Ad

Tag: नरेन्द्र मोदी

नरेन्द्र मोदी ने वाईब्रेंट गुजरात में पाकिस्तान के आर्थिक और महाराष्ट्र में शिव सेना ने हाकी प्रतिनिधिओं का विरोध किया

पूँछ सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा लगातार किये जा रहे युद्ध विराम के उल्लघंन से भारत में आये आक्रोश से अब एक सूरत बनने लग गई है| इस दिशा में सबसे पहले गुजरात के मुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी और महाराष्ट्र में शिव सेना ने पाकिस्तान के क्रमश व्यापारिक और खेल प्रतिनिधिओं का विरोध शुरू कर दिया है|मोदी ने तो गुजरात में मनाये जा रहे वाईब्रेंट गुजरात में आये पकिस्तान के २२ सदस्यों को ना केवल सम्मलेन में भाग लेने से रोक दिया वरन उन्हें होटल में ही रहने को कह दिया गया है|
उधर प्रस्तावित हॉकी इंडिया लीग में हिस्सा लेने पहुंचे पाकिस्तानी हॉकी खिलाड़ियों के विरोध में शिवसेना ने आज मुंबई में जमकर विरोध किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवसैनिकों ने हॉकी खिलाड़ियों के भारत आने का विरोध किया और हॉकी इंडिया के दफ्तर पर जाकर जमकर नारेबाजी और बवाल करते हुए सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वापस भेजने की मांग की। खबरों के मुताबिक शिवसैनिकों के हंगामे के कारण हॉकी खिलाड़ी मैदान पहुंचकर अभ्यास तक नहीं कर सके। इस लीग के लिए नौ पाकिस्तानी हॉकी खिलाड़ी भारत पहुंचे हैं।
गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना द्वारा दो भारतीय सैनिकों की अमानवीय यातनाएं देने के बाद की गई हत्या से देश व्यथित है |एक शहीद का परिवारमथुरा में अन्न पानी छोड़ कर पाकिस्तान के खिलाफ स्ट्रोंग एक्शन की मांग कर रहा है|एयर चीफ मार्शल ब्राओनी ने पकिस्तान के खिलाफ कड़े शब्द प्रयोग करके सेना की भावनाओं को व्यक्त कर दिया है लेकिन केंद्र सरकार ने पाकिस्तान को दी जा चुकी व्यापारिक सहूलियतें भी वापिस लेने में असमर्थता दर्शा दी है| शिवसेना ने रक्षामंत्री एके एंटनी के इस्तीफे की मांग करते हुए भारत को पाकिस्तान पर हमला करने को कहाहै

भाषण के बीच में ही पैकअप की घंटी बजा कर क्या सोचा था जय ललिता बहुत खुशहोगी शाबाशी देंगी क्यों?


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक कांग्रेसी

ओये झल्लेया ये तमिल नाडू की मुख्य मंत्री जय ललिता के तेवर तो देखो | नॅशनल डेवलपमेंट कौंसिल की मीटिंग में पूरे राष्ट्र के विकास के लिए यौजनाएं बनाई जाती है और ऎसी महत्वपूर्ण मीटिंग से जयललिता ने भाषण के लिए कम समय दिए जाने का बहाना बना कर वाक् आउट कर दिया | केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली की आलोचना कर दी और नरेन्द्र मोदी के सुर में सुर मिला दिया | ठीक है इनकी पींगें आज कल एन डी ऐ से बढ रही हैं मगर देश के विकास को तो प्राथमिकता देनी ही चाहिए थी|ऐसे थोड़ी बीच में से ही महत्वपूर्ण बैठक को छोड़ा जाताहै |

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी आप लोगों को भली भांति मालूम है कि जयललिता नेता बनने से पहले फिल्म जगत की सुपर स्टार अभिनेत्री थी |इन्हें हो सकता है कि रीटेक की आदत हो | अब मीटिंग में आपने रिटेक की कोई व्यवस्था तो की नहीं उलटे दस मिनट में भाषण चलते हुए में ही पैकअप की घंटी बजा दी | आपने क्या सोचा था कि चलते भाषण के बीच में ही पैकअप की घंटी बजाने से सुपर स्टार खुश होंगी |बहुत शाबाशी मिलेगी? अरे सुपर स्टार को तो मूड बनाने में ही दस मिनट लग जाते हैं |अब आप के माननीय संसदीय कार्यों के राज्यमंत्री राजीव शुक्ला जी को ही लेलो इन्होने जब से सुपर स्टार रेखा को राज्य सभा की सदस्यता दिलाई है साए की तरह से रेखा को सम्मान देते हैं भवन के बाहर भी छोड़ने आते हैं और यहाँ आप लोगों ने उसीप्रदेश की मुख्य मंत्री बनी फ़िल्मी हस्ती जयललिता के मान +सम्मान+मर्यादा

