Ad

Tag: MEERUT NEWS

Political Fog Is Cleared ,MOU Has Been Signed For The Development Of 7 Airports In U P

Thank God, All Political If And Buts Have Been Thrashed And An MoU has been signed today between the Government of Uttar Pradesh and Airports Authority of India (AAI) for the development of 7 airports at
[1]Meerut+[2] Moradabad+[3] Faizabad +[4] new Civil Enclaves in Agra+[5] Allahabad+[6] Bareilly+[7]Kanpur in the presence of Minister for Civil Aviation, Shri Ajit Singh.
Inspite of dense fog, disrupting the schedule of over 50 domestic and international flights at the IGI Airport, Civil Aviation Minister Ch.Ajit Singh Success Fully Cleared Years Old Political Fogs And Finalized M O U For Development of 7 Airports in His Home State UP
The thrust of the Government is to have an inclusive growth in the country for which the regional or remote area air connectivity can act as a catalyst. In this endeavour, the Government has plans to take up the development of airports in Tier-II and Tier-III cities including the airports belonging to State Governments.
The Government of Uttar Pradesh has handed over three airports namely [A]Meerut,[B] Moradabad [C] Faizabad to AAI. Further, the State Government has also agreed to provide land and other logistical support for establishing new Civil Enclaves at [a]Agra, [b]Allahabad[c] Bareilly [d]Kanpur.
Thus,a total of seven airports/civil enclaves in Uttar Pradesh will be developed.
Photo Caption
The Union Minister for Civil Aviation, Shri Ajit Singh witnessing the signing of an MoU between Airport Authority of India and Govt. of Uttar Pradesh for the development of airports at different places in U.P., in New Delhi on February 24, 2014.

दीवान पब्लिक स्कूल में आयोजित विदाई समारोह में म्यूजिकल बैंड की मधुर धुनो पर श्रोतागण देर तक झूमते रहे

दीवान पब्लिक स्कूल में म्यूजिकल बैंड की मधुर धुनो पर श्रोतागण देर तक झूमते रहे |अवसर था विदाई समारोह का|दीवान पब्लिक स्कूल में कक्षा द्वादश के छात्रों को संगीतमय फेयरवेल दिया गया कक्षा एकादश के छात्रों ने भावपूर्ण उदगार व्यक्त किये और उनकी म्यूजिकल बैंड की दमदार प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया|
प्रार्थना सभा और यज्ञ का आयोजन करके कक्षा द्वादश के छात्रों की परीक्षाओं में सफलता और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभ कामनाएं दी गई|इसके पश्चात भोज का आयोजन भी किया गया |प्रधानाचार्य एच एम् राउत और श्रीमती सुनीता ने सभी छात्रों को शुभ कामनाएं दी|

चार अंतरराज्यीय बदमाशों से चोरी की २४ बाइक्स बरामद:पोलिस की पकड़ से खरीद दार अभी भी दूर

