Ad

Tag: HaryanaNews

मनोहर लाल खट्टर ने सरकारी खर्चों में कटौती के लिए अपने से की शुरुआत

[चंडीगढ़] मनोहर लाल खट्टर ने सरकारी खर्चों में कटौती के लिए अपने से की शुरुआत |वी आई पी के लिए प्लेन की खरीद को कैंसिल किया और दिल्ली से चंडीगढ़ ट्रैन से गए |
हरियाणा में नवनिर्वाचित भाजपा के मनोहर लाल खट्टर सरकार ने सरकारी खर्चों में कटौती की नई नजीर पेश की है |प्रदेश के लिए सैंक्शनड हवाई जहाज की खरीद कैंसिल कर दीगई है | स्वयं सीएम ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ का सफर रेल से पूरा किया|
लगभग ५० करोड़ रुपयों की कीमत वाला यह १० सीटर जहाज वीआईपी लोगों के लिए खरीदा जाना था |इससे पूर्व एक १० सीटर जहाज और एक हेलीकाप्टर प्रदेश सरकार के खाते में था लेकिन यह प्लेन १० मार्च २०१४ को चंडीगढ़ रनवे पर क्रैश कर गया|तत्कालीन गवर्नर जगन्नाथ पहाड़िया उसमे जाने वाले थे |
प्रदेश की खस्ता माली हालत को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री खट्टर ने अधिकारियों को जहाज नहीं खरीदने के लिए कह दिया है।
हवाई उड़ान की बजाय अब प्रदेश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को महत्व दिया जाने लगा है ।
१४ नवम्बर को बाल दिवस पर श्री खट्टर दिल्ली से शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़कर चंडीगढ़ पहुंचे।
गौरतलब है कि नया स्टेट प्लेन खरीदने की प्रक्रिया पिछली कांग्रेस की हुड्डा सरकार के दौरान ही शुरू हो गई थी।लेकिन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकारी खर्चों में कटौती करने के निर्देश जारी किये हैं सम्भवत इसी के फलस्वरूप हरियाणा में यह कदम उठाया गया है|इससे पूर्व नए रक्षा मंत्री ने भी महंगे सरकारी जहाज के बजाय प्राइवेट जहाज से सफर किया |
फाइल फोटो

स्वास्थ्यमंत्री अनिलविज ने अम्बाला में ऐऍफ़एसओ के दो अनिल सहित तीन कर्मी सस्पेंड किये

[अम्बाला]स्वास्थ्यमंत्री अनिलविज ने अम्बाला में ऐऍफ़एसओ के दो अनिल सहित तीन कर्मी सस्पेंड किये हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज फ़ूड सप्लाई कार्यालय में अचानक छापा मारा और अनियमितताओं के लिए दो अनिल सहित तीन कर्मियों को सस्पेंड करने के आदेश दिए| हरियाणा के हेल्थ मिनिस्टर श्री अनिल विज ने आज अपने गृह छेत्र अम्बाला छावनी में असिस्टेंट फ़ूड सप्लाई ऑफिस [Assistant Food Supply Office (AFSO)] में सरप्राइज रेड मारी और अनेक विसंगतियां+अनियमितताएं पकड़ी |जिसके फलस्वरूप मंत्री ने दोषी पृथ्वी+अनिल कुमार+अनिल शर्मा को तत्काल सस्पेंड करने के आदेश दे दिए \इस सरप्राइज चेकिंग में ऐ ऍफ़ एस ओ भी अनुपस्थित पाया गया |सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनी से इस कार्यालय के कर्मियों के खिलाफ मंत्री अनिल विज को शिकायतें मिल रही थी जिनके आधार पर पहले चेतावनी दी गई थी मगर जब सुधार होता नहीं दिखा तो यह छापा मारा गया है| श्री अनिल विज ने काम में कोताही के प्रति जीरो टॉलरेंस का अपना प्रॉमिस भी दोहराया

बलदेवराज महाजन बने हरियाणा के सबसे बढे”कानून”योद्धा [AG]