C M Jaylalita Walked Out N D C

की घंटी बजा दी| अरे अगर ऐसा ही करना था तो सभी मुख्य मंत्रियो से भाषण मेल से मंगवा लेते मितव्यतता भी नहीं होती |

नरेन्द्र मोदी ने ११६ सीटों के साथ गुजरात में जीत की हैट्रिक बनाई Narendra Modi Has Scored A Hat trick

ठीक है ठीक है अगर आप की इच्छा है तो में एक दिन के लिए दिल्ली हो आऊंगा|यह आश्वासन आज नरेन्द्र मोदी ने दिया|गुजरात विधान सभा के नतीजों में कांग्रेस के साठ के मुकाबिले ११६ सीटें हासिल करके जीत की हेट्रिक बनाने वाले मोदी ने अपने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया| इस अवसर पर बोलते हुए एक समय ऐसा आया जब श्रोताओं ने बड़े स्वर में दिल्ली जाने अर्थार्त मोदी को प्रधान मंत्री बनाने की इच्छा व्यक्त की| इस मांग को हंस कर टालते हुए मोदी ने कहा की ठीक है चलो एक दिन के लिए में दिल्ली हो आउंगा| उन्होंने कहा के गुजरात का विकास करके देश सेवा की जा सकती है मगर इसके साठ ही उन्होंने गुजरात के साथ दूसरे प्रदेशों को जोड़ते हुए कहा के गुजरात को विशेष कर रोज़गार और स्वास्थ्य के छेत्र में ऐसा विकसित करना है जिसके फलस्वरूप दूसरे किसी प्रदेश का कोई भी जरुरत मंद नागरिक गुजरात में आये तो उसे यहाँ इलाज और रोज़गार मिल जाए|

Narendra Modi Has Scored A Hat trick

उन्होंने अपने संबोधन में अपने आलोचकों को निशाना बनाते हुए कहा के लोग जो पत्थर उन्हें मारते हैं वोह[मोदी]उन पत्थरों की सीडी बना लेते है और यह प्रदेश में तीसरी बार सीडी बनी है|केचाद उछालने वाले भूल गए के कमल[भाजपा का चुनाव चिन्ह] तो कीचड में ही खिलता है |जितना ज्यादा कीचड उछाला गया उतना ही ज्यादा कमल खिला है|
उन्होंने कहा की उनके विकास कार्यों को मान्यता नहीं दी गई|मगर अब जनता के विश्वास की तो कद्र की ही जानी चाहिए|यह शायद मीडिया की तरफ भी इशारा था|
गुजरात के चुनावों में अधिकतर गुजराती में भाषण देते रहे मोदी ने आज हिंदी में ही बड़ी संख्या में आये कार्यकर्ताओं को संबोधित किया|उन्होंने प्रदेश के विकास के लिए दुनिया भर से टेक्निशियंस को आमत्रित भी किया|इन चुनावों में कांग्रेस के चेहरे मोद्वादिया को १७०००+के अंतर से हरा कर मोदी ने जहाँ आलोचकों को ईन दिखाया है वहीं इन चुनावों के प्रति एग्जिट पोल को भे सत्य ठहरा दिया है| इसके साथ ही विकास के नाम पर देश और दुनिया को जोड़ने का संकेत दे कर भविष्य के यौजनाओं का सन्देश भी दे दिया|

मन मोहन सिंह ने राजनीतिक प्रधानमंत्री की पारी खेलते हुए गुजरात में विकास और धर्मनिरपेक्षता के दावों की धज्जियां उडाई

