Ad

Tag: congress

तहलकाई तरुण तेजपाल भाजपाई सरकार के खिलाफ स्टिंग करने ही तो गोआ जेल में गए होंगे ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

उत्साहित भाजपाई

ओये झल्लेया देखा बेगुनाह बंगारू लक्षमण को फंसाने वाले तहलकाई तेजपाल अब खुद ही फंस गए ओये अपनी मातहत जर्नलिस्ट के साथ दुष्कर्म के आरोप में बारह के भाव चले गए जेल| ओये हसाडे बंगारू की बद्दुआएँ असर ले आई हैं |बंगारू जी को फंसा कर करोड़ों कमाने वाले इस दुष्कर्मी तहलकाई को गोआ की खुशनुमा मद मस्त करदेने वाली हवा ही ले डूबी | तरुण तेजपाल को पहली रात पणजी पुलिस हेडक्वॉर्टर के लॉकअप में हत्यारोपियों के साथ गुजारनी पड़ी है ।अब तो इनसे अपनी ही मीडिया बिरादरी के सवालों के जवाब देते भी नहीं बन रहा|इनके अपने कांग्रेसी भी किनारा करने लग गए हैं उलटे ये हम पर ही फंसाने का आरोप मड़ रहे हैं कोई इनसे पूछे कि क्या हमने इनके जिस्म में बलात्कारी रूह का प्रवेश कराया था

झल्ला

अरे भापा जी आप भी कभी कभी बच्चों जैसी बातें करने लगते हो !अरे तरुण तेजपाल प्रतिष्ठित खोजी पत्रकार हैं अपने स्टिंग ऑपरेशन से दुनिआ में तहलका मचानेके तमगे लिए हुए हैं |अब गोआ में आप जी की भाजपाई सरकार ही तो है और भाजपाई सरकार के खिलाफ स्टिंग करने के लिए जेल से उपयुक्त स्थान और दूसरा कौन सा होगा |अरे सेठ जी तेजपाल जेल में स्टिंग करने गएँ हैं

“ना गिण ते न घाटा पा”कहावत का पालन करते हुए ही कांग्रेसी अपनी करनी का हिसाब नहीं दे रहे होंगे

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

देहलियाईट भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये कांग्रेसियों ने क्या गंद घोला हुआ है? ओये जनता पिछले साढ़े चार साल का हिसाब मांग रही है और इसके ‘घमंडी नेता जनता को अपने कुशासन का हिसाब नहीं दे रहे हैं उलटे हसाडे करिश्माई नरेंदर भाई मोदी की टांग खींचने में लगे हुए हैं महंगाई + विकास+भ्रष्टाचार+बेरोजगारी+अपराध+सीमा की समस्यायों पर सवाल करने पर गुजरात को लेकर मोदी जी को बदनाम करने की सारी तिकड़में लगाने में लगे हुए हैं |और तो और दिल्ली में मोदी जी की रैली को बदनाम करने के लिए इन्होने बेनामी पर्चे बंटवा दिए

झल्ला

भापा जी पुराणी कहावत है “ना गिण ते न घाटा पा” व्यापारी अगर जाम पूंजी गिनने लगता है तो व्यापार में घाटा होने लगता है इसीलिए कांग्रेसी बंधू अपने कर्मों का हिसाब देने से बच रहे होंगे|

राज्‍य सभा की उत्तरप्रदेश से दो सीटों के लिए 20 दिसम्बर को उपचुनाव होंगें :नामांकन की अंतिम तिथि10 दिसम्बर

