Ad

Tag: congress

गर्मागर्म फौजी प्रेस कांफ्रेंस से कांग्रेस के ऊपर लगा अकर्मण्यता का दाग हल्का हो सकेगा ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

उत्साही भारतीय फौजी

ओये झल्लेया एवैं हमको कमजोर+सॉफ्ट कहा जा रहा है देख हसाडे मुख्य जनरल बिक्रम सिंह ने भी प्रेस कांफ्रेंस में क्या बढ़िया दहाड़ लगाईं है पाकिस्तान जैसे तो इससे ही दम दबा लेंगे|ओये जनरल साहब ने पकिस्तान को चेता दिया है कि हम लोग चुप बैठने वाले नहीं हैं पाकिस्तान कि तरफ से किसी भी नापाक हरकत का जवाब उनकी ही भाषा में दिया जायेगा और जनरल साहब ने ओनली शाब्दिक चेतावनी ही नहीं दी है बल्कि हाल ही में एक कार्यवाही में १० पाकिस्तानी सैनिक मार गिराए भी हैं

Jamos Jhalla

Jamos Jhalla

झल्ला

ओये जवाना बात तो तेरी ठीक ही है पाकिस्तान ने हसाडे जवानों के सर काटे तो हसाडी फौज भी हाथ पर हाथ रखे बैठने वाली नहीं है | इस समय फौज की प्रेस कांफ्रेंस से पाकिस्तान पर कोई असर हो या ना हो लेकिन कमजोर पड़ती जा रही कांग्रेस के ऊपर से ,कुछ समय के लिए, अकर्मण्यता का दाग जरूर हल्का हो जायेगा

मोदी ने”आप”को गोवा में आईना दिखाया तो कांग्रेस ने दिल्ली से भाजपा पर शब्द बाण चलाने शुरू किये

गोवा में अप्रत्यक्ष रूप से आम आदमी पार्टी की तरफ ऊँगली उठा कर लगता है कि नरेंदर मोदी ने प्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस की दुखती रग पर हाथ रख दिया है तभी “आप” के बजाय कांग्रेस के ही दिग्गज नरेंदर मोदी पर शब्द बाण चलाने लग गए हैं | इससे यह प्रश्न उठना स्वाभाविक है कि क्या वाकई “आप” पार्टी कांग्रेस की बी टीम है?
भारतीय जनता पार्टी[भाजपा] के पी एम् पद के उम्मीदवार [गुजरात के मुख्य मंत्री] नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस के महासचिव शकील अहमद ने आज [सोमवार] को कहा कि “आप” के उदय से नरेंद्र मोदी नर्वस हो गए हैं।कांग्रेस के इस दिग्गज प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पर भाजपा का हमला तो समझ में आता है लेकिन “आप” पर मोदी के हमला यह स्पष्ट करता है कि वो[मोदी] उनसे[आप] डर गये हैं।
बीते दिन[रविवार] भाजपा शासित गोवा में आयोजित विजय संकल्प रैली में नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस के दिग्गज स्वर्गीय राजीव गांधी+राहुल गांधी+[गृह मंत्री]सुशील कुमार शिंदे+और [पूर्व पर्यावरण मंत्री]जयन्ती नटराजन की खूब आलोचना की लेकिन इसके सतह ही उन्होंने बिना नाम लिए आम आदमी पार्टी की स्क्रीन छवि को भी निशानां बनाया |अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बगैर नरेंद्र मोदी ने कहा था कि देश अनुभव से चलेगा+ सादगी के ड्रामे से नहीं। उन्होंने कहा कि अब देश को तय करना है कि टेलीविजन पर दिखने से देश का भला होगा या फिर धरती पर विजन देखने से भला होगा।मोदी ने मीडिया को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि टीवी की स्क्रीन और प्रिंट मीडिया में हमेशा वोह हारे हैं लेकिन उन्होंने हमेशा जनता का दिल जीता है | इस पर तिलमिलाए कांग्रेस महासचिव शकील अहमद ने सोशल साइट पर ट्वीट किया है कि मोदी कांग्रेस की आलोचना करते हैं यह बात समझ में आती है, लेकिन वह अब आम आदमी पार्टी की भी आलोचना करने लगे हैं। उन्होंने व्यंगात्मक शैली में कहा कि क्या मोदी आम आदमी पार्टी के उदय से नर्वस हो गए हैं?

