Ad

Tag: ShivSena

संजय राउत ने इंदिरा गांधी और करीम लाला पर टिप्पणी को वापस लिया

(मुम्बई)संजय राउत ने इंदिरा गांधी और करीम लाला पर टिप्पणी को वापस लिया ,भजपा ने इस यूटर्न को अवसरवादी बताया
प्रकाश जावेडकर ने राउत के यूटर्न पर महाराष्ट्र में कांग्रेस,शिव सेना और एन सी पी की मिलीजुली सरकार को अवसरवादी बताते हुए कांग्रेस और आतंकवाद के रिश्तों की तरफ इशारा किया
शिवसेना नेता संजय राउत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की गैंगस्टर करीम लाला से मुलाकात वाली अपनी टिप्पणी गुरुवार को वापस ले ली।
राउत ने हालांकि अपना बयान वापस लेने से पहले कहा था कि मुम्बई के इतिहास की समझ ना रखने वालों ने उनके बयान को ‘‘तोड़-मरोड़’’ डाला और करीम लाला पठान समुदाय का प्रतिनिधि करते थे इसलिए गांधी ने उनसे मुलाकात की थी।
कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा और संजय निरुपम ने राउत के बयान की निंदा की और उनसे बयान वापस लेने की मांग भी की थी।
राउत ने बयान वापस लेते हुए कहा, ‘‘ अगर किसी को लगता है कि मेरे बयान से इंदिरा गांधी की छवि को नुकसान पहुंचा या किसी की भावनाएं आहत हुईं, तो मैं उसे वापस लेता हूं।’’
राज्यसभा सांसद ने कहा, ‘‘ मैंने पहले भी उनका (गांधी का) पक्ष लिया है और उन लोगों से लड़ा हूं जिन्होंने उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया। जबकि कुछ मामलों में तो, कुछ कांग्रेस नेताओं ने भी चुप्पी साधे रखी।’’
गौरतलब है कि पुणे में लोकमत मीडिया समूह के एक कार्यक्रम के दौरान दिए एक साक्षात्कार में राउत ने दावा किया था, ‘‘ जब (अंडरवर्ल्ड डॉन) हाजी मस्तान मंत्रालय आए थे, तो पूरा सचिवालय उन्हें देखने नीचे आ गया था। इंदिरा गांधी पायधुनी (दक्षिण मुम्बई) में करीम लाला से मिला करती थीं।’’
उन्होंने यह भी कहा था कि ‘‘ वे (अंडरवर्ल्ड) ही यह तय करते थे कि मुम्बई पुलिस आयुक्त कौन होगा और कौन मंत्रालय में नियुक्त होगा।’’
करीम लाला, मस्तान मिर्जा उर्फ हाजी मस्तान और वरदराजन मुदलियार मुम्बई के बड़े माफिया सरगना थे, जो 1960 से लेकर अस्सी के दशक तक सक्रिय रहे।
राज्यसभा सांसद ने अन्य एक ट्वीट में शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजीव सातव को टैग करते हुए कहा, ‘‘ मैं लौह महिला के रूप में इंदिरा गांधी की प्रशंसा करने से कभी नहीं कतराया, जो कड़े निर्णय लेती थीं। ताज्जुब की बात यह है कि जो लोग इंदिरा जी का इतिहास नहीं जानते वे ही हल्ला मचा रहे हैं। ’’
वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सवाल उठाया कि क्या (उस समय) यह राज्य में ‘‘राजनीति के अपराधीकरण’’ की शुरुआत थी और क्या कांग्रेस ने मुम्बई में हमला करने वालों का ‘‘ साथ ’’ दिया था।

Fadnavis Reminding SS Demands ₹ 23K Cr to Farmers

(Mumbai)Fadnavis Reminding SS Demands ₹ 23K Cr to Farmers
Ex C M Devendra Fadnavis demanded that the state government disburse Rs 23,000 crore to farmers for waiving their outstanding loans.
Udhav Thackeray, heads the Maharashtra Vikas Aghadi (MVA) government, took oath as chief minister on November 28
Talking to reporters here on Sunday, Fadnavis said the new government came to power over two weeks back but “no official portfolio allocation has been done so far”.
He said the government was juggling with figures by “clubbing budgetary loans
The LoP demanded that the government disburse Rs 23,000 crore to farmers for waiving their outstanding dues.
“Thackeray, and the NCP and Congress earlier demanded disbursement of Rs 23,000 crore. Now it is time for them to implement it,” Fadnavis said.
“The BJP is not demanding it, but we are pointing out their own demands which were made when these parties (NCP and Congress) were in the opposition,” the former chief minister said.

