Ad

Tag: Parliament

‘आप’ के पंजाबी सासंद ‘मान’ की सदस्यता समाप्त करने की संसद में उठी मांग

[नयी दिल्ली]’आप’ के पंजाबी सासंद ‘मान’ की सदस्यता समाप्त करने की संसद में उठी मांग
संसद भवन परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की वीडियोग्राफी करने को लेकर सांसदों के निशाने पर आए आम आदमी पार्टी के सदस्य भगवंत मान की लोकसभा सदस्यता समाप्त करने की मांग उठी
सुबह सदन की बैठक शुरू होने पर भाजपा के किरीट सोमैया ने मान द्वारा संसदीय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की वीडियोग्राफी करने का मुद्दा उठाया और इसे गंभीर विषय करार देते हुए उनकी सदस्यता समाप्त करने की मांग की।
इसी पार्टी के आर के सिंह ने भी कहा कि यह विशेषाधिकार के हनन का मामला है।
सत्ता पक्ष के लगभग सभी सदस्य इस मुद्दे को लेकर उद्वेलित थे।

Airport Authority Of India Books a Profit of Rs 2,537.36 Crore

[New Delhi]Airport Authority Of India Books a Profit of Rs 2,537.36 Crore
National airports operator AAI has enhanced its net profit to Rs 2,537.36 crore in the last fiscal as against a profit-after tax of Rs 1,959.22 crore in FY 15, Parliament was informed today.
The Airports Authority of India has earned a profit-after tax of
Rs 1,959.22 crore during the financial year 2014-15 and
Rs 2,537.36 crore in 2015-16,
Minister of State for Civil Aviation Jayant Sinha said in a written response in Lok Sabha today.
In reply to a question on eligibility of payment of to the AAI employees, the Minister said that a few employees have now become entitled to receive bonus following the enhancement of eligibility limit.
The employees of AAI were not eligible for payment of bonus as per the then prevailing eligibility norms, Sinha said.
“However, a few employees have now become eligible for payment of bonus due to enhancement of eligibility limit from Rs 10,000 to Rs 21,000 as per the provisions of Payment of Bonus (Amendment) Act, 2015, as published on January 1, 2016,” he said.
AAI has initiated action for payment of bonus to eligible employees in accordance with the provisions of the said Act, he said.
Meanwhile, in response to another Member’s query on airport charges, the Minister said that under the new Civil Aviation Policy, future tariff at all airports will be calculated on a hybrid till basis.

अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटालेबाज कांग्रेसी नेताओं को अब संसद में करेगी भाजपा बेनकाब