उत्तरप्रदेश से राज्‍य सभाकी दो सीटों के लिए 20 दिसम्बर, 2013 (शुक्रवार)को उपचुनाव कराये जायेंगे इसके लिए 10 दिसम्बर, 2013 (मंगलवार)तक नामांकन भरे जा सकेंगे |तीन माह पूर्व राज्य सभा सदस्य समाजवादी पार्टी के महा सचिव मोहन सिंह की मृत्यु हुई थी और कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रशीद मसूद को न्यायलय द्वारा अयोग्य घोषित किया गया था |
उत्‍तर प्रदेश से राज्‍य सभा के लि‍ए दो आकस्‍मि‍क रि‍क्‍ति‍यां हुई हैं। इनका वि‍वरण नीचे दि‍या गया है:-
क्रम सं.=====सदस्‍य का नाम========================कार्यकाल अवधि‍======================================टि‍प्‍पणी
[१]========श्री मोहन सिंह=========================4 जुलाई, २०१६================22 सि‍तम्‍बर, 2013 को मृत्‍यु होने के कारण
[२].========श्री रशीद मसूद========================2 अप्रैल, २०१८==========19 सि‍तम्‍बर, 2013 को अयोग्‍य घोषि‍त होने के कारण
आयोग ने उपर्युक्त रिक्तियों को भरने के लिए निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार उत्तरप्रदेश से राज्य सभा के लिए उपचुनाव आयोजित कराने का निर्णय लिया हैः-
क्र. स.=====कार्यक्रम=====तिथि और दिवस
[१]===अधिसूचना जारी====3 दिसम्बर, 2013 (मंगलवार)
[२]नामांकन भरने की अंतिम तिथि============================================10 दिसम्बर, 2013 (मंगलवार)
[३]नामांकनों की जांच============================11 दिसम्बर, 2013 (बुधवार)
[४]==नाम वापस लेने की अंतिम तिथि==================13 दिसम्बर, 2013 (शुक्रवार)
[५]===मतदान तिथि=======================================================20 दिसम्बर, 2013 (शुक्रवार)
[६]===मतदान का समय=================================================सुबह 9.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक
[७]====मतगणना===============20 दिसम्बर, 2013 (शुक्रवार) सांय 5.00 बजे
[८]=चुनाव प्रक्रिया पूर्ण करने की तिथि=========================================23 दिसम्बर, 2013 (सोमवार)

तहलका बना तेजपाल का जंजाल पीड़िता की अम्मा ही जा धमकाई

हम राज किसे बनाये आज झल्ला
जिधर देखो आस्तीनें उभरी हुई हैं
भाजपा से अब सपा में वोह वड गए
राह वाया बसपा जिन्होंने अपनाई
सोनिया कहें मोदी फहलाए जहर
मोदी कहें पूरी कांग्रेस को जहरीली
तहलका बना तेजपाल का जंजाल
पीड़िता की अम्मा ही जा धमकाई
अखिलेश बने यूं पी के युवा सी एम्
लेकिन प.यूं.पी. से ही आँख चुराई
मेरठ में कहीं नजरें नहीं मिल पाई

भाजपा को “तहलका” के तरूण तेजपाल से पुराने स्कोर सेटल करने का अवसर मिला :सम्पादक की गिरफ्तारी की मांग की

