Ad

Tag: congress

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में पिछले १८ महीनों में २८ साम्प्रदाईक दंगों का हिसाब माँगा

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में पिछले १८ महीनों में २८ साम्प्रदाईक दंगों का हिसाब मांग लिया है |मेरठ में आयोजित कांग्रेस अल्प संख्यक जोनवार मीटिंग में यह मुद्दा उठाया गया|
शर्मा मेमोरियल हाल में इन बिन्दुओं पर चर्चा की गई और कार्यवाही की मांग उठाई गई|
[१] सम्मलेन उ प्र में पिछले डेड़ वर्ष में २८ से ज्यादा हुए साम्प्रदाईक दंगों की कड़ी निंदा की गई औरपीड़ितों के लिए आर्थिक सहायता के साथ ही निर्दोष फंसे मुस्लिम समुदाय के नौजवानों पर लगे मुकद्दमे वापिस लिए जाने की मांग की गई|
[२] प्रत्येक थाने में २ मुस्लिम वर्ग के के अलावा आबादी के हिसाब से अधिकारीयों की तैनाती की जाए
[३] अल्पसंख्यक हितों के लिए बनाय गए आयोग+समितियों को तत्काल क्रियान्वित किया जाए
[४] बंद की गई पशु वद्ध शालाएं [कमेले] तुरंत खोली जाएँ
[५] फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट बने
[६]उर्दू को राज्य में आवश्यक भाषा बनाया जाये
[७] विद्युत मूल्यों में बढोत्तरी को वापिस लिया जाए
[८]उत्तराखंड में आई विपदा में मारे गए लोगों को श्रधान्जली भी दी गई \
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता रशीद अल्वी+युसूफ कुरैशी+मारुफ़ खान आदि उपस्थित थे

पशुओं पर किसी रासायनिक लेप या उसके संघटक के प्रयोग पर भारत में प्रतिबन्ध :पेटा का संघर्ष रंग लाया

महा नियंत्रक [ड्रग] डॉ जी एन सिंह ने पशुओं पर किसी रासायनिक लेप या उसके संघटक के प्रयोग पर पाबंदी लगा दी है| यह एतिहासिक निर्णय पेटा [PETA ] और सांसद श्री मति मेनका गाँधी के लगातार प्रयासों से संभव हुआ है| पेटा ने गर्व के साथ यह सूचना देते हुए बताया कि कांग्रेस अध्यक्षा श्री मति सोनिया गाँधी |भाजपा के पी एम् इन वेटिंग एल के अडवाणी+मंत्री संतोष चौधरी+ वाई आर सिंधिया+डॉ मिर्जा महबूब +डॉ चैतन्या कोडुरी आदि हस्तियों ने पेटा के इस अभियान को आगे बढ़ाया जिसके फलस्वरूप यह एतिहासिक निर्णय संभव हुआ| गौर तलब है कि यूरोप और इजराईल में यह प्रतिबन्ध लगाया जा चुका है जिसके पश्चात [ European Union’s and Israel’s bans ]डी सी जी आई को भारत में निर्णय लेने में कोई परेशानी नही हुई|
इस एतिहासिक जीत पर पेटा ने अपने समर्थकों को बधाई और धन्यवाद दिया|

