Ad

Tag: HaryanaNews

हरियाणा स्वास्थ्यमंत्री अनिलविज ने बीमार अस्पतालों को अौचक छापों के इंजेक्शन लगाने शुरू किये

[करनाल]हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बीमार अस्पतालों की तंदरुस्ती के लिए अौचक छापों के इंजेक्शन लगाने शुरू किये|
मंत्री पद सँभालते ही अम्बाला से विधायक बने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने छापे मारने शुरू कर दिए थे अब बीते दिनों उन्होंने करनाल में सरकारी अस्पतालों में छापे मारे और अनियमितताएं पाई जिसके फलस्वरूप मौके पर ही दोषियों को दंडका ऐलान भी कर दिया |
करनाल में स्वास्थ्य मंत्री ने अनियमितताएं पाई जाने पर कल्पना चावला मेडिकल कालेज के स्टाफ को लताड़ लगाई |
सिविल हस्पताल की सीएम्ओ का मौके पर तबादला किया|
पानी की टंकी पर खुद चढ़ कर गंदगी पाने पर मंत्री ने सेनेटरी इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया |
11 डाक्टर्स फरलो मारने के केस पकडे गए|
हाजरी के रजिस्टर में अनुपस्थित डॉक्टर्स को न तो एब्सेंट ही दिखाया गया और वे छुट्टी पर भी नही थे |डॉ अंजलि+डॉ घनश्याम+डॉ आरुषि+डॉ अमित शर्मा+डॉ नरेंद्र +डॉ लूथरा+सी एम ओ डॉ वंदना भाटिया+आदि के खिलाफ कार्यवाही की सन्तुति की गई |
दवाइयों में गड़बड़ी की भी जांच ,के आदेश दिए गए हैं गौरतलब है यह अस्पताल अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अंतरिक्ष वैज्ञानिक स्वर्गीय कल्पना चावला की स्मृति में हुड्डा सरकार ने बनवाया था इसमें पहले भी वित्तीय सम्बन्धी शिकायते आती रही हैं|

हरियाणा में ई स्टाम्प और भूसंपत्ति का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ३१मार्च२०१५ तक पूरा कर लिया जाएगा:अभिमन्यु

हरियाणा में भूमि का ई स्टाम्प और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ३१ मार्च २०१५ तक पूरा कर लिया जाएगा |
हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टेन अभिमन्यु ने यह घोषण की है |
वित्त मंत्री अभिमन्यु के हवाले से समाचार एजेंसी ने बताया कि भू संपत्ति का ओन लाइन रजिस्ट्रेशन कार्य पूर्ण करने के लिए ३१ मार्च २०१५ का टारगेट रखा गया है इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर स्तर पर भरपूर प्रयासकिये जा रहे हैं |

कल्पना चावला की स्मृति में करनाल में मेडिकल यूनिवर्सिटी बनेगी

[चंडीगढ़]हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल जिले को सौगात देते हुए मेडिकल यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा की है यह यूनिवर्सिटी करनाल की अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अंतरिक्ष वैज्ञानिक बेटी कल्पना चावला की स्मृति में बनाया जाएगा|मेडिकल +नर्सिंग+डेंटल कॉलेजों को इससे जोड़ा जाएगा |वर्तमान में इस यूनिवर्सिटी के कॉलेज में २०० सीट्स और एक लगभग हजार बिस्तरों का प्रावधान रखा गया हैजिसे पांच सालों में पूरा करने के लिए केंद्र सरकार से भी सहयोग लिया जाएगा |ग्राम पंचायत ने भी दरियादिली दिखाते हुए आवश्यक जमीन निशुल्क मुहैय्या करवाने का आश्वासन दिया है
इसे पूर्व कांग्रेस सरकार के मुख्य मंत्री रहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने २६ जनवरी २०१० में कल्पना चावला मेडिकल कालेज की नीवं रखी थी इसकी लागत के लेकर विवाद भी हुआ

सीएम एमएल खट्टर ने हरियाणा के सभी डीसी और पोलिस कप्तानों को पंचुअल रहने के आदेश दिए

