Ad

Tag: Prime Minister’s Office

नरेंद्र मोदी को अमेरिका में”गीता”का आध्यात्मिक आनंद और विश्व योग दिवस के लिए समर्थन भी मिला

“भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका में “गीता” भेंट की गई|यह भेंट तुलसी गब्बार्ड[Ms.Tulsi Gabbard] द्वारा दी गई है|तुलसी वर्तमान में यूं एस ऐ के हाउस ऑफ़ रेप्रेसेंटेटिवेस[House of Representatives] में सदस्य हैं |हाउस में तुलसी पहली हिन्दू हैं |इनकी मां हिंदू शिक्षा विद जबकि पिता कैथोलिक सीनेटर हैं और तुलसी ने पवित्र गीता पर हाथ रखकर पद+गोपनीयता की शपथ ग्रहण की थी|
अब तक नरेंद्र मोदी वैश्विक नेताओं को “गीता” भेंट करते आ रहे हैं लेकिन आज नरेंद्र मोदी को भी “गीता” का आध्यात्मिक आनंद प्राप्त हुआ
उन्होंने अमेरिका में बसे भारत का दिल जीतने वाले श्री मोदी के विश्व योग दिवस का समर्थन भी किया|श्री मोदी के यूं एन जी ऐ में दिए गए योग दिवस के प्रस्ताव को समर्थन मिलना शुरू हो गया है|नेपाल+श्रीलंका ने इस प्रस्ताव की सराहना की है |
इसके अलावा एक अन्य मुलाकात में साउथ कैरोलिना [South Carolina]की गवर्नर निक्की हाले [ Ms. Nikki Haley]ने भी साउथ कैरोलिना और भारत के रिश्तों को प्रगाढ़ बनाने में दिलचस्पी दिखाई
फोटो कैप्शन
The Member of House of Representatives of the United States, Ms. Tulsi Gabbard calls on the Prime Minister, Shri Narendra Modi, in New York on September 28, 2014.

शहीदे आज़म भगत सिंह की जयंती पर पीएम ने नमन किया

शहीदे आज़म भगत सिंह की जयंती पर देश भर में अनेकों कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं |भारत के प्रधानमंत्री ने भी शहीद भगत सिंह को नमन किया |
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत माँ के इस लाल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा,‘’भारत के महान सपूत शहीद भगत सिंह की जयंती पर मैं उन्‍हें नमन करता हूं। उनकी अमर देशभक्ति और साहस हमें आज भी प्रेरित करते हैं।’’
फोटो कैप्शन
[स्वर्गीय] शम्मी कपूर छठे दशक में भगत सिंह के रोल में

नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में बसे भारत को”मेक इन इंडिया”का महत्व समझाया,पंजाब को नशे से बचाने का आश्वासन दिया

नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में बसे भारत को”मेक इन इंडिया”का महत्व समझाया,पंजाब को नशे से बचाने का आश्वासन दिया |
भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में बसे भारतीय समुदायों के विभिन्न ग्रुपों से “मेक इन इंडिया” पर चर्चा की और पंजाब में युवाओं में नशे की लत के प्रसार पर रोकथाम के लिए आश्वासन भी दिया |

A Sikh delegation meeting the Prime Minister, Shri Narendra Modi, in New York

A Sikh delegation meeting the Prime Minister, Shri Narendra Modi, in New York

[१]अमरीका और कनाडा में बसे सिख समुदाय के 29 सदस्‍यीय शिष्‍टमंडल ने शनिवार को श्री नरेंद्र मोदी को पी एम पद की बधाई दी। और पंजाब में युवाओं में नशे की लत के विरुद्ध तत्काल +प्रभावी कार्यवाही का आग्रह किया |
प्रधानमंत्री ने इस पर चिंता व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि सरकार इस मामले पर सावधानी से गौर करेगी और इस समस्‍या का समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा।प्रधानमंत्री ने सिख समुदाय द्वारा भारत के लिए किये गये बलिदानों को याद किया। उन्‍होंने ‘मेक इन इंडिया’ पहल का भी जिक्र किया।
[२] दस प्रतिष्ठित भारतीय मूल के अमेरीकियों के समूह ने प्रधानमंत्री, श्री मोदी से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री ने उनसे भारत के विकास के बारे में अपने विचार साझा करने का अनुरोध किया। भारतीय मूल के अमरीकियों ने कहा कि निर्णय लेने में स्‍पष्‍टता+ कारोबार में सुगमता+कौशल विकास+विश्‍वविद्यालय-उद्योग के बीच सशक्‍त संपर्क कुछ ऐसे महत्‍वपूर्ण क्षेत्र हैं, जिन पर ध्‍यान देने की जरूरत है। उन्‍होंने डिजिटल इंडिया और स्‍वच्‍छ भारत अभियान जैसी पहलों की सराहना की।
बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार द्वारा हाल में की गई पहलों का उल्‍लेख किया। उन्‍होंने ‘मेक इन इंडिया’ पहल के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि इसमें कारोबार की सुगमता पर जोर दिया जाएगा।
The Prime Minister, Shri Narendra Modi meeting the Distinguished Indian-Americans,

