Ad

Tag: AkhileshYadav

मुलायम ने अडवाणी बनने से किया इनकार:बुलाया सपा का राष्ट्रीय अधिवेशन

[लखनऊ,यूपी] मुलायम ने अखिलेश के हाथों अडवाणी बनने से किया इनकार:बुलाया सपा का राष्ट्रीय अधिवेशन
अखिलेश के विशेष राष्ट्रीय अधिवेशन के जवाब में मुलायम सिंह यादव ने फोड़ा लेटर बम
और सपा के विशेष राष्ट्रीय अधिवेशन को असंवैधानिक बताया
समाजवादी पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव ने पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव द्वारा आज बुलाये गये पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन को असंवैधानिक करार देते हुए इसमें शामिल होने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी।
सपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के शुरू होने के थोड़ी ही देर बाद सपा मुखिया ने चिट्ठी जारी करके कहा कि आज रामगोपाल यादव द्वारा तथाकथित अधिवेशन बुलाया गया है। यह पार्टी के संविधान और अनुशासन के विरुद्घ है। यह पार्टी को क्षति पहुंचाने के लिये बुलाया गया है।
उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में शिरकत को अनुशासनहीनता माना जाएगा और सम्मेलन में जो भी जाएगा, उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
मालूम हो कि जनेश्वर मिश्र पार्क में सपा का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है। इसमें मंच पर सपा के वे सभी वरिष्ठ नेता मौजूद हैं, जो कभी मुलायम के बगलगीर थे।गौरतलब हे के अखिलेश यादव केनिवास पर लगभग दोउ सौ विधायकों ने उपस्थिति दर्ज कराई थी और मुलायम सिंह यादव के पास मात्र २० विधायक ही पहुंचे थे |
इस विशेष अधिवेशन में अखिलेश यादव को सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया |मुलायम सिंह यादव को पार्टी का मार्ग दर्शक बनाए गया है
अमर सिंह को पार्टी बाहर किया गया है इसके अलावा शिव पाल यादव को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया गया है|गौरतलब हे के भाजपा में भी वरिष्ठ लाल कृष्ण आडवाणी को मार्ग दर्शक बना कर सम्मान दिया गया है |

सपा के बगावती अधिवेशन में क्रान्ति :अखिलेश बने राष्ट्रीय अध्यक्ष

[लखनऊ,यूपी]सपा के बगावती अधिवेशन में क्रान्ति :अखिलेश बने राष्ट्रीय अध्यक्ष |
मुलायम सिंग यादव की इच्छा के विरुद्ध बुलाये गए विशेष राष्ट्रीय अधिवेशन में आज अखिलेश यादव ने अपने पितामुलायम सिंह यादव से राष्ट्रीय अध्यक्ष पद लेकर उन्हें यथोचित सम्मान देते हुए पार्टी का मार्गदर्शक बनाया |प्रो राम गोपाल यादव द्वारा प्रस्तावित इस क्रांतिकारी बदलाव को उपस्थित सदस्यों+नेताओं+मंत्रियों ने समर्थन दिया|
पार्टी के चाणक्य रहे ठाकुर अमर सिंह को पार्टी से बाहर कर दिया गया और प्रदेश अध्यक्ष दबंग शिवपाल यादव को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया गया है|
इस समर्थन से उत्साहित अखिलेश यादव ने कहा के वह अपने पिता का सम्मान पहले से ज्यादा करेंगे |इसे पूर्व अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर अपने लाखों समर्थकों को नव वर्ष की शुभकामनाये मेल की हैं|

मुलायम ने अपने ही पुत्र अखिलेश और कजिन राम गोपाल को पटख़नी दे सपा से निकाला

[लखनऊ,यूपी]मुलायम ने अपने ही पुत्र और कजिन को पटख़नी देकर सपा से निकाला
मुलायम सिंह यादव ने अपने ही पुत्र सीएम अखिलेश और कजिन राम गोपाल को पटख़नी दे सपा से ६ साल के लिए निकाल दिया है
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी कुनबे में मचे घमासान के बीच समाजवादी पार्टी [सपा]मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आज बहुत बड़ी कार्रवाई करते हुए अपने पुत्र एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव को पार्टी से छह-छह साल के लिये निष्कासित कर दिया।
सपा प्रमुख ने मुख्यमंत्री अखिलेश और महासचिव रामगोपाल को कारण बताओ नोटिस जारी करने के महज पौन घंटे के अंदर संवाददाता सम्मेलन करके दोनों को पार्टी से निकालने का फरमान सुना दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी बचाने के लिये उन्हें ऐसा सख्त कदम उठाया है।
मुलायम ने रामगोपाल द्वारा आगामी एक जनवरी को पार्टी के राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन बुलाये जाने को अवैध करार देते हुए कहा कि इसका अधिकार केवल राष्ट्रीय अध्यक्ष को है। रामगोपाल के कदम से पार्टी को नुकसान हुआ है और चूंकि रामगोपाल के कृत्य में अखिलेश का भी समर्थन है, इसलिये उन्हें भी पार्टी से छह साल के लिये निकाल दिया गया है।
उन्होंने कहा कि चुनाव के समय ऐसी समस्या जानबूझकर पैदा की गई है। अखिलेश गुटबाजी कर रहे हैं और रामगोपाल इसमें उनकी मदद कर रहे हैं। रामगोपाल ने अखिलेश का भविष्य खत्म कर दिया है। उन्हें विवादित कर दिया है। मुख्यमंत्री तो निर्विवाद होता है. मुख्यमंत्री इसे समझ नहीं रहे हैं।
इस सवाल पर कि अब मुख्यमंत्री कौन होगा, मुलायम ने कहा कि वह हम तय करेंगे। इसके लिये पार्टी नेताओं से विचार-विमर्श किया जाएगा।

