Ad

Tag: PunjabNews

खालसा पंथ भारतीय संस्कृति का सुरक्षा कवच है:बन्दासिंह बहादुर शहीदी दिवस पर राजनाथ सिंह

[फतेहगढ़,चंडीगढ़,पंजाब ]खालसा पंथ भारतीय संस्कृति का सुरक्षा कवच है:राजनाथ सिंह पंजाब सरकार ने फतेहगढ़ साहिब में बन्दा सिंह बहादुर की स्मृति में विशाल आयोजन किया जिसमे केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने बाबा बन्दा सिंह बहादुर को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि खालसा पंथ भारतीय संस्कृति का सुरक्षा कवच है। बाबा बंदा सिंह बहादुर के 300वें शहीदी समागम के अवसर पर श्री फतेहगढ़ साहिब में अपने संबोधन में उन्होंने महान सिख योद्धा को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
केंद्रीय गृह मंत्री श्री सिंह ने इतिहासकारों से आह्वान किया कि पहली बार खेतीहरों को मालिकाना हक देने वाले और भारत में गांव, गरीब और किसान के कल्याण और उद्धार के लिए संप्रभु खालसा राज की स्थापना में बाबा बंदा सिंह बहादुर की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक भूमिका का आकलन करने के लिए अनुसंधान और विकास गतिविधियों को प्रारंभ किया जाए।
उन्होंने बाबा बंदा सिंह बहादुर और उनके बलिदानों के संबंध में श्री रविन्द्र नाथ टैगोर द्वारा लिखित एक कविता का भी संदर्भ दिया।
श्री सिंह ने युवाओं से आहवान किया कि वे आतंकवाद और सीमापार आतंकवाद की विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ लड़ने के लिए बाबा जी के साहसपूर्ण कार्यों से प्रेरणा लेते हुए आगे आएं।
उन्होंने बताया कि 1984 के सिख विरोधी दंगों के दौरान सिखों के खिलाफ हुए अत्याचार की जाँच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है और इस दल ने 286 मामलों की पुनः समीक्षा के बाद 22 मामलों की फिर से जांच करने की सिफारिश कर दी है और हर किसी और सभी के लिए न्याय को सुनिश्चित किया जाएगा।
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि सिख धर्म धर्मनिरपेक्षता, समाजवाद और मानववाद का एक व्यवहारिक उदाहरण है। इस मौके पर अन्य गणमान्य व्यक्तियों में पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, संसद सदस्य प्रेम सिंह चंदूमाजरा और बलविंदर सिंह भंडर भी उपस्थित थे।
इससे पूर्व केंद्र सरकार ने बाबा बन्दा सिंह बहादुर की स्मृति में चंडी के सिक्के भी जारी किये |दिल्ली के बारापुला फ्लाईओवर का नाम भी बन्दा सिंह के नाम पर रख दिया गया है

पंजाबी मजीठिया ने भी केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकद्दमा दायर कराया

[अमृतसर,पंजाब]पंजाबी मजीठिया ने भी केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकद्दमा दायर कराया|
पंजाब के राजस्व मिनिस्टर बिक्रम सिंह मजीठिया ने भी केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कराया |
आज शुक्रवार को चीफ जुडिशल मजिस्ट्रेट कार्यालय में यह केस फ़ाइल किया गया है \मजीठिया ने आरोप लगाया है के उनके परिवार के खिलाफ अरविन्द केजरीवाल द्वारा साजिशन बेबुनियाद ब्यान दिए जा रहे हैं|इससे पूर्व सी एम केजरीवाल+सांसद भगवंत मान +संजय सिंह ने मजीठिया और उसके परिवार पर ड्रग ट्रैफिकिंग का आरोप लगा कर मजीठिया की गिरफ्तारी की मांग की है जबकि मजीठिया द्वारा केजरीवाल से जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड नहीं करने के अपील की गई है
गौरतलब हे के केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल और उसके साथियों पर मानहानि का सिविल और क्रिमिनल केस किये हुए हैं |सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी की तमाम दलीलों को दरकिनार करके कोई राहत नहीं दी है