[चंडीगढ़]हरियाणा के १० वें मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर एक बाद दूसरे विवादों में उलझते जा रहे हैं|कर्मचारियों की सेवा अवधि घटाने के पश्चात अब उन्होंने राज्य के प्रशासनिक और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को ऑफिस में पन्चुअल रह कर जन समस्यायों को सुलझाने के आदेश जारी किये हैं |
श्री मनोहर लाल खट्टर नीत कैबिनेट ने राज्य के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा में दो साल की बढ़ोत्तरी करने के कांग्रेस शासन के पूर्व के निर्णय के उलटने का फैसला लिया इसमें सेवानिवृति के नियमों कीअनदेखी की गई जिसे लेकर कर्मचारी अदालत में चले गए | इसे विपक्ष की तीखी प्रतिक्रिया मिली है।
आज भाजपा के सीएम ने प्रदेश के सारे डी सी+[Deputy Commissioners ]+पोलिस कप्तान [Superintendents of Police ] को निर्देश जारी करके ऑफिस में पंचुअल रहने को कहा है |श्री खट्टर ने कहा है कि अधिकारियों को अपने कार्यालयों में अधिक से अधिक समय देकर जनता की समस्यायों का तत्काल निवारण कराना चाहिए|

भाजपा ने हरियाणा के महामंत्री सुभाष बराला को प्रोमोट करके प्रदेश अध्यक्ष बनाया

[नई दिल्ली]हरियाणा भाजपा के महामंत्री सुभाष बराला को प्रोमोट करके प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया
भारतीय जनता पार्टी [भाजपा]के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सुभाष बराला को हरियाणा प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।
यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी। विधायक एवं वर्तमान महामंत्री बराला जाट समुदाय से हैं |

In Haryana Retirement Age of State Employees Is Lowered To 58 Years

[Chandigarh] Manohar Lal Khattar-led BJP government in Haryana today decided to roll back the erstwhile Congress regime’s decision to enhance the retirement age of state employees by two years, evoking sharp reaction from the opposition.
At a Cabinet meeting , the BJP government decided to lower the retirement age from 60 to 58 years and to hike VAT on diesel from the present 9.24 per cent to 12.07 per cent.Retiring Age Limit For iv class employees remains unchanged After the meeting C M Informed in Press Conference that Toll Tax On National Highways Is Abolished .But Value added tax[Vat]On Diesel has been increased
CM Informed that Steps Are Being Taken To Stop Repetition Of Sant Ram pal Like Cases In Future.
Recruitment Policy Of Previous Govt Is Also Under Review.

Manohar Lal Khattar To Find Out Underground Water Availability in Haryana

[Chandigarh]Chief Minister Khattar To Find Out underground water availability in Haryana .
Chief Minister Of Haryana Sh.Manohar Lal Khattar today announced a fresh survey of the areas in Haryana declared as ‘dark zone’, regions with depleting groundwater, to find out the exact underground water availability in the state.
Khattar said lift system would be streamlined for optimum utilisation of available water and added that river issues with neighbouring states would also be taken up through dialogue.
Source Agency

सीएम खट्टर जी संत रामपाल ३री सियासी ठोकर है,सम्भलना वरना विचलित हरयाणवी विपक्ष व्याकुल है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

हरियाणवी भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा एवैं ये कांग्रेस +मीडिया वाले शोर मचाये जा रहे हैं देख हसाडे सोणे सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपने कहे को पूरा करके दिखा दिया ओये संत राम पाल को गिरफ्तार करवा ही दिया के नहीं ?ये कांग्रेस ने १० सालों में राम पाल को पाल पोस कर संत बना दिया औरअब हसाडे लिए गले की फांस बना दिया | ओये अब २१ नवम्बर को अदालत में इन्हें पेश भी कर देवेंगे |ओये अब संत हो या सिपाही +स्याह हो या सफ़ेद + संतरी हो या सिपहसालार हसाड़ी सरकार में कानून अपना सबके लिए समान रूप से काम करेगा+ जरूर करेगा+ निष्पक्ष रूप से करेगा |

झल्ला

सेठ जी अगर ये संत रामपाल जहरीले “सांप” नहीं निकले तो कष्टकारी छछूंदर तो साबित हो ही सकते हैं और गले में फंस सकते हैं अब देखो इस एक प्रकरण में फंस कर आप लोग डी एल ऍफ़+वढेरा डील के साथ वृद्ध पेंशन के फ्राड को भी भूल गए+मनोहर लाल खट्टर बोलनातो छोड़ो ट्वीट करना भी भूल गए |स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज छापे डालना भूल गए |इसीलिए झल्लेविचारनुसार संत राम पाल को निगलने से पहले उसके अटकने का इलाज जरूर कर लेना |दिवाली मैले में लगी आग+बैंक में डकैती के बाद इसे तीसरी सियासी ठोकर समझ कर सम्भल जाना वरना तो विचलित विपक्ष बेहद व्याकुल है और तैयार बैठे हैं |

सतलोक आश्रम के बाहर हुए हिंसा के ताण्डव में दो सौ लोग जख्मी,आरोपी संत अभी भी बाहर