[नई दिल्ली]भाजपा को तहलका के संपादक तरूण तेजपाल से पुराने स्कोर सेटल करने का अवसर मिल गया है |तरुण अपनी सहयोगी के साथ सेक्सुअल असॉल्ट के आरोपों में घिर गए हैं जिसे लेकर भाजपा ने तरूण तेजपाल की गिरफ्तारी की मांग की है और केंद्र सरकार + प्रेस कौंसिल आफ इंडिया और एन सी पी पर भी सवाल उठाये हैं |
भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कहा, ‘‘मैं गृह मंत्री से मांग करती हूं कि वह एफआईआर दर्ज कराना और तेजपाल की तुरंत गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।’’ उन्होंने मीडिया के रुख पर भी सवाल उठाये |उन्होंने कहा कि गुजरात में एक युवती को प्रोटेक्शन दिए जाने के मामले को मीडिया ने दूसरा रंग देते हुए जबरदस्त उछाल दिया लेकिन यहाँ तरुण तेजपाल को बचने का प्रयास किया जा रहा है|केंद्र सरकार+ + एन सी पी+प्रेस कौंसिल ऑफ़ इंडिया आगे नहीं आ रही हैं
गोवा में भाजपा सरकार ने अपनी ओर से शुरुआती जाँच कराने का आदेश दे दिया है और पुलिस ने प्रारम्भिक जाँच शुरू कर दी है |
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बताया, “शुरुआती जाँच के लिए किसी की ओर से किसी तरह की शिकायत की ज़रूरत नहीं होती है|मामले की जाँच करना हमारी ज़िम्मेदारी है |
लेकिन साथ ही भाजपा के मुख्य मंत्री पर्रिकर ने ये भी कहा कि जाँच इस बात पर निर्भर करेगी कि पीड़िता शिकायत करती है या नहीं|केंद्र ने उस महिला पत्रकार के मामले में स्वयं को खींचे जाने से इनकार कर दिया है जिसने तहलका के संपादक तरूण तेजपाल के खिलाफ ‘‘र्दुव्‍यवहार’’ के आरोप लगाये हैं।
गौरतलब है कि तहलका मेगजीन के संस्थापक एडिटर तरुण तेजपाल पर उनकी संस्था की ही एक जर्नलिस्ट ने सेक्सुअल असॉल्ट का आरोप लगाया है जिसके जवाब में तरुण ने छह महीने के लिए सवयम को पत्रिका से दूर करने की घोषणा की है | मालूम हो कि तरुण तेजपाल के “तहलका” ने भाजपा के खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन किये थे जिसका लाभ कांग्रेस को मिला था [१]फर्जी आर्म्स डीलर भेज कर भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष ”बंगारू लक्ष्मण ”का स्टिंग किया था
[२]गुजरात के दंगो के आरोपी बजरंगी का स्टिंग आपरेशन किया था|.

भाजपा के”हर्ष”वर्धन के लिए कांग्रेसी “विनोद” को कम करना जरूरी है”आप” का मुस्लिम कार्ड इसे बखूबी करेगा

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

“आप” पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया हसाडे अरविंद केजरीवाल ने इशरत अली अंसारी [Ishrat Ali Ansari]को कृष्णा नगर जैसी महत्पूर्ण असेंबली कोंस्टीटूएंसी से डॉ हर्षवर्धन के खिलाफ टिकट दे दिया है, अब मानता है ना कि हसाड़ी पार्टी में अल्प संख्यकों को केवल नाम मात्र के लिए नहीं वरन दिल से महत्त्व दिया जा रहा है

झल्ला

बाउ साहब जी आप के इस मुस्लिम कार्ड से आपको कितना फायदा मिलेगा ये तो चुनावों के नतीजे ही बताएँगे लेकिन हाँ इशरत अली अंसारी के आने से भाजपा के मुख्य मंत्री के उम्मीद वार डॉ हर्षवर्धन जरूर राहत की सांस ले रहे होंगे |नहीं समझे अरे भई पिछले चुनावों में डॉ साहब केवल १४ हजार+ के मार्जिन से ही जीते थे और अब उनके मुकाबिले कांग्रेस ने भी स्थानीय पंजाबी कार्ड खेलते हुए डॉ विनोद कुमार मोंगा[Dr Vindo Kr Monga ]को उतारा है| डॉ हर्ष के खिलाफ डॉ मोंगा जीते या ना जीतें लेकिन पंजाबी वोटों को भाजपा से काट तो सकते ही हैं ऐसे में वोटों के समीकरण को बैलेंस करने के लिए “आप” के अंसारी कांग्रेस के कुछ मुस्लिम वोट तो काट कर भाजपा के हर्ष का वर्धन तो कर ही सकते हैं |क्यों आई झल्ली गल समझ में ?अरे भापा जी भाजपा के हर्ष का वर्धन करने के लिए कांग्रेसी विनोद को कम करना जरूरी है और आप का मुस्लिम कार्ड इसे बखूबी कर सकता |है

विज्ञानं की उपेक्षा से व्यथित ,सफल साइंटिस्ट, राव, उदासीन, पॉलिटिशंस के लिए इडियट से सभ्य और दूसरा शब्द नहीं ला सकते

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया बरसों से नेग्लेक्टेड ये प्रोफेसर चिंतामणि नागेश रामचंद्र राव के नखरे तो देख ,हसाडे सोणे ते मन मोहने पी एम् ने इन्हें सर्वोच्च पुरुस्कार भारत रत्न से नवाजने की घोषणा क्या कर दी कि इन्होने पूरी राजनीती की जमात को ही इडियट बता डाला

