Ad

Tag: congress

दुःख के बादल पिघलाने वाली वोह सुबह आयेगी और उसे भाजपा ही लाएगी :एल के अडवाणी

भारतीय जनता पार्टी के वयोवृद्ध नेता और वरिष्ठ पत्रकार लाल कृष्ण अडवाणी ने अपने नवीनतम ब्लॉग के टेल पीस[ TAILPIECE ] में संकेत दिया है कि यदि देश में परिवर्तन लाना है तो भाजपा से अच्छा कोई दूसरा विकल्प नहीं हो सकता |
ब्लॉगर अडवाणी ने आर्गेनाइसर[दीपाली] में छपी खबर को याद करते हुए बताया कि १९५८ में दिल्ली कारपोरेशन के चुनाव में मिली हार के गम को भुलाने के लिए उन्होंने अटल बिहारी वाजपई के साथ दोस्तोएव्स्की की क्राइम एंड पनिशमेंट [ Dostoevsky’s Crime and Punishment. ]स्टोरी पर आधारित राज कपूर स्टारर फ़िल्म “वोह सुबह कभी तो आयेगी” देखी|फ़िल्म देखने के बाद साहिर लुधियानवी के मुकेश द्वारा गए गए आशावादी गीत गाते हुए बाहर आये | गीत के बोल थे
“वोह सुबह कभी तो आयेगी,
जब दुःख के बादल पिघलेंगे
जब सुख का सागर छलकेगा
जब अम्बर झूमके नाचेगा
जब धरती नगमे गायेगी
वोह सुबह कभी तो आयेगी”
और ३० सालों के बाद १९९८ में वोह सुबह आई अटल बिहारी वाजपई प्रधान मंत्री बने |तब मैंने [अडवाणी]कहा था कि वोह सुबह आ गई है और उसे हम[बीजेपी]ही लाये हैं

Kejriwal Hooked bouncer from Shinde and welcomed Inquiries Starting from AAP Party’s Funds

[New Delhi]Aam Aadmi Party (AAP) Nationl convener Arvind Kejriwal ,Today, Hooked the bouncer from Home minister Sushil kumar Shinde and welcomed any inquiry Of Political Funds Of Parties Starting from AAP Party’s Funds.He made It clear that As far as the question of foreign funding is concerned, all the funds that AAP has got from foreign are from people who hold Indian passport. By receiving funds from Indians, who are holding Indian passports, even if they are abroad, is not illegal under any law of the country.
Quoting ADR’s analysis it is stated that Congress and BJP had got funding from a foreign company – Vedanta – something which is not allowed under the Sections 3 and 4 of the Foreign Contributions (Regulation) Act 1976.
It Is Questioned “Thus the question is whether the other political parties follow what they preach about transparency? Are they ready to share the source of their funding?”
AAP Party Spokes person A Murlidharan said “We instead welcome any kind of impartial inquiry. But the question that AAP asks is that whether any other political party can claim similar transparency? When AAP was formed, we announced it clearly that we are coming not to do politics but to change the dirty politics. We feel there cannot be anything better for political system in India than investigation into sources of political funding. Because of this, AAP welcomes union home minister’s statement regarding prove into AAP funds. We feel that alongwith AAP, there should be a probe into funds of all political parties of the country and if corruption is found in any of them than their leaders should be sent to jail”
It Is said that Inquiry into funding of political parties should start from AAP and AAP Party has no problem with it.
However, if the union home minister doesn’t order inquiry into funding of all political parties than it would be clear that BJP, Congress and all other political parties are securing funds for themselves through corruption.
spokes person said AAP is unlike those political parties and has name of all donors unlike those political parties who don’t reveal sources of donations which are of less than Rs 20,000 – because at present they are not required to reveal the name of the individuals or organisations who contribute less than Rs 20,000.
A recent study by the Association for Democratic Reforms showed that 2/3rd (75 %) of the funding of our political parties like BJP, Congress, BSP comes from unknown sources.
As per ADRs analysis, the total income of the six national political parties – [1]Congress[2] Bharatiya Janata Party[3] Bahujan Samaj Party (BSP)[4] Nationalist Congress Party (NCP)[5] Communist Party of India (CPI) [6]Communist Party of India (Marxist) (CPI-M) –between 2004-05 and 2011-12 – was Rs 4,895.96 crores.
It Is Alleged that Of the total of Rs 4895.96 crores, 2/3rd (around 75 %) of their income (Rs 3,674.50 crores) came from unknown sources. These figures were based on analyses of income tax returns and statements filed with the Election Commission by the political parties during 2004-05 to 2011-12.