बिजली वालों ने अरविन्द केजरीवाल की बिजली कनेक्शन का बलात्कार किया

बिजली वालों ने अरविंद केजरीवाल के घर की बिजली काटी तो केजरीवाल ने खुद जोड़ लिया कटा कनेक्शन|
बिजली वालों ने आज आम आदमी पार्टी[आप] नेता अरविंद केजरीवाल के घर का बिजली कनेक्शन काट दिया जिसे बाद में केजरीवाल ने खुद जोड़ लिया. बिजली पानी आंदोलन के चलते अरविंद केजरीवाल के परिवार वालों ने भी मार्च महीने से ही गाजियाबाद स्थित अपने घर का बिजली का बिल नहीं भरा था जिसके चलते यूपी बिजली बोर्ड ने उनके कौशांबी स्थित गिरनार अपार्टमेंट के घर की बिजली काट दी.| गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से कुछ कांग्रेस के वक्ताओं ने आप पार्टी पर आरोप लगाने शुरू कर दिए थे कि आप के नेता दूसरों को तो बिजली का बिल नही देने के लिए भड़का रहे हैं और खुद बिजली पानी के बिल भर रहे हैं |अब अरविन्द केजरीवाल की बिजली काट कर उन्होंने अपने ही कथन को जुठालाया है | अरविन्द केजरीवाल और मुख्य मंत्री शीला दीक्षित में मुह जबानी बहस के पश्चात अभी तक पवन खेडा के माध्यम से ही खतोखिताबत[पत्राचार] ही चल रही थीअब फिर से लड़ाई सड़क पर आती दिख रही है और सड़क की लड़ाई में आप अपने हाथ दिखा ही चुकी है कनेक्शन की इस कटौती से बेशक दिल्ली की सरकार ने रिक्शा टेम्पो के पर लगे पोस्टर वॉर से ध्यान हटाने का प्रयास किया है लेकिन बिजली के मुद्दे को चुनावों तक ज़िंदा रखने के लिए आप को यह अवसर मिल गया है|
अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि “मैंने दिल्ली के लोगों से बिजली के बिल नहीं भरने की अपील की थी. मेरे परिवार ने तय किया कि बिल नहीं भरने से दिल्लीवासियों को जो परेशानी होगी उसे झेलने के लिए हम भी तैयार हैं इसलिए हमने मार्च से बिल भरना बंद कर दिया था. गांधीजी ने कहा था कि सरकार की गलत नीति का डटकर विरोध करना चाहिए और इस विरोध के चलते सरकार अगर सजा देती है तो उसे भुगतने के लिए भी तैयार रहना चाहिए. मैंने सत्याग्रही का फर्ज निभाया और इसके सभी परिणाम भुगतने को तैयार हूं.”
आप पार्टी ने दिल्ली में पानी और बिजली के नाजायज बिलों के खिलाफ सत्याग्रह शुरू किया था. पार्टी ने सबूतों के साथ बिजली के बढ़े दामों का सच जनता के सामने रखा था कि किस तरह शीला दीक्षित खुलेआम बिजली कंपनियों को भारी मुनाफा पहुंचा रही हैं और इसका खामियाजा आम आदमी को महंगी बिजली के रूप में चुकाना पड़ रहा है. शीला दीक्षित की इस मिलीभगत के चलते ही दिल्ली में बिजली के दाम दो साल में दोगुना से ज्यादा बढ़ा दिए गए.
इस मुद्दे पर दिल्लीवासियों को एकजुट करते हुए अरविंद केजरीवाल ने मार्च महीने में 15 दिनों का अनशन किया था. उन्होंने जनता से आह्वान किया था कि बिजली और पानी के नाजायजों बिलों के प्रति अपना विरोध जताने के लिए वह बिलों का भुगतान रोक दे. अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली में उन घरों के बिजली के कटे कनेक्शन जोड़ रहे हैं जिनकी बिजली, निजी बिजली कंपनियों ने बिलों का भुगतान न कर पाने के कारण काट दी थी.

भाजपा अल्पसंख्यकों के सुरक्षा+विकास की गारंटी और कांग्रेस मात्र मुस्लिमो के वोटों की सौदागर है: भाजपा

