Ad

Tag: ManoharLalKhattar

अनिल कुमार विज ने हरियाणा में “राजीव गांधी खेल परिसर” का नाम बदलने को ट्वीट किया

[चंडीगढ़]हरियाणा में किसानों को लेकर कांग्रेस के बढ़ते दबाब के जवाब में आज स्वास्थ्य मंत्री ने राजीव गांधी खेल परिसर को लेकर मोर्चा खोला |प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिलविज ने राजीव गांधी खेल परिसर का नाम बदल कर शहीद भगत सिंह खेल परिसर रखने के लिए अपने सीएम मनोहर लाल खट्टर को सिफारिश भेजी है ।गौरतलब है कि श्रीमती सोनिया गांधी के हरियाणा दौरे के पश्चात से कांग्रेस मुखर हो उठी है |और पांच माह की भाजपा सरकार के खिलाफ आये दिन धरना प्रदर्शन जारी है |आज भी करनाल में किरण चौधरी के न्रेतत्व में रोष प्रदर्शन किया गया |डीसी को ज्ञापन भी दिया गया |जिसके जवाब में सूरज ढलने से पहले ही अनिल विज ने भी ट्वीट पर धमाका कर दिया |श्री विज ने ट्वीट किया है कि “राजीव गांधी खेल परिसर का नाम बदल कर शहीद भगत सिंह खेल परिसर रखने बारे CM को सिफारिश भेजी ”
श्री विज स्पोर्ट्स और युथ अफेयर्स के मंत्री भी हैं

भगवद्गीता श्लोकों को स्कूलों में पढ़ाने से समाज को सही दिशा मिलेगी :सीएम खट्टर

[चंडीगढ़]भगवद्गीता श्लोकों को स्कूलों में पढ़ाने से समाज को सही दिशा मिलेगी :सीएम खट्टर
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि भगवद्गीता के श्लोकों को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने के सरकार के फैसले से ‘‘समाज को सही दिशा मिलेगी।’’
खट्टर ने हरियाणा की भारत विकास परिषद की 14वीं राज्य स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कहा, संस्कृति के बिना कोई शिक्षा नहीं होती और इस आध्यात्मिक ग्रन्थ से समाज को सही दिशा मिलेगी।

हरियाणा कांग्रेस को बजट सत्र में बेपटरी करने के लिए सीएम से अनिलविज बधाई पात्र तो बन ही गए

[चंडीगढ़]हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कम से कम अपने मुख्य मंत्री से तो बधाई के हकदार बन गए हैं क्योंकि उन्होंने एक मुद्दा उछाल कर विपक्षी कांग्रेस को पटरी से उतार [डिरेल|]दिया है |फ़िलहाल बजट सेशन के दौरान कांग्रेस असेम्ब्ली से बाहर सड़क पर आ गई है हुआ यूं के अनिल विज ने असेम्ब्ली में कांग्रेस के विधायकों को अंग्रेजों की औलाद कह दिया |और प्रदेश के सवा दो सौ स्टेडियमों से स्वर्गीय राजीव गांधी के नाम हटाने को जरूर्री बता दिया |गांधी और नेहरू को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर स्वाभाविक बवाल मच गया। कांग्रेस की स्थापना एक अंग्रेज महिला ऐ ओ ह्यूम द्वारा की गई थी लेकिन सब तरफ गांधी +नेहरू परिवार ही हावी है|
सदन में हंगामा हुआ और नारेबाजी भी हुई|इससे पूर्व भी एक बार अनिल विज ने विपक्षी नेता हुड्डा पर सदन में ही हँसते हँसते तल्ख टिपण्णी की थी|उस समय श्री विज हाथ मिलाने के बजाय हाथ जोड़ कर अभिवादन करने के लिए संकल्प दिला रहे थे उन्होंने सबसे हाथ खड़ा करने के लिए आग्रह किया तो श्री हुड्डा ने हाथ उठाने के बजाय श्री विज पर ही टिप्पणी कर दी इस पर हँसते हँसते स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हुड्डा जी आप अंग्रेज बने रहना चाहते हो भारतीय नहीं बनना चाहते
उस समय कोई बवाल नही हुआ बात रफा दफा हो गई |लेकिन बृहस्पतिवार के बिजनेस में उन्होंने राजीव गंधी का नम भी जोड़ दिया तो हंगामा हो ही गया
श्री हुड्डा ने अपनी अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी की तरह राजभवन तक प्रोटेस्ट मार्च किया और सरकार को बर्खास्त करने की मांगभी की |
कांग्रेस ने इसे अपने स्वतंत्रता सैनानियों का अपमान बताया है| फ़िलहाल सदन में बजट सेशन के दौरान सकारात्मक विपक्ष कि भूमिका निभाने के बजाय कांग्रेस सदन से बाहर सड़क पर आ गई है