“आप”पुरोधा डॉ कुमार ने अपने विरुद्ध चलाये गए हथियारों को अमेठी के भाषण में एम्युनिशन के रूप में कन्वर्ट किया

“आप”पुरोधा डॉ कुमार ने अपने विरुद्ध चलाये गए हथियारों को अमेठी के भाषण में एम्युनिशन के रूप में कन्वर्ट किया आम आदमी पार्टी [आप]के पुरोधा डॉ कुमार विश्वास ने तमाम विरोधों के बावजूद अमेठी में रैली करके कांग्रेस के उपाध्यक्ष के गढ़ में सियासी सेंध लगा दी| लखनयू से लेकर अमेठी तक के सफ़र में कुमार की कानवाई पर अंडे चले +पत्थर फैंके गए+ काली स्याही उड़ेली गई+काले झंडे दिखाए गए औरमुर्दाबाद के नारे लगते हुए पुतला भी फूँका गया लेकिन इन तमाम विरोधो को “आप” के इस नेता ने अपने भाषण में युद्ध उपकरणों के रूप में तब्दील कर लिया |डॉ कुमार विश्वास ने {अपने साथ चल रहे मीडिया के माध्य्म से भी}बताया कि जिस जगदीश पुर में उन पर काली स्याही उड़ेली गई उस स्थान पर कन्या स्कूल के टूटे फूटे ब्लैक बोर्ड पर काली स्याही पोती जाती तो पढ़ाई में आसानी होती | मेरे मुर्दाबाद के नारों के साथ अगर अपने युवराज से यह पूछ लेते कि याहन अभी तक रेल लाइन क्यूँ नहीं बिछी|उन्होंने कहा कि अंडे+लाठी+ झंडों से डरने वाले नहीं हैं |बीच बीच में उन्होंने अपनी ओजस्वी काव्य रचनाओं से समां भी बांधे रखा रोचक रूप से उनके काव्यपाठ के दौरान विरोधी स्वर भी शांत रहे|
डॉ विश्वास ने रामलीला मैदान में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वंशवाद की राजनीति को चुनौती देने के लिए वह अमेठी आए हैं। उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस वंशवाद के दलदल में फंसी हैं, लेकिन अब आम आदमी वंशवाद के बेल को उखाड़ फेंकने को तैयार है। “आप” पार्टी किसी भी परिवार के दो व्यक्ति को चुनाव नहीं लड़ाएगी।
“आप “के विश्वास ने जनविश्वास रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उनका चुनाव लड़ने का इरादा नहीं था, लेकिन उन्हें दंभी नेताओं ने ललकारा ।
कवि विश्वास ने अपने पुराने बयान के लिए एक बार फिर सार्वजानिक रूप से माफी मांगी।
सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए विश्वास ने कहा कि एक पार्टी भ्रष्टाचार के विरोध में जनता को ठग कर सत्ता हासिल करती है तो दूसरी गुंडई के खिलाफ। रैली को संजय सिंह और आशुतोष ने भी संबोधित किया।
लखनऊ से अमेठी आने के दौरान औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर में विरोध का सामना करना पड़ा+ काले झंडे दिखाए गए+ अंडे फेंके गए और मुर्दाबाद के नारे लगे। अमेठी शहर में उनका पुतला फूंका गया और रैली में समर्थकों को ले जा रही बस पर पथराव भी हुआ |
डॉ विश्वास आज केवल आरोप+ प्रत्यारोप पर ही आधारित भाषण दिया लेकिन बीच बीच में शब्दों का सटीक प्रयोग करते हुए कांग्रेस पर हमले भी करते रहे आश्चर्यजनक रूप से आज के भाषण में अमेठी के लिए कोई विकास +पैकेज की घोषणा नहीं की |केवल विरोध ही करते रहे | कोई विशेष वायदे भी नहीं किये| इसके बावजूद वहाँ हुए जबरदस्त विरोध को देखते हुए आप पार्टी की यह राह आसान नहीं दिखती|

