Ad

Tag: India New Satire

गडकरी जी!पर्यटक वाहन यौजना से स्कैनिया बस वालों को कितना फायदा होगा ?

झल्लीगल्लां
भजपाईचेयरलीडर
ओए झल्लेया! हसाडे सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी ने अपने कांधों पर एक और सितारा अर्जित कर लिया।ओए उन्होंने पर्यटक वाहन संचालकों के लिए नई योजना की घोषणा की है जिसके अंतर्गत अब 1 एप्रिल से ऑनलाइन आवेदन जमा करने के 30 दिनों के भीतर परमिट जारी कर दिया जाएगा। इससे बिना किसी बाधा के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और राज्यों का राजस्व बढ़ेगा
झल्ला
चतुर सेठ जी!बेशक यह परमिट वाली स्कीम 3 महीने के लिए है। इसके परिणाम देखने के लिए यह पर्याप्त समय है लेकिन झल्ले दिमाग मे एक शक की सुई चुभने लग गई है।शक ये है कि इस परमिट स्कीम से स्कैनिया की लक्ज़री बस /फॉक्सवेगन वालों को कितना फायदा होगा?

पुलिसिये ने हड़काया तो एमपी में जंगलराज दिखा,काश!मंत्री जज को हड़काये …

झल्लीगल्लां
न्यायविद
ओएJudiciary झल्लेया!ये मध्यप्रदेश में क्या जंगलराज चल रहा है?हत्यारे नेता को दो वर्षों मे भी गिरफ्तार नही किया जा सका । भृष्ट+हत्यारोपियों को भी शासन के इस प्रकार के संरक्षण से तो वहां जंगल राज ही कहा जायेगा।
झल्ला
Jhallaaभापा जी! कांग्रेसी नेता को बसपाई ने मार डाला। पुलिसिये ने जज को हड़का डाला तो माननीय सुप्रीम कोर्ट को मध्यप्रदेश में जंगलराज दिखने लग गया।यहां 7 दशकों से पँजांब राज्य और केंद्र में अपने हक के कंपनसेशन/रिहैबिलिटेशन क्लेम के लिए भटक रहे हैं कहीं कोई सुनवाई नही हो रही।ऊपर वाले से दुआ है कि पँजांब या केंद्र का कोई मंत्री किसी जज को हड़का दे तो शायद सम्माननीय सुप्रीम कोर्ट को लोक तन्त्र की परिभाषा बदलने की जरूरत महसूस होने लगे

मोदीभापे!अमृतमहोत्सव में 1947 के पीड़ितों के सूखे हलक में न्यायअमृत की चंद बूंदे डालोगे

#वयोवृद्धस्वतंत्रसेनानी ओए झल्लेया!मोदी सरकार ने हसाडे कलेजे में ठंडक पा दित्ती ।ओए आज 12 मार्च से हसाडी अपनी भारत सरकार द्वारा ‘ आजादी का #अमृतमहोत्सव’ (#India75) मनाया जाएगा । केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल स्वयम अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से पदयात्रा (स्वतंत्रता मार्च) का नेतृत्व करेंगे।महान भारत के महान प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई दामोदरदास मोदी पदयात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ।ओए महात्मा गांधीजी ने नमक कानून के खिलाफ 81 पदयात्रियों के साथ 12 मार्च, 1930 को साबरमती आश्रम से दांडी मार्च की शुरुआत की थी।
झल्ला भापा जी!आपजीकी गल सोलह आने सच्च और चंगी है।आजादी के दीवानों को याद रखना ही चाहिए । कांवड़ यात्रा की तरह यह दांडी यात्रा भी टूरिज्म के नए द्वार खोल सकती है।लेकिन एक बात समझाओ कि भारत सरकार इस महोत्सव में अमृत बटोरेगी या फिर
1947 के बचे खुचे पीड़ितों के सूख चुके हलक में को न्याय अमृत की चंद बूंदे डालेगी????????