Khattar Ji Allocations For Redressal Of #Grievances Would Also Be Many Fold

M L #Khattar Has Tabled a Progressive Budget On The Lines Of His Own Mentor In The Centre
No New #Tax No #Populism
The budget is visionary & will usher a new era of balanced development & put Haryana on a high-growth trajectory Because There Are
Higher allocations to most key sectors without raising new taxes
But Jhallevicharanusar
Allocations For Redressal Of #Grievances Would Also Be Many Fold
file photo

Centre Demands Report From Haryana On Desecration of an Church in Hisar

[New Delhi]Centre Demands Report From Haryana On Desecration of an Church in Hisar
The Home Ministry today asked the Haryana government to send a report on desecration of an under-construction church in Hisar district and the action taken so far.
In a communication, the Ministry told the state government to send a comprehensive report about the incident, whether any group was involved in it and whether the suspects were arrested.
In The State Assembly CM Of Haryana Manohar Lal Khattar ,Today, Gave A Detailed Report On The Incident And Assured Appropriate Remedial Action

भागवत गीता का अवतरण कुरुक्षेत्र में हुआ था इसीलिए हरियाणा के स्कूलों में श्री गीता के श्लोक पढ़ाये जायेंगे

[चंडीगढ़]भगवत गीता का अवतरण कुरुक्षेत्र में हुआ था इसीलिए हरियाणा के स्कूलों में श्री गीता के श्लोक पढ़ाये जायेंगे
प्रदेश के सीएम श्री मनोहर लाल खट्टर ने आज कहा कि अगले अकादमिक सत्र से विद्यालयों में भगवद गीता की पढ़ाई शुरू करा दी जाएगी |
सीएम ने मीडिया के समक्ष कहा कि विद्यालयों में भगवद गीता के श्लोक पढ़ाये जाने के प्रति सरकार दृढ़ संकल्पित है
हरियाणा सरकार ने पहले ही स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) से भगवद्गीता के उन श्‍लोकों को बताने के लिए कहा है, जिन्हें पाठ्यक्रम में शामिल किया जा सके। इस विषय में एससीईआरटी को ये प्रस्‍ताव भेजा जा चुका है
हरियाणा का कुरूक्षेत्र ही गीता की जन्मस्थली है। गीता यहां प्राचीनकाल से घर-घर में पढ़ी जाती है। आने वाली पीढ़ी को सांस्कृतिक मूल्यों से अवगत कराने के लिए इसकी शिक्षा दिया जाना जरूरी बताया जा रहा है
इसके अलावा हरियाणा की भाजपा सरकार गोहत्या पर भी नया कानून लाने जा रही है
पहली बार विधायक बने और हरियाणा की पहली भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार के पहले मुख्यमंत्री श्री खट्टर ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार मुख्य समस्या है. जिसे दूर करने के लिए आईटी जैसे तकनीकी व्यवस्था शुरू करने समेत कई कदम उठाये जायेंगे

हरियाणवी समस्यायों को भी २५० फिट ऊपर टांगा:दूर रहेंगी और वक्त बेवक्त दिखाई भी देती रहेंगी