[नयी दिल्ली]अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटालेबाज कांग्रेसियों को पार्लियामेंट में भाजपा करेगी बेनकाब |
कांग्रेस के भ्रष्टाचारों को उजागर करके सत्ता में आई भाजपा ने बीते दो सालों से विकास को मुद्दा बना रखा है ,जिसका फायदा उठाकर विपक्ष में बैठी कांग्रेस संसद और सड़क पर लगातार आक्रामक होती जा रही हैं|इस खतरे को भांप कर अब भाजपा अपनी पुरानी रणनीति को भी ठंडे बस्ते से निकाल लाइ है |मुंबई की आदर्श हाउसिंग सोसाइटी|कोल् गेट[CoalScam]और अब अगस्ता वेस्टलैंड चॉपर स्कैम के माध्यम से कांग्रेस को काबू करने की जुगत लड़ाई जाने लगी है|कांग्रेस को भी पुरानी कहावत के अनुसार डिफेन्स के लिए अटैक करने को निति ज्यादा कारागार लग रही है |सम्भवत इसीलिए कांग्रेस ने इन आरोपों में सहानुभूति बटोरने के लिए संसद का घेराव करने की चेतावनी दे डाली है | सियासी शतरंज की इस चाल के जवाब में भाजपा ने भी अपने रक्षा मंत्री को उतार दिया है|रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर चॉपर डील से सम्बंधित सभी दस्तावेज ४ मई को संसद में रखेंगे और कांग्रेस को बेनकाब करने का प्रयास करेंगे
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज कहा है के ४ मई को लोक सभा में घोटाले से सम्बंधित दस्तावेजों को प्रस्तुत करेंगे| अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले में लिप्तता के आरोप झेल रही कांग्रेस के आक्रामक उड़ान को क्रैश करने के लिए सत्तारूढ़ भाजपा अब संसद में कागजात पेश करेगी
यह कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी पर भाजपा का सीधे बड़ा हमला है
सोनिया गांधी की जन्मभूमि इटली की अदालत द्वारा अगस्तावेस्टलैंड के विषय में घोटाले को अंडरलाइन किया है उसी लाइन को लेकर अब भाजपा के स्वर तीखे हो चले हैं
इसके अलावा भाजपा ने दावा किया कि तत्कालीन रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने क्षेत्र परीक्षण [फील्ड ट्रायल] के बाबत अगस्तावेस्टलैंड को दी गई रियायतों पर ऐतराज जताया था, लेकिन इसकी ‘‘अनदेखी’’ की गई और इसके पीछे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का हाथ था ।
भाजपा प्रवक्ता जी वी एल नरसिम्हा राव ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि एंटनी ने कंपनी को क्षेत्र परीक्षण भारत में नहीं बल्कि अपने परिसर में करने देने की इजाजत देने के तर्क पर सवाल उठाते हुए पूछा था कि इस बात की क्या गारंटी है कि यह बिल्कुल दुरूस्त होगा ।
राव ने कहा, ‘‘ए के एंटनी ने विदेश में क्षेत्र परीक्षण कराने के प्रस्ताव पर सवाल उठाए थे । सीएजी रिपोर्ट में भी यही कहा गया है । एंटनी ने कहा था – इस बात की क्या गारंटी है कि यदि उन्होंने इस देश में क्षेत्र परीक्षण नहीं किया तो उनके इस परीक्षण की विश्वसनीयता सही रहेगी ।
उन्होंने फाइल पर लिखा था कि इसकी इजाजत नहीं दी जा सकती ।’’ भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘रक्षा मंत्री चाहते थे कि आरएफपी प्रस्ताव के लिए अनुरोध: की शर्तें लगाई जाए । यूपीए सरकार या कांग्रेस में सोनिया गांधी और उनके सलाहकार अहमद पटेल को छोड़कर और किसकी इतनी हैसियत थी कि वह एंटनी और उनके ऐतराजों की अनदेखी कर सके । सिर्फ एक ही शख्स उन्हें चुप रहने के लिए कह सकता था, उन्हें चुप करा सकता था – और वह सोनिया गांधी थीं ।’’ राव ने कहा कि यह दिखाने के लिए काफी परिस्थितजन्य साक्ष्य हैं कि अनुबंध को मंजूरी देने और उसे प्रभावी बनाने में कांग्रेस के बड़े नेताओं की भूमिका थी |
उधर केस को आगे बढ़ाते हुए सीबीआई ने अगस्तावेस्टलैंड के साथ 3600 करोड़ रु के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे के संबंध में भारतीय वायुसेना के पूर्व उप प्रमुख जे एस गुजराल से पूछताछ की है ।
गुजराल उन कई वरिष्ठ अधिकारियों में से एक हैं, जिन्होंने 2005 में उस बैठक में भाग लिया था जिसमें हेलीकॉप्टर के चालन एवं उड़ान संबंधी मापदंडों में आवश्यक बदलाव करने का निर्णय लिया गया था।
इसके साथ ही एजेंसी ने सोमवार को पूर्व वायुसेना प्रमुख एस पी त्यागी को भी तलब किया है।
दोनों से 2013 में विस्तार से पूछताछ की गई थी, लेकिन इटली की अदालत के सात अप्रैल के फैसले के बाद फिर से पूछताछ किया जाना आवश्यक हो गया।सीबीआई अब तक कहती आई है कि गुजराल से गवाह के रूप में पूछताछ की गई, लेकिन उसने इस बारे में कुछ नहीं कहा कि गुजराल का गवाह का दर्जा अब भी बरकरार है या नहीं।
एजेंसी ने अभी तक उन पर कोई आरोप नहीं लगाया है।
एजेंसी ने इस मामले में पूर्व वायुसेना प्रमुख त्यागी के साथ 13 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था जिसमें उनके संबंधी और यूरोपीय बिचौलिए शामिल हैं।

