Ad

Tag: ManoharLalKhattar

अनिलविज ने पूर्व मुख्यमंत्री हुकमसिंह के पीजीआई रोहतक में इलाज में कोताही के लिए जांच के आदेश दिए

[चंडीगढ़]स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पूर्व मुख्यमंत्री हुकम सिंह के इलाज में कोताही के लिए जांच के आदेश दिए |चौधरी हुकुम सिंह का कल निधन हो गया |
मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने चौ हुकुम सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है
सीएम श्री खट्टर ने ट्वीट किया
“चौधरी हुकुम सिंह का निधन हरियाणा के लिए अपूरणीय क्षति है,ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और शोक संतप्त परिवार को सबल करें”
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट किया
“पूर्व मुख्यमंत्री हुकम सिंह जी के देहांत पर गहरा दुःख है ।वह बहुत अच्छे व्यक्ति थे ।मैं उनके मुख्यमंत्री काल में उनके साथ विधायक रहा हूँ”
इसके साथ ही श्री विज ने यह जानकारी भी दी है कि उन्होंने पीजीआई रोहतक के निदेशक को जांच के आदेश दे दिए हैं |पूर्व मुख्य मंत्री हुकुम सिंह की तबियत बिगड़ने पर उन्हें मेदांता अस्पताल में ले जाया गया उस समय उन्हें एम्बुलेंस देरी से मुहैय्या करवाई गई और जो एम्बुलेंस मुहैय्या करवाई गई उसमे एटेंटेड डाक्टर नहीं भेजा गया
कहा जा रहा है कि कि हरियाणा के पूर्व मुख्य मंत्री चौधरी हुकुम सिंह[ 89] का इलाज में कोताही के कारण कल निधन हो गया

योग गुरु बाबा राम देव को हरियाणा का ब्रांड एम्बेसडर बनाने में अभी तक सीएम का धन्यवाद ही हुआ है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

हरियाणवी भाजपाई

ओये झल्लेया ये तो मजा ही आ गया अरे योग गुरु बाबा राम देव हरियाण के ब्रांड एम्बेसडर बन गए |अब म्हारे हरियाणा में भी चारों और योग करते हुए दिखाई देंगे|जड़ी बूटियों के पेड़ लगेंगे |आयुर्वेद के सेवन से सभी हेल्दी होंगे|

झल्ला

ओ मेरे भोले चौधरी बात तो थारी बिलकुल सोलह आने सच्ची और अच्छी है लेकिन झल्ले दी अपनी मत है सोच है|अब आप ही बताओ आपजी के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज डेढ़ महीने पहले पातंजलि गए थे |
वहां दो दिन तक टिके भी रहे और बाबा राम देव को ब्रांड एम्बेसडर बना कर ही मुड़ लौटे लेकिन आप जी के ही मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बाबा राम देव को ब्रांड एम्बेसडर बनने के लिए आज धन्यवाद ट्वीट किया है|अर्थार्त डेढ़ महीने में ओनली धन्यवाद ही हुआ है अरे भापा अब क्या सोचते हो? अब तो सफेदी धारी अन्ना बाबू राव हज़ारे और अरविन्द केजरीवाल की दिल्ली रैली में मार्केट डाउन दिख रही है इसीलिए भगवा धारी योग गुरु का उपयोग शुरू कर दो टूरिज्म में भी लाभ कमाओगे

देश के पहले पीएम को लेकर हरियाणाके१०वें सीएम के लिए मुश्किलें बढ़ी:भाजपा और कांग्रेस में वाकयुद्ध