[मेरठ]मेरठ पोलिस चार अंतरराज्यीय[ Interstates] बदमाशों से चोरी की २४ मोटर साइकल्स बरामद करके गुड वर्क दर्ज कराया लेकिन पोलिस के हाथ चोरी की बाइक्स के खरीदारों तक नहीं पहुँच पाये | मेरठ में अपराधों का ग्राफ बढ़ने से आज कल मेरठ प्रवेश मार्गों पर पोलिस की चेकिंग तेज कर दी गई है विशेष कर संदिग्ध लोगों के वाहनों के कागजात जरूर चेक किये जाते हैं|मेरठ से बाहर के गिरोह को पकड़ने से बेशक चोरों के हौंसलों पर आघात लगेगा लेकिन बाइक्स को ठिकाने लगाने वाले सरगना और उनके स्थानीय स्रोतों से पोलिस दूर ही दिखाई दी
क्राइम ब्रांच व मेडिकल कालेज थाने की पुलिस ने अंतरराज्यीय लूट गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी व लूट की २४ बाइक्स बरामद की हैं। बताय गया है कि पहली बार ये वाहन लुटेरे पुलिस के शिकंजे में आये हैं।
३ फरवरी को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में एसएसपी ओंकार सिंह व एसपी क्राइम उदयशंकर ने बताया कि मेडिकल एसओ संजीव यादव + क्राइम ब्रांच टीम के एसआई विनीत कुमार ने चार बदमाशों को चोरी की चार बाइकों के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए बदमाश जनपद
[१]अमरोहा के थाना धनौरा के गांव आजम पट्टी निवासी ओमपाल उर्फ पंडित,
[२]कोमल उर्फ कौशल उर्फ कौशर,
[3] थाना धनौरा के गांव कैशरा निवासी त्रिलोकी जाटव
[4] परीक्षितगढ़ के गांव कुंडा निवासी पम्पन सिंह पुत्र सतनाम हैं।
गिरोह के दो सदस्य हस्तिनापुर के गांव अलीपुर मोरना निवासी संदीप व परीक्षितगढ़ के गांव चितवाना निवासी अंकित त्यागी फरार है।
ओमपाल मास्टरमाइंड बताया गया है । सात और बाइक चिह्नित की गई हैं। बरामद बाइक मवाना+ गाजियाबाद के विजयनगर+ सिहानी गेट+ हस्तिनापुर आदि से चोरी व लूटी गई थीं।
चोरी की बाइक्स को ठिकाने लगाने की मोडस ऑपरेंडी
बताया गया है कि फरार सदस्य संदीप व अंकित फर्जी कागजात तैयार कर बाइकों को बिजनौर + अमरोहा क्षेत्र में बेच देते थे
प्रेस कांफ्रेंस में ये प्रश्न निरुत्तर रहे
[१]कागजात कहां तैयार किए जाते हैं
[२]आर टी ओ में सैटिंग स्रोत
[३] वाहन खरीदने वाले स्रोत
[४]पोलिस से अभी तक बचे रहने के स्रोत
[५]भविष्य में रोक थाम के उपाय

के एल इंटरनेशनल स्कूल ने ३३ पदकों के साथ अन्तर स्कूल ओपन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप जीती

वर्ल्ड क्लास रोलर स्केटिंग में के एल इंटरनेशनल स्कूल ने ३३ पदक जीत कर चैंपियनशिप पर कब्ज़ा किया इनमे से २४ सवर्ण पदक हैं|सोनीपत स्थित जी डी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल में वर्ल्ड क्लास रोलर स्केटिंग क्लब द्वारा आयोजित अन्तर स्कूल ओपन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में मेरठ+मोदीनगर+गाजियाबाद+दिल्ली+नोएडा+सोनीपत आदि विद्यालयों के मेधावी खिलाडियों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में मेरठ के के एल इंटरनेशनल स्कूल ने २४ सवर्ण और ९ रजत पदक जीत कर चैंपियनशिप अपने नाम की |विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधांशू शेखर ने खिलाड़ियों और कोच को बधाई दी

छावनी के माल रोड पर भी ट्रैफिक जाम से जन जीवन परेशान

Traffic Jam In Meerut

Traffic Jam In Meerut

छावनी के माल रोड पर भी ट्रैफिक जाम से जन जीवन परेशान मेरठ में सर्वश्रेष्ठ सडकों में से एक माल रोड पर ट्रैफिक जाम रोजाना की बात हो चली हैं ।सिविलऔर आर्मी एडमिनिस्ट्रेशन में टकराव के चलते मात्र अपने अहम की तुष्टि के लिए ही ट्रैफिक कंट्रोल किया जाता है और अधिकारीयों के आवागमन के समय से पहले और बाद में ट्रैफिक पोलिस कही नजर नहीं आती सडकों पर अराजकता का अधिपत्य स्थापित हो जाता है। दुर्भाग्य से सैन्य छेत्र की सुरक्षा के लिए आज विशेष सुरक्षा की घोषणा की गई थी और आम जन को इस एरिया में आने से मना किया गया था लेकिन मॉल रोड पर ट्रक +बस+टेम्पो+रिक्शा+गाड़ियाँ बेतरतीब+निरंकुश होकर हरतरफ जाम लगा रही थी

आम आदमी पार्टी की सफ़ेद टोपी और “झाड़ू” में मेरठ से १०४० लोगों ने विश्वास व्यक्त किया

