Ad

Tag: MukhtarAbbasNaqvi

मुस्लिम समाज को स्वावलम्बी बनाने को अब मदरसों का होगा आधुनिकीकरण

[लखनऊ,यूपी]मुस्लिम समाज को स्वावलम्बी बनाने को अब मदरसों का होगा आधुनिकीकरण
यूपी के सी एम महंत आदित्य नाथ योगी ने आज कहा के मदरसों का आधुनिकीकरण आज की आवश्यकता है |९ राज्यों के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रियों की विकास समन्वय बैठक के उद्घाटन अवसर पर उन्होंने बताया के प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना से समाज के जरुरत मंदों को हुनर के माध्यम से जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराये जा सकते हैं|उन्होंने कहा के मदरसों का आधुनिकीकरण आज की आवश्यकता है इसके माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति को स्वावलम्बी बनाने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकेगा | केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा के उनकी केंद्र में सरकार अल्पसंख्यकों का सशक्तिकरण बिना तुष्टिकरण के कर रही है|

हज के लिए दरख्वास्त की तारीख छह फरवरी तक बड़ाई

[नयी दिल्ली]हज के लिए दरख्वास्त की तारीख छह फरवरी तक बड़ाई
भारतीय हज समिति ने इस साल हज पर जाने के लिए आवेदन दायर करने की तिथि छह फरवरी तक के लिए बढ़ा दी।आवेदन के लिए आज अंतिम तिथि थी
हज समिति के उपाध्यक्ष सुलतान अहमद के अनुसार ‘लोगों और राज्यों की मांग पर ही यह तिथि बड़ाई गई है
अहमद के अनुसार ‘‘नोटबंदी के कारण भी इस साल लोगों की हज की तैयारियों पर असर पड़ा है क्योंकि बहुत सारे लोग घरों पर अपनी जमा-पूंजी रखते हैं और नोटबंदी के बाद उनको दिक्कत हुई। ’ गौरतलब है कि हाल ही में सउदी अरब सरकार ने
भारतीय हज कोटे में करीब 34,500 की बढ़ोतरी की जिससे अब यह कोटा करीब 170,000 हजयात्रियों का हो गया है

हज यात्रा का प्रबन्ध अब सुषमा के बजाय नकवी कराएँगे

[नयी दिल्ली] हज यात्रा का प्रबन्ध अब सुषमा के बजाय नकवी कराएँगे
हज यात्रा अब विदेश मंत्रालय के दायरे से बाहर हो गई है
हज यात्रा का प्रबंधन अब विदेश मंत्रालय की जगह अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय संभालेगा।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इस संबंध में नये नियमों को मंजूरी दे दी है।
कैबिनेट सचिवालय द्वारा जारी नये नियमों में कहा गया कि हज समिति कानून 1959 के प्रशासन तथा इसके तहत नियमों सहित हज यात्रा का प्रबंधन अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के तहत होगा।
इससे पहले हज समिति कानून के प्रशासन की देखभाल विदेश मंत्रालय करता था
फाइल फोटो