Poet Of Aap To SledgeHammer Political Camouflage Of Congress Top Brass In Amethi

Aam Aadmi Party[AAP]Leader+Renowned Poet Dr Kumar Vishvas Is All Set To SledgeHammer Political Camouflage Of Congress Top Brass Rahul Gandhi In Amethi.Aap Party Has Announced Tentative schedule Of Its Gladiator As Under
:[A] 11th Jan
1] Dr.Kumar Ji will take Swarna Shatab Express from New Delhi at 6.15 AM.. Arrival at Lucknow 12:30 pm -1:30 pm (considering possible delay due to weather)
2] Welcome at railway station Lucknow.
3] Between 2-5 pm, a few meetings of Party workers.
4] 5PM, Press conference at Press club Lucknow.
5]Stay at meadows inn guest house, gomti nagar, (location may change)
[B] 12th Jan
7] 8 AM… Departure to Amethi. Route—– Lucknow-Ahmamau-Gosaiganj-Haidergarh-CHaubeesi-Inhauna- Jagdishpur- Raniganj- Jamo-Bhoe-Gauriganj-Amethi.
8]. Public gathering and small Jansabha at way to Amethi.
9]. Jan-Vishwas rally at Ramlila Ground, Amethi at 12 pm.
It Would not be out of place to mention that Aap Party ,Last Year, Announced Dr Kumar Vishvas’s candidature against B J P Leader In Delhi But Dr Kumar refused to enter Arena

मोदी ने आज फिर मन मोहन सिंह पर चुटकी ली और प्रवासी भारतीयों को लुभाया

प्रधान मंत्री के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंदर मोदी आज कल डॉ मन मोहन सिंह पर चुटकी लेने से कोई अवसर नहीं छोड़ते आज भी मोदी ने मन मोहन के आशावादी भाषण के संदर्भ में चटकी लेते हुए कहा कि वाकई हम बेहतर समय की ओर बढ़ रहे हैं।उनका इशारा चुनावों के बाद कांग्रेस की हर और भाजपा की जीत से था

Dr Man mohan singh P M [FILE Photo]

Dr Man mohan singh P M [FILE Photo]

प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज प्रवासी भारतीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और कांग्रेस पर निशाने साधे और भाजपा के लिए प्रवासियों को आकर्षित करने का प्रयास भी किया न्यू |दिल्ली में प्रवासी भारतियों के लिए ६ जनवरी से सम्मलेन चल रहा है बीते दिन प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने भी सम्बोधित किया था डॉ मन मोहन सिंह ने अपनी सरकार की उपलब्धियों के मध्य नजर कहा कि ‘‘हम बेहतर समय की ओर बढ़ रहे हैं”
, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर प्रवासी भारतीयों की आशंकाओं को दूर करने का प्रयास किया और कहा कि देश ‘‘बेहतर भविष्य’’ की ओर बढ़ रहा है और वर्तमान के बारे में निराश होने या भविष्य के बारे में चिंता करने का कोई कारण नहीं है । उन्होंने यह भी कहा कि अगले चुनाव परिणाम पर ध्यान दिए बिना वे एक बार फिर भारत के लोकतंत्र और इसकी संस्थाओं की सामर्थ्य को प्रदर्शित करेंगे । इस पर चुटकी लेते हुए आज नरेंदर मोदी ने कहा किप्रधान मंत्री ने कल सही कहा था कि हम वाकई अच्छे भविष्य की और बढ़ रहे हैं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चार पांच महीनों में यह अच्छा समय आ जायेगा उनका इशारा २०१४ में चुनावों की तरफ था जिसे सुन कर सभागार में ठहाके गूँज गए|
अपने भाषण के अंत में मोदी ने बताया कि देश में इमेरजेंसी लगने पर दुनिआ भर में फैले प्रवासी भारतीयों ने खुल कर उसका विरोध किया था और उसके बाद जब अटल बिहारी वाजपई ने परमाणु विस्फोट कराया तो उस समय समय भी प्रवासी भारतीयों ने खुल कर उसका समर्थन किया था|
Photo Caption
The Deputy Chairman, Planning Commission, Shri Montek Singh Ahluwalia, the Union Minister for Overseas Indian Affairs, Shri Vayalar Ravi, the Chief Minister of Kerala, Shri Oommen Chandy, the Chief Minister of Haryana, Shri Bhupinder Singh Hooda, the Chief Minister of Gujarat, Shri Narendra Modi and the Chief Minister of Meghalaya, Mukul Snagma, at the 12th Pravasi Bharatiya Divas ‘Engaging Diaspora Connecting Across Generation’, in New Delhi on January 09, 2014.[1]

