Ad

Tag: Jat Reservation

Jat Leader Ch.Ajit Singh Opposes Deployment Of Army To Handle Jats Stir

[Meerut,UP] Western UP’s Jat Leader Ch.Ajit Singh Opposes Deployment Of Army To Handle Jats Stir
Ch Said Calling in Army to handle Jat stir is dangerous:
Appealing the pro-reservation Jat protesters to suspend their agitation, Rashtriya Lok Dal (RLD) Chief Ajit Singh today said the government’s decision to call out the army to deal with the Jat agitators “can not be justified”.
Terming the move as a “dangerous start” by the BJP government, Singh said if the army is called in to deal with “local political fights” it’s a “very dangerous” thing.
He said Call CRPF, call BSF. And if your chief minister is so useless impose President’s Rule,”
Singh said the government should make rules to ensure those who get reservation in states get it in Central government jobs too.

Jats From Jind Announces Boycott Of National Day Celebrations

[Jind]Jats From Jind Announces Boycott Of National Day 15 August Celebrations
Intensifying its agitation for reservation, Akhil Bhartiya Adarsh Jat Mahasabha today decided to boycott the Independence Day celebrations and to register its demand by wearing black bands.
Mahasabha’s national president Pawanjit Banwala said before 2014 Lok Sabha polls Narendra Modi and other BJP leaders had claimed to be being well wishers of the Jats but after coming to power both in Centre and Haryana they changed colours and allegedly started working against the community.
Banwala was addressing a rally of the Jat community at Choturam Park here which was also attended by representatives of about 46 Khaps.
Banwala said on August 15, the community would boycott the Independence day celebrations and instead celebrate a black day and added that they would also aim to make the programmes of Haryana CM and ministers unsuccessful.
He said on September 27, the community members would cordon off Delhi and cut all supply routes to the national capital.
Speaking on the occasion, National President of Mahasabha’s women’s wing also urged the women of the community to come forward and actively participate in the protest.
The community also handed a memorandum addressed to the Prime Minister to Nayab Tehsildar after taking out a protest rally.

Supreme Court Reiterets No For Jat Reservation:This time to Jat Medicos

[New Delhi] Supreme Court Reiterets Its No For Jat Reservation:This time to Jat Medicos
Supreme Court today rejected plea, saying that at the time of All India counselling these Jat students were treated as OBCs
SC Commented that There is no vested right in favour of applicants as the court has already decided the issue,
S C has rejected plea of Jat students seeking reservation in admission to PG medical and dental courses

Supreme Court Sets Aside Centre’s Reservations to Jat Community

[New Delhi]Supreme Court sets aside the reservations to Jat Community
Taking into Cognizance the Findings Of OBC,,Supreme Court ,Today,sets aside the Centre’s reservations to Jat Community
It is a setback to Centre’s notification to extend the benefit of reservations to Jat Community
SC finds fault with the Centre’s decision to overlook the findings of an OBC panel stating that Jat is not a backward class
SC Said that Inclusion of politically organised castes like Jat in OBC list is not good for other backward classes,
Caste, though a prominent factor, can’t be the sole factor to decide backwardness, says SC
Possible wrong inclusion of a caste in the OBC list in the past cannot be the basis of further wrong inclusions: SC

जाटों को”आरक्षण”के कांग्रेसी मोहपाश से बाहर निकालने के लिए “बदले” का भाजपाई अग्नि बाण चलना ही था

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

खिसियाया कांग्रेसीचीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है ओये इतनी मुश्किलों से पापड बेल कर हसाड़ी सोणी अध्यक्षा श्रीमती सोनिया जी गांधी जी ने जाटों को आरक्षण के चुम्बक से अपनी और खींचा|+शाही इमाम सैय्यद अहमद बुखारी से अपील नशर करवा कर मुस्लिमो को कांग्रेसी की तरफ झुकाया लेकिन ये गुजरात से यूं पी में आये अमित शाह को अभी जुम्मा जुम्मा आठ दिन भी नहीं हुए कि उसने एक झटके में मुजफ्फर नगर के दंगों का बदला लेने की बात उछाल कर जाटों को अपनी तरफ कर लिया और मुस्लिमो को समाज वादी पार्टी की तरफ मौड़ दिया ओये हुन वेस्टर्न यूं पी में जाटों के सहारे चुनाव लड़ रहे हसाडे रालोदाई चौधरी अजित सिंह का क्या होगा ?