शिव सेना सांसद राजेन्द्र गोवित की कार ने चीतल मारा

(मुम्बई)शिव सेना सांसद राजेन्द्र गोवित की कार ने चीतल मारा
चीतल का नाम वन्यजीव (सुरक्षा) कानून के तहत तीसरी अनुसूची में दर्ज है।
शिवसेना सांसद की कार ने बीते बुधवार चीतल को टक्कर मारी
मुंबई के संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान (एसजीएनपी) के पास हुई इस टक्कर टक्कर से चीतल की मौत हो गई।
यह राष्ट्रीय उद्यान में वन रानी छोटी लाइन रेलमार्ग का एक हिस्सा है।
घटना के बाद चीतल को पशु अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वन्यजीव कानून के तहत एसयूवी के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया गया है।
पार्क के भीतर संकरे मार्ग से गुजरने की गति सीमा 20 किलोमीटर प्रति घंटा है लेकिन चालक अक्सर इसका उल्लंघन करते है और वन्य जीवों के जीवन खतरे में डालते हैं।

उद्धव ने विश्वासमत हासिल किया,भजपा ने किया बहिष्कार :महाराष्ट्र सरकार

(मुंबई)उद्धव ने विश्वासमत हासिल किया,भजपा ने किया बहिष्कार :महाराष्ट्र सरकार
#उद्धवसरकार ने #विश्वासमत हासिल किया जबकि भजपा ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया पूर्व सी एम #देवेंद्रफडणवीस ने
सदन की कार्यवाही को वन्देमातरम से शुरू नही किये जाने
प्रोटेम स्पीकर को रात 1 बजे बदले जाने
शपथ नेताओं के नाम पर लिए जाने के विरोध में भजपा ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाडी सरकार ने आज महाराष्ट्र विधानसभा में विश्वास मत साबित किया। यह गठबंधन शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस ने मिलकर बनाया है।
विधानसभा का दो दिवसीय सत्र शनिवार को शुरू होगा। पहले दिन सदन में नए मंत्रियों के परिचय के बाद विश्वास मत हासिल किया जाएगा।
रविवार को #विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा जिसके बाद #राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जाएगा।
नए विधानसभा अध्यक्ष इसके बाद विधानसभा में नेता विपक्ष के नाम की घोषणा करेंगे।
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने ठाकरे को बहुमत साबित करने के लिये तीन दिसंबर तक का वक्त दिया ,था
राकांपा के वरिष्ठ नेता दिलीप वलसे पाटिल को शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा का अस्थायी (प्रोटेम) अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उन्होंने भाजपा के कालिदास कोलंबकर की जगह ली जिन्हें विधायकों को शपथ दिलाने के दौरान पूर्व में अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
पाटिल पूर्व में भी विधानसभा के अध्यक्ष रहे हैं।
फोटो अजित पवार

शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर निर्माण को लेकर केंद्र पर दबाब बनाया

[अयोध्या,यूपी] शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर निर्माण को लेकर केंद्र पर दबाब बनाया
उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार से अयोध्या में राम मंदिर बनाने की तारीख पूछी
ठाकरे ने यहां एकत्र शिवसेना समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं यहां राजनीति करने नहीं आया हूं । मैं सोये हुए कुंभकर्ण को जगाने आया हूं ।’ उन्होंने कहा कि दिन, महीने, साल और पीढियां निकल गयीं । साथ ही कटाक्ष किया, ‘मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे । पहले बताओ कि मंदिर कब बनाओगे । मुझे मंदिर निर्माण की तारीख चाहिए । बाकी बातें बाद में होती रहेंगी ।’ ठाकरे ने कहा कि वह श्री राम चंद्र का दर्शन करने आये हैं । राम लला और हिन्दुत्व को वे कभी नहीं भूल सकते।
शिवसेना प्रमुख पत्नी रश्मि एवं पुत्र आदित्य के साथ शाम को सरयू तट पर आरती में शामिल हुए

शिव सेना भी मोदी सरकार में विश्वास जतायेगी

[नई दिल्ली] शिव सेना भी मोदी सरकार में विश्वास जतायेगी
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का शाही अंदाज रंग लाया और उनके फोन से मुंह फुलाये बैठे शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अविश्वास प्रस्ताव के दौरान सरकार का समर्थन करने की घोषणा कर दी|शिव सैनिकों को पार्लियमेंट में उपस्थित रहने और केंद्र सरकार के pksh में वोट देने को व्हिप जारी कर दिया गया है | इनके १८ सदस्य हैं

सहिष्णु शाहरूख को स्वाभिमान दिखाते हुए अमेरिका को तमाचा मार लौट आना चाहिए था:शिवसेना