केंद्रीय मंत्री “नकवी” ने कांग्रेस को पोलिटिकल पाखण्ड का पासवर्ड बताया

[नयी दिल्ली]”नकवी” ने कांग्रेस को पोलिटिकल पाखण्ड का पासवर्ड बताया
कांग्रेस को ‘पोलिटिकल पाखंड’ का ‘पासवर्ड’ करार देते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि उत्तरप्रदेश में ‘खाट सभा’ कांग्रेस की बची.खुची खटिया खड़ी करने के लिए काफी है
यूपी में समाजवादी पार्टी के कुनबे की कलह पर बोलते हुए कहा के अखिलेश सरकार नाकारापन, भ्रष्टाचार और कुशासन के कलंक को नहीं छिपा सकती |
केंद्रीय मंत्री ने ‘भाषा’ से बातचीत में कहा कि मायावती की बसपा के पांच वर्षों के शासन को लोग पहले देख परख चुके हैं, जिनके पास उत्तरप्रदेश के विकास एवं सुशासन का कोई ब्लूप्रिंट नहीं है। ऐसे में राज्य में भाजपा सबसे मजबूत विकल्प है।
नकवी ने कहा कि कांग्रेस की खाट पहले ही खड़ी हो चुकी है और उस खड़ी खाट पर ‘खाट सभा’ कांग्रेस की बची.खुची खटिया खड़ी करने के लिए काफी है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा,‘‘ कांग्रेस आज की तारीख में ‘पोलिटिकल पाखंड’ का ‘पासवर्ड’ बन गई है । इसका नतीजा यह है कि अब कांग्रेस से जनता दूर रहना ही पसंद करती है।’’ अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कहा कि कांग्रेेस को खुद आत्मचिंतन करना चाहिए कि उनकी कौन सी ऐसी नकारात्मक नीतियां हैं जो उसे जनता से दूर कर रही है ।
कांग्रेस एक राजनीतिक दल है और देश के राजनीतिक परिदृश्य में सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी मानी जाती है जिसने पांच दशकों से अधिक समय तक देश पर राज किया तथा लगभग सभी राज्यों में उसकी सरकार रही,इसके बावजूद आज उसका सिमटता, सिकुड़ता जनाधार उसके राजनीतिक अस्तित्व पर सवालिया निशान खड़ा करता है।
नकवी ने कहा कि जहां तक उत्तरप्रदेश का सवाल है, कांग्रेस कभी समाजवादी पार्टी और कभी बसपा के साथ जुड़ी और केंद्र में कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के दौरान भी सपा, बसपा सहयोगी पार्टी रही। कांग्रेस उत्तरप्रदेश में एक पिछलग्गू पार्टी बन कर रही गई है।

सोर्स पी टी आई

Rahul Gandhi,With New Enthusiasm,Has Opened Many Fronts From Parliament To Roads

[New Delhi] Holiday Returned Rahul Gandhi Has Opened Many Fronts In Parliament As Well As On Roads
Congress Vice President Rahul Gandhi Is Not leaving any opportunity to En cash Farmers Unrest And Wrong Doings Of “AAP” Party In Parliament As well as On Roads He is making his presence in Lok sabha Regularly And in his absence his Generals are keeping the pot boiling After Punjab Rahul Gandhi Touring Maharashtra Today
Opposition Congress today attacked OP Dhankar Haryana Minister for reportedly calling farmers committing suicide “cowards” and sought to know what action the Prime Minister proposed to take.
Anand Sharma said during Zero Hour in Rajya Sabha”This is a serious issue…a Haryana government minister called farmers committing suicides cowards and criminals…
Suicides are not just happening in Haryana but all over the country,”
Minister of State for Parliamentary Affairs Mukhtar Abbas Naqvi said a state government, its ministers and chief ministers are not discussed in the House and it was not in accordance with rules and procedure.
Deputy Chairman P J Kurien said, “we have no jurisdiction on state governments. I cannot go further on this.”
Leader of the Opposition Ghulam Nabi Azad said the debate on agrarian crisis was to solicit government’s response on the steps being taken, but subsequent to the reply on the issue, the government announced the decisions outside the House which amounted to breach of privilege.
Food Minister Ram Vilas Paswan said the decisions to raise import duty on sugar from 25 per cent to 40 per cent, scrap excise duty on ethanol made from sugarcane and abolish value cut was taken by the Union Cabinet yesterday morning to help farmers in distress.Stepping up its offensive,
Another Leader J M Scindia Also Resented,In Loksabha , On Negligence Of Parliamentary Affairs Committee [PAC]
Delhi unit of Congress today held a protest demanding immediate dismissal of Delhi Law Minister Jitender Singh Tomar in the wake of the row over his alleged fake degree which has snowballed into a major political controversy.
Police used water canon when scores of agitated Congress workers tried to break barricades to march towards the Delhi Secretariat, which houses the offices of the Chief Minister and his Cabinet colleagues.
Delhi Congress chief Ajay Maken, who led the protest, said his party will not relent till Tomar was removed from the Delhi Cabinet.
“We will continue our agitation till the Law Minister is sacked. We also demand that Arvind Kejriwal step down as Chief Minister taking moral responsibility on the issue. The AAP had come to power promising to offer clean politics. But its leader is now protecting the corrupt,” Maken said addressing the gathering.
The protesters shouted slogans against Tomar as well as Kejriwal and demanded immediate sacking of the Law Minister.
The Congress has been insisting on Tomar’s dismissal as Minister and has also asked for his resignation as member of the Delhi Legislative Assembly
On Wednesday, a Bihar-based university, from where Tomar claimed to have done his law education, had told Delhi High Court that his provisional certificate is “fabricated and does not exist in the institution’s record”.
The Tilak Manjhi Bhagalpur university had placed before the court its enquiry report stating that the serial number of the provisional certificate in the record showed the name of some other person and not that of Tomar.
BJP and Congress have accused Kejriwal of adopting “double standards” on the issue of corruption and demanded that he dismiss Tomar from the government.

