Ad

Tag: Mayor harikant ahluvalia

भाजपा के मेयर पर लगे भ्र्ष्टाचार के आरोप ,उसके पार्षद को जड़ा गया थप्पड़

nagar-nigam-1[मेरठ,यूपी]भाजपा के मेयर पर लगे भ्र्ष्टाचार के आरोप और उसके पार्षद को जड़ा गया थप्पड़
एक तरफ भाजपा के प्रधान मंत्री राष्ट्र में भ्र्ष्टाचार समाप्ति के लिए संसद से सड़क में जंग लड़ रहे हैं तो दूसरी तरफ उनके दल के ही मेयर पर भ्र्ष्टाचार के आरोप लगाने शुरू हो गए हैं |
मेरठ में भाजपा के मेयर हैं हरिकांत अहलूवालिया इन पर एल ई डी लाइट व्यवस्था कराने में कमीशन खाने का आरोप लगा है|इसी आरोप के चलते भाजपा के पार्षद तहसीन अंसारी के थप्पड़ जड़ा गया है|
शुक्रवार को नगर निगम की बैठक में कमीशनखोरी को लेकर जम कर हंगामा बरपाया गया |सपा और भाजपा के पार्षदों में जम कर नोंकझोंक हुई|कमीशन खोरी के आरोप को लेकर हुई गरमा गर्मी में सपा पार्षद शाहिद अब्बासी ने भाजपा पार्षद तहसीन अंसारी को भाजपा के ही मेयर हरिकांत अहलूवालिया के सामने थप्पड़ जड़ दिया |और बैठक का बहिष्कार कर गए|

मेयर जी!पौने तीन अरब रुपयों में तो समूचा मेरठ ही स्मार्ट बन जाना था

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

ओऐ झल्लेया! हमने जो कहा था वह कर के दिखा दिया|ओऐ सबसे बड़े प्रदेश यूं पी के ऐतिहासिक शहर मेरठ में ओनली चार सालों में ही पौने तीन अरब रुपयों से विकास करवा दियाऐसा आजतक न हुआ और न ही भविष्य में कभी होगा |ओऐ! हसाडे भाजपाई मेयर ने हरिकांत अहलूवालिया जी ने खुद खड़े होकर नालों की सफाई करवाई है और सिटी+कैंट एरिया में विकास करवाया हैJamos Jhalla

झल्ला

ओ मेरे चतुर भापा जी!आहिस्ता बोलो, विपक्षी सुन न ले|आपके सभी दावों की पोल हाई कोर्ट तक में खुल रही है
आपजी ने जो २ अरब ८२ करोड़ रुपये उड़ाए हैं ,इतने रुपयों में तो समूचा मेरठ ही स्मार्ट सिटी बन जाना था |

मोदी भापे ! पर्यावरण दिवस पर बेशक पेड़ लगवाओ मगर नालों की सफाई भी जरूर करवाओ

World Environmentalist Attention Please

World Environmentalist Attention Please

चूंकि आज पर्यावरण दिवस है सो ये फोटो अपलोड करना बनता है+ बेशक यह दिवस विश्व स्तरीय है लेकिन कहा गया है कि थिंक ग्लोबली एक्ट लोकली इसीलिए लोकल फोटो प्रस्तुत है+भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज कल सफाई अभियान चलाये हुए हैं और उन्ही की भाजपा पार्टी के मेयर होने के उपरान्त भी बिमारी फैला रही गंदगी पर टिपण्णी तो बनती ही है | ऐतिहासिक मेरठ के कर्णधार हाउस टैक्स को पांच गुना बढ़ाने की धमकी दे रहे हैं चूंकि इस टैक्स में सफाई के खर्च को भी जोड़ा जाता है ऐसे में इनकी थोड़ी बहुत आलोचना भी लाजमी है | सो इस सामाजिक कर्तव्य का निर्वाह करते हुए निवेदन है कि मेरठ के पॉश गंगा नगर के नालों में गन्दगी के साथ ही बदबू और मछरों की भरमार है डिवाईडर रोड पर स्थित एक नाले का फोटो अपलोड किया गया है जिसमे झलक रही दुर्दशा के प्रति छेत्र में रहने वाले मेयर की उदासीनता भी झाँक रही है ।मेयर बेचारे एक सड़क के नामांकरण जैसे महत्वहीन मुद्दो में ही उलझे हुए हैं| इसके अलावा सफाई कर्मियों के असंतोष को भी काम नहीं करा पाये हैं
Ludhianavi Environmentalist Attention Please

