Ad

Tag: WestBengal

पश्चिम बंगाल में अवैध कोयला खान में खनन करते ३ लोग फंसे

(कोलकाता) अवैध कोयला खान में खनन करते तीन लोग फंसे
पश्चिम बंगाल के कुल्टी में एक अवैध कोयला खान में कोयला निकालते समय तीन लोग उसमें फंस गए।
‘ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड’ (ईसीएल) का बचाव दल पश्चिम बर्धमान जिला स्थित खान में जहरीली गैस के कारण अंदर नहीं घुस पा रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना रविवार रात को उस समय हुई जब चार लोग कोयला निकाल रहे थे।

मोदी ने विपक्षी एकता की मुख्य झंडाबरदार ‘ममता’ की सरकार पर “पानी” फेरा

मोदी ने विपक्षी एकता की मुख्य झंडाबरदार ‘ममता’ की सरकार पर “पानी” फेरा |गौरतलब हे के कर्नाटक में पिछले दिनों मोदी के खिलाफ विपक्षी दलों ने मंच पर एकता का प्रदर्शन किया था|आज जब मोदी को अवसर मिला तो वे चुके नहीं और विपक्षी एकता के मजबूत स्तम्भ पर हमला बोल दिया |उन्होंने विश्व भारती विश्वविद्यालय में पानी की समस्या के लिए क्षमा मांगी|मालूम हो के विश्व भारती विश्वविद्यालय की स्थापना रविंद्र नाथ टैगोर द्वारा की गई थी|ऐसे विश्व प्रसिद्द शिक्षण संस्थान में पानी की समस्या अपने आप में वहां की टी एम सी सरकार की आलोचना के लिए पर्याप्त है |ममता बनर्जी मुख्य मंत्री हैं|प्रधान मंत्री संस्थान के चांसलर [आचार्य] हैं
मोदी आज विश्व भारती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में चांसलर के रूप में आये थे| इस अवसर पर वहां के छात्रों ने पानी की समस्या से अवगत कराया |इस पर पी एम ने चांसलर के रूप में क्षमा मांगी|
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi being received by the Governor of West Bengal, Shri Keshari Nath Tripathi and the Minister of State for Heavy Industries & Public Enterprises, Shri Babul Supriyo, on his arrival, in West Bengal on May 25, 2018.

ममता दीदी ने तो आज शपथली, कांग्रेसी तो२दिन पहले ही स्टाम्प पेपर जमा करा चुके

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

तृणमूल कांग्रेस;टीएमसी] का चेयर लीडर

ओ झल्लेया!मुबारकां !ओ आमी अध्यक्षा दीदी सुश्री ममता बनर्जी जी ने लगातार दूसरी बार पश्चिमी बंगाल के मुख्य मंत्री पद की शपथ ले ली है | ओ झल्ला हमारा मंत्रिमंडल में १८ नए चेहरों के साथ टोटल 42 सदस्य हैं।
राज्य के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने खुद रेड रोड पर हमारा 61 वर्षीय ममता बनर्जी जी को पद + गोपनीयता की शपथ दिलाई है ।
ओ अब ये सारे कांग्रेसी+लेफ्टिस्ट ,पीछे बैठ कर हल्लू हल्लू हल्लू करते फिर रहे हैं

झल्ला

अरे क्या दादा! कांग्रेस के ४४ विधायकों ने तो दो दिन पहले ही अपने नेताओं के प्रति निष्ठां की शपथ लेकर स्टाम्पपेपर जमा भी कर दिया

ममता को टीएमसी का नेता चुनने के लिए विधायक दल ने की ओपचारिकता पूर्ण

[कोलकाता] ममता को टीएमसी का नेता चुनने के लिए विधायक दल ने की ओपचारिकता पूर्ण
ममता बनर्जी को तृणमूल कांग्रेस का नेता चुनने के लिए सत्तारूढ़ तृणकां विधायक दल ने ओपचारिकता पूर्ण की
आज हुई एक बैठक में ममता बनर्जी को सर्वसम्मति से तृणमूल कांग्रेस का नेता चुना गया।
बेलाहा पश्चिम सीट से फिर से निर्वाचित होने वाले तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा जिसका पार्टी के नव-निर्वाचित विधायकों ने समर्थन किया।
जिसके पश्चात ममता बनजी राज्यपाल से मिल कर सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राज भवन गयीं
गौरतलब हे के जनता ने एक बार फिर ममता बनर्जी के नाम जनादेश दिया है और तृणमूल कांग्रेस ने दो तिहाई बहुमत के साथ बंगाल की बादशाहत हासिल की है ।
चुनाव में वाममोर्चा. कांग्रेस गठजोड़ ममता की लहर में लगभग उड़ गया ।
पश्चिम बंगाल के चुनावी इतिहास का अब तक का संभवत: सबसे लंबा विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद से ही सबकी नजर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भविष्य पर टिक गयी थी और आज नतीजें सामने आने के साथ ही यह तय हो गया कि ममता ‘दीदी’ की पार्टी की बंगाल पर पकड़ बनी हुई है। वाममोर्चा एवं कांग्रेस गठबंधन की रणनीति सफल नहीं रही और यह ‘परिवर्तन’ की बयार लाने में नाकाम साबित हुई ।
चुनाव में पहली बार ऐसे 9776 मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रयोग का हक मिला जो भारत और बांग्लादेश के बीच क्षेत्र की अदला बदली के बाद भारत के नागरिक बने।
फाइल फोटो
सी एम ममता पी एम मोदी के साथ

