Ad

Tag: Punjab Satire

शेखुल हिंद मौलाना महमूद हसन मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के महंगे विज्ञापन दिए लेकिन मीडिया ने पत्थर को लेकर किये कराये पर पानी फेर दिया

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

अपमानित सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया तुम्हारा ये मीडिया भी ओड़ने या बिछाने के लायक नहीं रहा|देख तो हसाडे सोणे अखिलेश यादव की सरकार ने सहारनपुर में शेखुल हिंद मौलाना महमूद हसन मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के लिए अखबारों में पूरे पेज के महंगे महंगे विज्ञापन छपवाए उनमे आजम खान साहब का भी नाम लिखा और यहीं नहीं फिर उन्हें दूसरे पेज पर रिपीट भी कराया उसके बावजूद इस महत्वपूर्ण मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के पत्थर पर ही हसाडे किये कराये पर पानी फेर दिया |इन्हें और कुछ नहीं मिला तो शिलान्यास के पत्थर पर लिखे नाम को लेकर ही बैठ गए |भाई आजम खान साहब का नाम हर जगह थोड़े ही लिखा जा सकता है |हसाडे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और नेता जी माननीय मुलायम सिंह यादव के साथ एक स्थानीय का नाम भी लिख दिया गया |मीडिया ने इसे ही मुद्दा बना दिया

झल्ला

ओ हो ये तो वोही गाल हो गई कि नमाज बख्शवाने गए तो रोजे गले पड़ गए खैर कोई बात नहीं दोनों ही सबाब के काम हैं लेकिन आप ये खातिर जमीत रखो कि ओनली सरकारी विज्ञापनो के आधार पर महान बनने वालों को पहली हवा का हल्का झौंका उड़ा लेजाता हैअर्थार्त न तो खुदा मिलता है और ना ही विसाले सनम

नरेंद्र मोदी से मिलने एम्बेसडर नैंसी पावेल खुद गांधीनगर जाएंगी तो हो जाणा है वेलेंटाइन डे हैप्पी हैप्पी जी

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

उत्साहित+उत्तेजित+उग्र भाजपाई

ओये झल्लेया हमने करके दिखा दिया के नहीं ये अमेरिका वाले 2005 से कहते फिरते थे कि हसाडे सोणे नरेंद्र मोदी जी को वीजा नहीं देंगे अब देख अमेरिका की राजदूत नैंसी पावेल खुद मोदी से मिलने गांधीनगर तक जाएंगी ओये अब तो अमेरिका और भाजापा का हो जाणा है हैप्पी वेलेंटाईन ओये अब तो अंदर बाहर के कथित मानवाधिकारी खुद ही खामोश हो जायेंगे ओये मानता है ना कि हुन हसाडे बल्ले ही बल्ले बाकी सारे थल्ले ही थल्ले

झल्ला

सेठ जी आप जी को मालूम होना चाहिए कि अमेरिका सबसे बड़ा व्यापारी देश है और वर्त्तमान में भाजपा के मोदी रूपी पेड़ पर स्वादिष्ट+रसादार+मीठे फल लगाने की उम्मीद बन रही ऐसे में है नरेंद्र मोदी की आबो हवा का लुत्फ़ उठाने के लिए एडवांस में ही स्लॉट बुक करना दानिशमंदी है

अरविन्द केजरीवाल के झाड़ू की सीखें बिखेरने के लिए भाजपा और कांग्रेस दुबले हो रहे हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आम परेशान

ओये झल्लेया ये दिल्ली में क्या भसूड़ी पै गई|आम आदमी पार्टी की जुम्मा जुम्मा एक महीने की सरकार को पालने में ही खत्म करने की साजिश रची जाने लगी है |एक तरफ “आप” के जन लोक पाल बिल को रोकने के लिए भाजपा और कांग्रेस तमाम तरह के कानूनी अडंगे लगा रहे हैं तो दूसरी तरफ बिन्नी+शौकीन+शोएब इकबाल ++जैसी सीखों को अलग करके एक नया झाड़ू बनाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है सरकार को माइनॉरिटी में लाने की कंस्प्रेसी हो रही है |२८ में से अब ओनली २७ विधायक ही रह गए हैं |ऐसा चलता रहा तो आप का झाड़ू बिखर जायेगा
कांग्रेस और भाजपा दोनों ही २०१४ के चुनावों में फेस सेविंग की फिक्र में दुबले हुए जा रहे हैं इस सबको देख कर अब यह चिंता सताने लगी है कि कही जन लोक पाल के मुद्दे को लेकर ये अरविन्द केजरीवाल सरकार ही छोड़ दे अगर ऐसा हो गया तो समझो पांच सालों के लिए गई भैंस फिर से पानी में

झल्ला

अरे भाई जान ये सत्ता का नशा है जब चढ़ता है तो नाचता है और जब उतरता है तो नचाता है |और इसी नशे के नशेड़ी कभी कभी नए नशे के चक्कर में छछूंदर सरीखे मुह में रख लेते हैं और ये तो आप भी जानते हो कि छछूंधर बड़े से बड़े विषधर की भी ऎसी की तैसी कर देता है