[चंडीगढ़ ]हरियाणा के सीएम लाला मनोहर लाल खट्टर ने फरीदाबाद में विश्व का सबसे ऊंचे डंडे पर नेशनल तिरंगा झंडा [२५० फिट]फहरा कर लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में एंट्री ले ली | इस छेत्र में कांग्रेस के पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया| राष्ट्रीय भावनाऔर भाजपाई केसरिया से ओतप्रोत समारोह में विपक्ष की भूमिका दूरबीन से देखने पर भी दिखाई नहीं दी।ऐसा लगा कि मानो विपक्ष के विरोधों को २५० फिट टांग दिया गया है।विपक्ष की बात तो ठीक है यह सभी का हक़ बनता है लेकिन ऐसा लगता है कि विपक्ष के साथ ही हरियाण की जनता की समस्यायों को भी ऊँचाई पर टांग दिया गया है जाहिर है उंचाइ पर रही समस्या एक तो दूर रहती है और वक्त बे वक्त जल्दी दिखाई दे जाती हैं |फरीदाबाद का घना शहर अभी तक राजनितिक उपेक्षा का शिकार रहा है शायद इसीलिए यहां वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाय गया है यह अपने आप में सभी को आईना दिखाने जैसा जरूर है |
इस सरकार के बनते ही फरीदाबाद के पटाखा बाजार में आग लग गई थी जिसकी आतिशबाजी में विपक्ष ने भी हाथ सेंके, उसकी जांच की रिपोर्ट ऑनलाइन नहीं हुई+सड़क दुर्घटनाएँ मंत्री अनिल विज से लेकर मनोहर खट्टर तक को ठोक रही हैं+यूरिया की खाद विपक्ष की ही बेल बढ़ने में लगी है+बैंकों में लूट से लुटेरे सरे आम लखपति बने जा रहे हैं+सरकारी वेबसाइट [हरसमाधान]+सी एम ओ विंडो] पर समस्यायों का एकाउंट जरूर रिच होता जा रहा है ।शिकायतों के निवारण के लिए रिमाइंडर्स की जनता में आदत भी बढ़ती जा रही है ।सो यह कहा जा सकता है कि फिलहाल विपक्ष के साथ ही जनता की उम्मीदों को भी २५० फिट पर टांग दिया गया है शायद ऊंचाई से ज्यादा क्लीयर दिखाई देगा और समस्यायों को सुलझाने में मदद मिलेगी

Politically Neglected Faridabad Witnessed Tallest Flag Pole On National Defence Day

[Faridabad]Politically Neglected Faridabad ,Today, Witnessed World Record By Hosting the Tallest National Flag Tiranga
BJP President Amit Shah+CM Manohar Lal Khattar And Film Star Rambir Kapoor Unfurled This Tallest Flag By Chanting Vande Matram
CM addressing the gathering after unfurling the Tallest Tiranga during the function of National Defence Day organized at Faridabad The Union Minister of State for Social Justice and Empowerment Mr Krishan Pal Gurjar +BJP State in-charge Dr Anil Jain+ BJP State President Mr Subhash Barala were also present The Height Of This Flag Pole Is 250 Ft

दो विभिन्न दुर्घटनाओं में छह लोग मरे:सीएम के काफिले ने भी एक को कुचला

[चंडीगढ़]दो विभिन्न दुर्घटनाओं में छह लोग मरे:सीएम के काफिले ने भी एक को कुचला
हरियाणा में दो विभिन्न दुर्घटनाओं में छह लोगों के कुचले जाने के समाचार हैं |इनमे से एक सड़क दुर्घटना सीएम के काफिले के कारण हुई है
करनाल के तरौड़ी[ Taraori] में ३० वर्षीय एक युवक की उस असमय मौत हो गई जब सीएम मनोहर लाल खट्टर के मोटर काफिले की एक गाडी ने उसे कुचल दिया |पोलिस स्टेशन में इस विषय में ऍफ़आईआर संबंधी जानकारी प्राप्त नही हुई न ही अभी तक कोई मुआवजे की घोषणा ही हुई है
इसके आलावा यमुनानगर में पांच लोग मारे गए |
सड़क से फिसलकर एक कार के एक पेड़ से टकरा जाने के कारण आज सुबह पांच युवकों की मौत हो गई । यह घटना यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर किजाराबाद के नजदीक हुई बताई गई है ।
कार में सवार युवक मुजाफतपुर गांव से शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे |

स्वर्गीय हुकुम की स्मृति में चरखी दादरी में स्मारक बनेगा:सीएम

[चंडीगढ़]स्वर्गीय हुकुम की स्मृति में चरखी दादरी में स्मारक बनेगा यह घोषणा आज मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की |पूर्व मुख्य मंत्री हुकुम सिंह का आज चरखी दादरी में अंतिम संस्कार किया गया |इसके साथ ही हुकुम सिंह के इलाज में कोताही के आरोपों पर पी जी आई रोहतक के जवाब पर स्वास्थ्य मंत्री ने असंतोष व्यक्त किया है|गौरतलब है कि हुकुम सिंह के परिजनों ने अस्पताल में कोताही और वक्त पर एम्बुलेंस न देने के आरोप लगाये हैं जिसकी जाँच के आदेश दिए गए हैं उसी के फलस्वरूप पी जी आई ने अपने जवाब में बताया है कि मरीज को उनके परिजन स्वेछा से लेकर गए थे और एम्बुलेंस भी मात्र ९ मिनटस में मुहैय्या करवा दी गई थी स्वास्थ्य अनिल विज ने इसे स्वीकार करने से मना कर दिया है और डी जी प्रदीप कासनी को जांच सौंप दी है