[नई दिल्ली] भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एम् ऐ नकवी ने आज कांग्रेस को मुस्लिमो के वोटों की सौदागरऔर भाजपा को अल्पसंख्यकों के सुरक्षा+विकास की गारंटी बताया है:| भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने आज सेक्युलरिज्म के नाम पर वोटों के सौदागरों के प्रति अल्प संख्यकों को आगाह करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में एक विशाल जलसे का आगाज किया|
तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित इस जलसे में भाजपा के प्रभावी मुस्लिम चेहरे के रूप में उभरे नकवी ने कहा कि चुनाव आते ही सेक्युलरिज्म के सूरमाओं का मुस्लिम वोटों पर कब्जा करने के लिए सियासी संग्राम शुरू हो गया है|उन्होंने बताया कि आजादी के छह दशक पश्चात भी मुसलमानों की आधी आबादी गरीबी रेखा के नीचे महज ५०० रुपये माह पर बसर करने को अभिशिप्त है| इन सूरमाओं ने कौम को तालीम -तःफुज्ज तरक्की[शिक्षा सुरक्षा, समर्द्ध] के आखरी पायदान पर ला दिया है|
नकवी ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि भाजपा का हव्वा और या साम्प्रदाईक डर दिखा कर वोटों का अपहरण किया जाता है लेकिन हकीकत मेंमुल्क की आजादी के लिए अपना सर्वत्र बलिदान करने वाले मुस्लिम सेनानियों को इतिहास के पन्ने से मिटा दिया गया है|बेगम हजरत महल+मौलाना सिन्धी+हाकिम अजमल+हसरत मोहानी+ सैय्यद महमूद+तैयब जी+उमर सुमानी+असगरी बेगम+ बाई अम्मा+अशफाकुल्लाह +अदि के नामो का उदहारण देते हुए उन्होंने कहा कि आज केवल नेहरू+गांधी परिवार को महिमा मंडित किया जा रहा है|
दुर्भाग्य से ऐसे महँ स्वतन्त्रा सेनानियों का नामसमाज से काटने की साजिश की गई और इन्हें दहशत गर्दी से जोड़ दिया गया| यहाँ तक कि मुसलमान की दाडी+ टोपी को मेड इन अलकायदा कहा जा रहा है|इसी प्रकार की साजिशसिखों के साथ भी की जा चुकी है|
नकवी ने अपनी पार्टी के विषय में बताया किभाजपा एक राजनीतिक दल है| समाज के सभी वर्गों के विकास के प्रति समर्पित है|इसीलिए हामारा मानना है कि मुसलमान आज वोटों के सौदागरों के चंगुल से बाहर निकले और गुण और दोषों के आधार पर ही वोटों का इस्तेमाल करे|
उन्होंने बताया कि शीघ्र ही अल्पसंख्यकों के सशक्तिकरण पर पार्टी का विजन डॉक्यूमेंट जारी किया जाएगा|जिसमे हज+वक्फ+शिक्षा+पर पार्टी का विचार धारा स्पष्ट हो जायेगी|याह विशवास दिलाया जाता है कि भाजपा ही अल्पसंख्यकों के सुरक्षा+विकास की गारंटी है|

सोनिया गांधी ने कांग्रेस के सांसदों, विधायकों , को एक महीने का वेतन दान करने के निर्देश दिए

उत्तराखंड में विपदाग्रस्त लोगों की सहायतार्थ यूं पी ऐ की अध्यक्षा श्री मति सोनिया गांधी ने कांग्रेस के सांसदों+ विधायकों +विधान परिषद के सदस्यों को अपना एक महीने का वेतन दान करने के निर्देश जारी किये हैं|
कांग्रेस की सर्वोच्च नेत्री ने सभी लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों को यह भी निर्देश दिया है कि वे राहत कार्यों के लिए सांसद निधि से 10-10 लाख रुपये उत्तराखंड की लिए दें।
उत्तराखंड में आई प्राकृतिक विपदा के हवाई निरीक्षण करने के बाद कांग्रेस ने अब ऐहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। कांग्रेस के संचार विभाग के प्रभारी महासचिव अजय माकन ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। श्री मति सोनिया पुनः उत्तराखंड में राहत कार्यों का जायजा लेने जायेंगी|
।जान और मॉल की हानि का ग्राफ निरंतर ऊपर जा रहा है| भारतीय फौज का भी यही कथन है कि इससे पूर्व ऐसा विशाल अभियान नहीं छेड़ा गया यहाँ तक कि फौज का सबसे बड़ा हेलीकाप्टर राहत कार्यों में लगाया गया है पार्टी सचिव संजय कपूर और सेवा दल प्रमुख महेंद्र जोशी को राहत कामों की निगरानी के लिए देहरादून रवाना किया गया है\
बेशक अभी तक सरकार ने इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा नही माना है लेकिन राहत कार्यों को राष्ट्रीय स्तर पर किये जाने के निर्देश दिए जाने लगे हैं| अजय माकन को कांग्रेस कि छवि सुधारने के लिए मंत्री मंडल से अलग किया गया लेकिन उसके तत्काल पश्चात अजय माकन की क्षमता की परीक्षा भी शुरू हो गैई है|शुरू में उन्होंने पार्टी की वेबसाईट पर १९ जून तक श्रीमती सोनिया गांधी के दौरे की संक्षिप्त जानकारी तोअप लोड की लेकिन इस प्राकृतिक आपदा से जूझने के लिए इन नवीनतम आदेशों को २१ जून तक अप्लॉद करना भूल गए |