The Prime Minister, Shri Narendra Modi meeting the Distinguished Indian-Americans,


उन्‍होंने कहा कि निवेशकों को सुरक्षा की भावना और अर्थव्‍यवस्‍था में भरोसे की जरूरत है। उन्‍होंने रक्षा और रेलवे में प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा बढ़ाने का उल्‍लेख किया और कहा कि निवेशकों को यह अवश्‍य समझना होगा कि एफडीआई का आशय ‘फर्स्‍ट डेवलप इंडिया’ है। प्रधानमंत्री ने डिजिटल इंडिया और कौशल भारत पहलों का भी उल्‍लेख किया।
समूह के सदस्‍यों ने भविष्‍य में भी प्रधानमंत्री के साथ विचार-विमर्श की इच्‍छा व्‍यक्‍त की। प्रधानमंत्री ने उनसे माईगोव प्‍लेटफॉर्म- mygov.in पर अपने विचार साझा करने का अनुरोध किया।
[३]न्यूयॉर्क शहर के ग्‍लोबल सिटीजंस फेस्‍टीवल, के खुले सेंट्रल पार्क में भी प्रधानमंत्री ने अपने प्रसंशकों को सम्बोधित किया |
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का मानना है प्राचीन ज्ञान से विश्‍व में बदलाव आता है। मुझे लगता है कि आदर्शवाद, नवरचना, ऊर्जा और युवाओं का कुछ कर गुजरने का जज्‍बा ज्‍यादा बलशाली है।
मुझे उम्‍मीद है कि भारत में भी, 80 करोड़ युवा हमारे राष्‍ट्र को बदलने के लिए एकजुट हो रहे हैं।
हरेक आंख में उम्‍मीद की रो‍शनी भरने और हरेक दिल में विश्‍वास जगाने के लिए लोगों को गरीबी की दलदल से निकालना होगा। सभी को साफ पानी और स्‍वच्‍छता उपलब्‍ध करानी होगी। सभी को स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं उपलब्‍ध करानी होंगी। हर सिर पर छत उपलब्‍ध करानी होगी।
मैं जानता हूं, यह मुमकिन है……
क्‍योंकि मैं भारत में उद्देश्‍य, ऊर्जा और इच्‍छा की नई भावना महसूस कर रहा हूं।
क्‍योंकि भारत का युवा यह देख सकता है कि आप उनसे हाथ मिला रहे हैं।
क्‍योंकि मुझे यकीन है कि हम एक जैसे भविष्‍य के लिए, एक स्‍वर में बोल सकते हैं….
इसीलिये मैं यहां हूं
क्‍योंकि मुझे आप पर भरोसा है….
आखिर में, मैं संस्‍कृत की कुछ पंक्तियां कहूंगा, जिनसे मुझे प्रेरणा मिलती हैं :
सर्वे भवन्तु सुखिनः।
सर्वे सन्तु निरामयाः।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु।
मा कश्चित् दुःख भाग्भवेत्॥
ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः ॥
फोटो कैप्शन
[१]The Prime Minister, Shri Narendra Modi addressing the Global Citizen Festival, at Central Park, in New York on September 27, 2014.