Parliamentarians Strongly Demand Prestigious “Kohinoor”Back

[New Delhi]Parliamentarians strongly Demand Prestigious+Precious Kohinoor Back
BJD member in Lok Sabha today, got instant support from several members including those from the Akali Dal.
On this issue
Bhartruhari Mahtab,in Zero Hour, dismissed the talk that the diamond was given as a gift to the British and insisted that it was taken by them as forcibly from Duleep Singh, son of noted Sikh ruler Maharaja Ranjit Singh.
Mahtab said the situation in which the diamond went to the British after the 1849 Ango-Sikh war was vividly described in a letter written by the British political agent stationed in Lahore to Governor General Lord Dalhousie.
Noting that Kohinoor was the prestige of the nation, he said the way it had gone to the Queen of England was an “act of cheating” and a “surrender under duress”.
He said the British had committed untold plunder during the colonial rule.
He said the Maharaja wanted to donate the diamond to the Puri temple like he had made gifts to the Golden Temple and Kashi Vishwanath temple.
Making a strong plea, he said the calligraphic material detailing the situation under which the diamond was taken away should be retrieved by the government from archieves.
He claimed that Kohinoor was the ‘syamantak mani’ associated with Lord Krishna.
Mahtab said India should impress upon the U K to give the diamond back notwithstanding their Prime Minister’s statement that the British Museums and treasury would be empty if it returned all its treasures.
In an obvious reference to Vijay Mallya, he recalled that the sword of Tipu Sultan was brought back to the country from the “tainted money of a liquor baron whose passport has recently been revoked.”
Prem Singh Chandumajra (SAD) attacked the Culture Ministry for its stand in the Supreme Court and wanted steps to bring it back. He wanted the House to pass a unanimous resolution in this regard.
Asaduddin Owaisi (AIMIM) remarked that Kohinoor came from the Golconda mines which fall in his constituency.
Meenakshi Lekhi (BJP) said the government has not taken any stand on the issue of return of Kohinoor and whatever has appeared in the media is wrong.

मोदी ने राहुल के आरोपों के जवाब में वाक्पटुता से कांग्रेस न्रेतत्व को तानाशाह बताया