Doctor Manmohan singh In Gujrat

डाक्टर मन मोहन सिंह ने आज केंद्र सरकार के मुखिया की राजनीतिक पारी खेलते हुए गुजरात में विपक्ष के विकास और धर्म निरपेक्षता के दावों पर हमला बोला| गुजरात में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नरेंद्र मोदी पर जमकर हल्ला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा कि[१] विपक्ष समाज को बांटने वाली राजनीति कर रहा है। [२] अल्पसंख्यक खुद को प्रदेश में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। [३] मानव विकास के सूचकांक में गुजरात देश के 20 प्रमुख राज्यों में 18वें स्थान पर है।
उन्होंने कहा, यह दुखद है कि[अ] गुजरात में 41 % महिलाएं कुपोषण और 15 से 50 वर्ष उम्र की 55 % महिलाएं खून की कमी की शिकार हैं।[आ] ग्रामीण गुजरात में बच्चों का एक बड़ा समूह प्राथमिक शिक्षा तथा उच्चतर प्राथमिक शिक्षा पूरी नहीं कर पाता जबकि कांग्रेस शासित राज्यों में इससे बहुत बेहतर काम हो रहा है।
गुजरात के वनसाद में डाक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि बी जे पी प्रदेश में विकास की बात करती है लेकिन विकास का फायदा किसे मिल रहा है। विकास का फायदा हर समुदाय को नहीं मिल रहा है | प्रदेश में विकास का हिस्सा अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जातियों और आदिवासियों को नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के आदिवासी आज भी समाज की मुख्यधारा से बाहर हैं। समय आ गया है कि आप लोग गुजरात को ऐसी राजनीति से मुक्त करें और ऐसे लोगों को सत्ता में नहीं आने दें जो देश और अपने समाज को बांट कर वोट पाने का प्रयास करते हैं।’
प्रधानमंत्री राज्य में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि कमजोर तबके और अल्पसंख्यक वर्ग के प्रति हर राज्य की जिम्मेदारी है गुजरात सरकार उस दिशा में अधिक ध्यान नहीं दे रही है। इस संबंध में राज्य की जनता और अधिकारियों की ओर से शिकायतें आ रही हैं। उन्होंने कहा, ‘यह काफी अफसोसजनक है कि महात्मा गांधी के राज्य में ऐसा माहौल है।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात में सार्वजनिक स्वास्थ्य क्षेत्र की हालत अच्छी नहीं है और युवाओं के लिए रोजगार के नए मौके भी सृजित नहीं हो रहे हैं।उन्होंने कहा, ‘गुजरात में विकास सिर्फ कुछ लोगों के लिए ही है। आबादी का एक बड़ा हिस्सा इस आर्थिक विकास से अछूता है। राज्य सरकार की नीतियों के कारण समाज में असंतुलन की स्थिति है।
मनमोहन सिंह ने प्रदेश में विकास के तमाम दावों को झुठलाते हुए पूछा पूछा कि यदि प्रदेश में विकास हुआ है तो लोगों को पीने के लिए पानी क्यों नहीं मिल रहा है। प्रदेश के कई क्षेत्रों में पेय जल का पर्याप्त अभाव है। केंद्र सरकार की तरफ से दी गई रकम प्रदेश की सरकार विकास की योजनाओं में खर्च नहीं कर पा रही है।

घर में बाड़े दाम दोउ हाँथ उलीचिये यही सयानो काम


झल्ले दी झाल्लियां गल्लां

एक भाजपाई

ओये झल्लेया ये कांग्रेसियों को कौन सा कीड़ा काट गया हैं ? अब तक ये लोग करोड़ों +अरबों के स्कैम पर स्कैम किये जा रहे थे और अब लक्ष्मी बांटने पर अमादा हुए जा रहे हैं| ओये एक तरफ हमारी सब्सिडी खत्म कर रहे हैं और दूसरी तरफ अज्ञात लोगों के बैंक खातों में सीधे सब्सिडी डालने पर उतारू हो रहे हैं|लगता है की इस दाल में भी कोई ना कोई काला जरूर है

घर में बाड़े दाम दोउ हाँथ उलीचिये यही सयानो काम

झल्ला

ओ भोले सेठ जी आपने सुना नहीं कि सारी जाती देख के आधी लीजे बाँट |या फिर ये तो जरूर सुना होगा कि जल बाड़े नाव में घर में बाड़े दाम दोउ हाँथ उलीचिये यही सयानो काम |अभी भी नहीं समझे तो साधो सुनो ;इलेक्शन में कांग्रेस कि हालत पतली होने की खबरें रोज़ आ रही हैं गुजरात में तो मोदी ब्रांड के सामने इनकी चल ही नहीं रही ऐसे में सत्ता सुख जाता रहेगा इसकी संभावनाएं सर्वत्र व्यक्त कि जा रही है इसीलिए नोट बांटों और …….लो

प्रधान मंत्री पद के लिए भाजपा और सपा में ख्वाहमखः लट्ठम लट्ठ नहीं है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक सोश्लाईट

ओये झल्लेया लोक तंत्र का ये क्या मज़ाक उड़ाया जा रहा है ? पहले तो गुजरात के मुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी किसी भाजपाई को भी फूटी आँखों नहीं सुहाते थे अब सभी उसी नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री का प्रबल दावेदार बताते नहीं अघा [थक]रहे|इसके साथ ही एक और कमाल हो गया कांग्रेस से तड़ीपार घोर कांग्रेसी एन के तिवारी ने भी अगला प्रधान मंत्री सपा के मुलायम सिंह यादव को घोषित करके खलबली मचा दी है|

