गौडा ने कहा कि माता वैष्णोदेवी के भक्तों की इच्छा को एक लंबे समय के बाद पूर्ण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमत्री श्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि माता वैष्णोदेवी के भक्तों की इच्छा को प्रधानमंत्री बनने के बाद श्री नरेन्द्र मोदी के राज्य में पहले दौरे के माध्यम से पूर्ण किया गया है।
अपने समापन संबोधन में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष श्री अरुणेन्द्र कुमार ने प्रधानमंत्री को विश्वास दिलाया कि कटरा रेलवे स्टेशन को एक मॉडल सौर ऊर्जा स्टेशन के तौर पर विकसित किया जाएगा।
इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल श्री एन.एन. बोहरा, राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, रेल मंत्री श्री सदानंद गौडा, रेल राज्यमंत्री श्री मनोज सिन्हा, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री श्री जितेन्द्र सिंह और श्री अरुणेन्द्र कुमार उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi dedicating the newly constructed railway line between Shri Mata Vaishno Devi Katra-Udhampur Section to the Nation by flagging off the first train from Shri Mata Vaishno Devi Katra Railway Station, in Jammu and Kashmir on on July 04, 2014.
The Governor of Jammu and Kashmir, Shri N.N. Vohra, the Union Minister for Railways, Shri D.V. Sadananda Gowda, the Minister of State for Railways, Shri Manoj Sinha, the Minister of State for Science and Technology (Independent Charge), Earth Sciences (Independent Charge), Prime Minister Office, Personnel, Public Grievances & Pensions, Department of Atomic Energy, Department of Space, Dr. Jitendra Singh and the Chairman, Railway Board, Shri Arunendra Kumar are also seen

अब्दुल्लाहों को गद्दी बचाने के लिए भाजपाई मोदी और खुद की जान बचाने के लिए भारत को गालियां देना लाजमी है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया हसाडे स्वर्ग कश्मीर में ये क्या नारकीय काम हो रहे है ?चीफ मिनिस्टर उमर कहते हैं कि बस पकड़ कर पाकिस्तान चले जायेंगे केंद्रीय मंत्री पिता फारुख अब्दुल्लाह कहते हैं कि सेकुलरिज्म की हिफाजत के लिए जम्मू कश्मीर हिंदुस्तान के साथ नहीं रहेगा ओये सत्ता सुख भोग रहे इन पिता पुत्र को जब आम चुनावों में अपनी करनी का हिसाब देना पड़ा तो साम्प्रदायिकता फ़ैलाने लग गए कश्मीरी पंडितों को कश्मीर से बाहर खदेड़ने से इनको संतुष्टि नहीं हुई कि अब बेचारे विस्थापित हजारों पंडितों की आधा लाख वोटें भी गायब करवा दी |ओये ऐसे ही चलता है क्या इनका सेकुलरिज्म?

झल्ला

अरे सेठ जी पुत्र ने राज्य और पिता ने केंद्र सरकार को संभाल रखा है उसके बावजूद उनका वजूद कांग्रेस पर ही टिका है इसीलिए कांग्रेस को खुश करने के लिए कांग्रेस के धुर्र विरोधी नरेंद्र मोदी को गालियां देना बुद्धिमत्ता है और कश्मीर में आतंकवादियों से अपनी खुद की जान बचाने के लिए भारत को गालियां देना इनके लिए दानिशमंदी है

उमर अब्दुल्लाह जी कश्मीर की सीमाएं अप्रासंगिक होने पर सत्ता सीमा पार वालों के लिए छोड़नी पड़ सकती है ,क्या तैयार हो?

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

यूं पी ऐ घटक नेशनल कांफ्रेंस के चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे जवान +खूबसूरत+जिंदादिल मुख्य मंत्री उमर अब्दुल्लाह के आला दिमाग का कमाल ,ओये उन्होंने हसाडे स्वर्ग कश्मीर का हल खोज निकाला है| उन्होंने फरमाया है कि कश्मीर का हल निकालने के लिए पाकिस्तान और भारत की सीमाओं को अप्रासंगिक बनाना ही होगा

Jamos Jhalla

Jamos Jhalla

झल्ला

ओये चतुर सुजान दोनों कान खोल और मेरी बात सुन देकर ध्यान |देश की आजादी के समय भी यही बात उठी थी लेकिन आप जी के पंडित जवाहर लाल नेहरू ने मोहम्मद अली जिन्नाह के फेवर में सत्ता छोड़ने से इंकार कर दिया था इसीलिए ये सीमाएं खींची गई थी अब अगर आप लोग कश्मीर के हल के लिए सीमाओं को अप्रासंगिक बनाना चाहते हो तो पहले यह बता दो कि क्या आप ६५ साल सत्ता सुख भोग कर उसे सीमा पार वालों को सोंपने को तैयार हो? हाँ हाँ यदि जरुरत पड़ी तभी तभी ???