[चंडीगढ़] हरियाण में भाजपा सरकार ने श्री बलदेव राज महाजन को तत्काल प्रभाव से अधिवक्ता जनरल [Advocate General (AG)] बनाया गया है|श्री महाजन पंजाब + हरियाणा हाईकोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता हैं|६० वर्षीय बलदेव राज महाजन को हवा सिंह हूडा[ Hawa Singh Hooda]का उत्तराधिकारी बनाया गया है|यह पद कैबिनेट रैंक का है| श्री महाजन कानूनी योद्धा है और इनसे कानूनी पचड़ों में सरकार के अनावश्यक खर्चों को कम करने के लिए प्रयास करने की आशा लगाई जा रही है |
श्री बलदेव राज महाजन आर एस एस+बीजेपी की अधिवक्ता परिषद से जुड़े रहे हैं। राजस्थान यूनिवर्सिटी से लॉ ग्रेजुएट श्री महाजन लगभग 31 साल से प्रैक्टिस कर रहे हैं।

मोदी भापे,आयुर्वेद और”योग”के मिश्रण से महंगे असाध्य रोग भी”सस्ते”में दूर हो सकते हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये हसाडे सोणे नरेंद्र भाई दामोदर मोदी जी ने आयुर्वेद कांग्रेस में सबको खरी खरी सुनाते हुए आयुर्वेद पर भरोसा करने की नसीहत दे डाली है|पीएम ने कह डाला है कि आयुर्वेद को सबसे बड़ी चुनौती उन लोगों से मिल रही है जिन्‍होंने अपना जीवन इसे समर्पित कर दिया है।मोदी जी ने इन्हें आईना दिखाते हुए निशुल्क सलाह दी है कि इन्हें महज एक पेशे के तौर पर नहीं, बल्‍कि मानव जाति की सेवा के लिए आयुर्वेद के प्रति स‍मर्पित होना चाहिए

झल्ला

ओ मोदी देयो ,आँखें खोलो एलोपैथी के ,एनसीआर में ही ,अधिकाँश प्रैक्टीशनर्स बिना रसीद दिए एक हजार रुपये तक की फीस वसूल रहे हैं|
शायद इसीलिए आयुर्वेद को बढ़ावा देनेकी महज बात करने वाले दिल्ली के डॉ हर्षवर्धन से स्वास्थ्य मंत्रालय छीन लिया गया है अब हरियाणा में उत्साही अनिल विज का नंबर लगवाओगे |ओ मेरे चतुर सुजान !जी मोदी भापे ने यूंएन में अंतराष्ट्रीय स्तर पर “योग” दिवस मनाये जाने की मांग उठाई थी जिसे पड़ोसी मुल्कों ने समर्थन भी दे दिया है |इसीलिए इस दिशा में अपने देश में या फिर भाजपा शासित प्रदेशों में ही “योगदिवस” शुरू करवा लो क्योंकि झल्लेविचारनुसार आयुर्वेद और योग के मिश्रण से महंगे असाध्य रोग भी सस्ते में दूर हो सकते हैं|