ऐसा नहीं कि”झल्ले”ने मयखाने में मय कशी से तौबा करली,राज की बात सुनो सभी झल्लेयो,मुफतखोरों को पिलानी शुरू की है

ऐसा नहीं कि"झल्ले"ने मयखाने में मय कशी से तौबा करली,राज की बात सुनो सभी झल्लेयो,मुफतखोरों को पिलानी शुरू की है

ऐसा नहीं कि”झल्ले”ने मयखाने में मय कशी से तौबा करली,राज की बात सुनो सभी झल्लेयो,मुफतखोरों को पिलानी शुरू की है

गलतियां करके भुगतना तो आम बात है, मजा तो तब है कि भुगते और कोई|
शराब पी के कलेजा जलाता है हर कोई,मजा तो तब है दिल जलाये और कोई||
पीता था जब तलक अकेले मयखाने में,जिसे देखो दुत्कार के निकल लेता था|
आज ये आलम है मेरे दरों दीवारों का , शरीफ जादों की लाइन लगी रहती||
ऐसा भी नहीं है कि “झल्ले” ने मयखाने में बैठ कर मय कशी से तौबा करली|
ये राज की बात है सुनो सभी झल्लेयो, मुफतखोरों को पिलानी शुरू कर दी है||
कल तलक बनते थे जो खुदाई खिदमतगार, फिरते थे गिरेबान चाक करने को|,
आज वोह सभी गिरेबान फाड़ होनहार, इस “झल्ले” खादिम के मददगार बने हैं||

आप”की जुबानी जंग का मुकाबिला करने के लिए कपिल सिब्बल का सर्वोच्च अदालत में कानूनी दॉव

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओ मारा पापड वाले नू ओये झल्लेया देखा हसाडे सोणे कपिल सिब्बल साहब ने अपनी चेतावनी को आमली जामा पहनाते हुए गाली गफतौर जनाब अरविन्द केजरीवाल एंड कंपनी को सुप्रीम कोर्ट से मान हानि का नोटिस भिजवा दिया |जब देखो तब वोडा फोन ,वोडाफोन की कॉल टूणे बजाते रहते हैं | अब इनकी बोलती बंद हो जाणी है

झल्ला

झल्ला खुश हुआ |वाकई चतुर सुजाण जी “आप” पार्टी की जुबानी जंग का मुकाबिला करने के लिए कपिल सिब्बल साहब का सर्वोच्च अदालत में यह कानूनी दॉव पसंद आया

जाति आधारित आरक्षण को समाप्त करने के लिए राहुल के किसी निर्णय के पीछे “यूं पी ऐ”खड़ी रह पायेगी?

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये हसाडे नॅशनल महासचिव जनार्दन द्विवेदी जी ने देश में जाति के अधर पर रिजर्वेशन को खत्म करने के लिए मुहीम छेड़ दी है अब देखना हसाडे सोणे राहुल गांधी जी चुनावी मेनिफेस्टो में इसे शामिल कर ही लेंगे फिर हम लोग मोदी+मुलायम+माया+ममता+नितीश+++ सभी को देख लेंगे

JamosJhalla

JamosJhalla

झल्ला

चतुर सुजाण जीआप जी की पार्टी में इंदिरा गांधी ही एक ऎसी पर्सनालिटी थी जो चुनावों में जनता का रुख अपनी तरफ मोड़ने के लिए हर बार एक नया क्रांतिकारी कदम उठानेका हौंसला और क़ाबलियत रखती थी वोह बेचारी तो अब स्वर्गीय हैं और वर्त्तमान नेताओं ने पिछले दस सालों में किसी चमत्कार का ट्रैलर भी नहीं दिखाया है ऐसे में राहुल गांधी के हौंसलों के पीछे पार्टी खड़ी रह पायेगी इसमें झल्ले को तो संदेह है+शक है+संशय है+बिलकुल डाउट ही है जी

मोदी की जाट वोट बैंक की पतंग को काटने के लिए राष्ट्रीय बेकवर्ड आयोग का सुता मांझा काम आ सकता है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां देखा हसाडे सोणे ते मन मोहने पी एम् का मास्टर स्ट्रोक ?ये भाजपाई नरेद्र मोदी मेरठ रैली में बढ़ चढ़ कर जाटों को लुभाने की कोशिशें कर रहा था लेकिन हमने भी कच्ची गोलियां नहीं खेली हैं राष्ट्रीय बेकवर्ड आयोग को१० से १३ फरवरी में जन सुनवाई के लिए तैयार कर दिया है देखना ९ राज्यों के सभी जाट संघठन इकट्ठे हो जायेंगे और हसाड़ी हो जाणी है बल्ले बल्ले |