हरियाणा में हिसार जिले के बरवाला स्थित संत रामपाल के आश्रम में आज हिंसा का तांडव नाच हुआ । पोलिस और आश्रम समर्थकों में झड़प के फलस्वरूप दोनों पक्षों के २०० लोग घायल बताये जा रहे हैं आश्चर्यजनक रूप से इन दोनों की झड़प में लगभग २० मीडिया कर्मी भी लाठी चार्ज के शिकार हुए हैं|आश्रम की दीवार ढा दी गई है लेकिन पोलिस अंदर प्रवेश नहीं कर पाई है |पोलिस के वरिष्ठ अधिकारीयों के अनुसार गिरफ्तारी होने तक यह ऑपरेशन जारी रहेगा |
पुलिस ने रामपाल के समर्थकों को तितर बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े । इस पर समर्थकों ने कथित रूप से पथराव किया और गोली चलाई । आम आदमी पार्टी [आप]ने इसकी घटना की निदा की है और जुडिशल इन्क्वायरी की मांग की है|कांग्रेस ने इसे मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर की असफलता बताया है |आज मंगल वार को भी अभियुक्त राम पल गिरफ्तार नहीं किये जा सके अदालत में उनकी पेशी की समयसीमा आज समाप्त हो रही है ।
किला नुमा सतलोक आश्रम में आज हिंसक झड़पों में सुरक्षाकर्मियों और मीडियाकर्मियों सहित अनेक लोग घायल हो गए । पुलिस ने रामपाल के समर्थकोंे को तितर बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े
रामपाल को गिरफ्तार करने के पोलिस के प्रयास के बीच सतलोक आश्रम में हुई हिंसा में महिलाओं सहित लगभग १०० लोग घायल हो गए आश्रम के लोगों ने ८ लोगों के मरे जाने की बात भी कही है लेकिन पोलिस ने इसे नकारा है |
संत रामपाल के सैकड़ों समर्थकों ने रामपाल के आश्रम के बाहर से पुलिस को हटाने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने यह दावा भी किया कि रामपाल अस्वस्थ हैं और अज्ञात जगह पर उनका इलाज किया जा रहा है।
इसके अलग जंतर मंतर पर आश्रम भक्त करीब 1000 विरोध प्रदर्शन के लिए जुटे |
इससे पूर्व सोमवार की शाम पुलिस ने सतलोक आश्रम के गेट के बाहर बढ़ने की कोशिश की तो सतलोक आश्रम के संचालक बाबा रामपाल के दो दर्जन युवा अनुयायी आगे आ गए और उन्होंने अपने ऊपर तेल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश की। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से इन अनुयायियों को आग लगाने से रोका और फिर इन्हें वहीं छोड़कर लौट गई।पोलिटिकल लीडर शिप इस घटना क्रम पर टिपण्णी देने मीडिया के रूबरू नहीं हुए |इसीलिए विपक्षी दलों द्वारा सीएम मनोहर लाल खट्टर से इस्तीफा माँगा जाने लगा है

संत रामपाल को”भिंडरवाले”जूनियर बना कर ऑपरेशन ब्लू स्टार पार्ट २ तो नहीं बनाया जा रहा?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया हसाडे सोणे हरियाणा में इन भाजपाइयों नेकानून का कैसा मखौल बना कर रख छोड़ा है | देख तो पंजाब और हरियाणा की हाई कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करते हुए कथित संत राम पाल को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा |बीमारी और आराजकता का बहाना बनाया जा रहा है |सोमवार को भी वांछित बाबा को कोर्ट में पेश नहीं किया गया | उलटेआरोपी बाबा को चोरी छुपे सतलोक आश्रम से बाहर भिजवा दिया अब बता भी नहीं रहे कि उन्हें कहाँ छुपा रखा है|

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी आप जी के हुड्डा सरकार के बोये ये सतलोकी बीज इस भाजपा को काटने ही पढ़ेंगे वरना आपजीकी पार्टी के नेताओं की मंशा +माननीय अदालतों की भूमिका और मनोहर लाल खट्टर की क्षमता पर प्रश्न चिन्ह लगने लग गए हैं |इसके अलावा भड़काऊ कवरेज और कोर्ट की टिपण्णियां से आहत सतलोक के अनुयायियों ने स्वयं को जलाने का भी निर्णय ले लिया |झल्लेविचारानुसार ये चैनल वाले ऐसी भाषा बोल रहे हैंइससे डर लगने लग गया है कि बाबा संत सतपाल को जरनैल सिंह भिंडरवाले जूनियर बना कर एपिसोड ऑपरेशन ब्लू स्टार [गोल्डन टेम्पल]पार्ट २ तो नहीं बनाया जा रहा |संकटमोचक मोदी भापा घिरे खट्टर जी की रक्षा करें