[चंडीगढ़]देश के पहले पीएम को लेकर हरियाणाके१०वें सीएम के लिए मुश्किलें बढ़ी:भाजपा और कांग्रेस में वाकयुद्ध भारत के आधुनिक इतिहास ने जहां महात्मा गांधी और जवाहर लाल नेहरू को स्वतंत्रता के नायक बताया है वहीँ देश विभाजन के लिए भारत के नजरिये से खलनायक मोहम्मद अली जिन्नाह के साथ खड़ा भी किया है|
देश विभाजन के लिए इनकी स्वीकृति से दोनों तरफ के लाखों निर्दोष मारे गए+लुटे गए+विस्थापित किये गए|यदपि १९४७ से अब तक नई पीढ़ी जवान हो चुकी है मगर गाहे बगाहे पुराने जख्म हरे हो ही जाते हैं | कांग्रेस नेहरू को अपनी पारिवारिक और सियासी विरासत मानती है तो भाजपा ,जनसंघ काल से,आलोचना करती आई है| हरियाणा में दस मुख्य मंत्री आ चुके हैं और भाजपा के वर्तमान मुख्य मंत्री [१० वें]पूर्ण बहुमत से हैं इसपर भी आजकल कांग्रेस+इनेलो+हजका+ के साथ अब नई पार्टी ऐऐपी के भी हमले झेल रहे हैं |
ऐसे में सरकार की मुश्किलों को बढ़ाते हुए पार्टी के अंदर से ही बयान बाजी शुरू हो गई है| मुख्य मंत्री की लंच डिप्लोमेसी के फलस्वरूप पार्टी तो एकजुट दिखाई देने लग गई लेकिन अब पार्टी के वरिष्ठ मंत्रियों ने कांग्रेस के आधार स्थम्भ नेताओं पर निशाने साधने शुरू कर दिए हैं जिसको लेकर आये दिन भाजपा की किरकिरी हो रही है
बेशक स्वर्गीय जवाहर लाल नेहरू की प्रारम्भिक नीतियों की खामियों के कारण आज चीन और पाकिस्तान की समस्या मुह बाये खड़ी है |देश के विकास के लिए बनी योजनाएं भी ६० सालों में देश से गरीबी दूर नहीं कर पाई हैं |मूलभूत सुविधाओं के अकाल के बावजूद एक बढ़ा तबका नेहरू को आदर्श मानता है या नेहरू के नाम से राजनीती भी करता है |शायद इसीलिए नेहरू परिवार पर कोई भी हमला कांग्रेसियों को तत्काल एकजुट और सक्रीय कर देता है यही हरियाणा में दिखाई देने लग गया है |हरियाणा में सत्ता गवां चुकी कांग्रेस को बैठे बिठाये एक मुद्दा मिल गया है |
राज्य के १७ मंत्रालयों को ढो रहे सीएम मनोहर लाल खट्टर के लिए यह एक और सिरदर्द पैदा हो गया है|
९ मंत्रालयों से लदे शिक्षा मंत्री राम विलास शर्मा ने एक जनसभा में जवाहर लाल नेहरू के लिए हरियाणवी अंदाज में अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर डाला
विरोध बढ़ा तो बाद में क्षमा याचना भी कर डाली|कांग्रेस से छत्तीस का आंकड़ा रखने वाले स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अपने पांच मंत्रालयों के बोझ से बाहर निकलते हुए शिक्षा मंत्री की बात को आगे बढ़ाते हुए कह डाला कि नेहरू अच्छे आदमी नहीं थे लेकिन उन्हें गाली नहीं देना चाहिए |
डैमेज कंट्रोल के लिए आये पार्टी नेता श्री जैन ने भी चलते फिरते दोहरी बात कही है |
श्री जैन के अनुसार नेहरू अच्छे आदमी थे मगर उनकी नीतियां अच्छी नहीं थी फिर भी भाषा संतुलित होनी चाहिए

बिल भरोगे तो होगा थारा भी गाम जगमग गाम:हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर

[चंडीगढ़] बिल भरोगे तो होगा थारा भी गाम जगमग गाम:हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपने पैतृक गांव बनियानी व निंदाणा में आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों को यह आश्वासन दिया और अपने विरोधी भूपेंद्र सिंह हुड्डा को करारा जवाब भी दिया |हुड्डा ने प्रदेश की सरप्लस बिजली को दूसरे प्रदेशों में बेचने के आरोप लगाये हैं
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश में बिल भरने वालों को २४ घंटें बिजली देने का वायदा किया हैं |
हरियाणा प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के उद्देश्य को देखते हुए महत्वाकांक्षी योजना म्हारा गाम-जगमग गाम शुरू करने का निर्णय लिया है।योजना के तहत भविष्य में शत-प्रतिशत बिजली बिल अदायगी करने वाले गांव को 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी,
मुख्यमंत्री ने बनियानी+निंदाणा के लिए अनेकों घोषणाएं करते हुए अगले डेढ़ साल में प्रदेश के सभी स्कूलों में बैंच व डैस्क उपलब्ध करने के संकल्प को दोहराया |
उधर सोनीपत: में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश सरकार पर सियासी प्रहार करते हुए हरियाणा की बिजली दूसरे प्रदेशों में बेचने के आरोप लगाये
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां बिजली को लेकर त्राहि-त्राहि मच रही है तो हरियाणा की बिजली को मध्यप्रदेश सरकार को बेची जा रही है। हुड्डा गोहाना रोड स्थित शास्त्री कालोनी में स्व. सत्यवान की शोकसभा में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
हुड्डा ने आरोप लगाया कि सरप्लस बिजली होने के बावजूद प्रदेश की जनता को बिजली नहीं दी जा रही और मध्यप्रदेश जैसे राज्य को बिजली बेची जा रही है।

C M Haryana To Open Ease Windows For Redressal Of Industriy’s Grievances

[Chandigarh]C M Haryana To Open Ease Windows For Redressal Of Industriy’s Grievances
C M M L Khattar presided over a interactive session with the industrialists of Panchkula, Ambala and Yamunanagar And Discussed upcoming Industrial Policy-2015
Aiming to ensure ease of doing business, Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar today said ‘ease windows’ will be set up at all 29 industrial estates in the state for timely redressal of industry’s grievances.
He also announced that form-C of Excise and Taxation department would be made available online by March 31 for the convenience of industrialists and the process of

हरियाणा खेलमंत्री”विज”ने व्यंग की चाशनी में लिपटी नाराजगी को मुख्यमंत्री”खट्टर”की तरफ उछाला

[चंडीगढ़]भाजपा शासित हरियाणा के खेलमंत्री”विज”ने व्यंग की चाशनी में लिपटी नाराजगी को मुख्यमंत्री”खट्टर”की तरफ उछाला |
हरियाणा के खेलमंत्री अनिल विज ने उनके खेल मंत्रालय में दखल देने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को धन्यवाद ट्वीट किया है |
श्री विज ने कहा है कि मेरे विभाग में रुचि लेने के लिए धन्यवाद मुख्य मंत्री अब में राहत महसूस कर रहा हूँ |
Thank You Chief Minister For Taking Keen Interest into My Departments. I am Relaxed.
दरअसल बीते दिन मुख्य मंत्री ने ट्रैक सूट पहन कर मोती लाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल, राई, सोनीपत में रैनाथनमें भाग लिया इसका शीर्षक “खेलेगा हरियाणा-बढ़ेगा हरियाणा” रखा गया था |
सीएम मोनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को निरोग व स्वस्थ रखने के लिए पूरे प्रदेश में ‘खेलेगा हरियाणा-बढ़ेगा हरियाणा’ अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने की घोषणा की हुई है इ|
सके तहत प्रदेश के प्रत्येक गांव में दो एकड़ भूमि पर व्यायामशाला खोली जाएगी जहां प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन योगा व दौड़ के लिए प्रेरित किया जाएगा ।
रैनाथन के लिए बढे पैमाने पर प्रचार किया गया लेकिन उस प्रचार में स्पोर्ट मिनिस्टर को कोई विशेष महत्व नहीं दिया गया यहां तक कि खेल मंत्री का नाम तक होर्डिंग्स+बैनर्स+पर नही दिखाई दिया |इससे पूर्व भी मुख्य मंत्री के अनेकों बयान आये हैं कुछ निम्न हैं
[१]मकानों व नौकरियों में कोटा देकर खिलाडिय़ों को यह संदेश हमने दिया है कि आपका काम खेलना है और भविष्य की चिंता हमारी जिम्मेदारी है।
[२]अंतर्राष्ट्रीय स्तर का खेल इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने पर बल दिया है।
[३]अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाडिय़ों को रोजगार का अधिकार दिया गया है|
गौरतलब है कि वरिष्ठ एम एल ऐ होने के बावजूद अनिल विज को कोई महत्वपूर्ण विभाग नहीं दिया गया इसके बावजूद उनके मंत्रालय खेल और स्वास्थ्य में हस्तक्षेप की शिकायतें की जा चुकी हैं और ट्वीट्स के माध्यम से ही अनिल विज अपने काम में रोड़े अटकाने के खिलाफ नाराजगी पहले भी जाहिर कर चुके हैं |
मुख्य मंत्री ने अपने सहयोगी मंत्री की नाराजगी दूर करने के लिए विज को अपना मित्र बता चुके हैं लेकिन इस रैनाथन में खेल मंत्री की उपेक्षा से लगाता है कि दोनों में दरार कम होने के बजाय और बढ़ी है