दिल्ली हाई कोर्ट ने शीला दीक्षित सरकार को झटका देते हुए ऑटो रिक्शा पर विज्ञापन प्रतिबन्ध पर ही रोक लगाई

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली की सरकार को झटका देते हुए ,औटो रिक्शा पर विज्ञापन सम्बन्धी ,सरकार के तानाशाही भरे आदेश पर रोक लगा दी है|आम आदमी पार्टी [आप]की यह दिल्ली सरकार पर पहली जीत मानी जा रही है|
दिल्ली सरकार ने एक आदेश जारी करते हुए आटो के पीछे पोस्टर लगाने को अवैध करार दिया था और कहा था कि इसका उल्लंघन करने वाले चालकों का चालान कटेगा. आज दिल्ली हाईकोर्ट ने सरकार के इस तानाशाही भरे आदेश पर रोक लगा दी है.
आप पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता प्रशांत भूषण ने हाई कोर्ट में चुनौती देते हुए सरकार के इस आदेश को ही अवैध करार दिया. उन्होंने कहा कि सरकार के पास वाहनों पर लगे पोस्टरों या विज्ञापनों को रोकने का अधिकार ही नहीं है. साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि अगर रेडियो टैक्सी या आरटीवी बसों पर कमर्शियल विज्ञापन लगाना वैध है तो फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ राजनितिक पोस्टर कैसे अवैध हो सकता है. प्रशांत भूषण ने अपनी याचिका में सरकार के इस आदेश को आटोचालकों की अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला करार दिया है|
आप ने सवाल किया है कि जब दिल्ली में रेडियो टैक्सियां विज्ञापनों से रंगी पडी हैं+ आरटीवी पर विज्ञापन लगे हैं,+ आटो पर पोस्टर लगाना अपराध कैसे हो सकता है? क्या सिर्फ इसलिए क्योंकि दिल्ली के आटोचालक आम आदमी पार्टी का साथ दे रहे हैं? सरकार की परेशानी आटो पर लगने वाले विज्ञापन नहीं हैं, बल्कि वह आम आदमी पार्टी से परेशान है. इसीलिए आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया था कि भ्रष्टाचार के खिलाफ पोस्टर लगाने पर अगर किसी आटो का चालान कटेगा तो उसे पार्टी भरेगी और आटोचालक को मुफ्त वकील भी उपलब्ध करवाएगी.|सरकार के इस आदेश के बाद से पार्टी लगातार आटोचालकों के साथ खडी है, उनका जुर्माना भी भर रही है और उनके लिए कोर्ट में वकील भी भेज रही है. हालांकि आज हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब सरकार किसी आटोचालक का चालान इसलिए नहीं काट पायेगी कि उसके पीछे पोस्टर लगा है.
पार्टी ने आरोप लगाया है कि पोस्टर लगाने पर पुलिस ने तो एक दो ही चालान काटे हैं लेकिन नेताओं के लोग आटो को रोककर उनके पोस्टर फाडने का काम कर रहे हैं. आज सुबह भी संसद का स्टीकर लगी एक गाडी में बैठे कुछ लोग आटो के पीछे लगे पोस्टर फाडते घूम रहे थे. उनकी गाडी में आम आदमी पार्टी के फटे हुए पोस्टर भी पडे थे. तो सवाल यह उठता है कि क्या कांग्रेस के नेताओं को आम आदमी पार्टी के पोस्टरों पर लिखा सच हजम नहीं हो रहा और अब वे सरकारी गाडियों में अपने गुंडे भेजकर ये पोस्टर उतरवा रहे हैं.