Bhartiya Janata Party Criticized U P A’s J& K , Pakistan Policy

Statement by BJP President Shri Rajnath Singh
at New Delhi on November 10, 2013
Bhartiya Janata Party [BJP] Criticized U P A’s Pakistan Policy
B J P expresses its grave concern over the manner in which the UPA government is operating its Pakistan policy. and demanded that Mr Aziz should be stopped from holding talks with Kashmiri separatists on Indian soil.
On the one hand India facing a series of ceasefire violations from Pakistan and on the other hand the UPA Government’s response towards such acts of aggression has been submissive.
After making a failed attempt to buy peace with Pakistan at New York, the UPA government has now allowed Pakistani Prime Minister Nawaz Sharif’s advisor Sartaj Aziz to meet and hold talks with Kashmiri separatist leaders in New Delhi. Why Mr Aziz is given this opportunity when Pakistan is committing acts of aggression in the state of Jammu and Kashmir? This is something blatantly against the established international diplomatic norms.
Pakistan has been trying hard to internationalize the Kashmir issue for the past many years. Kashmir issue was recently raised once again at the UN General Assembly meeting this year by Pakistan. In the absence of a long term strategic thinking and direction the UPA government’s Pakistan policy has been driven by adhocism. By allowing Mr Sartaj Aziz to hold talks with Kashmiri separatists the UPA government has committed another diplomatic blunder with serious costs to national security and national interest.
The BJP demands that Mr Aziz should be stopped from holding talks with Kashmiri separatists on Indian soil. Kashmir issue is India’s internal matter and it should be resolved through a home grown solution.

कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज़ कराई

कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज़ कराई है |
मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ की एक रैली में कांग्रेस के चुनाव चिन्ह को ‘खूनी पंजा’ कहे जाने पर यह विवाद उत्पन्न हुआ है इस विवादास्पद टिप्पणी की कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत की और मोदी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है ।
मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत को भेजे पत्र में कांग्रेस ने दुर्भावनापूर्ण +असंयमित +अपमानजनक टिप्पणी बताया । इसमें कहा गया कि कांग्रेस के हाथ चुनाव चिह्न को ‘खूनी पंजा’ एवं ‘जालिम हाथ’ बताकर मोदी ने आयोग के लिए भी अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है, क्योंकि यह चिन्ह आयोग द्वारा आवंटित है।पार्टी ने कहा, ‘खूनी पंजा’ शब्द का इस्तेमाल अत्यधिक महत्वपूर्ण और निदंनीय है तथा इसका प्रभाव लोगों को बड़े पैमाने पर कांग्रेस के खिलाफ आतंकित करने के लिए है।यह आचार संहिता के विरुद्ध है जो दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक है।
कुछ दिन पहले ही भाजपा द्वारा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयान की चुनाव आयोग में शिकायत की जा चुकी है |

कमजोर कहेजाने वाले डॉ मनमोहन सिंह ने रायपुर में बीजेपी के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर मजबूती से शब्द बाण चलाये

कमजोर कहेजाने वाले डॉ मनमोहन सिंह ने रायपुर में बीजेपी के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर मजबूती से शब्द बाण चलाये प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने शनिवार को रायपुर में एक चुनावी रैली में बीजेपी के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर जम कर निशाना साधा। उन्‍होंने मोदी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन कहा कि कांग्रेस नेतृत्व पर हमला करने के चक्कर में बीजेपी नेता देश का इतिहास-भूगोल तक बदल देते हैं। उन्होंने कहा कि विरोधियों पर हमला करने की कोशिश में बीजेपी नेता अक्सर अपशब्दों का प्रयोग करते हैं। वे देश का इतिहास और भूगोल बदलने में भी नहीं हिचकते। गौरतलब है कि मोदी ने पटना की हुंकार रैली में ऐसी बातें कही थीं जो ऐतिहासिक तथ्यों के मुताबिक गलत बताई जा रही हैं।
विरोधी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ऊंचा मंच बनवाने और बड़ी-बड़ी बातें करने से सत्ता नहीं मिलती। उनका यह जुबानी वार भी मोदी पर ही था, क्‍योंकि मोदी की सभाओं में काफी भव्‍य मंच बनावा जा रहे हैं। मध्‍यप्रदेश में लालकिले सरीखा मंच बनवाया गया था, जबकि पटना की मोदी की सभा के लिए भी स्‍टील का विशाल मंच बनवाया गया था।
मनमोहन सिंह ने छत्तीसगढ़ में बीती 25 मई को कांग्रेस नेताओं पर हुए भीषण नक्सली हमले का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे हमले कांग्रेस का मनोबल नहीं तोड़ सकते। उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के रवैये की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने संवेदना की बात की, सुरक्षा की नहीं।