अखलेश जी! नोटबंदी का दौर है”कैशलेस”रिश्वत वसूली के लिए स्वाइप मशीन्स लगवा दो

traffic hazard In Meerut

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओ ये झल्लेया!ये क्या हो रहा है?ओ ये एक तरफ तो जनता नोटबंदी से परेशान हैं ऊपर से ये यूपी ट्रैफिक पुलिस वाले जहां देखो बीच सड़क में रोक कर वसूली करने लगते हैं |ई रिक्शा+टैक्सी +ट्रक ड्राइवर्स की तो जिंदगी ही बर्बाद हो रही है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान!मुद्दा तो ये करता है सभी को परेशान|इस परेशानी से बचने के लिए सपाई मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को समाजवादी रुख अपना कर ट्रैफिक पुलिस को रिश्वत वसूली के लिए भी स्वाइप मशीन्स [SoP] दे देनी चाहिए |इससे सौ +पच्चास देने और लेने वाले दोनों के लिए सुविधा हो जाएगी |
अर्थार्त चौराहों पर रिश्वत वसूली की”कैशलेस”सफलता के लिए स्वाइप मशीन्स लगवा दो

नोटबंदी से खर्च करने से रोक दिया गया,अर्थव्यवस्था पडी मंद:अखिलेश

[लखनऊ,यूपी]नोटबंदी से अर्थव्यवस्था पडी मंद : अखिलेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि नोटबंदी के फैसले ने देश की अर्थव्यवस्था को मंदा किया है और हालात सामान्य होने में छह महीने से साल भर का समय लगेगा।
अखिलेश ने यहां लखनउ मेट्रो के ‘ट्रायल रन’ को हरी झंडी दिखाते हुए कहा, ‘‘एक दिसंबर आ गया है। अब बैंक खातों में वेतन आने वाला है लेकिन कौन कितना धन पाएगा [निकाल पाएगा]तय नहीं है। नोटबंदी के फैसले से देश की समूची अर्थव्यवस्था धीमी पड गयी है।’’ उन्होंने कहा कि जब कोई खर्च करता है, तभी अर्थव्यवस्था बढती है। खर्च करने से यदि रोक दिया जाए तो विकास पर असर पडता है। नोटबंदी का फैसला पेचीदगी पैदा करने के लिए किया गया है। हमने ब्यौरा मांगा है कि बैंकों को कितना धन मिल रहा है लेकिन सूचना अभी तक नहीं मिली

यूपी में सत्तारूढ़ स पा ने नोटबंदी के लिए अंतिम तिथि बढ़ाये जाने की मांग की

[लखनऊ,यूपी] यूपी में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी ने नोटबंदी के लिए अंतिम तिथि बढ़ाये जाने की मांग की
प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने प्रधान मंत्री को पत्र लिखा है जिसमे उन्होंने जनमानस की दुहाई देते हुए ५०० रुपयों के नोटों की वैधता ३० नवम्बर तक बढ़ाये जाने की मांग की है|मुख्य मंत्री ने लिखा है के उनकी सरकार काल धन और नकली नोटों के प्रचलन के खिलाफ है लेकिन वर्तमान में बैंकों और ऐ टी एम् में पर्याप्त पैसा नहीं होने के कारण जनता को परेशानी हो रही है इसीलिए ५०० रुपयों के नोटों की वैधता ३० नवम्बर तक बढ़ा दी जाये
सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिव पाल सिंह के अनुसार प्रचलित नोटों पर अचानक रोक लगाने के कारण किसान रबी की बुवाई के वक्त घण्टों सहकारी समितियों एवं दुकानों के बाहर लाइन लगाकर खड़े रहने के बावजूद चार बोरी खाद व बीज खरीद नहीं पा रहा
क्योंकि उसके पास नई मुद्रा उपलब्ध नहीं है।
शिव पाल सिंह के अनुसार ज नता तक नई नोट पहुंचाने में केन्द्र सरकार बुरी तरह असफल हो चुकी है।