Aam Admi Party

Aam Admi Party

आम आदमी पार्टी[आप] के निशुल्क सदस्यता अभियान में मेरठ+सरधना+हस्तिनापुर+खरखौदा+ मवाना +बागपत+बिजनौर+किला से १०४० लोगों ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध “आप”पार्टी की सफ़ेद टोपी धारण की और “झाड़ू” में विश्वास व्यक्त किया|गौतम पॉल के अनुसार भ्रष्टाचार मिटाने के लिए उनकी पार्टी का यह अभियं २६ जनवरी तक जारी रहेगा|
मेरठ कालेज के सामने स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क में चलाये गए इस “में भी आम आदमी”अभियान को सफल बनाने में जिला संयोजक समय सिंह+उप संयोजक के पी सिंह सोम+नीरज पॉल+अवनीश+रवि+गुलजार सैफी+यामीन खान+मैहर सिंह+नवाब खान+सलीम खान+कपिल कुमार+चेतन चौहान ने सक्रीय भूमिका निभाई|

भारत तकनीकी शिक्षा के छेत्र में विश्व में अग्रणी होने वाला है:राधा गोबिंद कॉलेज में अखिलेश यादव

[मेरठ]अखिलेश यादव ने भारत के निर्माण के लिए अच्छी शिक्षा को जरूरी बताया |उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा हीअच्छे भारत का निर्माण कर सकती है |
मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने आज मेरठ स्थित राधा गोबिंद इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में भव्य प्रेक्षागार का शिलान्यास किया |इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में भारत तकनीकी शिक्षा में आने वाले दिनों में अग्रणी होने वाला है|इस दिशा में मुख्य मंत्री ने निजी तकनीक संस्थान के कार्य की प्रशंसा भी की
इस ससमारोह में मंत्री राजेंद्र सिंह +शाहिद मंजूर और संस्थान के चेयर मैन योगेश त्यागी भी उपस्थित थे

रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी २१ नवम्बर को गन्ना किसानों की समस्यायों के लिए गन्ना आयुक्त का घेराव करेंगे

[मेरठ ] रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी २१ नवम्बर को गन्ना किसानों की समस्यायों के लिए गन्ना आयुक्त का घेराव करेंगे |
राष्ट्रीय लोकदल[रालोद] की चेतावनी गोष्ठी में उपाध्यक्ष +सांसद जयंत चौधरी ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि २१ नवम्बर तक यदि गन्ना किसानो की समस्याएं हल नहीं की गई तो २१ नवम्बर को लखनऊ में गन्ना आयुक्त और सरकार का भी घेराव किया जाएगा |
उन्होंने कहा कि किसानो को आपस में लड़वाने नहीं, बल्कि गन्ना किसानो के लिए लड़ने आए हैं|
आज मेरठ जनपद के कंकरखेड़ा में जिटौली रोड पर स्थित इशिका फार्म में राष्ट्रीय लोकदल की चेतावनी गोष्ठी सम्पन्न हुई। गोष्ठी का आयोजन रालोद की पश्चिमी उत्तर प्रदेश की इकाई ने किया जिसमें प्रदेश में