हरियाणा में भाजपा के स्वास्थ्यमंत्री अनिल विज “योग”को बढ़ावा देने के लिए तैयार

[चंडीगढ़]हरियाणा में भाजपा के स्वास्थ्यमंत्री अनिल विज “योग”को बढ़ावा देने के लिए हुए तैयार |इसके लिए शीघ्र चर्चा करेंगे |
हरियाणा में नव गठित भाजपा की सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रमोदी के भारतीयता वाले नख्शे कदमो पर स्पीड से चलना शुरू किया |प्रदेश में योग दिवस शुरू करने पर शीघ्र चर्चा शुरूकी जा सकती हैं | यह आश्वासन आज हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज़ ने दिया|इससे पूर्व श्री विज ने अस्पतालों में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने की बात कही है|गौरतलब है कि भाजपा के प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी ने संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति “योग” को बढ़ावा देने के लिए अंतराष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस मनाये जाने की मांग उठाई थी| बीते दिन श्री विज ने अस्पतालों में आयुर्वेद पद्धति को बढ़ावा देने की बात कही है इसके लिए उन्होंने योग गुरु बाबा राम देव से सहयोग लेने के संकेत भी दिए है |इसी सिलसिले में जब उनसे पुछा गया कि देसी पद्धति में “योग” का बढ़ा महत्व है और स्वयं पीएम ने यूं एन में अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाये जाने की मांग उठाई है तो क्या भाजपा की प्रदेश में नवगठित सरकार अपने हरियाणा प्रदेश में भी योग को बढ़ावा देने के लिए कोई कदम उठाएगी इस पर श्री विज ने कहा कि जरूर आयुर्वेद के साथ ही योग को भी महत्व देने के लिए राजनितिक स्तर पर चर्चा होगी
अब हरियाण में उत्साही भाजपा के मंत्रियों ने कार्य दिखाना शुरू कर दिया है|स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अस्पतालों का निरीक्षण करके निकम्मे अधिकारियों को फटकार लगाईं और कुछ को सस्पेंड भी किया| उत्साहित+अनुभवी स्वास्थ्य मंत्री सबकुछ पारदर्शी रखने की हिदायत भी दे चुके हैं| एक चैनल पर उन्होंने निकम्मे अधिकारियों को सुधरजाने के लिए चेतावनी भी दी है|नरेंद्र मोदी की तर्ज पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की मै न बैठूँगा,न बैठने दूँगा क्योंकि काम फील्ड में जा कर होता हैं ऑफिस में बैठ कर नही |

हरियाणा के कद्दावर स्वास्थय मंत्री अनिल विज सड़कदुर्घटना में बाल बल बचे

[अम्बाला,चंडीगढ़] हरियाणा सरकार के कद्दावर केबिनेट स्वास्थय मंत्री अनिल विज आज सड़क दुर्घटना में बाल बाल बच गए|श्री विज अम्बाला कैंट से भाजपा के वरिष्ठ विधायक भी हैं| उन्होंने रोबर्ट वढेरा और डी एल ऍफ़ में हुई अनियमित लैंड डील को लेकर पूर्व मुख्य मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को लगातार निशाने पर लिया हुआ है| इसके आलावा श्री विज आजकल अस्पतालों में निरीक्षण करके अनुशासन का पाठ पढ़ा रहे हैं
अम्बाला कैंट से विधायक अनिल विज आज सड़क दुर्घटना में बाल बाल बच गए।राज्य विधानसभा के सत्र में भाग लेने के लिए निकलने से पूर्व शास्त्री कॉलोनी , अम्बाला कैंट स्थित अपने घर से चाय पीने चले वह स्वयं कार चला रहे थे। जैसे ही उनकी कार पुल के नीचे से मुड़ी तभी तेज गति में पीछे से आ रहे एक ट्रालर ने उनकी कार को जोर से टककर मार दी।
इस दुर्घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन श्री विज को खरोंच तक नहीं आई वे बाल बच गए।
स्वास्थय मंत्री बाद में सरकारी कार से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए। पुलिस ने ट्रालर चालक के खिलापक मामला दर्ज कर लिया है|

हरियाणा की13वीं विधानसभा के पहले सत्र का तीसरा दिन मात्र १५ मिनटों में ही सिमटा

[चंडीगढ़]हरियाणा की 13वीं विधानसभा के पहले सत्र का तीसरा दिन मात्र १५ मिनटों में ही सिमट कर रह गया |
इसके साथ ही विधान सभा आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।
विधानसभा अध्यक्ष कंवर पाल गुज्जर ने 13वीं विधानसभा के गत तीन नवम्बर से शरू हुए पहले सत्र के तीसरे दिन आज सुबह अनुपूरक अनुमान एवं विनियोग विधेयक तथा हरियाणा मूल्य वर्धित कर (संशोधन) विधेयक पारित किए गये तथा इसके बाद पीठासीन अध्यक्ष ने सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। इस सत्र के दौरान राज्यपाल का अभिभाषण (शोक प्रस्ताव) अभिभाषण पर चर्चा तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अभिभाषण पर जबाव कार्यवाही सम्पन्न हुई।व्यापारियों के साथ उपभोक्ताओं को बढ़ी राहत देते हुए लगभग साढ़ेपांच हजार करोड़ रुपयों के वेट और ब्याज आदि को माफ़ किया गया |
इसके आलावा कांग्रेस+भाजपा+इनेलो का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भाजपा के पहले मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा आर्थिक स्थिति पर श्वेत पत्र लाने और पेंशन में अनियमितताओं की जांच करवाने का आश्वासन और वृद्धावस्था पेंशन को लेकर कांग्रेस का वाक आउट भी शामिल रहा |