Jhalla Sablok

Jhalla Sablok

झल्ला

चतुर सुजाण जी वाकई आप जी ने मांझा तो अच्छा तैयार कर लिया है |नरेंद्र मोदी ने जाट वोट बैंक की जो पतंग मेरठ में खूब उड़ाई अब इस पतंग को काटने के लिए राष्ट्रीय बेकवर्ड आयोग का सुता मांझा काम तो आ सकता है लेकिन जानकारों की माने तो मांझा जितना भी धारधार क्यूँ न हो ज्यादा समय तक रखे रहने से प्रभाव हीन हो जाता है|

जनाब आजम खान साहब की भैसों के लिए जेड प्लस की सुरक्षा का रास्ता साफ़ हो गया है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

पीड़ित आम नागरिक

ओये झल्लेया ये समाज वादी हुकमरानों की बची खुची अक्ल भी चारा चरने चली गई है क्या ?देख तो प्रदेश में एक से बढ़ कर एक अपराधिक वारदातें हो रही है और सपा सरकार अपने खासुलखास कद्दावर मंत्री आजम खां की सात भैंसे ढूढ़ने में २४ घंटे मस्त रही ओये ऐसे चलती है सरकार कभी? पोलिस वाले भी खुनी बाघिन +बलात्कारी+डकैत+लुटेरों को पकड़ने के बजाय भैसों की अक्ल के पीछे लट्ठ लेकर दौड़ते रहे

जनाब आजम खान साहब की भैसों के लिए जेड प्लस की सुरक्षा का रास्ता साफ़ हो गया है

जनाब आजम खान साहब की भैसों के लिए जेड प्लस की सुरक्षा का रास्ता साफ़ हो गया है

झल्ला

भोले बाबू समाजवादी हुकुमनराणों ने अपनी अक्ल तो अपनी सरकार बचाने और केंद्र की कुर्सी कब्जाने के लिए बचा कर रखी है जहाँ तक बात पोलिस की है तो उन्होंने पुराणी कहावत से फायदा उठाने के लिए भैसों के पीछे भागना शुरू कर दिया है ताकि भैसों के आगे आकर बीण बजा सकें और मन वंचित लाभ प्राप्त कर सकें |रही बात जनाब आजम खान साहब की तो अब उनकी भैसों के लिए जेड प्लस की सुरक्षा का इंतेजाम कराने का रास्ता साफ़ हो गया है

अमेरिका ने भी भारतीय राजनीती की हवा का रुख भांप कर कहा ,नरेंदर मोदी वीजा के लिए अप्लाई करने को स्वतंत्र हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?देख तो अमेरिका कैसे गिरगिटी रंग बदल रहा है|ओये हसाड़ी सोणी अध्यक्षा श्रीमती सोनिया जी गांधी ने कर्नाटका मे दिए अपने भाषण में गुजरात के मुख्य मंत्री नरेंदर मोदी को जहर की खेती उगाने वालाबतायाइसके बावजूद अमेरिका कह रहा है कि मौत के सौदागर मोदी अगर चाहें तो अमेरिका के लिए वीजा अप्लाई कर सकते हैंस्टेट डिपार्टमेंट के डिप्टी स्पोक्सपर्सन मैरी हर्फ़[ MarieHarf] ने खुले आम प्रेस कांफ्रेंस में मोदी को यह न्यौता दे दिया है|Jhalla Sablok

झल्ला

अरे मेरे चतुर सुजाण जी २००२ के दंगों के लिए आप लोगों ने २००५ में अमेरिका के लिए मोदी का वीजा कैंसिल करवा दिया था|उस समय आपकी चलती थी अब मोदी के डबल मार्च से आप के विश्राम में जाने के आसार बन रहे हैं ऐसे में अमेरिका जैसा चतुर व्यापारी हवा का रुख देख कर ही कदम बढ़ाता है |

केजरीवाल ने राजनीतिक चक्रव्यूह में खुद ही प्रवेश किया अब कांग्रेस+भाजपा+बिजली कम्पनी के व्यूह से निकलने की जुगत भी तो उसे ही लड़ानी होगी

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

दिल्ली का आम दुखी नागरिक

ओये झल्लेया बता तो हमने अगर आम आदमी पार्टी को वोट दे दी तो कौन सा गुनाह कर दिया?”आप” पार्टी की सरकार के बनाने के केवल एक महीने के पश्चात ही दूध+डीजल+बिजली महंगी हो गई और भाजपा हो या कांग्रेस सभी एक जुट होकर खाती + पीती गुर्राती बिजली कंपनियों की घेरा बंदी करने के बजाय शिशुकाल में ही “आप” पार्टी को मारने के लिए हुड़दंग मचाने लग गई हैं

झल्ला

अरे मेरे भोले साथी तुम लोग शायद महाभारत के अभिमन्यु के चैप्टर को भूल गए वरना ऐसा रोना नही रोते|अरे बाबा केजरीवाल ने राजनीतिक चक्रव्यूह में खुद ही तो जोर शोर से प्रवेश किया था अब कांग्रेस+भाजपा+बिजली कम्पनी आदि के इस व्यूह रचना को भेद कर उसमे से बाहर निकलने की जुगत भी तो उसे ही लड़ानी होगी