झल्ला

अरे मेरे चतुर सुजाण जी भारत रत्न के आंकड़े देखो अब तक ४३ लोगों को भारत रत्न दिया गया है|सी वी रमन और ऐ पी जे अबुल कलाम के बाद पांच दशकों के करियर में 1400 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित करा चुके + 60 विश्वविद्यालयों से डाक्टरेट की मानद उपाधि लेकर +शोध कार्य के क्षेत्र में सौ के एच-इंडेक्स में पहुंचने वाले राव को ही इस सम्मानके लायक समझा गया है जबकि खिलाड़ियों के लिए २०११ में भारत रत्न दिए जाने की घोषणा की गई थी |और अब सचिन को रिटायर होते ही भारत रत्न बना दिया गया |भई क्रिकेट में पैसा है +ग्लैमर है+सत्ता हैउसकी तरफ लुढकना तो समझ में आता है मगर विज्ञानं के लिए तो सरकार ही सहारा है और सरकार भी हाथ भींच कर पैसे दे रही है |अब अपनी जमात की उपेक्षा से व्यथित +क्षुब्ध +मेहनती +सफल वैज्ञानिक अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए इडियट से सभ्य और कोई प्रायवाची का प्रयोग नही कर सकता |

अब तो भापा दिमाग हुआ हसाडा चक्कर घिन्नी है एक वोट उसी को देणा जो दिखेगा सच्ची गिन्नी है

जित्थे वेखो हमाम है जिनमे सभी हैं नंगे।
दूरबीन लगा कर भी नहीं विखे बन्दे चंगे ।।
राहुल गांधी आये और नई परिभाषाएंलाये ।
नरेंदर मोदी गुजरात की नई बोलियां सुनाएं ॥
मुख्य चुनाव आयोग ने कर दिया सब बंटा धार ।
एक को थमाया नोटिस तो दूसरे को फटकार ॥
“आप” पार्टी ने भी दिल्ली में घुमाया लंगर नया ।
कांग्रेस ने झाड़ू में दिखा दी विदेशी सीकें अपार||
अब तो भापा दिमाग हुआ हसाडा चक्कर घिन्नी है|
एक वोट उसी को देणा जो दिखेगा सच्ची गिन्नी है||

कांग्रेस ने लता मंगेशकर को दिए गए सम्मान वापिस लेने की मांग की

कांग्रेस ने स्वर कोकिला के विरुद्ध मोर्चा खोल ही दिया| अब मुम्बई के अध्यक्ष जनार्दन चान्दूरकर ने लता मंगेशकर को दिए गए सम्मान वापिस ले लेने की मांग कर दी है जनार्दन ने यह कह कर विवाद खड़ा कर दिया है कि उन लोगों से देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान वापस ले लिया जाना चाहिए जो ‘‘सांप्रदायिक ताकतों’’ की तारीफ करते हैं। लता मंगेशकर देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित की जा चुकी हैं।
चान्दूरकर ने हालांकि सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का नाम नहीं लिया लेकिन साफ तौर पर जाहिर होता है कि उन्होंने यह बात लता को लक्ष्य कर कही है।
अभी हाल ही में लता ने अपने अस्पताल के उद्घाटन समारोह में नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए कहा था कि वह गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनते देखना चाहती हैं।
मोदी ने लता के दिवंगत पिता दीनानाथ मंगेशकर के नाम पर एक नए अस्पताल परिसर का उद्घाटन किया था, जिसके बाद लता ने कहा, नरेंद्र भाई मेरे भाई की तरह हैं। हम सभी उन्हें प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं। दीपावली के शुभ अवसर पर मैं आशा करती हूं कि हमारी इच्छाएं पूरी होंगी।
शिवसेना और भाजपा नेताओं ने कांग्रेस की इस मांग पर कड़ी आपत्ति जताई है। शिवसेना ने कांग्रेस अध्यक्ष पर तीखा वार करते हुए कहा कि उन्हें किसी से भी ये सम्मान वापस मांगने का हक नहीं है।

सियासी पालने में करवटें लेती “आप” के हाथों में सदियों पुरानी पार्टी की मौजूदा मरकजी सरकार खेलने लगी ?