[मुंबई]शाहरूख को स्वाभिमान दिखाते हुए अमेरिका से लौट आना चाहिए था:शिवसेना
शिवसेना ने अमेरिकी हवाईअड्डे पर बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरूख खान को हिरासत में लिए जाने के मुद्दे पर आज कहा है कि शाहरूख को स्वाभिमानी रूख दिखाते हुए भारत लौट आना चाहिए था।
शिवसेना ने ‘सहिष्णु अभिनेता’ के बार-बार अमेरिका जाने का जिक्र करते हुए कहा कि यदि वह लौटने का फैसला कर लेते तो यह अमेरिका के मुंह पर एक तमाचा होता।
शिवसेना पिछले सात साल में तीसरी बार अमेरिकी हवाईअड्डे पर शाहरूख खान को हिरासत में लिए जाने के मुद्दे पर प्रतिक्रिया दे रही थी।बॉलीवुड अभिनेता को बीते दिनों लॉस एंजिलिस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कुछ समय के लिए हिरासत में लिया गया था।
शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में कहा, ‘‘अमेरिका के अधिकतर बड़े हवाईअड्डों पर शाहरूख के साथ ऐसा होना आम बात है। फिर भी यह सहिष्णु अभिनेता बार-बार अमेरिका जाता है..सिर्फ अपमान करवाने के लिए।’’
शिवसेना ने कहा, ‘‘उन्हें स्वाभिमानी रख दिखाते हुए लौट आना चाहिए था और अमेरिका को बताना चाहिए था कि ‘‘यदि तुम इस तरह से मेरा अपमान करने वाले हो तो मैं तुम्हारे देश में कदम नहीं रखूंगा।

PM Of India Greets His Abusing Partner Uddhav Thackray On His Birthday

[New Delhi]PM Of India Greets His Abusing Partner Uddhav Thackray On His Birthday
Uddhav Thackray Is Supremo Of Shiv Sena Which Is Power Partner Of BJP In its state and the centre And These days Shiv Sena Shows Unhappyness Over BJP’s Rule In Maharashtra And Centre
PM Narendra Modi Tweeted
“Warm birthday wishes to the leader of the Shiv Sena, Shri Uddhav Thackeray. May he lead a long life filled with great health.

मोदी के सत्ता “मोदक”नहीं मिलने पर अकाली शांत मगर “सेना” भड़की

[नई दिल्ली,चंडीगढ़,मुंबई ]मोदी के “मोदक” नहीं मिलने पर अकाली शांत मगर शिव सेना भड़की केन्द्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में हिस्सा ना पाने पर अकाली दल तो शांत है मगर शिव सेना का आक्रोश सातवें आसमान पार जा पहुंचा है|
मंत्रिमंडल के इस रेशफ्फ्लिंग में भाजपा के पंजाब में सहयोगी शिरोमणि अकाली दल और महाराष्ट्र में शिव सेना का कोई सदस्य शामिल नहीं किया गया है
जिसे लेकर पंजाब के उपमुख्य मंत्री सुखबीर सिंह बादल ने सधी हुई शांत प्रतिक्रिया दी है जबकि शिव सेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपनी भड़ास निकालते हुए नए मंत्रियों को कबाड़ बता दिया है |
पंजाब के उप मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने इस बात को कोई तवज्जों नहीं दी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मंगलवार को किए गए मंत्रिमंडल विस्तार में उनकी पार्टी से किसी को शामिल नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य को विकास के लिए पहले से ही केन्द्र से काफी कुछ मिल रहा है।
यह पूछे जाने पर कि आज सुबह हुए मंत्रिमंडल विस्तार में कोई अकाली नेता क्यों शामिल नहीं किया गया, उन्होंने कहा, ‘‘ पंजाब को केन्द्र से काफी आबंटन मिल रहा है। ‘‘ पंजाब को केन्द्र से विभिन्न परियोजनाओं के लिए 50,000 करोड़ रपये मिला।
इसके ठीक विपरीत भाजपा को लगातार आँखें दिखा रहे शिव सेना प्रमुख ने नए मंत्रिमंडल को कबाड़ खाने से लय गया सामान बता डाला है|

PM Pays Tributes to,Shiv Sena’s Founder Bal Thackeray on3rd Death Anniversary

[New Delhi] PM Pays Tributes to, Founder Of Shive Sena, Bal Thackeray on His 3rd Death Anniversary
Prime Minister Of India Narendra Modi today paid tributes to late Shiv Sena chief Bal Thackeray on his 3rd death anniversary, saying he was committed to the well-being of people.
PM Tweeted
“Balasaheb Thackeray was committed to the well-being of people. He was widely admired by Karyakartas. Tributes to him on his Punya Tithi,”
Thackeray, who had founded Shiv Sena, had passed away on this day in 2012 at the age of 86.Shiv Sena Is Ruling Partner In Maharashtra Govt