१९८४ के सिख कत्लेआम के पीड़ित परिवारों ने आज परमजीत सिंह सरना के निवास के बाहर प्रदर्शन किया और पुतला फूँका

जस्टिस फार विक्टिम्स की प्रमुख बीबी निरप्रीत कौर ने आज १९८४ के सिख कत्लेआम के पीड़ित परिवारों के साथ दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना के निवास के बाहर धरना +प्रदर्शन किया और सरना का पुतला फूँका|

 १९८४ के सिख कत्लेआम के पीड़ित परिवारों ने आज परमजीत सिंह सरना के निवास के बाहर प्रदर्शन किया और पुतला फूँका

१९८४ के सिख कत्लेआम के पीड़ित परिवारों ने आज परमजीत सिंह सरना के निवास के बाहर प्रदर्शन किया और पुतला फूँका

पंजाबी बाग़ रिंग रोड पर सरना का पुतला फूंकते समय ट्रेफिक जाम की स्थिति रही|इस अवसर पर बीबी निरप्रीत कौर ने कहा कि १९८४ में सिखों ने संताप झेला है इसका न्याय नहीं मिला है २९ साल बाद इसके जख्म आज भी ज़िंदा हैं| उन्होंने बताया कि न्याय तो दूर रहा पीड़ितों की यादगार बनाने के लिए दिल्ली कि सरकार ने जमीन तक देने से इनकार का दिया|इस कारण अब गुरुद्वारा रकाब गंज परिसर में मेमोरियल बनाने का निर्णय लिया गया है तो पूर्व अध्यक्ष सरना अपने राजनीतिक फायदे के लिए ना केवल इसका विरोध कर रहे हैं वरन कांग्रेस सरकार के इशारों पर उच्च नयायालय में गलत हलफ नाम तक डाल रहे हैं| सरना ने कहा है कि १९८४ के दंगों को सिख भूल चुके हैं और सिखों को शहीद का दर्जा नही दिया गया है|
इस पर प्रति प्रश्न उठाते हुए कौर ने पूछा है कि अगर १९८४ के कत्लेआम में मारे गए सिख शहीद नही थे तो क्या सरना के दामाद[पोंटी चड्डा] शहीद हैं जो सारी उम्र शराब का व्यवसाय करते रहे और पारिवारिक संपत्ति के विवाद में मारे गए|

एन डी ऐ से छिटके जे डी यूं के सांसद पार्लियामेंट के मानसून सत्र में कांग्रेस के खाद्य सुरक्षा यौजना की संजीवनी हो सकते हैं

सत्ता के गलियारों में जे डी यूं और भाजपा के रिश्तों के विषय में पिछले कुछ समय से तैर रही फुसफुसाहट ने अब हकीकत का जामा पहन लिया है|जे डी यूं ने आखिर कार एन डी ऐ के १७ साल गठबंधन को तोड़ने का एलान कर ही दिया|इसके तात्कालिक प्रभाव के रूप में भाजपा के ११ मंत्री बिहार सरकार से निकाले गए और एन डी ऐ के संयोजक के पद को आदर्शवादी शरद यादव ने छोड़ दिया लेकिन यह किस्सा यही खत्म नही होता , इस का असली प्रभाव संसद के मानसून सत्र में भी दिखाई दे सकता है|

एन डी ऐ से छिटके जे डी यूं के सांसद पार्लियामेंट के मानसून सत्र में कांग्रेस के खाद्य सुरक्षा यौजना की संजीवनी हो सकते हैं

एन डी ऐ से छिटके जे डी यूं के सांसद पार्लियामेंट के मानसून सत्र में कांग्रेस के खाद्य सुरक्षा यौजना की संजीवनी हो सकते हैं