जम्मू कश्मीर को धारा ३७० की आड़ में भिखारी कहा जा रहा है लेकिन इस खूबसूरत राज्य को बेहतर राज्य बनाना होगा ;मोदी

[जम्मू] [भारतीय जनता पार्टी भाजपा] के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने जम्मू में रैली करके केंद्र और प्रदेश की सरकारों को धारा ३७० को लेकर ललकारते हुए कहा कि जे & के राज्य को सेक्युलरिज्म की आड़ में भिखारी [ Beggar]स्टेट बन दिया गया है अब समय आ गया है कि बेगर राज्य को बेटर[ Better ] राज्य बनाना है | मौलाना आजाद स्टेडियम में गरजते हुए उन्होंने आज फिर कांग्रेस के इतिहास के पन्नो को उलटा और कहा कि जवाहर लाल नेहरू ने कहा था कि यह धारा ३७० कालांतर में घिसती जायेगी लेकिन कांग्रेस अपने अस्तित्व को बचाये रखने के लिए आज भी उसे ज़िंदा रखे हुए हैं| क्‍या केंद्र सरकार नेहरू की यह इच्‍छा पूरा करने के लिए तैयार है। हमें इस वक्‍त इस बात पर विचार करना चाहिए कि धारा 370 की जरूरत है या नहीं। इस पर संसद में बहस होनी चाहिए।’ इसी की ढाल में यहाँ के नागरिकों को लद्दाख+जम्मू+के साथ ही शिया +गुर्जर+आदि में बाँट कर रख दिया गया है|यहांतक की केंद्र की योजनायों को भी लागू नहीं किया जाता| उन्होंने सूबे के दलितों+ आदिवासियों के लिए समान अधिकार की मांग की। उन्‍होंने कहा, ‘महिलाओं और पुरुषों को समान अधिकार मिलने चाहिए। महिलाओं पर होने वाले अत्‍याचार रोके जाने चाहिए। “सेपरेट” [ Seperate ]की जगह “सुपर स्‍टेट”[ SuperState ] का आह्वान करते हुए मोदी ने कहा, ‘मैं हिंदुओं या मुसलमानों के बारे में नहीं बल्कि जे & के के सवा करोड़ हिन्दुस्तानियों की बात कर रहा हूँ | मैं जम्‍मू कश्‍मीर के बारे में बात कर रहा हूं।
विकास वहीं होता है, जहां एकता होती है।’ पंचायती संस्थाओं को उनके अधिकार नहीं दिए जा रहे|उन्होंने राज्य के नागरिकों को मिले अधिकारियों के जरिए राज्य के मुख्यमंत्री पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि पुरुषों के समान महिलाओं को अधिकार नहीं मिल रहे जो अधिकार चीफ मिनिस्टर को हैं वोह अधिकार उनकी बहन को नही हैं| क्योंकि उनकी बहन ने राज्य से बाहर शादी की है इसीलिए उनके अधिकार छीन लिए गए हैं।उन्होंने राज्य सरकार से जानना चाहा कि आखिर केंद्र के बनाए कानून को यहां पर लागू क्यों नहीं करता है। उन्होंने ट्यूरिज्म के नाम पर भी राज्य सरकार और फ़िल्म उद्योग+टेलिकॉम को लेकर केंद्र को भी घेरने की कोशिश की।उन्होंने कहा कि यहाँ अपार प्राकृतिक सम्पदाहै चीन की तरह यहाँ की जड़ी बूटियों को दवायों में उपयोग करने के लिए काम किया जा सकता है चीन हमारे सीमान्त गावों में अपने सिम कार्ड दे कर उन्हें अपने नेटवर्क से जोड़ रहा है लेकिन दिल्ली की सरकार सोती रहती है।
कश्मीर के लिए बलिदान देने वालों को याद करते हुए कहा कि क्या धारा 370 से कश्मीर का भला हुआ? इस पर हम चर्चा क्यों नहीं करते।