Ad

Tag: HaryanaGovt

Khattar Govt Suspends 3 Senior Police Officers+Transfers 6 In Riot Hit Areas

[Chandigarh,Haryana] Khattar Govt Punishes 3 Senior Police Officers In Rohtak
Khattar Govt Today Suspended Jadhav+Dahiya+Bhatia
Haryana government today suspended senior IPS officer and former IGP Rohtak, Shrikant Jadhavand two DSPs following allegations of omission and commission in containing the Jat reservation agitation and related violence in Rohtak.
“Former Rohtak IG
[1]Shrikant Jadhav and two Rohtak DSPs
[2]Amit Dahiya and[3]
Amit Bhatia
have been suspended with immediate effect,”
On February 21, the Haryana government had shifted IG of Rohtak Range Shrikant Jadhav amid the Jat agitation in the state which claimed 28 lives.
Jadhav had later been posted as IG State Crime Record Bureau, Madhuban.
Rohtak, Jhajjar and Meham, which fall under Rohtak Range, had been the worst-hit areas of Jat stir, with miscreants torching several shops, vehicles and commercial establishments and causing heavy damage to property, besides indulging in vandalism.
The Haryana Government today also transferred six police officers with immediate effect including those who were posted in the worst-hit areas like Rohtak and Meham.
The DSPs of Meham, Rohtak and Gohana–Surinder Singh, Sukhbir Singh and Vinod Kumar have been shuffled.
On February 23, Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar had faced “hostile” crowd when he visited violence-hit Jat dominated Rohtak district to take stock of the situation.
The Chief Minister had said that the state government would also take strict action against those officers be it from district administration or police department for dereliction in duty.

हरियाणा में स्टाम्प ड्यूटी के नाम पर अवैध वसूली कर रहे दो बिल्डर्स के विरुद्ध जांच के आदेश

[चंडीगढ़ ,हरियाणा ] हरियाणा में स्टाम्प ड्यूटी के नाम पर अवैध वसूली कर रहे दो बिल्डर्स के विरुद्ध जांच के आदेश
हरियाणा सरकार ने आज उन दो बिल्डर्स के खिलाफ जांच के आदेश दिए जो क्रेताओं से स्टाम्प ड्यूटी के नाम पर १५ करोड़ रुपये वसूल रहे थे |फरीदाबाद और दिल्ली बेस्ड इन दोनों कंपनियों के खिलाफ आ रही शिकायतों के मध्यनजर यह निर्णय लिया गया है

खट्टर सरकार का पुलिस में बड़े बदलाव का दावा मगर2आईपीएस के विवाद पर रुख नरम ही दिखाया

[चंडीगढ़]खट्टर सरकार का पुलिस में बड़े बदलाव का दावा मगर गुडगाँव में 2आईपीएस के विवाद पर रुख नरम ही दिखाया |चुनाव आचार सहिंता अवधि के पूर्ण होते ही प्रदेश में तबादलों का दौर भी शुरू हो गया है |बृहस्पतिवार तक 10 आईपीएस और हरियाणा प्रशासनिक सेवा के 8 अधिकारियों को इधर से उधर किया जा चूका है
शुक्रवार शाम सिविल लाइन्स स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्टहाउस में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने पहली बार इस विवाद को लेकर मुंह खोला।उन्होंने विवाद को जांच के घेरे में धकेलते हुए कहा कि जो भी गलत होगा सरकार उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी। किसी को बचाया नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदेशक-क्राइम को सात दिन के भीतर जांच करने को कहा गया है।
वैसे एसीपी राजेश कुमार का तबादला होने के बाद पुलिस आयुक्त नवदीप सिंह विर्क और संयुक्त पुलिस आयुक्त भारती अरोड़ा दोनों के खेमे में सन्नाटा पसरा हुआ है।
इसके साथ ही प्रदेश की हरियाणा सरकार ने हरियाणा पुलिस में बड़ा बदलाव का दावा भी किया है।
अभी तक राज्य में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के चलते तबादलों पर रोक थी लेकिन आचार संहिता खत्म होने के बाद अब सरकार ने तबादलों का सिलसिला शुरू कर दिया है।
लेकिन गुड़गांव में विवादित दोनों पुलिस अधिकारियों [१]नवदीप सिंह विर्क [२] भारती अरोड़ा को छेड़ा नहीं गया है
कम से कम पहली सूची में उनका नाम नही है।