प्रधान मंत्री पद के लिए भाजपा और सपा में ख्वाहमखः लट्ठम लट्ठ नहीं है

झल्ला

ओ बाबू साहब ये जुलाहों में ख्वाहमखः लट्ठम लट्ठ नहीं है |गुजरात की जनता अपने प्रदेश के व्यक्ति को प्रधान मंत्री बनते देखने के लिए उसे भारी मत से मुख्य मंत्री जरूर बना सकती है |और जहां तक तिवारी जी का सवाल है तो बुढापे में एक अदद लाठी की जरुरत तो सबको होती ही है|

मोदी जोगने को विदेशों से मान्यता मिल रही है अब देश में जोगी का रूतबा भी मिल ही जाएगा

भारत में कहा जाता है घर का जोगी जब तक बाहर प्रसिधी नहीं पाता तब तक जोगना ही रहता है शायद इसीलिए गुजरात के मुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी भी केंद्र सरकार के लिए जोगना ही हैं|एन डी ऐ और यूं पी ऐ के अनेकों घटकों ने मोदी को अछूत भी घोषित किया हुआ है|मोदी के नाम पर नितीश कुमार और मुलायम सिंह का बिदकना जग जाहिर है लेकिन अभी हाल ही में ग्रेट ब्रिटेन ने जिस तरह मोदी के विकास को मान्यता दे दी है और एक और समाचार के अनुसार अब अमेरिका भी गुजरात के विकास में अपने यहाँ की मंदी का पाप धो लेना चाह रहा है इससे लगता है कि जोगना मोदी भी जल्दी ही देश में जोगी का रुतबा+मुकाम+सम्मान पाने जा रहा है|
लोक कल्याण मामलों के सहायक विदेश मंत्री माइक हैमर ने कहा है कि अमेरिका किसी भी वीजा आवेदन का मूल्यांकन योग्यता और अमेरिकी नियमों के मुताबिक करेगा।
संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताया गया कि आप जानते हैं कि हम किसी व्यक्ति विशेष के वीजा मामले से जुड़े सवालों में नहीं पड़ते।
नरेंद्र मोदी के बारे में ब्रिटेन के हालिया सकारात्मक फैसले के संदर्भ में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में मोदी के प्रति अमेरिका की एक दशक पुरानी नीति बदलने का संकेत दिया गया है|
गौरतलब है कि ब्रिटेन और अमेरिका समेत कुछ देशों ने गुजरात में २००२ के दंगों के बाद मोदी से संपर्क न रखने की नीति अपनाई थी।ब्रिटेन ने गुजरात के साथ विदेशी निवेश पर कोई साझेदारी भी नहीं की थी ब्रिटिश फैसले पर अमेरिका की बड़ी अखबार वाशिंगटन पोस्ट ने लिखा है कि विश्व में तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्था के उद्यम प्रिय सरकारी अधिकारी बहुत सी राजनीतिक बाधाएं हटा सकते हैं। भारत मामलों के नए ब्रिटिश मंत्री ह्यूगो स्वायर ने एक बयान में कहा कि मैंने नई दिल्ली स्थित ब्रिटिश उच्चायुक्त को मोदी से मिलाने को कह दिया गया है| ब्रिटेन के इस रुख को पश्चिमी देशों में मोदी की बदलती छवि के तौर पर भी देखा जा रहा है। ब्रिटेन के इस कदम का स्वागत करते हुए मोदी ने भी कहा है कि गाड इज ग्रेट |देर आए दुरुस्त आए।
मोदी ने इस बदलाव को राजनीयिक परिपेक्ष्य में भुनाते हुए तत्काल केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात का महत्व सात संमदर दूर बैठे लोग समझते हैं लेकिन दिल्ली में बैठे लोगों को समझ में नहीं आता है। केन्द्र सरकार की ओर से कभी भी गुजरात को शाबाशी नही दी गयी, हमेशा उससे दोहरा बर्ताव किया गया।मोदी ने कहा, कि दिल्ली में सौ देशों के नेता एक मंच पर एक साथ नहीं आए। लेकिन ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’ में 120 से ज्यादा देशों के नेता एक साथ आए हैं। मोदी ने साफ कही कि अगर केन्द्र सरकार हमारे साथ होती तो भारत का नाम बहुत ऊंचा होता और गुजरात की जनता को वोह सारी दिक्कतें नहीं सहनी पड़ती जो आज सहनी पड़ रही हैं|
अब दस साल बाद इन विकसित देशों का नरेन्द्र मोदी के प्रति ह्रदय परिवर्तन एक दम या अचानक नहीं हो गया है|दरअसल वहां रहने वाले गुजरात मूल के व्यापारिओं की लाबी बेहद शक्तिशाली है और राजनीतिक दान में भी विशवास रखती है इन लोगों में नरेन्द्र मोदी अच्छे खासे प्रसिद्ध हैं| मोदी ने अपने देश में भी तमाम अपमान जनक स्थितिओं को झेलते हुए भी प्रदेश का विकास कार्यक्रम जारी रखा यहाँ तक कि
रतन टाटा से नैनो की फेक्ट्री लगवाई +