[नई दिल्ली] मोदी ने राहुल के व्यंगात्मक शैली में लगाये गए आरोपों का जवाब वाक्पटुता से देते हुए कांग्रेस नेतृत्व पर जोरदार पलटवार किया और कांग्रेस न्रेतत्व को तानाशाह बताया इसके साथ ही उन्होंने विकास के लिए विपक्ष से सहयोग भी मांग लिया |
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने २ मार्च को लोक सभा में पीएम पर जबरदस्त प्रहार किया था जिसके जवाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उनके पिता राजीव गांधी+दादी इंदिरा गांधी + दादा जवाहरलाल नेहरू के उद्धरणों के साथ साथ स्टालिन के एक संदर्भ का सहारा लिया और उनकी माता कांग्रेस उपाध्यक्ष और अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी पर जबर्दस्त पलटवार किया।
राहुल के कल के इस आरोप पर कि प्रधानमंत्री से सब मंत्री और भाजपा सांसद डरते हैं और कुछ बोलते नहीं, मोदी ने तत्कालीन सोवियत संघ तानाशाह नेता जोजफ स्टालिन से जुड़े एक प्रसंग को सुनाते हुए कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि स्टालिन के निधन के बाद सोवियत कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव बने निकिता ख्रुश्चेव एक बार पार्टी की महासभा में स्टालिन को काफी बुरा भला कह रहे थे, जिस पर सभा में बैठे किसी सदस्य ने उनसे सवाल किया कि तब वह [ख्रुश्चेव]कहां थे? इस पर ख्रुश्चेव ने पूछा …कौन है यह ? और उस व्यक्ति के सामने आने पर ख्रुश्चेव ने उससे कहा , आज आप बोल सकते हैं तब नहीं बोल सकते थे।’’
मोदी ने इस संदर्भ को कांग्रेस नेतृत्व पर पलटवार करने के लिए इस्तेमाल करते हुए कहा, हम सभी लोग सार्वजनिक जीवन में जवाबदेह हैं और कोई भी हमसे सवाल पूछ सकता है। लेकिन कुछ हैं जिनसे कोई सवाल नहीं पूछ सकता और न पूछने की हिम्मत करता है और जो पूछता है उसका हश्र क्या होता है, मैंने देखा है।
राहुल और सोनिया गांधी पर परोक्ष प्रहार करते हुए उन्होंने कहा, सदन क्यों नहीं चलने दिया जा रहा ? सदन हीनभावना के कारण नहीं चलने दिया जा रहा। संसद में ऐसे और भी होनहार , तेजस्वी सांसद हैं जिन्हें सुनना अपने आप में एक थाती है। लेकिन कुछ लोग सोचते हैं कि यदि ऐसे होनहार तेजस्वी सदस्य बोलेंगे तो हमारा क्या होगा? मोदी ने इसी क्रम में कहा, ऐसे लोग चाहते हैं कि, विपक्ष में कोई ताकतवर नहीं बन जाए। विपक्ष में कोई होनहार नहीं बनना चाहिए…कोई तेजस्वी नहीं दिखना चाहिए। उनकी प्रतिभा का परिचय देश को नहीं हो पाए….ये हीनभावना है।
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पिछले दो सत्रों में विपक्ष के ऐसे किसी होनहार सदस्य की बात हमें सुनने को नहीं मिली।आपसी तू तू में में में देश का नुक्सान हो रहा है और नौकरशाही की मौज हो रही हैभारत जैसे डेमोक्रेटिक कंट्री को नौकर शाही के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता|

Dogs Hampers Flight Operations In Domestic Airports:Indigo Number Highest

[New Delhi] Dogs Hampers Flight Operations In Domestic Airports :Parliament Is Informed Today
As many as eight incidents of dogs straying in the runway and hampering flight operations have been reported from various domestic airports in the previous year,
In three out of the eight incidents the pilot had to reject the take off while in another the flights were told do a go-around, according to the Minister of State for Civil Aviation Mahesh Sharma.
Budget carrier IndiGo reported the highest number of such incidents (4) while AirAsia India had two cases and Spicejet one incident,
The incident of a dog straying on the runway and forcing the pilot of a private shipping company to do a go-around was also reported during the period.
Sharma said that Government is taking all measures along with all functional agencies and State authorities to effectively check the menace.
An airport environment management committee has also been constituted under the chairmanship of district authorities at airports to handle environmental issues including dog menace effectively, he said.
It monitors and controls presence of unauthorised slums, eating places, abattoirs, garbage dumping areas, carcass and open sewage which attracts birds and wildlife, the Minister added.
At vulnerable airports, vehicular entry gate is modified with double gate systems to prevent possible entry of stray animals, he said adding security agencies (CISF, State Police) is also sensitised periodically to ensure prevention of stray animals entry

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली पीएम “मोदी” की उत्तर पुस्तिका के रूप में संसद में बजट लाये

[नई दिल्ली]केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली पीएम “मोदी” की उत्तर पुस्तिका के रूप में संसद में बजट लाये|
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली आज संसद में अपने पीएम की परीक्षा की उत्तर पुस्तिका के रूप में बजट लाये|प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने २८ फ़रवरी को रेडियो पर “मन की बात” में कहा था के संसद में २९ फरवरी को पेश होने वाला बजट उनका [मोदी]का एग्जाम होगा|
संसद में पेश होने वाले आम बजट का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि ‘कल मेरी परीक्षा है और देश के सवा सौ करोड़ देशवासी मेरी परीक्षा लेने वाले हैं।’’आकाशवाणी पर प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रो से संवाद स्थापित किया था
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Finance,Shri Arun Jaitley departs from North Block to Parliament House along with the Minister of State for Finance, Shri Jayant Sinha to present the General Budget 2016-17, in New Delhi on February 29, 2016.
The Secretary, Department of Economic Affairs, Ministry of Finance, Shri Shaktikanta Das and other dignitaries are also seen.