झल्ला

ओये मेरे चतुर सुजाण जाटों को “जाट आरक्षण” के मोहपाश से बाहर निकालने के लिए “बदले”का अग्नि बाण तो चलना ही था| लगता है आप लोग “मंडल” के जवाब में कभी आये “कमंडल” को भूल गए हो और जहाँ तक सवाल शाही इमाम के फतवे के असर का है तो चतुर सुजाणा शाही इमाम की अपील का असर खत्म करने के लिए उनके अपने भाई और दूसरे दीनी आलिम फाजिल लोगों के आ रहे ब्यान ही काफी हैं

मोदी की जाट वोट बैंक की पतंग को काटने के लिए राष्ट्रीय बेकवर्ड आयोग का सुता मांझा काम आ सकता है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां देखा हसाडे सोणे ते मन मोहने पी एम् का मास्टर स्ट्रोक ?ये भाजपाई नरेद्र मोदी मेरठ रैली में बढ़ चढ़ कर जाटों को लुभाने की कोशिशें कर रहा था लेकिन हमने भी कच्ची गोलियां नहीं खेली हैं राष्ट्रीय बेकवर्ड आयोग को१० से १३ फरवरी में जन सुनवाई के लिए तैयार कर दिया है देखना ९ राज्यों के सभी जाट संघठन इकट्ठे हो जायेंगे और हसाड़ी हो जाणी है बल्ले बल्ले |

Jhalla Sablok

Jhalla Sablok

झल्ला

चतुर सुजाण जी वाकई आप जी ने मांझा तो अच्छा तैयार कर लिया है |नरेंद्र मोदी ने जाट वोट बैंक की जो पतंग मेरठ में खूब उड़ाई अब इस पतंग को काटने के लिए राष्ट्रीय बेकवर्ड आयोग का सुता मांझा काम तो आ सकता है लेकिन जानकारों की माने तो मांझा जितना भी धारधार क्यूँ न हो ज्यादा समय तक रखे रहने से प्रभाव हीन हो जाता है|

जाटों को केंद्र सरकार में रिजर्वेशन के लिए राष्‍ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग में जन सुनवाई 10 से 13 फरवरी, को होगी

जाट वोट बैंक को विपक्ष द्वारा हाई जैक किये जाने से परेशान केंद्र सरकार ने जाटों को पिछड़ा वर्ग केन्‍दीय सूची में शामिल करने के लिए जन सुनवाई की तिथि निर्धारित कर दी है |मोदी की मेरठ रैली में बढ़ी संख्या में जाटों की उपस्थिति से जाटों के केंद्र सरकार में आरक्षण की दिशा में गति आई है |
जाट आरक्षण के मुद्दे को राष्‍ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने ९ राज्यों के जाटों को पिछड़ा वर्ग केन्‍दीय सूची में शामिल करने के लिए जन सुनवाई की तिथि निर्धारित कर दी है |

Jobs For Jats

Jobs For Jats


राष्‍ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने बिहार+ गुजरात+ हरियाणा+ हिमाचल प्रदेश+ मध्‍य प्रदेश+नई दिल्‍ली+ राजस्‍थान+ उत्तराखंड + उत्‍तरप्रदेश के नौ राज्‍यों के जाटों को पिछड़ा वर्ग केन्‍दीय सूची में शामिल करने के मुद्दे पर 10 से 13 फरवरी, 2014 को जन सुनवाई की तिथि निर्धारित की है।
यह जनसुनवाई नई दिल्‍ली के अगस्‍त क्रांति मार्ग पर स्थि‍त सीरीफोर्ट ऑडिटोरियम (सभागार) में आयोजित की जाएगी, जिसमें जाट समुदाय के संघों, संगठनों और व्‍यक्तियों और अन्‍यों से इस मामले में अपना पक्ष रखने का आग्रह किया गया है। इस प्रस्‍ताव के पक्ष में अपनी बात रखने और प्रस्‍ताव का विरोध करने वालों के लिए अलग अलग समय निर्धारित किया गया है।

चो चरण सिंह की जयंती पर आज जुटने वाली जाट,मुस्लिमो की संख्या चो.अजित सिंह का राजनीतिक कद तय करेगी

पूर्व प्रधान मंत्री चौ. चरण सिंह की १११ जयन्ती पर मेरठ में विशाल संकल्प रैली का आयोजन किया जा रहा है
किसानो के मसीहा श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह जी की जयन्ती पर राष्ट्रीय लोकदल [रालोद]मेरठ में आज २३ दिसंबर को संकल्प रैली का आयोजन करने जा रहा है। इस रैली का आयोजन दिल्ली-देहरादून मार्ग (राष्ट्रीय राजमार्ग-58) पर मेरठ बाईपास स्थित गायत्री गार्डन में पूर्वान्ह 11 बजे किया जाएगा।
इस आयोजन में केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री चौ. अजित सिंह, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा तथा सांसदगण श्री जयन्त चौधरी, श्री दीपेन्द्र सिंह हुड्डा, श्री के.सी त्यागी और श्री संजय सिंह चौहान शामिल होंगे। इसके अलावा पूरे प्रदेश से लाखों की संख्या में लोग चौ. चरण सिंह जी को श्रद्धांजलि देने इस रैली में सम्मिलित होंगे। इस रैली की तैयारियां जोरों पर हैं।
चौधरी चरण सिंह ने राजनीतिक और सामाजिक विरासत के रूप में जाट और मुस्लिम एकता को छोड़ा था बीते दिनों मुजफ्फर नगर में साम्प्रदाइक दंगों और उन्हें सम्भालने में नाकामी के चलते यह एकता कि विरासत टूटती दिखाई देने लग गई है इससे रालोद और उसकी सहयोगी कांग्रेस को राजनीतिक हानि की सम्भावनाएं बढ़ गई है इसी को दूर करने के लिए रालोद का यह शक्तिप्रदर्शन होगा |कहा जा राह है कि इस रैली में एक लाख से ज्यादा जाट जुड़ेंगे |
यहाँ यह कहना तर्क संगत ही होगा कि प.उ. प्रदेश में जाट संख्या सवा करोड़ बताई जाते रही है इसके अलावा मुस्लिमों की संख्या भी अधिक है जिनके बल बूते वर्त्तमान संसद में ५ सांसद चुन कर आये थे ये दीगर बात है कि उनमे से ४०% सांसद पार्टी छोड़ गए | यदि इस रैली में जाटों के १०% भी आते हैं और मुस्लिमो की भागेदारी कम रहती है तो रैली की सफलता पर स्वाभाविक प्रश्न चिन्ह लग सकता है | २०१४ में होने वाले लोक सभा के चुनावों में सफलता के लिए इस आयोजन में मुस्लिम +जाट गठजोड़ के साथ ही दूसरे आधार भी तलाशने होंगे क्योंकि इसके बाद ही जाट आरक्षण का ऊँठ भी कोई सकारात्मक करवट ले सकेगा |