मुलायम मित्र दलों के प्रति हुए कठोर,महागठबंधन से किया इनकार

[लखनऊ,यूपी] मुलायम सिंह मित्र दलों के प्रति हुए कठोर ,महागठबंधन से किया इनकार
समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने आज किसी भी महागठबंधन से इनकार कर दिया लेकिन मर्जर की संभावना को जीवित रखा| आनन फानन में बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने उत्तर प्रदेश असेंबली के लिए होने जा रहे इलेक्शन्स में किसी भी गठबंधन से इनकार कर दिया है|गौरतलब हे के बीते दिनों कांग्रेस के रणनीति कार प्रशांत किशोर+रालोद के चौधरी अजित सिंह आदि ने मुलायम सिंह से मुलाकातें की थी इसके अलावा सपा के समारोह में जनता परिवार के जुटने से सियासी गलियारों में गठबंधन के कयास लगाए जाने लगे थे | मुख्य मंत्री और मुलायम सिंह के पुत्र अखिलेश यादव गठबंधन नीति को अव्यवहारिक बता चुके हैं
फाइल फोटो

Akhilesh’s ‘hi-tech’ Samajvadi Rath Ready to Roll Once Again

[Lucknow,UP] Akhilesh’s hi-tech Samajvadi Rath Ready to Roll Once Again
The hi-tech customised ‘rath’ of Chief Minister Akhilesh Yadav, which broke down after covering less than a kilometre, has been repaired and is ready to roll once again
The next leg of yatra is likely to start on November 14 or 15 from Jhansi,”
After leaving the La-Martinere College ground and hitting Lohia Path at a stone’s throw distance from the flag-off venue on November 3, the bright red rath developed some tehnical problems forcing Akhilesh to shift to his official vehicle.
The Chief Minister waited anxiously for the repair work to be over, but as it took time, he decided to go ahead in his official SUV.
Due to the snag in the modified bus, Akhilesh’s yatra remained a road show.
Redesigned keeping in mind security and other requirements of the CM, the 10-wheel Mercedes Benz Bus has world class interiors and is equipped with top-of-the-line gadgets and amenities.
It has bullet proof glass and is divided into two sectors — office and beyond. The office area is like a mini office of chief minister wherein the CM can hold a meeting with around five to six persons.
The other area comprises a kitchen, reclining area and plush washroom.
It has modern acoustic system and an elevator which would take the CM to the roof to interact with a larger audience.
It has a network-enabled internet facility with 4G speed to keep the twitter-savvy CM always connected.
He can also make video calls from the rath,The party has not disclosed the cost officially.

अखिलेश यादव ने शिवपाल के पावन छुए,चाचा ने सीएम् पद की अनिच्छा दोहराई

[लखनऊ,यूपी]अखिलेश यादव ने शिवपाल के पावन छुए,चाचा ने सीएम् पद की अनिच्छा दोहराई अखिलेश ने समाजवादी मंच पर शिवपाल के पावन छुए तो चाचा ने भी दोहरा दिया के वोह मुख्य मंत्री बनना नही चाहते
मांगोगे तो खून भी देंगे|समाजवादी पार्टी के २५ वर्ष पूरे होने पर जनेश्वर पार्क में सजे विशाल मंच प्रदेश अध्यक्ष शिव पाल सिंह ने मेहमानों की गैलेक्सी का स्वागत किया |अपने सम्बोधन में उन्होंने दोहराया के उन्हें जो कार्य दिया गया उसे उन्होंने बखूबी निभाया|,नहरों की सफाई हुई जो पहले कभी नही हुई थी |इस दौरान उनका अपमान भी किया गया लेकिन नेता जी ,मुलायम सिंह, और समाजवादी पार्टी का साथ नहीं छोड़ेंगे|इससे पूर्व बिहार से समधाने से आये लालू प्रसाद यादव के आदेश पर मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिव पाल सिंह के पावन भी छुए |

अराजपत्रित पोलिस कर्मियों के पौष्टिक आहार भत्ते में १०० रु की बढ़ोत्तरी

[लखनऊ ,यूपी ]अराजपत्रित पोलिस कर्मियों के पौष्टिक आहार भत्ते में १०० रु प्रतिमाह की बढ़ोत्तरी|
राज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार इस विषय में शासनादेश जारी कर दिया गया है
गौरतलब हे के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव द्वारा २१ अक्टूबर२०१६ को इस भत्ते बढ़ोत्तरी की घोषणा की जा चुकी है,जिसका लाभ अराजपत्रित अधिकारी+कर्मचारियों को २८ अक्टूबर से मिलेगा|बैरेक में रहने वाले पी ऐ सी कर्मियों को २५%अनुमन्य फॅमिली अकॉमोडेशन भत्ता देने का फैंसला लिया जा चूका है