www.jamosnews.com
#विभाजन पश्चात् विभीषिका स्मृति
#दिलकेफफोले
#रिहैबिलिटेशन क्लेम
#मोदीभापे
तुम्हारा नया अवतार भी क्या खूब अवतार है
पीड़ित है दरकिनार और कहते हो सब चंगा सी
Post #Partition memory
#dilkebuffole
#rehabilitation claim
#Modibhape
What a great avatar your new avatar is
The victim is sidelined and says everything is healed
Tag: Shiromani Akali Dal
मोदी भापे!पीड़ित है दरकिनार और कहते हो सब चंगा सी
मोदीभापे ! दर्देरूह तुझे कैसे पहुंचाना है ये भी बता
#विभाजनपश्चातविभीषिकास्मृति
#दिलकेफफोले
#रिहैबिलिटेशन क्लेम
#मोदीभापे !
ये बता ,कब तक अपलोड करना है ,दर्देरूह तुझे कैसे पहुंचाना है ये भी बता
मेरे हाथों में हैं सुनहरे ख्वाबों की लकीर,तेरे हाथों में कैसे दिखाऊँ ,ये ही बता
Ludhiana Blast ,Two Dead
(Ludhiana),A blast inside the district court’s Multi Floor complex left two people dead and three injured,Centre Seeks Report ,Opposition Leader Parkash Singh Badal Has Questioned Poor Law & Order Situation in the Border State
The blast took place in the wash room,
The district court was functioning when the blast took place.
Police have cordoned off the area and rescue operations are going on.
Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi suspected Conspiracy for Political Gains
As per Ludhiana Police Commissioner Gurpreet Singh Bhullar area has been sealed and forensic teams will collect samples from the blast site.
Replying to a question on preliminary investigations, Bhullar said at this point, it is very difficult to say anything, and added that investigation was underway.
मोदीभापे !विभाजन का जहर हिंदुस्तान पी गया,वोही जहर दिलों में घुल गया
#विभाजनपश्चातविभीषिकास्मृतियाँ
#दिलकेफफोले
#रिहैबिलिटेशन क्लेम
#विभाजनपीड़ितकल्याणार्थआयोग
#मोदीभापे !
विभाजन का जहर हिंदुस्तान पी गया,वोही जहर दिलों में घुल गया
भारतीयता की अलख जगाते सभी,आये दिन एक भारतीय मर रहा
www.jamosnews.com
कोटकपूरा की पोलिस फायरिंग में बादल को घेरने में असमर्थ रहे पूर्व आईजी ने आप जॉइन की
झल्लीगल्लां
आपपार्टीचेयरलीडर
ओए झल्लेया! वोह मारा पापड़ वाले को।ओए पंजाब पुलिस के टॉप कॉप रहे कुंवर विजय प्रताप ने हसाडी पार्टी जॉइन कर ली है।ओए कुंवर साहब को पार्टी जॉइन करवाने के लिए हसाडे अरविंद केजरीवाल साहब दिल्ली से स्पेशली अमृतसर आये थे।अब तो 2022 के चुनांवों में हमे सत्ता मिले ही मिले
झल्ला
ओए चतुर सुजाणा!
इन कुंवर साहिब ने 2015 के कोटकपूरा और बेहबल कलां की पोलिस फायरिंग में तत्कालीन व्योवर्द्ध मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को घेरने के लिए एसआई टी में एड़ीचोटी का जोर लगा लिया था।और जब उनके मनसूबे पूरे नही हुए तो रिटायरमेंट ले कर राजनीतिक चोला पहनने की जुगत लडानी शुरू कर दी।
अब बादलों को बैठे बिठाए आप और कांग्रेस पर गरजने और बरसने का मौका जरूर मिल गया।
.
SAD Tie -Up With BSP For Coming Pb Assembly Elections
(Chd,Pb) SAD Tie -Up With BSP For Coming Pb Assembly Elections
The Shiromani Akali Dal (SAD) and the Bahujan Samaj Party (BSP) formed an alliance on Saturday for the 2022 Punjab Assembly election.
Announcing the tie-up at a press conference, SAD president Sukhbir Singh Badal described it as a new day in politics of Punjab .
He said the SAD and the BSP will jointly fight the 2022 polls and other elections together.
The Mayawati-led BSP will fight 20 of the 117 Assembly seats in Punjab, while the rest will be contested by the SAD,
Among the seats which the BSP will contest are Kartarpur Sahib in Jalandhar, Jalandhar-West, Jalandhar-North, Phagwara, Hoshiarpur Urban, Dasuya, Chamkaur Sahib in Rupnagar district, Bassi Pathana, Sujanpur in Pathankot, Mohali, Amritsar North and Amritsar Central.
The SAD earlier had a tie-up with the BJP and the Badal-led party walked out of the NDA over the farm laws issue last year.
The BJP used to contest 23 seats under its alliance with the SAD.