हरियाणा विधानसभा में सीएम के अनुरोध पर पहले से ज्यादा कार्य करने पर बनी आम सहमति

[चंडीगढ़] हरियाणा की ९० सदस्यीय विधान सभा के पहले सत्र का पहला सोमवारी दिन यदपि अौपचारिकताओं में बीता लेकिन इसके साथ ही प्रदेश की राजनीती में एक नई शुरुआत भी हुई है |सभी मुख्य दलों ने बिना किसी लागलपट के सी एम के अनुरोध को स्वीकार करके विधान सभा के सत्रों की संख्या को बढ़ाये जाने पर अपनी सहमति दे दी है |रिकॉर्ड जीत से बनी भाजपा की पहली सरकार केपहले सीएम श्री खट्टर ने निरंतर घट रहे स्त्रों पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि १३ वी विधान सभा में एक चौथाई से ज्यादा नए सदस्य है और १३ महिलाएं चुन कर आई हैं ऐसे में इन सभी सदस्यों के मन में हरियाण के विकास के लिए अनेकों योजनाएं हो सकती हैं जिन्हे व्यक्त करने के लिए इन सभी को पर्याप्त अवसर दिया जाना चाहिए |सी एम ने बताया कि देश भर की विधान सभाओं के मुकाबिले हरियाणा में सबसे कम दिन सदन में कार्य हुआ है |उन्होंने एवरेज १० दिन प्रति वर्ष का आंकड़ा बताया और इसे बढ़ाये जाने का अनुरोध किया |
गौरतलब है कि १९६६ में ५४ सीटों का प्रावधान रखा गया था जिसे एक वर्ष के पश्चात बढ़ा कर ८१ कर दिया गया और उसके पश्चात १९७७ में वर्तमान ९० सीटों वाला स्वरुप प्रदान किया गया |लेकिन इस वृद्धि के ठीक उलट सदन में कार्य की अवधि घटती चली गई यहाँ तक कि एक सत्र मात्र एक दिन में भी निबटा दिया गया |
कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्य मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस पर सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि दुर्भाग्य वश यह उन्हें विरासत में मिला था |उन्होंने बताया कि एक वर्ष में केवल एक दिन का भी सत्र चला है |इनेलो के अभी चौटाला ने भी सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया|इनेलो के सभी विधायकहरी पगड़ी में आये थे
आज हरियाणा में भाजपा के पहले सी एम मनोहर लाल खट्टर को अस्थायी [प्रोटेम]विधानसभा अध्यक्ष रघुबीर सिंह कादियान ने शपथ ग्रहण कराई |श्री गुर्जर को स्पीकर चुना गया |मुख्य मंत्री के नौ मंत्री रत्न [१] राम बिलास शर्मा[२]अभिमन्यु[३]ओम प्रकाश धनकड़[४]अनिल विज[५]नरबीर सिंह[६]कविता जैन [७]राज्य मंत्री बिक्रम सिंह यादव[८]कृष्ण कुमार बेदी [९] करण देव कंबोज ने शपथ उठाई |कैप्टेन अभिमन्यु ने सबसे अलग संस्कृत में शपथ ली सदन में कुल 90 विधायक हैं |
मनोहर लाल खट्टर के रूप में हरियाणा में 18 साल बाद कोई गैर जाट
ऐसा नहीं कि इससे पूर्व कोई गैर जाट मुख्य मंत्री नहीं आया मगर श्री खट्टर राज्य के पांचवें ऐसे पहले गैर जाट मुख्यमंत्री हैं जो पंजाबी पुरूष्ाार्थी समाज से है श्री खट्टर से पहले [१]बी डी शर्मा[२]राव वीरेंद्र सिंह[३]बी डी गुप्ता [४]भजन लाल हरियाणा के गैर जाट मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
बंसीलाल के बाद ओम प्रकाश चौटाला और भूपेंद्र सिंह हुड्डा दो – दो बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं |
सोर्सगूगल