हरियाणा के हेल्थ मिनिस्टर अनिल विज ने अब कार्यक्रमों में शिरकत करने से तौबा की

[चंडीगढ़] हरियाणा के हेल्थ मिनिस्टर अनिल विज ने अब कार्यक्रमों में शिरकत करने से तौबा की
हेल्थ मिनिस्टर अनिल विज ने अपनी कार्यशैली की अलग पहचान उजागर करते हुए कार्यक्रंमो में जाने से तौबा की
अम्बाला से विधायक और वर्किंग में नंबर वन पर उभरे अनिल विज ने आज ट्वीट करके कहा है के जो लोग मुझे कार्यक्रमों [ FUNCTIONS ] के लिये बुलाना चाहते हैं मुझे क्षमा करें | मैं अपना अधिक से अधिक समय काम करने पर व्यतीत करना चाहता हूँ|इस ट्वीट को सूरजकुंड मेले के संदर्भ में देखा जा रहा है |आज मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मेले में पहुंचे थे|यह पहली बार नहीं हुआ है जब अनिल विज ने कार्यक्रमों में जाने से इंकार किया है |इससे पूर्व सरकार बनते ही सूरजकुंड में ही जनवरी के प्रथम सप्ताह में विधायकों के लिए स्किल ट्रेनिंग शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे भाजपा के वरिष्ठ केंद्रीय नेता गण भी पधारे थे उस कार्यक्रम में भी अनिल विज अनुपस्थित रहे थे तब उनके ख़राब स्वास्थ्य का हवाला दिया गया था लेकिन अनिल विज अस्पताल में रह कर भी सरकारी काम काज को निबटाते रहे|आज कल कहा जा रहा है के श्री विज प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कालेज खोलने के लिए निर्विघ्न कार्य करना चाहते हैं
अभी हाल ही में अनिल विज के एक और ट्वीट ने हरियाण की सियासत में हंगामा मचा दिया था
अनिलविज के एक और ट्वीट के अनुसार “कुछ लोग मुझे मेरे काम करने के तरीके से रोकना चाहते हैं, परन्तु वह कभी कामयाब नहीं होंगे | मैं अपने तरीके से ही काम करता रहूँगा” |

Haryana Government Announces Approval Of New Rural Water Supply Schemes

[Chandigarh]Haryana Government Announces Approval Of New Rural Water Supply Schemes today
As Per official spokesman 21 new rural water supply schemes and 20 ongoing schemes costing Rs 30.59 crore for augmenting drinking water facilities in various parts of the state.Are approved
Approval in this regard was given by Chief Minister Manohar Lal Khattar,
Aprt from this govt is going to start Digital Literacy Movement Soon

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बगैर नाम लिए ट्विटर पर विरोधियों का स्वास्थ्य बिगाड़ा