जनप्रतिनिद्धि कृपया यूंपी के किसी भी सिनेमाघर में “नीरजा”या कोई भी फिल्म जरूर देखें

‘[नई दिल्ली] देश के सांसदों+राज्यों के विधायकों+पंचायत+ग्रामों के सदस्यों से करबद्ध अनुरोद्ध कृपया गब्बर इस बैक+एयरलिफ्ट और नीरजा जैसी फिल्मे जरूर देखें |त्याग की भाावना से किये गए संघर्षों की दास्तानों पर बनी फिल्मो से परहेज हो तो कृपया कोई सी भी फिल्म किसी भी सिनेमा घर में जाकर जरूर देखें |नीरजा की बात मैंने इसीलिए की है क्योंकि नीरजा दिल्ली+यूपी+महाराष्ट्र +गुजरात में टैक्स फ्री हो चुकी है ||यह देश का दुर्भाग्य ही है के देश की निस्वार्थ सेवा का दावा करने वाले सत्ता सुख में डूबे हुए हैं |बात यही तक ही खत्म नहीं होती इन लोगों ने अपने विरोधियों को नीचा दिखाने + पोलिटिकल स्कोरिंग के मोह पाश में देश की अखंडता+अस्मिता का विरोध करते दिखाई दे रहे हैं |
,एयर लिफ्ट में जहाँ नायक रंजीत कटियाल[अभिनीत अक्षय कुमार भाटिया] अपना सबकुछ गवां कर पीड़ितों के लिए समर्पित भाव से काम करते हैं
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर अभिनीत और राम माधवानी निदेर्शित फिल्म ‘नीरजा’ कराची में विमान अपहरण के इर्द-गिर्द घूमती है और नीरजा नामक एयर होएस्टेस्स की यात्रियों की जान बचाने के लिए लड़ी गई लड़ाई को रेखांकित करती है |ये दोनों फिल्मे राष्ट्र भावना को झकझोरती हैं
शुक्रवार को प्रदर्शित नीरजा फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी प्रतिक्रिया भी मिल रही है पहले हफ्ते में ही २२ करोड़ का कलेक्शन सराहनीय हैं और एक निराश समाज में भी आशा जगाता है|
यह लेख मैं किसी फिल्म के प्रोमोशन के लिए नहीं लिख रहा वरन किसी भी फिल्म को किसी भी सिनेमाघर में देखने का आग्रह भी कर रहा हूँ |
एक अरसे के बाद मैंने परिवार संग मेरठ में नीरजा फिल्म देखी |फिल्म शुरू से देखी इसीलिए यह सुखद अनुभव नसीब हुआ|फिल्म के शुरू होने से पहले ही राष्ट्रीय गान दिखाया गया |
राष्ट्र गान के शुरू होते ही सभी रिपीट सभी दर्शक खड़े हो गए और राष्ट्रगान को सम्मान दिया|
दशकों पूर्व सिनेमा घरों में फिल्म के अंत में राष्ट्रीयगान दिखाया जाता था तब अधिकाँश दर्शक सिनेमा हाल छोड़ने के लिए गेट की तरफ भागते दिखाई देते थे |सम्भवत इसीलिए सिनेमा घरों में राष्ट्रीय गान दिखाने पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया |अब फिल्म के शुरू होते ही राष्ट्रगान दिखाया जा रहा है जिसके सकारत्मक परिणाम भी नजर आ रहे हैं|इसीलिए सभी जनप्रतिनिधियों से अनुरोध है के कृपया राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखें यदि राष्ट्रहित को अंत में रखेंगे तो उनका साम्राज्य भी खतरे में ही रहेगा