Jayant choudhary In Meerut

Jayant choudhary In Meerut


[१]चीनी मिलों का समय से न चलना
[२] किसानों को गन्ने का उचित मूल्य न मिलना तथा
[३]गन्ने का बकाया भुगतान जैसी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया।
सूत्रों से प्राप्त जानकरी के अनुसार रालोद उपाध्यक्ष अलीगढ भी जा सकते हैं जहाँ से धान आदि के किसानो के लिए आंदोलन छेड़ने की भूमिका बन सकती है|
गोष्ठी में रालोद महासचिव एवं लोकसभा सांसद जयन्त चौधरी ने कहा कि प्रदेश में गन्ना किसानों की स्थिति दयनीय है। उन्हें उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। किसानों का चीनी मिलों पर २४०० करोड़ रुपए बकाया हैं। चीनी मिलें भुगतान करने को तैयार नहीं हैं। किसान भुखमरी की कगार पर हैं। उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है। रालोद महासचिव ने कहा कि रालोद हमेशा से किसानों और मजदूरों की लड़ाई लड़ता चला आ रहा है। उन्होंने कहा कि वह लड़वाने नहीं बल्कि किसानों के लिए लड़ने आए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों और मजदूरों की सेवा करना ही उनका धर्म है।
युवा सांसद ने प्रदेश सरकार से गन्ना किसानों का ब्याज सहित बकाया भुगतान जल्द से जल्द करने की मांग की है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो रालोद 21 नवम्बर को लखनऊ में गन्ना आयुक्त का घेराव करेगा और यदि जरूरत पड़ी तो प्रदेश सरकार का भी घेराव किया जाएगा।
गोष्ठी का सञ्चालन सत्यवीर त्यागी और अध्यक्षता बदल वहीद कुरैशी ने की |
गोष्ठी में रालोद के बिजनौर से सांसद संजय सिंह चौहान+ प्रदेशाध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान,+ राष्ट्रीय महासचिव एवं रालोद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सत्यवीर त्यागी+ रालोद के विधायकगण सुदेश शर्मा+ वीरपाल राठी, पूर्व विधायकगण डॉ. अनिल चैधरी, डॉ. हरि सिंह ढिल्लोन के अलावा पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी तथा भारी संख्या में गन्ना किसान मौजूद थे।

आई बी एम् ग्लोबल प्रोसिस सर्विस कंपनी ने राधा गोबिंद ग्रुप आफ इंस्टी ट्यूशंस में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव चलाया

[मेरठ]बहुराष्ट्रीय आई बी एम् ग्लोबल प्रोसिस सर्विस कंपनी ने आज राधा गोबिंद ग्रुप आफ इंस्टी ट्यूशंस में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव चलाया जिसके प्रथम चरण में कंपनी के बी पी ओ के लिए ४० प्रतिभाओं को सलेक्ट किया गया |कंपनी से आये एच आर मैनेजर केतन बंसल और समन्वय भूटानीने भारत में कंपनी कि उपलब्धियों की जानकारी दी |
केतन बंसल ने बताया कि बैंकिंग +रिटेल बीमा+टेलिकॉम सेक्टर में विश्व की ४०० शीर्ष कंपनियों के लिए
आई बी एम् द्वारा आउट सोर्सिंग की जा रही है |कालेज के डॉ अमित शर्मा+वरुण कौशिक+प्रो विशांत त्यागी+प्रो.नीरज गोएल+आदि उपस्थित थे |

पूर्व विधायक समर पाल सिंह की हसनपुर चूना भट्ठी के समीप सड़क दुर्घटना में मृत्यु हुई

[मेरठ] पूर्व विधायक[भाजपा नेता] समरपाल सिंह की सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई। समरपाल सिंह हरित प्रदेश आंदोलन से जुड़ने के साथ ही रालोद सुप्रीमो और सिविल एविएशन मिनिस्टर चौधरी अजित सिंह के [कभी]बेहद करीबी भी थे ।
समरपाल सिंह सोमवार को मेरठ के आवास विकास कालोनी मंगलपांडे नगर स्थित अपने आवास से सुबह साढ़े तीन बजे अपनी स्कार्पियो गाड़ी से चालक उपेन्द्र जाखड़ + आशीष के साथ सिसौली स्थित अपने पोल्ट्री फार्म गए जहाँ से वापस लौटते समय प्रात: करीब पांच बजे हसनपुर चूना भट्ठी के पास उनकी गाड़ीसड़क के बीच में रोड़ी से भरे ट्रक में जा घुसी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने समरपाल व उनके चालकों को गाड़ी की खिड़की काटकर निकाला, लेकिन तब तक समरपाल सिंह की मृत्यु हो चुकी थी।पूर्व विधायक समर पाल सिंह की मृत्यु पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मी कान्त वाजपई
दोनों चालकों को मंगलम अस्तपाल में भर्ती कराया गया जहां उपेन्द्र की हालत गंभीर बताई जा रही है।पोस्ट मार्टम के पश्चात सूरजकुंड में अंतिम संस्कार किया जाएगा। समरपाल सिंह की केवल अब 12 साल की एक बेटी ही है।
समरपाल तीन बार रालोद से बरनावा (बागपत) के विधायक रह चुके हैं।