एन डी ऐ का गठबंधन १७ साल पुराना था इन्होने मिल जुल कर केंद्र और राज्यों में सत्ता सुख भोगा है|बिहार में अभी भी जे डी यूं और भाजपा का गठबंधन की सरकार चल रही थी |ऐसे में यकायक क्या हो गया कि सत्ता के इन दोनों भागीदारों को अपना मार्ग बदलना पड़ गया| जानकारों का मानना है कि यह निर्णय यकायक नही आया है|हाल ही में जे डी यूं ने दिल्ली में सालाना सम्मलेन किया और उसमे भाजपा से अलग होने और केंद्र के नजदीक जाने के संकेत दे दिए थे|भाजपा के नरेन्द्र मोदी की खिलाफत के साथ ही बिहार को विशेष दर्जा देने पर केंद्र सत्ता रुड कांग्रेस से नजदीकियों का इशारा भी किया गया| जाहिर ऐसे में पुराने सहयोगियों से अलग होने के लिए फेस सेविंग जरुरी होती है और इसके लिए सुअवसर की प्रतीक्षा भी की जाती है| बिहार के महाराज गंज में लोक सभा के उप चुनाव में सत्ता रुड जे डी यूं की अपने चिर प्रतिद्वंदी लालू प्रसाद यादव के हाथों करारी हार हो गई|इस घटना से अपने राजनितिक भविष्य से विचलित पार्टी के लिए फेस सेविंग का अवसर तलाशने की छटपटाहट होनी स्वाभाविक है|
इसीबीच भाजपा में हुए टुर्मोइल [उथल पुथल]ने भी जे डी यूं को अवसर प्रदान कर दिया |भाजपा के चुनाव कमेटी के प्रभारी के रूप में नरेन्द्र मोदी की नियुक्ति ने यह अवसर भी दे दिया|और जे डी यूं ने इसी आधार पर भजपा से दूरी की घोषणा कर दी|इस अलगाव को नितीश कुमार जरुरी बता रहे हैं तो भाजपा की श्री मति सुषमा स्वराज +राज नाथ सिंह दुर्भाग्यपूर्ण बता रहे है|एन डी ऐ के दूसरे मुख्य घटक एस ऐ डी के नरेश गुजराल ने इसे स्थाई तलाक के बजाय अस्थाई अलगाव [ सेपरेशन ] बताया है| प्रकाश सिंह बादल ने भाजपा का साथ देने के संकल्प को दोहराया है|शिव सेना के राउत इसमें कांग्रेस का फायदा देख रहे हैं|
इस सारे घटना क्रम में यूं पी ऐ के एक साथी लालू प्रसाद यादव खुल कर नितीश को अवसर वादी और मुस्लिम वोटों के लोलूप बता रहे हैं लेकिन कांग्रेस की तरफ से बेहद सधी हुई और सतर्क प्रतिक्रिया आ रही है|प्रवक्ता सलीम ने नितीश कुमार को बधाई दी है| २४३ सदस्यों वाली बिहार विधान सभा में जे दी यूं के कुल ११८ सदस्य है और उन्हें केवल चार एम् एल ऐ और चाहियें जो सरलता से उपलब्ध हो जायेंगे ऐसे में १९ जून को नितीश बहुमत सिद्ध कर ही देंगे| इसके पश्चात भाजपा नरेन्द्र मोदी के नाम पर पिछड़ा कार्ड खेलने से नहीं चूकेगी और इसका प्रभाव नितीश सरकार पर पड़ना स्वाभाविक होगा| संसद का मानसून सत्र प्रारम्भ होना है | कांग्रेस के लिए खाद्य सुरक्षा यौजना को परवान चडाने के लिए संसद में बहुमत हासिल करना जरुरी है |२२ सांसदों वाले सपा के मुलायम सिंह यादव ने कांग्रेस के विरुद्ध अपने तेवर दिखा दिए हैं ऐसे में जे डी यूं के इतने ही सांसद प्राण दाई स्पोर्ट दे सकते हैं |यह कहना अभी परिकल्पित [ |HYPOTHETICAL ] कहा जा सकता है कि बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा लिए बगैर भी जे दी यूं के सांसद कांग्रेस का संसद में विरोध नही करेंगे| अगर जे दी यूं इस मुद्दे का बहिष्कार भी करती है तो भी यह इनके रुख को तो साफ़ ही कर करेगा| शायद यही आदर्शवादी नितीश कुमार और शरद यादव का लिटमस टेस्ट भी होगा|

अजय माकन ने केन्द्रीय मंत्री मंडल से इस्तीफा दिया:दिल्ली में शीला दीक्षित के विकल्प के रूप में उतारे जाने की सम्भावना