Ludhianavi Environmentalist Attention Please

जिसके फलस्वरूप नालों के ऊपर या समीप खाने पीने के स्टाल हैं जहां बढे +बच्चे सभी आते हैं जाहिर है बीमारी लेकर ही जाते होंगें ।
नाले के समीप रहने वाले ४४ वर्षीय मेकेनिक की मार्च में अकाल मृत्यु हो गई लैब रिपोर्ट्स के अनुसार उस अभागे को स्वाईन फ्लू था जिसका इलाज दिल्ली में भी कराया गया लेकिन सब व्यर्थ ही गया|शासन और प्रशासन स्वाइन फ्लू के अस्तित्व को नकारने में एडीचोटी का जोर लगा रहे हैंशायद इसी कलाबाजियों के चलते असली समस्या विकरालता धारण कर रही है | आज कल पौधे लगाने का फेशन है सो पौधे लगाओ+फोटो खिंचवाओ+अख़बार में छपवाओ +सरकार के पैसे पर अपनी वाहवाही करवाओ| झल्लेविचारानुसार पेड़ लगाना बेशक जरूरी है मगर इनका रखरखाव और हिसाब किताब भी उतना ही जरूरी है इसके अलावा पर्यावरण सरक्षण के लिए पेड़ों के साथ ही साफ़ सफाई भी बेहद जरूरी है

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने होर्डिंग युद्ध में अपने पार्षदों और मेयर का हौंसला बुलंद किया

nagar nigam on strike[मेरठ]भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत वाजपई ने शहर में चल रहे होर्डिंग युद्ध में अपने पार्षदों और मेयर का हौंसला बुलंद किया |
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और शहर विधायक डॉ लक्ष्मीकांत वाजपई ने आज पोलिस कप्तान के कार्यालय पर जम कर हंगामा किया|
मेरठ की सडकों पर होर्डिंग्स माफिया द्वारा अवैध कब्जे का विरोध कर रहे महापौर हरिकांत अहलूवालिया और उनके समर्थक पार्षदों के साथ किये गए दुर्व्यवहार के ख्लिाफ डा0वाजपेयी ने पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ एसएसपी आफिस पर हल्ला बोलते हुए जोरदार हंगामा किया।उन्होंने भाजपा पार्षदों के खिलाफ दर्ज कराये गये फर्जी मुकदमे को वापस लेने + होर्डिंग्स ठेकेदार की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब तक पार्षदों पर कायम मुकदद्मे वापस नही लिए जाते तब तक वह वहां से नही जायेगे। । श्री वाजपेयी के साथ विधायक छावनी सत्यप्रकाश अग्रवाल+रविन्द्र भडाना+ पूर्व विधायक अमित अग्रवाल+पूर्व पार्षद अजय गुप्ता आदि भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि होर्डिंग ठेकेदारों के अपराधिक हौंसलों का जवाब देने के लिए नगर निगम में हड़ताल चल रही है |। हडताली कर्मचारियों के समर्थन में अनेकों निगम पार्षद+निर्माण विभाग से जुडे कई ठेकेदारों का भी समर्थन है | शहर में महापौर द्वारा हार्डिग माफिया तथा भूमाफिया के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है |अवैध युनिपोल+होर्डिंग्स जब्त किये जा रहे हैं जिसे लेकर ठेकेदारों में हड़कम्प मचा हुआ है |करोड़ों रुपयों के इस अवैध व्यापार की कमर तोड़ने के लिए चलाये जा रहे अभियान को सहयोग देने का आरोप सत्तारूढ़ दल सपा +एसपी सिटी पर भी लगाया जा रहा है| महापौर ने एसपी की शिकायत करते हुए एसएसपी से अपनी सुरक्षा में पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाने की मांग भी की है।

होर्डिंग ठेकेदारों के अपराधिक हौंसलों का जवाब देने के लिए आज नगर निगम में हड़ताल हुई

[मेरठ]होर्डिंग ठेकेदारों के अपराधिक हौंसलों का जवाब देने के लिए आज नगर निगम में हड़ताल हुई |ठेकेदारों द्वारा महापौर से अभद्रता पर हडतालमें रोष व्यक्त किया गया और कार्यवाही की मांग की गई |मालूम हो कि शहर में महापौर द्वारा हार्डिग माफिया तथा भूमाफिया के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है |अवैध युनिपोल+होर्डिंग्स जब्त किये जा रहे हैंजिसे लेकर ठेकेदारों में हड़कम्प मचा हुआ है |
गौरतलब है कि पिछले दिनों शहर में अवैधहोर्डिंग्स के विरुद्ध नगर निगम ने अभियान छेड़ा हुआ है |जिसे लेकर महापौर भाजपा के हरिकांत अहलुवालिया के साथ होर्डिंग्स ठेकेदार ज्ञानेन्द्र आदि द्वारा दुर्व्यवहार का आरोप लगाया गया था |जिसके विरोध मेें नगर निगम कर्मचारी संघ के सदस्यों ने आज निगम में गेट मीटिंग भी की। हडताली कर्मचारियों के समर्थन में अनेकों निगम पार्षद+निर्माण विभाग से जुडे कई ठेकेदार भी शामिल हुए |
ज्ञात जानकारी के अनुसार मलियाना पुल पर 12 दिसंबर को होर्डिग ठेकेदार और उसके समर्थकों द्वारा मेयर और पार्षदों पर हमला करने की घटना की शिकायत की गई थी। महापौर ने एसपी की शिकायत करते हुए एसएसपी से अपनी सुरक्षा में पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाने की मांग की है।