आमिर खान ने ५ सौ करोड़ कमा कर धूम मचाई तो अब राहुल गांधी धूम मचाने के लिए ५०० करोड़ उड़ाने जा रहे हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया अपना चश्मा और कंप्यूटर माउस साफ़ करके रखना हसाडे सोणे राहुल गांधी जी मीडिया में छाने जा रहे हैं |ओये तुम लोगों ने अभी तक नरेंदर मोदी की विशाल रैलियों और अरविन्द केजरीवाल के सोशल लटके झटकों को ही देखा होगा अब देखना हसाडी कांग्रेस के “हाथ” का कमाल |हमने भी जापानी एडवरटाइजमेंट+पब्लिक रिलेशन कम्पनी देतसु इंडिया+बर्सन मारस्टेलर को कॉन्ट्रैक्ट कर लिया हैअब तो ट्विटर+फेसबुक+गूगल+और एन डी टी वी के अलावा दूसरे चैनलों पर भी राहुल ही राहुल दिखेंगे+प्रिंट मीडिया तो पीछे भागने लगेगा |

झल्ला

चतुर सुजाण जी किराये के इन दाँतों के लिए आप जी की कांग्रेस ५०० करोड़ रुपये खर्च करेगी तब जा आकर आप लोग राहुल गांधी को आम आदमी की आकांक्षाओं के अनुरूप केवल दिखा ही पाएंगे |झल्लेविचारानुसार आमिर खान की ५०० करोड़ की कमाई की धूम ३ को फॉलो करने के चक्कर में आप जी ने ये आंकड़ा अपनाया है लेकिन माननीय आमिर ने ५०० करोड़ कमाया है और आप लोग उड़ाने जा रहे हो |अच्छा होता अपनी पार्टी के अरबों रुपयों के खजाने में से जनता की भलाई के लिए कही लगा देते तो २०१४ के चुनावों में ज्यादा पब्लिसिटी और वोट्स मिल जाते

प्रियंका गांधी के अपने भाई राहुल गांधी की मीटिंग में पहुँचने से स्वाभाविक राजनीतिक हलचल शुरू हो गई

[नई दिल्ली]प्रियंका गांधी के अपने भाई राहुल गांधी की मीटिंग में पहुँचने से स्वाभाविक राजनीतिक हलचल शुरू हो गई प्रियंका गांधी भारतीय राजनीती में एक ऐसा सितारा है जो केवल चुनावों में और विशेषकर राय बरेली +अमेठी में ही चमकता रहा है लेकिन आज प्रियंका ने अपने भाई राहुल गांधी द्वारा आहत कांग्रेस के सीनियर लीडर्स की मीटिंग में पहुँच कर राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है|
राहुल गांधी आज[मंगलवार] अपने निवास पर कांग्रेस के जनार्दन दिवेदी+ अहमद पटेल+ सचिवों आदि वरिष्ठ नेताओं के साथ मीटिंग कर रहे थे इतने में प्रियंका गांधी वहाँ आई और पांच मिनट रुक कर लौट गई |बेशक एक बहन का अपने ही भाई के घर आना एक स्वाभाविक कॉल हो सकती है लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की मीटिंग में आना अपने आप में राजनीतिक हलचल पैदा करने में पर्याप्त है |ज्ञात जानकारी के अनुसार लगभग एक घंटा चली इस मीटिंग में श्री मति सोनिआ गांधी और राहुल गांधी के टूर प्रोग्राम पर चर्चा के साथ ही पार्टी पदाधिकारियों को बदलने की भी चर्चा की गई|
,

मोदी के टैक्स सरलीकरण दाँव से राजनीतिक चर्चा सम्प्रदायिकता से हट कर विकास की नीतियों की तरफ मुडी