रालोद के कार्यकर्ताओं का उत्पीडन बंद नहीं किया गया तो उत्तर प्रदेश में संघर्ष छेड़ा जाएगा: जयंत चौधरी

[नर्इ दिल्ली,]राष्ट्रीय लोकदल[रालोद] के राष्ट्रीय महासचिव युवा जयंत चौधरी ने आज उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार के विरुद्ध हुंकार भरते हुए चेतावनी दी कि प्रदेश में यदि रालोद के कार्यकर्ताओं का उत्पीडन बंद नहीं किया गया तो प्रदेश में सरकार के विरुद्ध संघर्ष छेड़ा जाएगा| श्री जयंत जी ने कहा कि समाजवादी सरकार में रालोद कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न हो रहा है, जिसे राष्ट्रीय लोकदल बिल्कुल बर्दाशत नहीं करेगा। यदि राज्य सरकार नहीं चेती तो राष्ट्रीय लोकदल इसके विरूद्ध संघर्ष करेगा। 18 अगस्त को शामली-मुजफ्फरनगर चलो के तहत जयन्त चौधरी की पद यात्रा को ऐतिहासिक कामयाब बनाने के लिए रण नीति पर भी चर्चा हुई|
रालोद की पशिचमी उत्तर प्रदेश की नव-गठित कार्यकारणी की पहली बैठक में आज छोटे[वर्तमान] चौधरी जयंत ने प्रदेश में अपने वोट बैंक को जोड़े रखने के लिए तीन सूत्री फार्मूला भी पेश किया | पार्टी कार्यालय 13ए, फिरोजशाह रोड़, नर्इ दिल्ली में बैठक आयोजित हुर्इ, जिसमें तीन मुख्य बिन्दुओं पर चर्चा के बाद आम सहमति बनी।
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद जयंत चौधरी ने कहा कि
[१]पशिचमी उत्तर प्रदेश में अलग हार्इकोर्ट बैंच,
[२] जाट आरक्षण तथा
[३] हरित प्रदेश के मुददे राष्ट्रीय लोकदल के मुख्य एजेंडे पर हैं।
इसके आलावा गन्ना तथा आलू किसानों के बकाये के लिये जिला कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन करने का भी ऐलान किया गया
राष्ट्रीय महा सचिव ने कहा कि हार्इकोर्ट बैंच को लेकर रालोद हमेशा संघर्षशील रहा है। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह इस मुद्दे पर केन्द्रीय कानून मंत्री से मिल चुके हैं तथा उनसे सकारात्मक आशवासन भी मिला है।
रालोद पशिचमी उत्तर प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष सत्यवीर त्यागी ने कहा कि रालोद वकीलों के आन्दोलन को समर्थन प्रदान करता रहा है और आगे भी संघर्षशील रहेगा।
जाट आरक्षण को लेकर भी चौधरी अजित सिंह व श्री जयंत चौधरी केन्द्र सरकार के सम्मुख जाट आरक्षण की मांग उठा चुके हैं
हरित प्रदेश के विषय में श्री जयंत चौधरी ने कहा कि छोटे राज्य हमेशा विकास करते हैं तथा उनमें प्रशासनिक समीक्षा समुचित ढंग से हो सकती है।
18 अगस्त को शामली-मुजफ्फरनगर चलो के तहत श्री जयन्त चौधरी जी की पद यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए तन मन से कामयाब बनाने के लिए रालोद पशिचमी उत्तर प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष श्री त्यागी ने अपील की।
तथा जिला अध्यक्षों की सहायता के लिए जिला प्रभारीयों की नियुकित की जाएगी।