After Landslide Defeat Trembling”AAP”Party Condemns Retrograde Statements Against Women In Haryana

[New Delhi] To Find a Base In Haryana Trembling “AAP” Party Condemns Retrograde Statements Against Women in Haryana
After Having Landslide Defeat In Haryana The AAP Party demands that the Haryana government should immediately ban the meeting of Hindu Mahasabha to be held on Sunday, in which it wants to declare a dress code for women and a ban on their carrying mobile phones.
Party Says, It is shocking that the new BJP state government of Haryana is allowing such elements to give statements openly, which are in clear violation of law and breach all norms of the society.Even C M M L Khattar Is speaking on the subject
Mr Khattar, in an interview during elections had advised girls to dress decently and their freedom must be bound by some limits. He had gone on to praise the khaps for promoting Indian culture.
Though he has not repeated these views again, but the ministers of his cabinet appear to have emboldened organizations like Hindu Mahasabha to spread regressive views in the society.
Haryana agriculture minister OP Dhankar, who is no stranger to controversies, is on a Khaps promoting spree and his utterances seem to be encouraging organizations which pose a danger to the society.
The AAP is of the view that such talk and diktats against women are a deliberate attempt to push back the efforts for women equality. It is an attempt to restrict women to private spaces and continue their exploitation. Such diktats justify the use of force and violence against women and need to be strongly resisted.

सीएम खट्टर,हरियाण में रेवड़ियां बांटने वाले एक्स सीएम हुडडा के आखिरी हुक़ुमों की,हद तय करेंगे

चंडीगढ़]सीएम खट्टर,हरियाण में एक्स सीएम हुडडा के रेवड़ियां बांटने वाले आखिरी हुक़ुमों की, हद तय करेंगे
अपने उपदेशक पी एम नरेंद्र मोदी के साथ कदम ताल करते हुए हरियाणा के नए मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हुड्डा सरकार के हुक़ुमों की निष्पक्षता से जांच कर ही इनकी ह्द तय करने की घोषणा कर दी है | चूंकि अभी तक मंत्रीमंडल में शामिल मंत्रियों को पोर्ट फोलियोस नहीं बांटे जा सके हैं इसीलिए हुड्डा से लाभान्वित हुए भू माफियाओं को हड़काने के लिए फिलहाल यही पर्याप्त है| नरेंद्र मोदी भी राष्ट्रीय राजनीती में कानूनी प्रक्रिया का पालन करने की बात कहते हैं
सी एम श्री खट्टर की अध्यक्षता में सोमवार को हुई मंत्रिमंडल की पहली बैठक के बाद उन्होंने बताया कि पिछली सरकार की जनहित में की गई घोषणाएं जांचने और परखने के बाद ही लागू की जाएंगी । पक्षपात के उजागर मामले कानून के अनुसार ही डील किये जायेंगे
गौरतलब है के कांग्रेस के एक्स सी एम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हारने से पहले निम्न कुछ निर्णय लेकर लाभ की रेवड़ियां बांटने का काम किया था
रोबर्ट वढेरा+डी एल ऍफ़ की विवादित जमीन डील में महत्वपूर्ण निर्णय दिया गया था
इसके अलावा :
[1]पुलिस समेत सभी श्रेणी के कर्मचारियों को पंजाब के समान पेंशन और वेतनमान।
[2]अनुबंधित Contract कर्मचारियों की मृत्यु पर तीन लाख रुपये का मुआवजा।
[3]बुजुर्गो, निशक्तों+निराश्रित+विधवाओं को मासिक पेंशन 1500 रुपये।
फाइल फोटो