भारतीय जनता पार्टी [भाजपा] एक बार फिर कांग्रेस द्वारा फैलाये गए साम्प्रदायिक व्यूह से बाहर निकल कर भारतीय अर्थअव्यवस्था को उछालने में सफल होती दिख रही है इस समय भाजपा के खेवनहार के रूप में योग गुरु बाबा राम देव ने दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में नरेंद्र मोदी को अपना मंच उपलब्ध कराया जहां से बाब राम देव और भाजपा दोनों ने एक स्वर में मौजूदा अर्थ व्यवस्था और विकास की धारा की आलोचना की और उनमे बदलाव को जरूरी बतलाया| यह प्रयास राजनितिक रूप से कहाँ तक सफल होगा यह तो २०१४ के चुनावों में नतीजों में नजर आयेंगे लेकिन वर्त्तमान में तो प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में जिस प्रकार से नरेंद्र मोदी को दुर्भागयपूर्ण पी एम् बताया था उसका जवाब भाजपा ने दे दिया है|

Yog Guru Baba Ram dev

Yog Guru Baba Ram dev

बीते दिनों डॉ मन मोहन सिंह ने प्रधान मंत्री के रूप में सम्भवत अंतिम प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया जिसमे अनेको सामान्य प्रश्नो का उत्तर भी दियाअपनी असफलताएं स्वीकार की लेकिन उनके लिए ठीकरा दूसरों के सर पर फोड़ दिया |महंगाई+बेरोजगारी+मुद्रा अवमूल्यन+भ्रष्टाचारआदि फ्रन्टों पर असफलता के लिए अपने पार्टी +मंत्रियों +के साथ ही नौकर शाही पर ही दोष मढते नजर आये|इस प्रश्नोत्तर को अपनी पार्टी की पुरानी लाईन की तरफ मोड़ने का एक प्रश्न ने अवसर प्रदान कर दिया एक पत्रकार के प्रश्नउत्तर में उन्होंने यहाँ तक कह दिया कि अगर भाजपा के नरेंदर मोदी प्रधान मंत्री बनते हैं तो यह देश के लिए दुर्भाग्य पूर्ण Disastrous होगा इससे “कमल “के समर्थकों में बौखलाहट स्वाभाविक थी और आनन् फानन मेंकांग्रेस से खार खाये बैठे बाबाराम देव ने एक नया राजनितिक शोशा छेड़ दिया बाबा ने पत्रकारों के समक्ष यह एलान कर दिया कि अगर नरेंदर मोदी अपने मुद्दों को स्पष्ठ करते हैं और देश में आय कर को समाप्त करके एक ही बैंक ट्रांजेक्शन टैक्स लगाने की घोषणा करते हैं तो बाबा राम देव की संस्था मोदी को चुनावों में समर्थन करेगी इस नए प्रयोग के समर्थन में उन्होंने विकल्प भी सुझाये|अगले दिन ही बाबा राम देव के मंच से नरेंद्र मोदी ने बाबा का आशीर्वाद लिया और कांग्रेस पर गरजे और बरसे भी |नरेंद मोदी ने कांग्रेस नीत यूं पी ऐ सरकार की नीतियों की जम कर आलोचना की और अपनी सोच को उजागर किया | यधपि मोदी ने सीधे सीधे बाबा राम देव के सुझाव को स्वीकार करते हुए इनकम टैक्स को समाप्त करने का आश्वासन तो नहीं दिया लेकिन बाब राम देव और उनकी संस्था की आशाओं के अनुरूप खरा उतरने का संकेत जरुर दे दिया|जिसके बाद मीडिया में डॉ मन मोहन सिंह की टिपण्णी के बजाय टैक्स समाप्ति की चर्चा शुरू हो गई
अब इस का लाभ भाजपा को मिलेगा या नहीं ये तो चुनावों में सामने आयेगा लेकिन यह तो स्प्ष्ट हो गया कि चर्चा एक बार फिर सम्प्रादायिकता से हट कर विकास और नीतियों की तरफ मुड़ गई है |

पतंजलि पीठ के सर्वोच्च बाबा राम देव अब विदेशों से काले धन की देश में वापिसी के लिए ही नरेंदर मोदी को समर्थन देंगें