केंद्रीय सरकार में संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को एक साल की जेल और फिर बेल

[लखनऊ] केंद्रीय सरकार में संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को आचार सहिंता के उल्ल्घन के एक मामले में एक साल की जेल और फिर बेल अल्पसंख्यक कल्याण एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के खिलाफ धारा १४४ का उल्ल्घन करके थाने का घेराव + जाम लगाने के मुकदमे में अदालत ने आज उनकी मौजूदगी में एक साल के कारावास की सजा सुनाई। सजा सुनाये के फ़ौरन बाद उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया गया|इसके पश्चात उनके वकील ने बेल एप्लीकेशन सबमिट की जिसे मंजूरी मिल गई
2009 के लोकसभा चुनाव में पटवाई थाने में आरोप लगाया गया कि चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा का झंडा लगा वाहन रोक और उसे सीज करने पर भाजपाइयों ने थाने का घेराव किया था। रोड पर जाम लगा दिया था। जानकारी मिलने पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी भी कार्यकर्ताओं के साथ वहां पहुंच गए थे। इस मामले में पटवाई पुलिस ने नकवी समेत 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। तब से अदालत में मुकदमे की सुनवाई चल रही थी। कल इस मामले में बहस पूरी हो चुकी थी।

भाजपा को विभिन्न छेत्रों से ३ मुस्लिम चेहरे मिले:भारत विजय रैलियों में ३ डी होलोग्राम तकनीक होगी

भाजपा को आज जुडिशियरी+ बैंकिंग और समाज सेवा से जुड़े तीन प्रतिष्ठित मुस्लिम सदस्य मिले [१] [२]डॉ आई एम् कुद्दुसी+[२]सैय्यद जफ़र इस्लाम+[३]मुफ़्ती शमून काजमी ने आज भारतीय जनता पार्टी की सदसयता ग्रहण की| भाजपा के ये नए सदस्य उड़ीसा हाईकोर्ट+ड्यूस बैंक और अन्ना आंदोलन से जुड़े रहे हैं |जे पी नड्डा ने सभी का स्वागत किया |
इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रेस में बताया कि एक हजार भारत विजय रैलियों में ७ अप्रैल से ३ डी होलोग्राम तकनीक 3D Hologram technique का प्रयोग किया जायेगा सम्भवत यह विश्व के किसी भी डेमोक्रेटिक देश में यह पहला प्रयोग होगा |
कर्टसी भाजपा

भाजपा ने असंगठित छेत्र के मजदूरों के लिए मोर्चे का गठन किया:प्रहलाद पटेल अध्यक्ष और मुख़्तार अब्बास नकवी प्रभारी बने

[नई दिल्ली]भाजपा ने असंगठित छेत्र के मजदूरों के लिए मोर्चे का गठन किया:प्रहलाद पटेल अध्यक्ष और मुख़्तार अब्बास नकवी प्रभारी बने भारतीय जनता पार्टी [भाजपा]ने असंगठित छेत्र के मजदूरों के लिए मोर्चे का गठन किया है| पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज नाथ सिंह ने भारतीय जनता मजदूर मोर्चा के अध्यक्ष के पद पर पूर्व केन्द्रीय प्रहलाद पटेल को न्युक्त किया है|श्री पटेल एम् पी से हैं|
पार्टी के कार्यालय सचिव अरुण कुमार जैन के अनुसार इस मोर्चे में प्रभारी मुख़्तार अब्बास नकवी और संगठक माखन सिंह होंगे |