कैप्टन अमरिन्दर ने भी पँजांब में बंधुआ मजदूरी पर केंद्र के पत्र पर भड़ास निकाली
(चंडीगढ़,पँजांब)कैप्टन अमरिन्दर ने भी पँजांब में बंधुआ मजदूरी पर केंद्र के पत्र पर भड़ास निकाली
सीएम ने इसे किसानों और पंजाब सरकार को बदनाम करने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की एक और साजिश बताया।17 मार्च के केंद्र के इस लेटर पर शिरोमणि अकाली दल बीते दिन आलोचना कर चुका है
आज पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने भी खेतों में बंधुआ मज़दूरों के काम करते होने के गंभीर और झूठे दोष लगाकर राज्य के किसानों बारे गलतफहमियां फैलाने के लिए केंद्र सरकार की कड़े शब्दों में आलोचना की है।
इस समूचे घटनाक्रम का ध्यानपूर्वक अध्ययन करने पर खुलासा होता है कि बी.एस.एफ. द्वारा भारत -पाकिस्तान सरहद के पास से पकड़े गए कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ सम्बन्धित बहुत ही संवेदनशील जानकारी को अनावश्यक रूप से तोड़-मरोड़ कर निराधार अनुमानों के साथ जोड़ दिया गया जिससे किसान भाईचारे के माथे पर बदनामी का कलंक लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि यह हकीकत इस तथ्य से और भी स्पष्ट हो जाती है जिसमें कहा गया है कि, ’’केंद्रीय गृह मंत्रालय के पत्र की सामग्री के चुनिंदा अंश कुछ अगुआ अखबारों और मीडिया संस्थानों को राज्य सरकार के उचित जवाब का इन्तज़ार किये बिना ही लीक किये गए हैं।’’
वह गृह मंत्री के उस पत्र पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें दावा किया गया कि बी.एस.एफ. द्वारा साल 2019 और 2020 में पंजाब के सरहदी जिलों में से 58 भारतीय पकड़े गए थे और बंदी बनाए व्यक्तियों ने खुलासा किया था कि वह पंजाब के किसानों के पास बंधुआ मज़दूर के तौर पर काम कर रहे थे। पत्र में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आगे लिखा था, ’’आगे यह भी बताया गया था कि ग़ैर कानूनी मानव तस्करी सिंडिकेट इन भोले -भाले मज़दूरों का शोषण करते हैं और पंजाबी किसान इनसे अपने खेतों में घंटों काम करवाने के लिए इनको नशा देते हैं।’’
आंकड़े देते हुए उन्होंने बताया कि 58 बंदियों में से चार पंजाब के अलग-अलग इलाकों के साथ सम्बन्धित हैं और वह बी.एस.एफ. द्वारा भारत-पाकिस्तान सरहद के नज़दीक घूमते हुए देखे गए थे जबकि तीन मानसिक तौर पर अपाहिज पाए गए। एक परमजीत सिंह निवासी पटियाला जो पठानकोट के पास से पकड़ा गया, पिछले 20 सालों से मानसिक अपाहिज और पकड़े जाने से दो महीने पहले अपना घर छोड़कर गया था। रूड़ सिंह निवासी गुरदासपुर पकड़े जाने वाले दिन से ही इंस्टीट्यूट ऑफ मैंटल हैल्थ, अमृतसर में दाखि़ल करवाया गया था। एस.बी.एस. नगर का रहने वाला एक और व्यक्ति सुखविन्दर सिंह भी मानसिक रोग का सामना कर रहा है। इसके बाद ये तीनों व्यक्ति स्थानीय पुलिस द्वारा तस्दीक करने के उपरांत उसी दिन इनके परिवारों के हवाले कर दिए गए थे।
हिरासत में लिए 58 व्यक्तियों में से 16 दिमाग़ी तौर पर बीमार पाए गए जिनमें से चार बचपन से ही इस बीमारी से पीडित थे। इनमें से एक बाबू सिंह वासी बुलन्द शहर, (उत्तर प्रदेश) का तो आगरा से मानसिक इलाज चल रहा था और उसके डॉक्टरी रिकार्ड के आधार पर उसे पारिवारिक सदस्यों के हवाले कर दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बी.एस.एफ. द्वारा पकड़े गए तीन व्यक्तियों की पहचान उनकी मानसिक स्थिति के कारण नहीं की जा सकी। उन्होंने कहा कि ऐसी मानसिक दशा वाले व्यक्तियों को कृषि के कामों के लिए बंधुआ मज़दूर के तौर पर नहीं रखा जा सकता।
Sukhbir Badal Tests Positive for CoronaVirus
(Chd,Pb)Sukhbir Badal Tests Positive for CoronaVirus
Shiromani Akali Dal chief Sukhbir Singh Badal on Tuesday Tweeted he has tested positive for coronavirus.
He made the announcement a day after addressing a rally in Tarn Taran. Badal said he is fine and has isolated himself.
Delhiite Sirsa Among 87 In SAD’s New Working Committee
(Chd,Pb)Delhiite Sirsa Among 87 In SAD’s New Working Committee
Shiromani Akali Dal chief Sukhbir Singh Badal on Monday formed an 87-member working committee of senior party leaders.
Prominent among those included
Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee chief Bibi Jagir Kaur,
former Union minister Harsimrat Kaur Badal and
Delhi Sikh Gurdwara Management Committee chief Manjinder Singh Sirsa.
According to a party statement, Badal also set up a three-member disciplinary committee led by former minister Tota Singh.
File Photo
10 Akali Law Makers Suspended on Friday Restored on Monday
(Chd,Pb)10 Akali Law Makers Suspended on Friday Restored on Monday Punjab Assembly Speaker Rana KP Singh on Monday revoked the suspension of 10 Shiromani Akali Dal legislators.
In the ongoing budget session, the speaker said the legislators can participate in the discussion on the budget, which was presented on Monday.
The 10 Akali legislators were suspended on Friday for disrupting Chief Minister Amarinder Singh’s speech on the governor’s address twice.
Recent Comments