TMC Led West Bengal Declares Paid Holiday For Poll Day

[Kolkata,WB] West Bengal’ Mamta Declares Paid Holiday For Poll Day
TMC Led West Bengal government today made it mandatory for all establishments to grant paid holidays to their employees on the day of polling in their areas.
Polling to 294 assembly seats will be held in six phases beginning April 4. The last polling day is May 5.
An exemption to the above holiday has however been granted to fuelling stations.
file photo
CM Of WB With PM Of INDIA

Netaji Subash Chandra Bose Was Alive Even After 1945: CM Mamata Banerjee

[Kolkata]Netaji Subash Chandra Bose Was Alive Even After 1945: CM Mamata Banerjee
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee [After Declassifying The 64 Files Related To Netaji]said that the Netaji Subash Chandra Bose files have letters showing he might have been alive after 1945 when he mysteriously disappeared and that his family was snooped upon.
She also demanded that the Centre declassify files relating to the nationalist leader who went missing mysteriously 70 years ago.
“There are letters in the files where some people had said that Netaji might have been alive after 1945 (when he reportedly died in a plane crash),” Banerjee, who visited Kolkata Police Museum where the 64 declassified files are kept,
CM Told the Media
“I did not get much time to go through the files. I have seen a bit of it and I have seen letters which were intercepted even after 1945 and documents which indicated that Netaji’s family was snooped upon,”
Demanding that the Centre declassify files with it on Netaji, she said it is unfortunate that the mystery regarding his disappearance has remained unresolved for 70 long years.
She said “We do not know what happened (to Netaji). It is unfortunate. How long you can keep it under secrecy ?”
“This (declassification of Netaji files by her government) is the beginning of the future. The people should know the truth. Let the Central government also declassify the files on Netaji.
Asked to comment on the perception that India’s relations with some countries might be affected if files on Netaji with the Centre were declassified, the chief minister said, “Now we have got independence. There is no harm in honouring those leaders who got us independence. We should salute them. Before declassifying the files we have seen that internationally nothing will happen. If we have bilateral relation with a country it is necessary to review it.”
On questions whether there was any attempt to hide something, she said, “What you can guess, I can also. Let the country face the reality. There is nothing to hide. Why don’t you (Centre) declassify the files ?”
On whether there might be law and order problem after the declassification, she said, “I don’t think there will be any. It is a mere excuse. If there is any law and order problem, we are there to tackle it.

बंगाल में नेताजी सुभाषचंद्र बोस से जुड़ी 12,744 पृष्ठों वाली 64 रहस्यमय फाइलें हुई सार्वजनिक