मोदी जोगने को विदेशों से मान्यता मिल रही है अब देश में जोगी का रूतबा भी मिल ही जाएगा

अमिताभ बच्चन को गुजरात का ब्रांड अम्बेसडर बनाया + अजय देवगन के साथ इंटर नेट पर छाए इसीलिए अब गुजरात में विकास की धाराएँ देखी जाने लगी है| |उधर आर्थिक मंदी की मार झेल रहे इन विकसित देशों को नया बाज़ार चाहिए जो उन्हें अब गुजरात में दिखाई दे रहा है|यहाँ यह कहना भी अतिशियोक्ति नहीं होगा की गुजरात में चुनावी प्रक्रिया चल रही है और चुनावी हवा कुछ हद तक गुजरात के विकास पुरुष कहे जा रहे नरेन्द्र मोदी के पक्ष में बह रही प्रतीत होती है| ऐसे में अक्लमंद व्यापारी के लिए अपना पैसा इन्वेस्ट करने के लिए फिलहाल गुजरात ही फायदे मंद साबित हो सकता है|

टैबलेट आकाश अभी चला नहीं मगर मोदी और सिब्बल में व्यंग बाण चलने शुरू हो गए हैं

टैबलेट्स आकाश बेशक अभी तक जमींन पर नहीं उतरा है लेकिन इसे लेकर दो दिग्गजों में शब्द बाण चलने शुरू हो गए हैं | इस यौजना के जनक मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल और गुजरात के मुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच तीखे व्यंग बाण चल रहे हैं| मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने आज नरेंद्र मोदी के उस बयान का जवाब दिया कि उन्हें कुछ आकाश टैबलेट घूस में भेजे गए थे । मंत्री ने कहा कि उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री को कम कीमत वाले उपकरण इसलिए भेजे ताकि वह उनके बारे में ‘सीख’ सकें ।छात्रों को टैबलेट की आपूर्ति में देरी के मोदी के आरोप पर सिब्बल ने संवाददाताओं को यहां कहा, ‘मैं उन्हें घूस दे रहा हूं क्योंकि मैं चाहता हूं कि वे आकाश के बारे में सीखें । ’ केंद्रीय मंत्री के मुताबिक उन्होंने कुछ दिन पहले मोदी को फीडबैक के लिए आकाश टैबलेट भेजे थे जो बिना आपूर्ति के वापस आ गए ।इससे पूर्व नरेन्द्र मोदी ने एक जन सभा में यह आरोप लगाया था कि सिब्बल सरकारी फंड का दुरूपयोग करके उन्हें[मोदी] टैबलेट की घूस दे रहे हैं|

आकाश-2 की उपयौगिता

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट आकाश-2 टैबलेट पर देश के तमाम महत्वपूर्ण नेताओं की फीडबैक लेने की योजना बनाई है। इसके तहत उसने एक ओर जहां सभी कैबिनेट मंत्रियों को आकाश-2 टैबलेट भेजे हैं वहीं अब सभी मुख्यमंत्रियों को टैबलेट भेजने की तैयारी है। मंत्रालय से जुड़े एक अहम सूत्र के मुताबिक, देश के सभी मुख्यमंत्रियों के नाम लेटर तैयार हो चुके हैं। अगले एक-दो दिनों के भीतर मुख्यमंत्रियों के पास आकाश-2 भेजने का काम शुरू हो जाएगा। मंत्रालय कैबिनेट मंत्रियों की ओर से मिले पॉजिटिव फीडबैक से काफी उत्साहित है। उसे उम्मीद है कि अगर मुख्यमंत्रियों के पास यह टैबलेट भेजा जाता है तो कई राज्य अपने यहां इसे बांटने का फैसला कर सकते हैं।