दिल्ली के तख्त को सात शतकों के पश्चात एक और तुगलक प्राप्त हुआ है

[नई दिल्ली]दिल्ली के तख्त को सात शतकों के पश्चात एक और तुगलक प्राप्त हुआ है
सात शतकों के पश्चात दिल्ली के तख्त को एक और तुगलक का सौभाग्य प्राप्त हुआ है |बेशक तुगलक के धर्म में पुनर्जन्म को मान्यता नहीं है लेकिन केजरीवाल की तुगलकी फरमानों से जूना खान उर्फ़ तुगलक के जनून के दर्शन
आये दिन हो रहे हैं ।उद्धारण के लिए
[१]ओड इवन के चक्कर में केजरीवाल सरकार ने करोड़ों रुपये फूंक डाले ।
[२]कारें कम करने के बहाने महंगी बसें खरीद डाली|
[३]शांति प्रिय जनता का चालान करके हलकान किया।
[4]दिल्ली के पैसे को जम्मू कश्मीर और पंजाब में बहाया
[५]सन्सद में बवाल कराया।
[६] अपने विधायकों में रेवड़ियां बांटी
जनता ने भी पलटवार में गाड़ियां बढ़ा दी पुरानी कारों से सडकों पर कंजेशन कम होने के बजाय बढ़ने लगा है ।
अब आप पूछोगे के ये कैसे तुगलकी हुआ? तो भापा जी सुलतान ने बेफाल्तू के सिक्के चलवाए जो तत्कालीन जनता को रास नहीं आये ,उन्होंने घर में ही सिक्के ढालने शुरू कर दिए।
सुलतान ने अपने साम्राज्य के विस्तार के लिए पीतल और ताम्बे के सांकेतिक+प्रतीकात्मक दोकानी नामक सिक्कों का प्रचलन करवाया और धनवानों का राजकुमार कहलाया ।सिक्का ढालने पर राज्य का नियंत्रण नहीं था जिसके परिणाम स्वरुप अनेक जाली टकसाल बन गये जिससे अर्थव्यवसथा ठप्प हो गई सुलतान को इसकी प्रेरणा चीन+ईरान से मिली। वहाँ के शासकों ने इन योजनाओं को सफलतापूर्वक चलाया था
सात सो सालों के पश्चात अबऐसे ही तुगलकी फरमान के कारण कारें कम होने के बजाय बढ़ने लग गई है| जनता के सहयोग के बजाय विकसित देशों की तर्ज पर पेनल्टी का राग अलापा गया |ओड इवन पर भाषण ज्यादा हुए+विज्ञापन ज्यादा हुए लेकिन नियंत्रण नहीं रखा जा सका |
फलस्वरूप पोलुशन कम होने के स्थान पर बढ़ रहा है |
इतिहास की मान्यतानुसार मुहम्मद तुग़लक़ सर्वाधिक शिक्षित+विद्वान +योग्य व्यक्ति था। अपनी सनक भरी योजनाओं, क्रूर-कृत्यों एवं दूसरे के सुख-दुख के प्रति उपेक्षा का भाव रखने के कारण इसे ‘स्वप्नशील’,’पागल’+’रक्त-पिपासु’ कहा गया है। यहां तक इतिहासकारों ने सुल्तान को अधर्मी घोषित किया है।यधपि अभी केजरीवाल को उस ऊंचाई तक नहीं ले जाया जा सकता लेकिन
केजरीवाल ने दूसरों को गालियां देने+अपमानित करने+औार अपने दोषियों को लाभान्वित करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है|कुछ धर्मों को आदर और विशेष धर्म का अनादार करना शुरू कर दिया है |
तुगलक ने विदेशी आक्रमणकारियों से बचने के लिए अपनी राजधानी बदल डाली जबकि आधुनिक तुगलक अपने जनून में पंजाब भागने की जुगत लढा रहे हैं ।
राजधानी को दिल्ली से देवगिरि स्थानान्तरित किया और नाम दौलताबाद कर दिया। मुहम्मद तुग़लक़ की यह योजना भी पूर्णतः असफल रही और उसने 1335 ई. में दौलताबाद से लोगों को दिल्ली वापस आने की अनुमति दे दी।अब केजरीवाल अपनी विस्तारवादी नीति के चलते कांग्रेस+अकालियों के पजाब की तरफ कदम बढ़ा चुके हैं|
सिंहासन पर बैठने के बाद सुलतान ने नजदीकी अमीरों एवं सरदारों को विभिन्न उपाधियाँ एवं पद प्रदान किया।केजरीवाल ने अपने २० से अधिक विधायकों में रेवड़ियां बांटी +अपने अवैतनिक रहे सहयोगियों को महंगे उच्च पदों पर आसीन किया|विधायकों के वेतन में बेतहाशा वृद्धि की|
सुलतान ने अनेकों नजदीकियों के विद्रोहों का सामना किया| केजरीवाल भी योगेन्द्र यादव+प्रशांत भूषण+पंजाब के ७५%सांसदों के विद्रोह को झेल चुके हैं|सुलतान काव्य और संगीन प्रेमी था केजरीवाल भी आजकल सिनेमा स्क्रीन के सामने देखे जाते हैं