फिल्मी हस्तियों का हाज़मा बेशक मजबूत है लेकिन ये लोग सिस्टम से इम्यून भी नही

झल्लीगल्लां
कांग्रेसीसिनेप्रेमी
ओए झल्लेया! ये मोदी सरकार ने तो हसाडे पसंदीदा फिल्मी सितारों पर कहर ढाना शुरू कर दिया।फ़िल्म जगत को कुछ देने के बजाय उनके जोश पर ही अटैक शुरू हो गए।अब देख ना #तापसीपन्नु जैसी सोणी ते सुशील हीरोइन के साथ ही अनुराग कश्यप के यहां इनकम टैक्स वालों ने छापा मार दिया ।भई चलो उन्होंने अपनी ड्यूटी निभाई लेकिन एक के छापे में जब कुछ नही मिला तो दोबारा फिर तिबारा छापा मारने की तुक तो कोई नही बनती।बेचारी को बेफालतू में ही बदनाम करा दिया
झल्ला
भापा जी !ये बताओ के जब दिल मे नही है चोर तो फिर डर काहे का? और फिल्मी हस्तियों के यहां तो छापे पढ़ते ही आये है ।इनका हाज़मा बेशक मजबूत होता है लेकिन येलोग सिस्टम से इम्यून( प्रतिरक्षित )भी नही है

हमने अमरीका को मलेरिया की दवाई दी और ये कोरोना के लिए कच्चामाल रोक रहे हैं

झल्लीगल्लां
भारतीयचिंतक
Jhalla Cartoonओए झल्लेया!ये अमरीकी सरकार को कौन सा कीड़ा काट गया। देख तो एक तरफ हसाडी सरकार विश्व मे जरूरतमन्दों को निशुल्क तक टीका
सप्लाई कर रहा है और ये नए राष्ट्रपति जो बिडेन भारत को कच्चे माल की सप्लाई रोक कर कॉरोनानुसरों के नाशक टीकों के उत्पादन को डिस्टर्ब करना चाह रहा है।ओए अगर इन्होंने टीका बनाने के लिए जरूरी कच्चेमाल की सप्लाई बंद कर दी तो यहां प्राण रक्षक टीकों की कमी हो जाएगी।अदालतों में केंद्र सरकार को घेरने के लिए पी आई एल की बाढ़ आ जायेगी।
झल्ला
झल्लाभापाजी! भारत सरकार ने अभी बीते साल ही अमरीकियों को कोरोना से बचाने के लिए मलेरिया की दवाई Hydroxychloroquine की बढ़ी खेप भेजी थी और वहां नई सरकार बनते ही भारत को आंखें दिखाने लग गए।भापा जी!इनकी शराफत कहां गई ??

सुरेशखन्ना जी !फिर तो धर्म से राजनीति होनी चाहिए ,राजनीति से धर्म नही

झल्लीगल्लां
पंजाबीखत्री

UP Budget

UP Budget

ओए झल्लेया! मुबारकां!ओये हसाडे धाकड़ वित्तमंत्री श्री सुरेश खन्ना जी ने विधान सभा के बजट सत्र में यूपी के विकास वाला साढ़े पांच लाख करोड़ ₹ ,का भारी भरकम बजट मात्र दो मिनट्स में पास करा लिया। और तो और खन्ना साहब ने विपक्ष को राजनीति को धर्म से अलग ना करने का उपदेश भी पिलाते हुए कहा दिया कि ईश्वर की कृपा से हम पुरुषार्थ में विश्वास करते हैं।
झल्ला
UP Budget

UP Budget

भापा जी !फिर तो धर्म से राजनीति होनी चाहिए ,राजनीति से धर्म नही ।वैसे बजट में धर्म नही ओनली राजनीति ही झलक रही है

ग़ुलाम नबी ,आज़ाद भगवा साफ़ा में जम्मू से पुनः लांच हुए,नई गाथा की शुरुआत

कश्मीरीपंडित
ओए झल्लेया! ये तो कमाल हो गया!ओए कांग्रेस के एडडे वडडे वडडे ग्रेट 23 एक साथ भगवा साफ़ा धारण करके जम्मू में एक मंच पर आ गए।ओए अब हसाडे जम्मू कश्मीर पर लगा आतंकवाद+पिछड़ापन+गरीबी का श्राप दूर हो जाएगा।
झल्ला
भापा जी! केसरिया साफ़ा धारण करने वाले अक्सर बढ़ी वीर गाथा की रचना करते है और जम्मूके गांधी मैदान से इस जन्नत की चुनोतिपूर्ण राजनीति में दोबारा लांच हुए गांधीवादी ग़ुलामनबी आजाद+ के साथ उन्हें लांच कराने आये कपिलसिब्बल+मनीष तिवारी+आनंदशर्मा +राजबब्बर+बीएसहुड्डा आदि ने खुल कर मुल्क के वडडे गाँधीयों पर शब्द बाण चलाये उससे तो यही लगता है कि नई गाथा की रचना की शुरुआत हो गई