भारत के पीएम ने न्यूयॉर्क में 9/11 स्मारक का दौरा किया,डब्लूटीसी में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी

[न्यूयॉर्क]भारत के पीएम ने न्यूयॉर्क में 9/11 स्मारक का दौरा किया,डब्लूटीसी में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में 9/11 स्मारक और संग्रहालय का दौरा किया
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आज सुबह न्यूयार्क में 9/11 स्मारक और संग्रहालय का दौरा किया और १३ वर्ष पूर्व आतंकी हमले में मारे गये लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की|
यह स्मारक न्यूयार्क शहर के उस “ग्राउण्ड जीरो” पर स्थित है, जहां आत्मघाती आतंकी हमले में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर WTC के दोनों टॉवर ध्वस्त हो गये थे।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने हमले में मारे गए भारतीय मूल के लोगों को भी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
प्रधानमंत्री ने संग्रहालय का दौरा किया और स्मारक पेड़ पर माल्यार्पण किया।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi paying homage to the victim of terror at the 9/11 Memorial, in New York on September 27, 2014.

Indian P M Mingles With Supporters on Madison Avenue And Meets Mayor Of N Y

Indian Prime Minister Narendra Modi Mingles With Enthusiastic Supporters on Madison Avenue And Meets Mayor Of New York
The Prime Minister, Shri Narendra Modi, arrived in New York ,Via Frankfurt, on a special Air India Boeing plane ,on Friday.
He was,as protocol, received at JFK Airport by Dr. S Jaishankar, Ambassador of India in the United States.
P M Shri was greeted by hundreds of people who were waiting for him at Madison Avenue in New York, close to the hotel where he will be staying. P M Came out Of Security Circle And mingled with the people for a few minutes.
The Mayor of New York, Mr. Bill de Blasio, called on the Prime Minister. During the discussion, he briefed the Prime Minister on public housing projects New York City.

The Prime Minister, Shri Narendra Modi with the Mayor of New York, Mr. Bill de Blasio, in New York,

The Prime Minister, Shri Narendra Modi with the Mayor of New York, Mr. Bill de Blasio, in New York,

The Prime Minister also referred to the goal of “Housing for all” in India, and the possibility of sharing best practices for affordable housing.
The issue of terrorism came up for discussion, with the Prime Minister saying India has been fighting against terror for long. Mr. Blasio gave a brief overview of steps taken by New York City to tackle terrorism post 9/11.
Prof. Harold Varmus, the Director, US National Cancer Institute, called on the Prime Minister. Issues related to public health+ sanitation+ malnutrition + immunization were discussed.
The Prime Minister is scheduled to address the UN General Assembly on Saturday.
Photo Caption
The Prime Minister, Shri Narendra Modi being greeted by the people, in New York, on September 26, 2014.

१४ वें पी एम डॉ मन मोहन सिंह के जन्म दिन पर १५ वें पी एम नरेंद्र मोदी की ढेरों बधाइयां

१४ वें पी एम डॉ मन मोहन सिंह के जन्म दिन पर १५ वें पी एम नरेंद्र मोदी की ढेरों बधाइयां

१४ वें पी एम डॉ मन मोहन सिंह के जन्म दिन पर १५ वें पी एम नरेंद्र मोदी की ढेरों बधाइयां

भारत के १४ वें प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह का आज जन्म दिन है|बधाईयों का सिलसिला जारी है | भारत के १५ वें प्रधान मंत्री नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी ने भी अपने पूर्वर्ती पी एम को बधाई दी है
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज सरदार गुरमुख सिंह और अमृत कौर के ८२ वर्षीय पुत्र पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई दी है |अपने संदेश में वर्तमान प्रधानमंत्री ने कहा कि “डॉ. मनमोहन सिंह के जन्मदिन पर उन्हें ढेर सारी बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों।
 १४ वें पी एम डॉ मन मोहन सिंह के जन्म दिन पर १५ वें पी एम नरेंद्र मोदी की ढेरों बधाइयां

१४ वें पी एम डॉ मन मोहन सिंह के जन्म दिन पर १५ वें पी एम नरेंद्र मोदी की ढेरों बधाइयां


डॉ मन मोहन सिंह का जन्म गाह [अब पाकिस्तान] में हुआ था देश विभाजन के पश्चात उनका परिवार भारत के अमृतसर आ गया जहां से उन्होंने कढ़ी मेहनत करके शिक्षा जगत में नाम रौशन किया और वित्त सम्बन्धी निर्णयों से अपना लोहा मनवाया |अपनी शालीनता और बौद्धिक क्षमता के बलबूते प्रधान मंत्री के ५-५ वर्षों के दो टर्म किये |