राहुल गांधी ने छत्तीस गढ़ में डॉ रमन सिंह की सरकार पर जमकर हमला बोला

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव में आयोजित रैली में भाजपा की डॉ रमन सिंह सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने भाजपा को भ्रष्टाचार की व‌र्ल्ड चैंपियन बताया और यहाँ भी अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाई।
राहुल गांधी ने कहा,कि उनकी सरकार खाद्य सुरक्षा + शिक्षा का अधिकार लाई। आरटीआई के लिए भी उन्होंने अपनी पार्टी और सरकार की पीठ थपथपाई। उन्होंने छत्तीस गढ़ में कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगते हुए कहा, कि पिछले दिनों कांग्रेस की पूरी लीडरशिप को यहां खत्म किया गया।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘छत्तीसगढ़ में पैसे+ जमीन +जंगल की कोई कमी नहीं है, फिर भी यहां बेरोजगारी बढ़ी है। छत्तीसगढ़ अमीर राज्य है, लेकिन यहां के लोग गरीब हैं।उन्होंने डॉ रमन सिंह कि सरकार पर छह लाख एकड़ जमीन हथियाने का आरोप भी लगाया|

सचिन तेदुलकर को,गलत एलबीडबल्यू आउट से,शैतानी विदाई देने के षड्यंत्र की सी बी आई से जांच करवा ली जाए

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

नाराज क्रिकेटर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है ?ओये हसाडा सोणा सचिन तेदुंलकर अभी पूरी तरह रिटायर भी नहीं हुए कि उनके खिलाफ साजिश रची जाने लग गई है| देख तो सेंचुअरी मारने में एक्सपर्ट सचिन को शेन शिलिंगफोर्ड की एक गलत बाल पर ओनली १० रन बनाने पर ही एम्पायर निजेल लॉन्ग ने पग बाधा करार देकर साजिशन पेवेलियन लौटा दिया|इसके बाद फिर से क्रांतिकारी कलकत्ता के इसी ईडन गार्डन पर ही बेचारे रोहित शर्मा को भी वीरासैमी परमॉल की गेंद पर पग बाधा आउट करके लौटा दिया गया ओये क्रिकेट के इस भगवान को ऐसे शैतानी विदाई |मैंने टी वी पर खुद देखा था ये लोग नोट आउट थे | यार ये बात कुछ हजम नहीं हो रही|

झल्ला

अच्छा! फिर तो ये घपला जांच का विषय हैं |पहले सचिन को राज्य सभा में लाये फिर कांग्रेसी छूटभइयों ने सचिन को चुनाव प्रचार के लिए मनाने की कोशिश की इस पर भी जब ये नहीं माने तो राहुल गांधी ने भी सचिन की तारीफों के पुल बाँध दिए | ये सचिन है कि कांग्रेस का चुनाव प्रचार करने को तैयार ही नहीं हो रहे|चलो हसाडा क्या है ? अभी तक सी बी आई को फायनली असंवैधानिक करार नहीं दिया जा सका है इसीलिए इस मामले की जांच को सी बी आई को सोंपने की झल्ली सिफारिश निशुल्क उछाल देते हैं|हो जायेगा दूध का दूध और पानी का पानी |नहीं तो बेचारा बोझ से तो दबेगा |

कांग्रेस ने पॉश लुटियन जोंस के तीन आलिशान बंगलें अपने सहयोगी बसपा सुप्रीमो मायावती पर लुटाये

कांग्रेस ने पॉश लुटियन जोंस के तीन आलिशान बंगलें अपने सहयोगी बसपाBSP सुप्रीमो मायावती पर लुटाये |
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती को दिल्ली के सबसे महत्वपूर्ण इलाके लुटियंस जोन में [३] बंगले एलॉट किए गए हैं।
तीनो बंगलों को मिलाकर एक विशाल बंगला तैयार कराया गया है आश्चर्य जनक रूप से CPWD ने इसे बाकायदा मंजूरी भी दी है। इस नए बंगले का क्षेत्रफल २८८०० वर्ग फुट है और इतना बड़ा बंगला किसी मंत्री को भी नहीं दिया गया है।
बंगलों को इस तरह मिलाना और उसमे किसी प्रकार का निर्माण कराना सर्वथा गैरकानूनी है।लेकिन इस सबके बावजूद सरकार खामोश है तो जाहिर है कि दिल्ली राज्य और केंद्र के लिए होने वाले चुनावों के लिए माया वती को प्रसन्न करने का यह एक कांग्रेसी प्रयास है
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ये बंगले बहुजन प्रेरणा ट्रस्ट को दिए गए हैं इस ट्रस्ट की सर्वेसर्वा मायावती ही हैं |