सफलता की तरफ सही कदम बढ़ाने वाला चतुर व्यक्ति अपने मार्ग में आने वाली सभी कठिनाईयों को भी सीढ़ी बना लेता है इस कसौटी पर आम आदमी पार्टी खरी उतरती दिखाई दे रही है तभी “आप” ने इलेक्शन फंड्स के कलेक्शन लिए और जोर शोर से प्रचार करना शुरू कर दिया है |
आज कल आप पार्टी के फंड्स की जांच की मांग उठाई जा रही है इस मांग में कांग्रेस और भाजपा के समान स्वर गूँज रहे हैं कांग्रेस के गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने तो आप पार्टी के फंड्स का जांच के आदेश भी दे दिए है जिसके प्रारम्भिक चरण के रूप में पार्टी को ३० प्रश्नों की एक प्रश्नावली भी भेज दी गई है|
आप पार्टी ने इसे अपने विरुद्ध उत्पीड़न कि कार्यवाही बताते हुए अपने खातों की जांच के लिए समयबद्धता की मांग कर दी है और इसके साथ ही कांग्रेस तथा भजपा के खातों में”यू के” की कंपनी “वेदांता” के पैसे की जांच की मांग भी उठा दी है |
आप पार्टी के विरुद्ध एक हास्यास्पद आरोप उछाला जा रहा है कि विदेशों से प्राप्त धन को देश में अस्थिरता फ़ैलाने सरकार को पलटने के लिए इस्तेमाल हो रहा है| अभी पिछले दिनों जम्मू कश्मीर के चीफ मिनिस्टर ओमर अब्दुल्लाह ने भी भारतीय सेना पर मात्र डेढ़ करोड़ रुपयों में उनकी सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया था अब इसे बढ़ा कर “आप” पार्टी पर पांच करोड़ रुपयों में देश कि सरकार बदलने के आरोप लगाये जा रहे हैं |
बताया जा रहा है कि आप पार्टी के फंड्स में १८ करोड़ +रुपये हैं जिनमे से ५ करोड़+रुपये विदेशों से चंदे के रूप में आये हैं|”आप” पार्टी का आरोप है कि सवा चार हजार करोड़ रुपये देश की छह पार्टियों के खाते में हैं जिसकी प्राप्ति के ८०% का हिसाब किताब नहीं है कांग्रेस के २००० करोड़ और भाजपा के ९०० करोड़ का हिसाब विशेष रूप से माँगा गया है |

AAP V/S CONGRESS+B J P

AAP V/S CONGRESS+B J P


इसके साथ ही पार्टी ने इसके आधार पर इंटरनेट पर एक अभियान भी छेड़ दिया हैजिसके अंतर्गत कहा जा रहा है कि” विरोधी उनके फंड्स की जाँच की मांग कर रहे हैं जबकि यह सर्व विदित है कि आप पार्टी ने पारदर्शिता अपनाते हुए चंदे का सारा विवरण पहले ही वेबसाइट पर डाला हुआ हैअबसरकार की इस उत्पीड़नकी कार्यवाही को करारा जवाब देने के लिए सभी प्रकार से सहायता करें”
आप पार्टी के एक नेता ने टी चैनल पर बहस के दौरान यह दावा किया है कि इस विवाद के पश्चात से ही उनके द्वारा चंदे की आमद में ६ गुना इजाफा हो गया है जिस पर टिपण्णी करते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता मीम अफजल ने चुटकी ली कि कहीं ये शिकायत आप ने सवयम ही तो अपने विरुद्ध नही गढ़ ली |अब इनसे कोई ये पूछे कि केंद्र में उनकी अपनी सरकार में क्याइतना विवेक भी नहीं रहा कि अभी तक सियासी पालने में लेटी हुई पार्टी के हाथों में ही ढाई सो साल पुरानी पुराणी पार्टी की मौजूदा मरकजी सरकार खेलने लगे