Narendra Modi Chants Jai Mata Di And Seek Inspiration To Serve Poorest Of Poor

P M Narendra Modi Bow To Maa Jagdamba And Seek Inspiration To Serve Poorest Of Poor
Indian Prime Minister, Shri Narendra Modi, has greeted the nation on the beginning of the festival of Navratri
P M Says “As the auspicious festival of Navratri begins, I convey my warm greetings to everyone. We bow to Maa Jagdamba and seek her blessings. May Maa Jagdamba enrich our lives with strength+ well-being+good health + may she keep inspiring us to serve the poorest of the poor.” नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें। माँ जगदंबा सबके जीवन मे सुख, समृद्धि और शांति का वरदान दे। जय माता दी,

पी एम के आह्वाहन पर जे&के पीड़ितों के लिए एस एस बी+एस आर एम+आई टी सी ने १३.१२ करोड़ रुपये दिए

The Founder Chancellor, SRM University, Chennai, Dr. T.R. Pachamuthu calls on the Prime Minister, Shri Narendra Modi, and handed over a demand draft for Rs. 1 crore for the P M NR F

The Founder Chancellor, SRM University, Chennai, Dr. T.R. Pachamuthu calls on the Prime Minister, Shri Narendra Modi, and handed over a demand draft for Rs. 1 crore for the P M NR F

प्रधान मंत्री के आह्वाहन पर एस एस बी SSB+एस आर एम SRM+आई टी सी ITC ने राहत कोष में जम्मू +कश्मीर के कल्याणार्थ १३.१२ करोड़ रुपये दिए
[१]शस्त्र सीमा बल[एस एस बी] के महा निदेशक बी डी शर्मा ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकत की और पी एम राष्ट्रीय राहत कोष में २.१२ करोड़ रुपयों का ड्राफ्ट सौंपा
[२]एस आर एम विश्वविद्यालय के संस्थापक चांसलर [चेन्नई] डॉ टी आर पचामुथु [Dr. T.R. Pachamuthu, ] ने जम्मू कश्मीर पीड़ितों के लिए एक करोड़ रुपयों का डिमांड ड्राफ्ट पी एम को सौंपा
[३] आई टी सी के चेयरमैन वाई.सी देवेश्वर Y.C. Deveshwar, ने पी एम इन आर ऍफ़ में १० करोड़ रुपयों का योगदान किया
The Chairman, ITC, Shri Y.C. Deveshwar,

The Chairman, ITC, Shri Y.C. Deveshwar,


[४]आई टी सी कार्मिकों ने भी एक दिन का वेतन इस कोष में दान करने का निर्णय लिया है|

Kireet Joshi Will be Remembered as a Fine Scholar and Educationist:P M

Kireet Joshi will be remembered as a fine scholar and educationist :Prime Minister:
PM condoles the passing away of educationist Kireet Joshi
The Prime Minister, Shri Narendra Modi, has condoled the passing away of educationist Shri Kireet Joshi.
“Saddened by demise of Shri Kireet Joshi. He will be remembered as a fine scholar and educationist, devoted to the principles of Sri Aurobindo. As advisor to Gujarat CM, Kireet Bhai played a key role in setting up of Children’s University and Institute of Teacher Education,” the Prime Minister said.

Narendra Modi Appeals To Donate For Distressed Flood Affected People in J&K

Narendra Modi Asks Funds For Distressed Flood Affected People in J&K
PM appeals to fellow countrymen to stand in solidarity with distressed flood affected people in Jammu and Kashmir
Prime Minister Narendra Modi made a fervent appeal to all the citizens to donate generously to the Prime Minister’s National Relief Fund today. He made an appeal to all fellow countrymen to stand in solidarity with distressed flood-affected people in Jammu and Kashmir and be part of the national effort to support them in this hour of crisis.
Payment Details:
Payment may be made by cheque/draft/cash in the name of “Prime Minister’s National Relief Fund” and sent to the Prime Minister’s Office, South Block, New Delhi-110011.
As per directions on the subject the nationalized banks will not charge any commission on preparation of drafts favouring the PMNRF.
Online Contributions can be made through the website of Prime Minister’s Office i.e. https://pmnrf.gov.in/payform.php
Contributions can also be made directly in the account of Prime Minister’s National Relief Fund Through Bank
Contributions can also be sent through Money Orders with no commission chargeable. Contributions to the PMNRF have been notified for 100% deduction from taxable income under Section 80(G) of the Income Tax Act.