[कोलकाता]बंगाल में नेताजी सुभाषचंद्र बोस से जुड़ी 64 रहस्यमय फाइलें हुई सार्वजनिक
सीएम सुश्री ममता बनर्जी ने अपने वायदे को अमली जामा पहनाते हुए नेताजी सुभाष चन्द्र से जुड़ी 64 फाइलें सार्वजनिक कर दी इसके साथ ही उन्होंने ऐसा करने के लिए केंद्र को ,चुनौती भी दे डाली
प बं सरकार ने आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी वे 64 फाइलें सार्वजनिक कर दीं हैं, जो उनके रहस्यमय ढंग से लापता हो जाने पर कुछ रोशनी डाल सकती हैं। वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि केंद्र को भी बोस से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक कर देनी चाहिए।
12,744 पन्नों वाली 64 फाइलें बोस के परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में प्रदर्शित की गईं। बोस के परिवार के सदस्य यह मांग करते रहे हैं कि उनसे जुड़ी जो जानकारी आज तक गोपनीय बनाकर रखी गई, उसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए।
शहर के पुलिस आयुक्त सुरजीत पुरकायस्थ ने कहा कि इन फाइलों को कोलकाता पुलिस संग्रहालय में कांच के बक्सों में प्रदर्शित किया गया और सोमवार से आम जनता की पहुंच इन तक होगी।
64 फाइलों में से 55 फाइलें कोलकाता पुलिस के पास हैं जबकि नौ अन्य फाइलें राज्य की पुलिस के पास हैं।
पुरकायस्थ ने फाइलों के डिजीटलीकृत प्रारूप वाली डीवीडी नेताजी के परिवार के सदस्यों को सौंपी।
पुलिस संग्रहालय का दौरा करके आने वाली मुख्यमंत्री बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘आज एक ऐतिहासिक दिन है। हमारी सरकार ने नेताजी की सभी फाइलंे सार्वजनिक कर दी हैं। लोगों को भारत के बहादुर बेटे के बारे में जानने का अधिकार है।’’ बाद में उन्होंने कहा, ‘‘हमने एक शुरूआत की है। लोगों को सच पता चलना चाहिए। केंद्र सरकार को भी :नेताजी से जुड़ी: फाइलें सार्वजनिक करनी चाहिएं। हम सभी में सद्बुद्धि आए। आप सच को दबा नहीं सकते। सच को बाहर आने दें।’’

नरेंद्र मोदी ने अब ममता बनर्जी के,बैंक ब्रांच,बाउंसर को हुक करते हुए कांग्रेस के ऊपर से ही उछाल दिया

नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर ममता बनर्जी के बैंक ब्रांच बाउंसर को हुक करते हुए कांग्रेस के ऊपर से ही उछाल दिया|
अवसर था कलकत्ता में सामाजिक सुरक्षा सम्बन्धी तीन महत्वपूर्ण योजनाये लांच करने का |इस आयोजन में पश्चिमी बंगाल की मुख्य मंत्री सुश्री ममता बनर्जी ने अपने स्वभाव अनुसार सम्बोधन में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से शिकायत करते हुए कहा कि गावों में अभी तक बैंकों की शाखाएं ही नहीं हैं|जाहिर है ऐसे में बैंकों पर आश्रित इन सामाजिक सुरक्षा संबंधी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक नहीं पहुँचाया जा सकता |इस कटु सत्य पर बगैर विचलित हुए और बिना कांग्रेस का नाम लिए पीएम ने यह कह कर तालियां बटोर ली कि यह “60 साल का हिसाब है” उन्होंने कहा
अभी आदरणीय मुख्यमंत्री जी अपने भाषण में उल्लेख कर रहीं थी कि गांवों में बैंक भी नहीं है। 60 साल का हिसाब है यह। उनकी पीड़ा बहुत स्वभाविक है, मैं भी उसमें अपना स्वर जोड़ता हूं। लेकिन उन्हों ने यह बात मेरे सामने रखी, क्योंकि उनको भरोसा है, अगर करेगा तो यही [मोदी]करेगा। आप कल्पूना कर सकते हैं कि देश में गरीबों के लिए बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था। लेकिन इस देश के गरीब को कभी हमें बैंकों में देखने का अवसर नहीं मिला था।अब जब उनकी सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए बैंकों पर आधारित योजनाएं शुरू की हैं तो [१५+५] बीस करोड़ गरीबों ने पंजीकरण करवा लिया है|पीएम ने टैगोर को उददत करते हुए गरीबों को सहायता के बजाय उन्हें सशक्त बनाने के अपने संकल्प को दोहराया | “It is not my prayer that you will save me from difficulties, give me the strength to overcome the difficulty. do not take away my burden or console me, give me the capacity to bear my burden”
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi interacting with the people after launching the Social Security Schemes, in Kolkata on May 09, 2015.