केंद्रीय आवास एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री अजय माकन ने केन्द्रीय मंत्री मंडल से इस्तीफा दे दिया है|इससे अटकलों का बाज़ार गर्म हो गया है| ऐसी संभावना जताई जा रही है कि अभी और मंत्री भी इस्तीफा दे सकते हैं ताकि संगठन से कुछ लोगों को मंत्रालय में जगह दी जा सके। दिल्ली की राजनीती में सफल नेता माने जाने वाले माकन को दिल्ली राज्य में “आप” पार्टी के जवाब में देखा जा रहा है| इस्तीफा देने के बाद माकन ने कहा कि उन्होंने पार्टी के काम के लिए इस्तीफा दिया है।माकन (49) इससे पहले गृह राज्य मंत्री थे और बाद में उन्हें खेल एवं युवा मामलों का स्वतंत्र प्रभार संभाला। माकन को पिछले साल अक्टूबर में कैबिनेट दर्जा प्रदान किया गया।आअप पार्टी द्वारा ११ विधान सभा छेत्रों के उम्मीदवारों की सूची जारी किये जाने के दिन ही माकन का इस्तीफा आया है|ऐसे में माना जा रहा है के मुख्य मंत्री श्री मति शीला दीक्षित के रिप्लेसमेंट के रूप में माकन को दिल्ली राज्य में उतारा जा सकता है|
सूत्रों की माने तो युवा माकन को दिल्ली कांग्रेस में उच्च निर्णायक पद दिया जा सकता है|
गौरतलब है के दिल्ली की मौजूदा मुख्यमंत्री श्री मति दीक्षित पिछले 15 सालों से इस पद पर हैं। तीन बार लगातार महिला मुख्यमंत्री बनाने का रिकार्ड बना चुकी हैं|
कहा जाता है के इसी सफलता के चलते अब दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख जेपी अग्रवाल और अजय माकन के साथ शीला के साथ संबंध मधुर नहीं हैं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी और भाजपा लगातार शीला दीक्षित को निशाने पर ले रही हैं|
दिल्ली की राजनीति में दबदबा रखने वाले ललित माकन[स्वर्गीय] के भाई अजय माकन को यहां पर मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के विकल्प के तौर पर भी पेश किया जाता है।

कांग्रेस नेत्री रीता बहुगुणा जोशी ने भाजपा के अमित शाह को उ प्र के लिए एक फुका हुआ कारतूस बताया

कांग्रेस ने भाजपा के अमित शाह को एक फुका हुआ कारतूस बताते हुए शाह को भाजपा के लिए हानि कारक बताया | भाजपा ने बेशक राम बाण के रूप में अमित शाह को उत्तर प्रदेश में डेपुटेशन [प्रतिन्युक्ति]पर भेज कर २०१४ के चुनावो का बिगुल बजा दिया है लेकिन कांग्रेस का कहना है कि अमित शाह भाजपा के लिए ही नुक्सान दायक साबित होंगे|भाजपा चौथे स्थान पर थी और अभी भी इससे ऊपर नही उठ सकेगी| कांग्रेस की उ.प्र. में ६४ वर्षीय अनुभवी नेत्री और इलाहाबाद की पूर्व मेयर और केन्द्रीय वित्त मंत्री[ अब स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा की पुत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी आज इलाहाबाद में लाई जा रही स्वर्गीय वी सी शुक्ला की अस्थियों के प्रति श्रधान्जली अर्पित करने जा रही थी | रास्ते में उनसे बातचीत के दौरान जब भाजपा के उत्तर प्रदेश में नए चेहरे अमित शाह के प्रभाव के विषय में पूछा गया तो उन्होंने सटीक और सधे हुए शब्दों में अपनी प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश की मिटटी में भी सियासत है यहाँ का पान वाला भी राजनीती समझता है इसीलिए अमित शाह का कोई प्रभाव नही पडेगा|गुजरात के ठीक विपरीत उ. प्र की जनता सम्प्रादाईक सौहार्द से जीना चाहती है|बहजपा का अयोध्या मंदिर के निर्माण का पर्दा फाश हो चुका है|यह मुद्दा उनकी पार्टी के एजेंडा में तो है लेकिन जब सरकार बनाने की बात आती है तो सरकार के एजेंडा से यह मुद्दा गायब हो जाता है|इसके अलावा अमित शाह का पूरा कैरियर अपराधों से भरा हुआ है और अभी भी ये जमानत पर आये हुए हैं|उ प्र की जनता अपराधियों को कभी स्वीकार नहीकरेगी|इसीलिए अमित शाह के आने से भाजपा को ही नुक्सान होगा|
उ प्र में बिजली के लिए चलाये जा रहे आन्दोलनों के प्रति श्रीमती रीता ने बताया कि बिजल के मुद्दे पर प्रदेश भर में आन्दोलन चलाया जा रहा है गवर्नर महोदय को एक ज्ञापन भी दिया है|इस ज्ञापन के उत्तर कि प्रतीक्षा है उसके पश्चात आगे की कार्यवाही की जायेगी|
[फाइल फोटो]