योग गुरु बाबा राम देव ने भगवा समर्थक नरेंदर मोदी को समर्थन दें के लिए विदेशों में जमा काले [भारतीय]धन के वापिसी की शर्त लगाईं|कांग्रेस के हाथों प्रताड़ित+अपमानित पतंजलि योग पीठ के सर्वोच्च बाबा राम देव अभी तक मोदी को बिना शर्त समर्थन देते आ रहे थे|
योग गुरु बाबा रामदेव ने आज [शनिवार] एक बार फिर भाजपा और उनके पीएम पद के दावेदार नरेंद्र मोदी को अपना समर्थन तो दोहराया,मगर इसके साथ ही यह भी शर्त लगा दी कि वह 2014 के आम चुनावों से पहले भाजपा के पी एम् प्रत्याशी गुजरात के मुख्यमंत्रीनरेंदर मोदी की नीतियां जानना चाहते हैं।
प्रेस वार्ता में योग गुरु ने कहा कि नीयत+नीति+न्रेतत्व साफ़ होने चाहिए| मोदी को भी अपनी नीतियाओं को सपष्ट कर देना चाहिए |
उन्हें यह वादा करना चाहिए कि काला धन देश में लेकर आएंगे और उस काले धन को राष्ट्रीय संपत्ति घोषित किया जाएगा।
बाबा ने यूं पी ऐ सरकार पर हमला जारी रखते हुए कांग्रेस की नीयत+नीति और न्रेतत्व पर सवाल उठाये |योग गुरु ने राजनीती में अपनी भूमिका को उचित बताते हुए कहा कि जब वजीर अपना फर्ज नहीं निभाते तो फ़क़ीर को आगे आना ही पड़ता है
उन्होंने सरकार की आर्थिक नीतियों को घातक बताते हुए अर्थ शास्त्रपढ़ाते हुए कहा कि देश में सभी प्रकार के टैक्स समाप्त करके बैंक ट्रांजेक्शन तक्ल्गा देना चाहिए इससे देश में महंगाई की समस्या का समाधान हो जायेगा|इसके साथ ही उन्होंने बड़े नोटों को के चलन को बंद करने की अपनी पुरानी मांग भी उठाई|बाबा ने कांग्रेस कि नीयत में खोट निकालते हुए कहा कि गैस का सिलेंडर और पेट्रोल के नाम पर देश को लूटा जा रहा है|
अभी तक बाबा रामदेव खुलकर विपक्षी भाजपा का समर्थन और सत्ता रुड कांग्रेस का विरोध कर रहे थे, लेकिन आज उन्होंने अपनी इस नीति में परिवर्तन लाते हुए कहा कि वह मोदी को मुद्दों पर समर्थन देंगे। इस पर कांग्रेस के शकील अहमद ने चुटकी लेते हुए कहा है कि लगता है कि बाबा राम देव भी दूसरों की भांति भाजपा को छोड़ कर “आप ” का दामन थामने जा रहे हैं|

कांग्रेस अगर “आप” वालों से ईमानदारी ही सीख लेँ तो सारा टंटा[मुसीबत] ही मुक[खत्म] जायेगा

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे अरविंदर सिंह का लवली दिमाग? ओये हमें दिल्ली में हराने और हमें लगातार गालियां कड्डण वाली अल्प मत “आप” को कितनी सादगी और विनम्रता से समर्थन देकर दिल्ली वासियों के हित में गाली गाफटोरों की सरकार बनवा दी |ओये ये भाजपाइयों ने हमसे कुछ नहीं सीखने तो कसम खाई हुई है लेकिन हसाडे राजा दिग्विजय सिंह जी के नवीनतम ट्वीट उपदेश को ही मान लेँ और भाजपाई नरेंदर मोदी जी “आप” के अरविन्द केजरीवाल से ही विनम्रता सीख लेँ बड़ी बड़ी गाड़ियों के बजाय अपने प्रदेश में बनने वाली नैनो का ही इस्तेमाल शुरू कर देँ तो इनके कथनी और करनी का फर्क खत्म हो जायेगा|

झल्ला

हाँ जी वाकई सही कहा गया है कि “पर उपदेश चतुर बहुतेरे” अरे कांग्रेस वाले अगर आप वालों से ईमानदारी ही सीख लेँ तो सारा टंटा ही मुक[खत्म]हो जायेगा|वैसे ये तो बताते जाओ कि अपनी इज्जत+रेपुटेशन+स्वाभिमान+अभिमान को किस सौदे में बेच कर “आप” वालों को समर्थन दिया है|