करप्शन पर जीरो टोलरेंस वाली योगी राज में खर्चे का ऑडिट नही

झल्लीगल्लां
दुःखीलखनवीसपाई
My Paintings SP ओए झल्लेया!हसाडे उत्तरप्रदेश में क्या नई परिपाटी शुरू हो गई।ओए एक तरफ बाबा योगी की सरकार ने असेंबली में 550000 करोड़ ₹ के बजट तो सुरेशखन्ना जी से पढ़वा दिया लेकिन पिछले खर्चे का कोई ऑडिट कराने को तैयार नही। भ्र्ष्टाचार के विरुद्ध जीरो टोलरेंस का नारा देने वाली भजपाई सरकार भ्र्ष्टाचार पर कब तक पर्दा डाले रहेगी ?अखबारों की माने तो अभी तक 23832 करोड़ ₹ का हिसाब नही दिया गया इन्हें उपभोग प्रमाणपत्र देने में भी परेशानी हो रही हैं।और तो और सरकारी कर्मियों को बेची गई पेंशन की एवज में वसूले गए साढ़े पांच सौ करोड़ ₹ के अंशदान का भी कही अता पता नही है
झल्लाकरप्शन पर जीरो टोलरेंस वाली योगी राज में खर्चे का ऑडिट नही
भापा जी !इसबगोल ते कुछ न फ्लोल।पुराणेयां दा अखाण है कि ” ना गिण ते ना घाटा पा” हुक्मरां कहन्दे
“हिसाब दित्ता ते करप्शन खुला”

एलपीजी कनेक्शन सरेंडर करो वरना भाव बढ़ाकर सरेंडर करवा लिया जाएगा

#दुखीसरकारीकर्मी

एलपीजी पर सब्सिडी

एलपीजी पर सब्सिडी

ओए झल्लेया! ये क्या हो रहा है? देख तो मोदीराज में कैसी अंधेरगर्दी मची हुई है।ओए सरकार दावा कर रही है कि मुल्क में 1.08 करोड़ उपभोक्ताओं ने एल पी जी कनेक्शन सरेंडर कर दिए है।उसके बावजूद इस पर मिल रही सब्सिडी ना केवल खत्म कर दी उल्टे 14.2 किग्राम वाले सिलेंडर के दाम पहले 25 ₹ बढ़ाये तो अब इसी महीने 50 ₹ और बढ़ा कर 769 ₹ कर दिए ।ओए डीए पहले से ही बन्द है अब इस उछाल से तो गरीबों का आटा गीला ही होगा के नही???
झल्ला
झल्लाभापा जी! सरकार की मंशा समझो! या तो खुद ही कनेक्शन सरेंडर कर दो वरना भाव बढ़ा कर सिलेंडर सरेंडर करवा लिया जाएगा

गडकरी जी!सीएनजी वाले पर्यावरण मित्र ट्रैक्टरों को लालकिले ले जाने दोगे?

भजपाईचेयरलीडर
CNG Tractorओएझल्लेया !मुबारकां
ओए हसाडे कर्मठ नितिन गडकरी साहिब ने पर्यावरण सरंक्षण और किसान हिताय नया ट्रेक्टर लांच कर दिया है।ये ट्रैक्टर प्रदूषण फैलाने वाले डीजल के बजाय पर्यावरण मित्र सीएनजी से चलेगा।ओए इस नए ट्रैक्टर से किसान+ खेत+समाज के स्वास्थ्य का भला होगा।इसके अलावा गरीब किसान को प्रतिवर्ष एक लाख ₹ की बचत भी होगी
झल्ला
झल्ला गडकरी जी!सीएनजी वाले पर्यावरण मित्र ट्रैक्टरों को लालकिले ले जाने दोगे?
चतुर सुजाण जी!क्या अब गरीब आंदोलनकारी किसान को, प्रदर्शन के लिए,
इन पर्यावरण मित्र और आपके अपने ट्रैक्टरों को लालकिले ले जाने दोगे???