[चंडीगढ़]हरियाणा सरकार की १०० दिन की उपलब्धियों से ज्यादा उसके एक मंत्री अनिल विज का ट्वीट चर्चा मैं है
स्वास्थ्य औरशिक्षा मंत्री अम्बाला से विधायक अनिल विज के एक ट्वीट ने हरियाणा में सियासी बवाल खड़ा कर दिया है|इस ट्वीट में उन्होंने अपने काम में रोड़ा अटकाए जाने की शिकायत कीहै
हरियाणा सरकार के सौ दिन पूरे होते ही स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बेलगाम अफसरशाही से आहत होकर ट्वीट किया कि कुछ लोग उनके काम से संतुष्ट नहीं हैं लेकिन वे अपने तरीके से काम करते रहेंगे।ANIL VIJ Hr Minister @anilvijmantri Feb 3
कुछ लोग मुझे मेरे काम करने के तरीके से रोकना चाहते हैं, परन्तु वह कभी कामयाब नहीं होंगे | मैं अपने तरीके से ही काम करता रहूँगा
श्री विज पहले ही अफसरों की कार्यप्रणाली की शिकायत मुख्यमंत्री से कर चुके हैं। अस्पतालों में छापे मारी करके प्रसिद्ध हुए श्री विज की इस टिप्पणी से अफसरशाही में हड़कंप मच गया है।
प्रदेश में भाजपा सरकार के गठन के साथ ही मंत्री अनिल विज लगातार स्वास्थ्य विभाग की बदहाल हालात को बदलने में जुटे हैं। विज की छापामारी से जहां स्वास्थ्य विभाग की हालत में कुछ सुधार तो हुआ मगर कई बार सरकार मुश्किलों में भी पड़ी है।इनेलो +कांग्रेस ने इस पर चटखारे लेकर विज के निशाने पर व्यक्तित्व का नाम उजागर करने की मांग उठा दी
इसके स्पष्टीकरण में विज ने ट्वीट किया “कुछ लोग मुझे मेरे काम करने के तरीके से रोकना चाहते हैं, परन्तु वह कभी कामयाब नहीं होंगे | मैं अपने तरीके से ही काम करता रहूँगा |”राजनीति में कदम कदम पर अवरोधक होते हैं | मैंने अपने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया है ”
राजनीति में कदम कदम पर अवरोधक होते हैं | मैंने अपने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया है | मैंने तो सरकार के 100 दिन पूरे होने पर अपना संकल्प व्यक्त किया है कि मैं ऐसे सब अवरोधको को रोंधता हुआ आगे बढ़ता रहूँगा
+ डाक्टरों और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के तबादले पर विज और विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के बीच तनातनी भी हुई थी+कुरुक्षेत्र सीएमओ डॉ वंदना भाटिया के ट्रांसफर में राज्यमंत्री कृष्णा कुमार बेदी विवाद में भी विज ने मुख्यमंत्री से सीएमओ के निलंबन की सिफारिश की थी।इसी से आहत होकर अनिल विज ने ट्वीट किया “मैं अपने तरीके से ही काम करता रहूँगा”
फाइल फोटो

दिल्ली के चुनावों में वोट डालने के लिए पड़ौसी राज्य हरियाणा में ७ फरवरी को सवैतनिक अवकाश

[चंडीगढ़]दिल्ली के चुनावों में वोट डालने के लिए पड़ौसी राज्य हरियाणा में भी सवैतनिक अवकाश |लगता है कि भाजपा दिल्ली में कोई कसर बाकि रहने देना नहीं चाह रही तभी हरियाणा में भी अवकाश घोषित कर दिया गया है| इस अवकाश के पश्चात दिल्ली के मतदाता के रूप में पंजीकृत हरियाणा के सरकारी कर्मचारी दिल्ली में जा कर वोट दाल सकेंगे |
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने के लिए “डेरा सच्चा सौदा” द्वारा भी भाजपा के समर्थन में अपील जारी की जा चुकी है |बताया जा रहा है कि डेरा सच्चा सौदा के बाबा राम रहीम के अनुयाई केवल दिल्ली में ही २० लाख लोग हैं जिनमे से लगभग १२ लाख अनुयाई वोटर बताये गए हैं |दिल्ली जैसे छोटे राज्य में हार जीत का अंतर भी ज्यादा नहीं होता इसीलिए १२ लाख में से अगर ४० % अनुयाई मतदान करते हैं तो चुनाव का पलड़ा भाजपा की तरफ झुक सकता है
हरियाणा सरकार ने अपने सभी सरकारी दफ्तरों+शैक्षणिक संस्थानों+बोडरें+निगमों में
सात फरवरी को सवैतनिक अवकाश या
विशेष आकस्मिक :सवैतनिक: अवकाश
की आज घोषणा की।
सात फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव है।
एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट, 1881 की धारा 25 और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 135 बी के तहत अवकाश की घोषणा की गयी है ताकि दिल्ली के मतदाता के रूप में पंजीकृत सरकारी कर्मचारी दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट डाल पाएं।