दिल्ली विधान सभा की चार सीटों के लिए शिरोमणि अकाली दल “कमल” के बजाय “तराजू”पर चुनाव लड़ सकता है

[ दिल्ली] दिल्ली विधान सभा की चार सीटों के लिए शिरोमणि अकाली दल “कमल” के बजाय “तराजू”पर चुनाव लड़ सकता है|
विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी [भाजपा] ने अपने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल [बादल] को चार सीटों के लिए राजी कर लिया है। पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया।यदपि अभी तक अधिकारिक तौर पर इस समझौते को पार्टी की वेबसाइट पर नहीं डाला गया है लेकिन एस जी पी सी दिल्ली के प्रधान मंजीत सिंह जी के + शिरोमणि अकाली दल के सांसद नरेश गुजराल ने पत्रकारों को इसकी पुष्टि कर दी है
मंजीत सिंह जी के ने फोन पर बताया कि वेस्ट दिल्ली में दो सीटों की उनकी मांग को भाजपा ने स्वीकार कर लिया है इसके अलावा दो बाहरी सीटें मिली हैं शिरोमणि अकाली दल अब हरि नगर+ राजौरी गार्डन + कालकाजी + शाहदरा से अपने प्रत्याशी उतारेगा इन चारों सीटों पर अपने चुनावी चिन्ह तराजू पर चुनाव में उतरने का फैसला हाई कमांड पर छोड़ा गया है| हरिनगर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के हरशरण बली लगतार चार बार चुनाव जीत चुके हैं जबकि शेष तीनो सीटों पर कांग्रेस के दयानंद चंडीला[राजौरी]+नरेंदर नाथ[शाहदरा]+सुभाष चोपड़ा[कालका जी] का कब्जा है|

नमो राग छेड़ने पर सत्तारुड कांग्रेस ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर पर भी राग वीभत्स शुरू किया

[ नई दिल्ली] नमो राग छेड़ने पर सत्तारुड कांग्रेस ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है|कांग्रेस के प्रवक्ता मीम अफजल शुक्रवार को टी वे चैनलों पर लता मंगेशकर की आलोचना करते दिखाई दिए| नरेंद्र मोदी शुक्रवार को लता मंगेशकर की ओर से बनाए गए अस्पताल का उद्घाटन करने पुणे में थे इस अवसर पर लता मंगेशकर ने कहा कि वोह सवयम और जनता चाहती हैं कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनें।इसके लिए उन्होंने दीपावली के शुभ अवसर पर मंच पर ही ईश्वर से प्रार्थना भी की| यह अस्पताल लता मंगेशकर के पिता स्वर्गीय दीनानाथ मंगेशकर के नाम पर है।
इस मौके पर लता ने कहा, ‘नरेंद्रभाई मेरे भाई की तरह हैं। हम सभी उन्हें प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं। इस दीपावली के मौके पर मैं उम्मीद करती हूं कि हमारी इच्छा पूरी होगी। उल्लेखनीय है कि इस अस्पताल के पहले चरण का उद्घाटन अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था।
लता मंगेशकर किसी की दीदी और किसी की ताई के रूप में विश्व विख्यात है ख्याति लब्ध ऐसी पर्सनालिटी द्वारा नरेंदर मोदी का गुण गान करना निरंतर आलोचनाओं से घिरी कांग्रेस को रास नहीं आया|कांग्रेस के प्रवक्ता मीम अफजल ने इस पर तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लता मंगेशकर अपने स्व्भाव के अनुसार अपने सामने किसी भी प्रतिद्वन्दी को पसंद नहीं करती है उन्होंने गायन के अपने सुनहरे काल में अपने प्रतिद्वंदी गायिकाओं को टिकने नहीं दिया|यही प्रवृति उन्हें मोदी में भी दिखाई दी होगी तभी ये दोनों एक मंच पर एक साथ आ गए|इसके अलावा लता बाल ठाकरे का भी समर्थन कर चुकी हैं|मीम यहीं नहीं रुके उन्होंने यहाँ तक कह दिया कि लता मंगेशकर छह साल तक सांसद रहीं मगर दो या तीन बार ही राज्य सभा में आई इसीलिए उनकी रूचि राजनीती में नहीं है |कल राहुल गांधी के समर्थन में भी आ सकती है|