P M Assures CM Mamata That Centre Will Leave No Stone Unturned for WB’s Progress

[New Delhi]Prime Minister Of India Assured CM Km Mamata Banerjee that Centre will leave no stone unturned for WB’s progress
The Chief Minister of West Bengal, Kumari Mamata Banerjee Visited the Prime Minister, Shri Narendra Modi, in New Delhi Today
The PM Assured visiting CM that Centre will leave no stone unturned for WB’s progress.
The Chief Minister of West Bengal, Km. Mamata Banerjee, met the Prime Minister today in Parliament House. Subsequently, a delegation of MPs from the Trinamool Congress along with the Chief Minister met the Prime Minister.
During the meeting, Chief Minister of West Bengal raised the debt problem that the state was facing, most of which was a result of the actions of past governments. This debt burden, leading to high interest payments, was affecting development expenditure in West Bengal. She asked for debt relief and relief from interest payments. She was also concerned about pending releases.
The Prime Minister explained that he is a firm believer in Cooperative Federalism. He has constantly been saying that only strong states can make a strong India and therefore, states must be strengthened to meet development needs of their people.
West Bengal and Kolkata have to develop, for their own sake, and for the benefit of the region. That is why we have the “Act East” policy. The region has talented people and a lot of resources. The Prime Minister stated that he is fully committed for West Bengal`s and Kolkata`s development.
It is with this in view that the Central Government has agreed to devolve 42% of the divisible pool of taxes to states for the next five years. The major benefits that come to West Bengal are:
Five Years 2015-2020
a]The tax devolution in the next five years, from 2015-16 to 2019-20 will be around Rs.2,90,000 crore as compared to Rs.1,06,000 crore in the last five years. This is an increase of Rs.1,80,000 crore, i.e., 174%.
b]West Bengal’s share of taxes has been increased from 7.264% to 7.324%.
c]Most importantly, West Bengal is getting a Revenue Deficit Grant of Rs 8,449 crore in 2015-16 and a total Revenue Deficit Grant of Rs 11,760 crore. The only other non-special category states getting this grant are Kerala and Andhra Pradesh. The Revenue Deficit Grant takes into account the interest burden on the state because of debt.
d]Therefore, the total Additional Resources going to West Bengal over the next five years [tax devolution and FC grants] will rise by Rs.2,05,900 crore, an increase of 174% compared to the last five years. They will rise from Rs 1.18 lakh crores to Rs 3.24 lakh crores.
2015-16
e]The tax devolution to West Bengal in 2015-16 will rise by Rs 13,000 crore compared to 2014-15. It was Rs 25,340 crore in 2014-15 and is estimated to be Rs 38,461 crore in 2015-16 West Bengal is getting a Revenue Deficit Grant of Rs 8,449 crore in 2015-16. There are also grants to Local Bodies which have almost doubled.
g]If all these transfers are put together, on a year to year basis, the increase in resources to West Bengal will be Rs 22,000 crores in 2015-16 compared to 2014-15, an increase of 80%.
On the problem of debt, the Prime Minister said that you have inherited a large burden. We too have inherited a large burden. The Centre and States have to collectively find a solution to this. In any case, the 14th Finance Commission has taken into account the interest burden on states and has fully compensated the revenue deficit arising as a result of this. This is why West Bengal is getting an additional Revenue Deficit Grant along with only two other non-Special Category States. Therefore, interest burden should not affect development activities any more in future.
The additional financial resources being made available by the Central Government from the current fiscal onwards will substantially improve the position of the State to discharge interest liability and free up funds for developmental activities to boost growth.
The Prime Minister also pointed out that, the Union Government has decided to give West Bengal the royalty on coal and other minerals. This will provide a benefit of Rs 1,600 crore to the state annually. In addition, West Bengal will get Rs 11,200 crore from the coal blocks that have been auctioned so far and there will even more revenue in future.
In this scenario, West Bengal is better placed as compared to the past and has adequate funds to meet its development needs fully.
On the issue of releasing funds under MNREGA,
the Prime Minister assured that this scheme is fully provided for. West Bengal has already received Rs 3,744 crores this year and pending claims of Rs 1,500 crore will be settled in March itself.

प् बंगाल के बीरभूम हत्याकांड को गंभीरता से लेते हुए भाजपा ने जांच के लिए अपनी टीम बनाई

बीरभूम हत्याकांड को गंभीरता से लेते हुए भाजपा ने जांच के लिए अपनी टीम बनाई |
भाजपा ने बीरभूम में हिंसक घटनाओं की जाँच के लिए तीन सदस्यों की टीम बनाई है |
केंद्र शासित भारतीय जनता पार्टी ने बीरभूम हत्या कांड को लेकर पश्चिमी बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी को घेरना शुर किया |
बीरभूम जिले में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या एवं हिंसक घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए भाजपा ने तीन सदस्यों की टीम बनाई है|इस टीम में [१]श्री मुख्तार अब्बास नकवी [2] श्री कीर्ति झा आजाद [3] श्री उदित राज को शामिल किया गया है |
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने पश्चिम बंगााल के बीरभूम जिले में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या एवं हिंसक घटनाओं की जांच करने हेतु राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मुख्तार अब्बास नकवी (सांसद, राज्यसभा) के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल भेजने का निर्णय किया है जिसके निम्न सदस्य होंगे –
[1] श्री मुख्तार अब्बास नकवी सांसद संयोजक
[2] श्री कीर्ति झा आजाद सांसद सदस्य
[3] श्री उदित राज सांसद सदस्य