PM Modi Pats His HRD Minister Smriti For Taking On Opposition On Dalit Row

[New Delhi] PM Pats His Combative HRD Minister For taking on Opposition On Rohith Vemula Row
PM Narendra modi TWEETED सत्यमेव जयते!
Do hear this speech by @smritiirani. https://www.youtube.com/watch?v=3PlGs8NCMWE
This Tweet has ben viewed by 3077 and re tweeted by 3077 Liked By 3.7 Thousands and replied by 3.1 thousands in just 50 minutes
Under intense attack, HRD Minister Smriti Irani today made a forceful statement in Lok Sabha, saying Kanhaiya Kumar and some other students had been found indulging in anti-national activities by the JNU authorities themselves.
She also made an emotional pitch with regard to the suicide by Dalit student Rohith Vemula of Hyderabad University, insisting that her ministry had no role in his death and the deceased himself had said in his suicide note that nobody should be held responsible for his action.
Replying to the charged day-long debate on recent incidents in JNU and Hyderabad University during which the government faced opposition onslaught, a combative Smt Irani said she was being targeted by Congress for contesting against Rahul Gandhi in Amethi Parliamentary constituency.
“I will not seek forgiveness for doing my duty…you (Congress members) never wanted to listen to my reply,” she said aloud, as the Congress members, Left parties and Trinamool Congress staged a walkout as she was speaking.
During last 20 months as Minister, Irani said she tried to do justice to students by trying to address their complaints without asking for their “caste or religion”.She has cleared more then 61 thousands grievances in just 20 months that too without asking caste+religion
Rejecting the charge of saffronising education, she said, she would quit politics if it was established she made any attempt to do so.
Most of the vice chancellors are Congress appointees, Irani said, adding she had asked them to listen to the students who come from different backgrounds and address their issues.
“Help me build the nation, not destroy it from within,” she said stressing, “I respect your patriotism, don’t demean mine… I have my idea of India…don’t demean it.”
Citing documents, she said, report by JNU’s security people observed that some students were indulging in anti-national sloganeering even though the students had sought permission to hold a “poetry” event.
Those involved in the programme which include Umar Khalid, Kanhayia Kumar and others, she said, were suspended by the JNU authorities though they were allowed to stay on the campus till completion of the inquiry.
Earlier too, Irani said some students and professors had taken out rallies in support of Afzal Guru, who was hanged for his role in attack on Parliament, and burnt the effigy of Home Ministry.
Hanging of Afzal Guru was described by the activists as “judicial murder”, she said, adding it amounted to rising against Supreme Court and the Indian state.

PM Preaches Congress To Take resolution to Allow Parliament to function

(Noida,UP)PM Preaches Congress To Take resolution to Allow Parliament to function
Attacking Congress yet again over disruptions, Prime Minister Narendra Modi today asked the party to take a New Year resolution to allow Parliament to function for the sake of development.
He said having “enjoyed power” for over six decades it has no right to destroy its functioning for “political reasons” and hold back the country’s development.
“Tomorrow is January 1. When you are going to celebrate New Year, you should take a vow to allow Parliament to run and do its work and not pose hurdles for the country’s development,” Modi said.
He was addressing a public rally after laying foundation stone of a 14-lane expressway connecting Delhi with Meerut.
Focusing his attack primarily on Congress, Modi said, “This is the misfortune of India, Parliament where laws are made is not being allowed to function.
Those who have been rejected by people seized its functioning.
“They do not allow Parliament to run. I request all these political parties not to do so. Since I have not got an opportunity to speak in Lok Sabha, I am taking the opportunity to air my views in ‘Jan Sabha’. People have sent us to Parliament to debate, discuss and decide,” he said.
The Prime Minister said Congress has more responsibility to ensure functioning of Parliament as they had “enjoyed power” for over six decades.”It is our responsibility to accomplish the work entrusted on us by people. This responsibility specially lies on those who have ruled the country for over 60 years. They know what is the responsibility of Parliament.