Khattar Govt.Reshuffles Haryana’s Civil Services( HCS) Officials

[Chandigarh,Haryana] Khattar Govt.Reshuffles Civil Services( HCS) Officials
In an administrative reshuffle, the Haryana government today transferred Haryana Civil Services (HCS) officers from Education+Land+Dairy Corporation+HUDA+Municipal Corporation Etc with immediate effect.
Kamlesh Kumar Bhadoo who was awaiting orders of posting, has been transferred as Estate Officer (EO), Haryana Urban Development Authority (HUDA) at Panchkula,
Mahesh Kumar, Sub Divisional Officer (SDO) (Civil), Narnaul goes as Joint Commissioner, Municipal Corporation, Gurgaon, while Vivek Kalia, Joint Commissioner, Municipal Corporation, Gurgaon has been posted as SDO (Civil) Narnaul,
Pradeep Ahlawat, awaiting orders of posting, goes as SDO (C), Tosham.
Vijaykumar S Bhavikatti, Additional Deputy Commissioner, Bhiwani has been posted as Additional Deputy Commissioner, Hisar by relieving Sunita Verma from additional charge.
Meanwhile, Ashutosh Rajan, Chief Administrative Officer of Haryana Dairy Development Cooperative Federation Ltd has been given additional charge of Secretary, Haryana Agro Industries Cooperation,
While Manish Kumar Lohan, Estate Officer, HUDA, Hisar has been given additional charge of GM, Haryana Roadways in Hisar, Tilak Raj, Joint Secretary, Revenue and Disaster Management Department has been given additional charge of Joint Secretary Cooperation Department.
Pankaj, Secretary of Haryana Board of School Education, Bhiwani has been given the additional charge of Additional Deputy Commissioner, Bhiwani.

हरियाणा सरकार जरुरतमंदों के मददगारों को पुरुस्कृत करेगी

[पंचकुला,हरियाणा ]हरियाणा सरकार एक ऐसी प्रणाली तैयार करने की दिशा में काम कर रही है जिसके तहत जरूरतंमदों की मदद करने वालों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जायेगा ।मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज पंचकूला के सेक्टर-5 में स्थित शालीमार मॉल के नजदीक हुडा ग्राउंड में हरियाणा पुलिस के सहयोग से आयोजित पंचकूला मैराथन के शुभारम्भ के अवसर पर बोलते हुए कहा कि आज का युवा सही रास्ते पर हैं और श्रमशक्ति के रूप में ऊभर कर सूचना प्रद्यौगिकी के युग में देश को आगे बढ़ा रहा हैं
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री खट्टर ने हरियाणा पुलिस द्वारा आयोजित पंचकुला मैराथन 2015 के अवसर पर खुद भी मैराथन में हिस्सा लिया ।

Central Govt Releases Rs 1,218.85 Crore to Haryana:CM Khattar Thanks

[Chandigarh,New Delhi]Central Govt Releases Rs 1,218.85 Crore to Haryana :CM Khattar Thanks
A compensation of Rs 1,218.85 crore to Haryana was released for the period of 2010-11.
Haryana had been pressing the Central Government for release of the payment on account of CST compensation
Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar today thanked Prime Minister Narendra Modi and Union Finance Minister Arun Jaitley, for releasing Central Sales Tax (CST) Pertaining to 2010-11.to Haryana.
Haryana Government has also sought interim relief of Rs.500 crore from Centre to compensate the loss of farmers.

Congress Takes Jibe”AAP”Govt For Infightings

[New Delhi] Ajay takes jibe at Arvind for InFightings
Branding the AAP government as a ‘ladne aur dharne wali sarkar’, Delhi Congress President Ajay Maken today said the people are facing various problems while it is busy fighting, either with another state or with the Centre or among themselves.
“The AAP government is busy in fighting while the people of Delhi are facing different problems. Sometimes they fight with Haryana, sometime with the Centre, and when they do not find anyone they fight among themselves.
People are suffering while AAP Govt busy fighting

Now Guest Teachers Throws Tantrum On Haryana Govt

(Jind,Har)Now Guest Teachers Throws Tantrum On Haryana Govt. Guest Teachers have announced to boycott invigilation duty in the state.
Around 700 guest teachers today boycotted invigilation duty here and also held a protest at the block’s education office.
They were protesting against the reported affidavit filed by the state government in the Punjab and Haryana High Court stating that the guest teachers will be relieved.
The guest teachers boycotted the invigilation duty for the exams of classes VI to VIII and also raised slogans against the state government.