कांग्रेस ने केजरीवाल की नज़रों से छुपाने के लिए अमरत्व की किताब छुपाई होगी

झल्लिस्तान में आज की चर्चा में गर्मा गरम ब्रेकिंग न्यूज़
एक झल्ले ने ब्रेकिंग न्यूज़ देते हुए बताया
अरे आजकल कप्तान अमरिंदर सिंह बेहद परेशान हैं |एक तो उनके नेता टूट कर दूसरी पार्टियों में जा रहे हैं और उन्हें वह किताब नहीं मिल रही जिसमे पंजाब पर १०० साल तक राज करने के गुर लिखे हुए हैं |
दूसरा झल्ला झट मुंह खोला और बोला
ओ जी वह ग्रन्थ तो राहुल गांधी जी ने छुपा दिया है
तीसरे झल्ले ने झट्ट टांग अढ़ाई और सवाल दागा
क्यूँ?किताब क्यूँ छुपाई ?वह तो पार्टी की अमानत
अब होगी जग रुसवाई +जग हंसाई
चौथे झल्ले से रहा नहीं गया और तत्काल उवाचा
ओ जी मेरी समझ में तो अरविन्द केजरीवाल की नज़रों से बचाने के लिए
ही अमरत्व की किताब छुपा कर स्यानत दिखाई होगी

Punjab Ruling Akali Dal’s Splinter Group to Merge with Congress

[New Delhi,Chandigarh] Punjab Ruling Akali Dal’s Faction to Merge with Congress
The Akali splinter group Shiromani Akali Dal (Longowal) headed by Surjit SinghBarnala’s wife is all set to merge with Congress.
A formal announcement is expected to be made by Rahul Gandhi during his visit to Punjab tomorrow.
The decision to merge the outfit with Congress came after the Barnala family met Congress president Sonia Gandhi at her Delhi residence
Among others who met Gandhi included Akali Dal (Longowal) President Surjit Kaur Barnala, her son and outfit general secretary Gaganjit Singh Barnala and Gaganjit s son Simar Partap Barnala.
Simar Pratap had unsuccessfully contested the 2015 Dhuri bye-election on Congress symbol.
Barnala, along with Sant Harchand Singh Longowal, had signed an accord with then Prime Minister Rajiv Gandhi in 1980s for bringing peace to Punjab during the troubled times of militancy.
Punjab chief minister Parkash Singh Badal’s estranged nephew Manpreet Badal earlier joined Congress and merged his outfit People s Party of Punjab (PPP) with Congress.
The Barnalas share a good rapport with former chief minister and Punjab Congress president Capt Amarinder Singh

नवांशहर के सोशल एक्टिविस्ट+”आप”नेता रामलाल की रहस्यमय मौत

[नवांशहर]नवांशहर के सोशल एक्टिविस्ट और “आप” नेता रामलाल की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत
मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता और आम आदमी पार्टी [आप]के स्थानीय नेता रामलाल की १४ अप्रैल को रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गयी |डॉक्टरों जहर से मौत होने का संदेह प्रकट किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर करीब पौने दो बजे उन्हें कुछ स्वास्थ्य समस्या हुई जिसके बाद उन्हें गुरू नानक मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां उन्होंने वेंटिलेटर पर करीब ढाई बजे अंतिम सांस ली।