सीएम खट्टर जी संत रामपाल ३री सियासी ठोकर है,सम्भलना वरना विचलित हरयाणवी विपक्ष व्याकुल है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

हरियाणवी भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा एवैं ये कांग्रेस +मीडिया वाले शोर मचाये जा रहे हैं देख हसाडे सोणे सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपने कहे को पूरा करके दिखा दिया ओये संत राम पाल को गिरफ्तार करवा ही दिया के नहीं ?ये कांग्रेस ने १० सालों में राम पाल को पाल पोस कर संत बना दिया औरअब हसाडे लिए गले की फांस बना दिया | ओये अब २१ नवम्बर को अदालत में इन्हें पेश भी कर देवेंगे |ओये अब संत हो या सिपाही +स्याह हो या सफ़ेद + संतरी हो या सिपहसालार हसाड़ी सरकार में कानून अपना सबके लिए समान रूप से काम करेगा+ जरूर करेगा+ निष्पक्ष रूप से करेगा |

झल्ला

सेठ जी अगर ये संत रामपाल जहरीले “सांप” नहीं निकले तो कष्टकारी छछूंदर तो साबित हो ही सकते हैं और गले में फंस सकते हैं अब देखो इस एक प्रकरण में फंस कर आप लोग डी एल ऍफ़+वढेरा डील के साथ वृद्ध पेंशन के फ्राड को भी भूल गए+मनोहर लाल खट्टर बोलनातो छोड़ो ट्वीट करना भी भूल गए |स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज छापे डालना भूल गए |इसीलिए झल्लेविचारनुसार संत राम पाल को निगलने से पहले उसके अटकने का इलाज जरूर कर लेना |दिवाली मैले में लगी आग+बैंक में डकैती के बाद इसे तीसरी सियासी ठोकर समझ कर सम्भल जाना वरना तो विचलित विपक्ष बेहद व्याकुल है और तैयार बैठे हैं |

सतलोक आश्रम के बाहर हुए हिंसा के ताण्डव में दो सौ लोग जख्मी,आरोपी संत अभी भी बाहर

हरियाणा में हिसार जिले के बरवाला स्थित संत रामपाल के आश्रम में आज हिंसा का तांडव नाच हुआ । पोलिस और आश्रम समर्थकों में झड़प के फलस्वरूप दोनों पक्षों के २०० लोग घायल बताये जा रहे हैं आश्चर्यजनक रूप से इन दोनों की झड़प में लगभग २० मीडिया कर्मी भी लाठी चार्ज के शिकार हुए हैं|आश्रम की दीवार ढा दी गई है लेकिन पोलिस अंदर प्रवेश नहीं कर पाई है |पोलिस के वरिष्ठ अधिकारीयों के अनुसार गिरफ्तारी होने तक यह ऑपरेशन जारी रहेगा |
पुलिस ने रामपाल के समर्थकों को तितर बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े । इस पर समर्थकों ने कथित रूप से पथराव किया और गोली चलाई । आम आदमी पार्टी [आप]ने इसकी घटना की निदा की है और जुडिशल इन्क्वायरी की मांग की है|कांग्रेस ने इसे मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर की असफलता बताया है |आज मंगल वार को भी अभियुक्त राम पल गिरफ्तार नहीं किये जा सके अदालत में उनकी पेशी की समयसीमा आज समाप्त हो रही है ।
किला नुमा सतलोक आश्रम में आज हिंसक झड़पों में सुरक्षाकर्मियों और मीडियाकर्मियों सहित अनेक लोग घायल हो गए । पुलिस ने रामपाल के समर्थकोंे को तितर बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े
रामपाल को गिरफ्तार करने के पोलिस के प्रयास के बीच सतलोक आश्रम में हुई हिंसा में महिलाओं सहित लगभग १०० लोग घायल हो गए आश्रम के लोगों ने ८ लोगों के मरे जाने की बात भी कही है लेकिन पोलिस ने इसे नकारा है |
संत रामपाल के सैकड़ों समर्थकों ने रामपाल के आश्रम के बाहर से पुलिस को हटाने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने यह दावा भी किया कि रामपाल अस्वस्थ हैं और अज्ञात जगह पर उनका इलाज किया जा रहा है।
इसके अलग जंतर मंतर पर आश्रम भक्त करीब 1000 विरोध प्रदर्शन के लिए जुटे |
इससे पूर्व सोमवार की शाम पुलिस ने सतलोक आश्रम के गेट के बाहर बढ़ने की कोशिश की तो सतलोक आश्रम के संचालक बाबा रामपाल के दो दर्जन युवा अनुयायी आगे आ गए और उन्होंने अपने ऊपर तेल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश की। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से इन अनुयायियों को आग लगाने से रोका और फिर इन्हें वहीं छोड़कर लौट गई।पोलिटिकल लीडर शिप इस घटना क्रम पर टिपण्णी देने मीडिया के रूबरू नहीं हुए |इसीलिए विपक्षी दलों द्वारा सीएम मनोहर लाल खट्टर से इस्तीफा माँगा जाने लगा है