Dy CM Badal Gets Relief in 17 Yrs Old Poll Violence Charge

[Faridkot,Punjab]Dy CM Badal Gets Relief in a 17 Years Old Case Of Poll Violence
A court today acquitted Punjab Deputy Chief Minister Sukhbir Singh Badal in a case which was registered against him and others in 2006 in connection with poll violence in 1999.
Judicial Magistrate, Satish Kumar, acquitted Sukhbir, who is also ruling Shiromani Akali Dal President, for insufficient evidence.
Sukhbir today appeared in the court here in connection with the case.
Naresh Sehgal, a Kotkapura resident, had filed a case against Sukhbir and a few others in connection with the poll violence that took place in Kotkapura in 1999 when Sukhbir Singh Badal had contested the parliamentary elections from Faridkot.
The case against Sukhbir and others was registered on the directions of the Punjab and Haryana High Court in the year 2006 after Sehgal had approached the court.
The high court had put a stay on the case in September 2008 but it was vacated by a single-judge bench on December 21 last year.

Punjab Congress Suspends Its Former Dy Speaker Bir Devinder

[Chandigarh,Punjab]Punjab Congress Suspends Its Former Dy Speaker Bir Devinder
Bir Devinder is suspended from Punjab Congress
Former Deputy Speaker of the Punjab Assembly Bir Devinder Singh was today suspended from the primary membership of the Punjab Pradesh Congress Committee with immediate effect for his “anti-party” activities.
A committee, headed by party leader Sukhjinder Singh Randhawa with Ajaib Singh Bhatti and Rana K P Singh as members, has been set up to probe the charges against him,
Singh has been asked to reply by April 7 as to why further action should not be taken against him for his alleged anti-party activities,

Congress Punjab Capt Amarinder Rattles Centre’s Probe Against Son+Wife

[Chandigarh,Punjab] Congress Punjab Capt Amarinder Rattles Centre’s Probe Against Son+Wife
Congress Punjab chief Amarinder Singh today questioned the timing and motives of the Centre in pursuing the issue of purported foreign accounts of his wife Preneet Kaur and son Raninder Singh He said Swiss bank authority has “certified” that they did not hold such accounts.
He Questioned “The purported accounts shown against the name of his wife and son, had ‘zero’ balance. How is it possible to have an account that too in a Swiss Bank without any balance?”
“This was despite the fact that the HSBC authorities had certified five years ago that they (Kaur and Raninder) did not have any account anywhere with it (the HSBC)”,
Before media He alleged, “since the Punjab Assembly elections were not far away, BJP and Akalis wanted to keep the issue alive during the elections although they know it too well that it will not stand anywhere in the court of law”.
He also announced that he will be seeking quashing of the complaint in the higher court since it had no basis.
The former Chief Minister reiterated it was an act of vendetta initiated deliberately in the run up to the 2017 assembly elections by initiating a “media trial”.

पंजाब के मुबारकपुर से यूपी की युवती को अपहरण करके गैंगरेप किये जाने का घिनौना अपराध दर्ज

[चंडीगढ़,मुबारिकपुर]पंजाब के मुबारकपुर से यूपी की युवती को अपहरण करके गैंगरेप किये जाने का घिनौना अपराध दर्ज
चंडीगढ़ से लगे जीरकपुर के गावं मुबारकपुर से एक विवाहिता को अपहरण करके गैंगरेप किये जाने का घिनौना अपराध दर्ज हुआ है
प्राप्त जानकरी के अनुसार २१ वर्षीय पीड़िता किरायेदार थी |पीड़िता की शिकायत पर स्थानीय पोलिस ने दो महिलाओं+३ लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है |पीड़िता उत्तर प्रदेश की मूल निवासी है |बताया गया है के चाय की दुकान करने वाली दो महिलाओं ने नशीला सुंघा कर किराये दर को अगवा किया और उसके बाद कई दिन तक गैंगरेप करवाया |